नेपाल के बारे में रोचक तथ्य

नेपाल के बारे में रोचक तथ्य

हमने आपको पहले ही हमारी वेबसाइट के ऊपर बहुत सी ऐसी पोस्ट की है जिसमें हमने आपको दुनिया के बहुत से देशों के बारे में बताया है और उनके बारे में कुछ ऐसी रोचक जानकारी बताई है जो कि शायद आपको पहले नहीं पता थी और आपको भी जानकारी बहुत पसंद भी आई

लेकिन हमने उन पोस्टरों के अंदर दुनिया के कुछ बड़े बड़े और शक्तिशाली देशों के बारे में आपको जानकारी दी थी उनके अंदर हमने आपको दुनिया के कुछ ऐसे देशों के बारे में बताया था जो कि अपने शक्तिशाली हत्यारों या अपनी राजनीति हथियारों या अपने टेक्नोलॉजी या किसी अन्य चीज के लिए फेमस हैं

लेकिन आज हम आपको इस पोस्ट के अंदर दुनिया के ऐसा देश के बारे में बताएंगे जो की बहुत ही छोटा देश है और यह बहुत अच्छा और सुंदर देश है जिसकी जनता बिल्कुल शांत रहती है अब आप यह सोच रहे होंगे यह कौन सा देश होगा हम बात कर रहे हैं

नेपाल की आपको नेपाल के बारे में शायद इतनी जानकारी नहीं होगी क्योंकि नेपाल एक बहुत ही छोटा सा देश है इसका लगभग इसमें लगभग हिंदू लोग रहते हैं

यह एक हिंदू राष्ट्र देश है यहां की आबादी लगभग 80% हिंदू लोगों की है और इसके अंदर बहुत सी ऐसी चीजें हैं जो कि हमें नहीं पता है क्योंकि यह एक बहुत ही पुराना देश है क्योंकि लोग इसके बारे में जानते तो हैं लेकिन यह अपनी किसी भी चीज के लिए इतना ज्यादा फेमस नहीं है

लेकिन इसके अंदर एक चीज बहुत प्रसिद्ध है जो कि पूरी दुनिया भर में प्रसिद्ध है क्योंकि विश्व में सबसे ज्यादा ऊँची चोटियों की बात करें तो विश्व की 10 सबसे ऊंची चोटियों के अंदर 10 चोटियों में से 8 चोटियां नेपाल की आती हैं और इसमें सबसे ऊंचाई वाली माउंट एवरेस्ट की चोटी है जो कि 8,848 मीटर ऊंची है तो इस तरह के और भी बहुत सी जानकारी है

जो आज हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे तो आप इस पोस्ट को अच्छी तरह से और ध्यान से पढ़ें मैं आशा करता हूं इस पोस्ट से आपको बहुत फायदा होगा

नेपाल के बारे में रोचक तथ्य Interesting facts about Nepal in Hisar

1 नेपाल एक हिंदूराष्ट्र हैं, यहां की कुल जनसंख्या में से 81.3% हिंदू हैं.
2 नेपाल में भगवान बुद्ध के प्रति लोगों में जबरदस्त श्रद्धा की भावना देखी जा सकती हैं. महाशिवरात्रि नेपाल का बहुत बड़ा त्योहार हैं.
3 पानी इकट्ठा करने के मामले में नेपाल दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं.
4 नेपाल की कई जनजातियों में एक स्त्री के कई पति होते हैं और वह सबके साथ संबंध बनाती हैं.
5 विश्व की दस सबसे ऊंची पर्वत चोटियों में से आठ नेपाल में हैं. इसमें 8,848 मीटर की ऊंचाई वाला माउंट एवरेस्ट सबसे ऊंचा हैं.

6 “गोरखा” 1816 से ब्रिटिश आर्मी का हिस्सा हैं.
7 भारत के 500 और 1000 के नोट नेपाल में नही चलते.
8 नेपाल का सबसे फेमस फास्ट फूड हैं “momo”.
9 नेपाल में खाना खाने के लिए उल्टे हाथ का प्रयोग नही किया जाता.
10 सबसे ज्यादा देर तक हाथ मिलाने का रिकार्ड 2 नेपालियो के नाम हैं, 42 घंटे 35 मिनट तक.
11 आधे से ज्यादा नेपाल ऐसा हैं, जिसने कभी दारू पीकर नही देखी.
12 दुनिया में नेपाल का झंडा ही ऐसा हैं, जो वर्गाकार नहीं हैं. इसके अलावा सभी देशों के झंडों के चार कोने होते हैं.

13 नेपाल में दुनिया का सबसे स्लो इंटरनेट चलता हैं. यहां की Downloading Speed 256 kbps से भी कम हैं.
14 साउथ एशिया का सबसे पुराना देश नेपाल हैं और इसमें 123 भाषाएँ बोली जाती हैं.
15 नेपाल कभी चरस-तंबाकू आदि के लिए बहुत Famous था. लेकिन अब यहां चरस, तंबाकू खरीदना, बेचना और ♦ इस्तेमाल करना गैरकानूनी है.
16 नेपाल में हाथ मिलाकर या गले लगकर नहीं, बल्कि हाथ जोड़कर अभिवादन करने की परंपरा हैं.
17 नेपाल में कोई स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाया जाता, क्योंकि नेपाल कभी किसी देश का गुलाम नहीं रहा.
18 54.6 cm की हाईट वाला दुनिया का सबसे छोटा आदमी चंद्र बहादुर नेपाल का हैं.
19 नेपाल में साप्ताहिक अवकाश शनिवार को होता हैं.
20 सीता का जन्म स्थल मिथिला नेपाल में हैं. जहाँ भारत में राम जन्म स्थल में राम लला केवल एक टेंट के नींचे हैं तो वही जनकपुर, नेपाल में सीता जन्म स्थल में विशाल सीता मंदिर भी बना हुआ हैं.

 तो आज हमने आपको इस पोस्ट के अंदर नेपाल के बारे में कुछ ऐसी ही रोचक जानकारी बताइए जो कि बहुत ही अच्छी जानकारी है और शायद आपको यह जानकारी जानकार आपको फायदा भी होगा क्योंकि इस तरह की कोई जानकारी कई बार आपके एग्जाम में पूछे जाती है

जिनका जवाब आपके पास नहीं होता है तो उस हिसाब से भी आपके लिए या जानकारी बहुत फायदेमंद है और इसके अलावा हमने आपको इस पोस्ट में नेपाल के बारे में कुछ और भी जानकारी दी है तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो शेयर करना ना भूले और यदि आपका इसके बारे में कुछ सवाल है सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं

1 thought on “नेपाल के बारे में रोचक तथ्य”

  1. (1) भारत के 500 और 1000 के नोट नेपाल में नही चलते.-ये गलत हे ?
    -चलते है और ज्यादा भी होते है
    (1) 500=800
    (2)1000=1600 होता हे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top