Navy MR Important Question in Hindi
Navy MR Important Question in Hindi
इंडियन नेवी एमआर महत्वपूर्ण प्रश्न – जैसा की आप सभी प्रतियोगी विद्यार्थी जानते होगे की प्रतेक वर्ष साल में 2 बार Join Indian Navy (MR/SR) एवं अन्य पदों के लिए Notification को जारी करता है.इसलिए जो प्रतियोगी विद्यार्थी Navy MR परीक्षा की तैयारी कर रहे है . उनके आज हम इंडियन नेवी एमआर परीक्षा में अक्सर पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर को लेकर आए हैं, जो आपकी नेवी एमआर परीक्षा की तैयारी करने में बहुत ही उपयोगी साबित होगी | इसलिए आप सभी प्रतियोगी विद्यार्थी Indian Navy MR Important Question Answer in Hindi को अंतर अवश्य अच्छे से पढ़ें
(A) प्रमुख चरण सेप्रोफाइट्स होता है
(B) पौधे का मुख्य शरीर द्विगुणित होता है
(C) बीज मौजूद होते हैं
(D) फूल अनुपस्थित होते हैं
बीज मौजूद होते हैं
(A) बॉटल नोज
(B) बैजी
(C) किलर व्हेल
(D) टुकुक्सी
किलर व्हेल
(A) 4
(B) 3
(C) 2
(D) 1
1
(A) 1+
(B) 0
(C) 1
(D) इनमे से कोई नहीं
0
(A) BH
(B) NF
(C) CCIF
(D) CH
CCIF
(A) ल्युसीमीटर
(B) क्रायोमीटर
(C) सायनोमीटर
(D) बैरोमीटर
ल्युसीमीटर
(A) गुरुत्वीय स्थिरांक
(B) गुरुत्वीय आकर्षण
(C) गुरुत्वीय बल
(D) गुरुत्व के कारण होने वाला त्वरण
गुरुत्वीय स्थिरांक
(A) जिब्रेलिक
(B) ऑक्सिन
(C) साइटोकाइनिन
(D) थायरॉक्सिन
थायरॉक्सिन
(A) विटामिन-ए
(C) विटामिन-के
(B) विटामिन-सी
(D) विटामिन-डी
विटामिन-डी
(A) निर्वात
(B) ठोस पदार्थ
(C) तरल पदार्थ
(D) गैस
निर्वात
(A) न्यूटन
(B) जूल
(C) एम्पीयर
(D) वॉट
एम्पीयर
(A) ऑक्सीकरण
(B) अपचयन
(C) विकिरण
(D) ऑक्सीकरण तथा अपचयन दोनों
ऑक्सीकरण
(A) इलेक्ट्रॉन प्रदान
(B) इलेक्ट्रॉन प्राप्ति
(C) न्यूट्रॉन प्राप्ति
(D) न्यूट्रॉन प्रदान
इलेक्ट्रॉन प्राप्ति
(A) माध्य
(B) माध्यिका
(C) बहुलक
(D) परास
परास
(A) सर अलेक्जेण्डर फ्लेमिंग
(B) फ्रेडरिक बैंटिंग
(C) जेम्स वाट
(D) सर एफ.जी. होपकिंस
फ्रेडरिक बैंटिंग
(A) नंबर्स डू लाइ
(B) प्लेइंग इट माइ वे
(C) वन्स अपॉन अ टाइम
(D) वॉट इज रिमेम्बर्ड
प्लेइंग इट माइ वे
(A) अबुल फजल
(B) फैजी
(C) अब्दुर रहीम
(D) अब्दुल कादिर
अबुल फजल
(A) गीतांजली
(B) आनन्द मठ
(C) इण्डियन पीपल
(D) पॉवर्टी एण्ड अन-ब्रिटिश रूल इन इण्डिया
आनन्द मठ
(A) कोपेनहेगन
(B) स्टॉकहोम
(C) वियेना
(D) ओस्लो
कोपेनहेगन
(A) झुम्पा लाहिरी
(B) अमिश त्रिपाठी
(C) रविंदर सिंह
(D) सलमान रश्दी
सलमान रश्दी
(A) गुजराती
(B) मराठी
(C) हिन्दी
(D) तेलुगू
मराठी
(A) हनुमान
(B) शिव
(C) राम
(D) कृष्ण
शिव
(A) ताउस
(B) स्वरमंडल
(C) संवादिनी
(D) रबाब
संवादिनी
(A) विश्वविद्यालय
(B) फूलों की घाटी
(C) बावड़ी
(D) मंदिर
बावड़ी
(A) सऊदी अरेबिया
(B) उत्तर कोरिया
(C) चेक गणराज्य
(D) त्रिनिदाद और टोबैगो
उत्तर कोरिया
(A) श्रीमती विजयलक्ष्मी पंडित
(B) मदर टेरेसा
(C) श्रीमती इंदिरा गाँधी
(D) लता मंगेशकर
श्रीमती इंदिरा गाँधी
(A) ज्ञात्रिका
(B) मौर्य
(C) शाक्य
(D) कुरु
शाक्य
(A) शाहजहाँ
(B) हुमायूँ
(C) बाबर
(D) अकबर
बाबर
(A) वर्ष 1935 में
(B) वर्ष 1931 में
(C) वर्ष 1929 में
(D) वर्ष 1932 में
वर्ष 1931 में
(A) उत्तरकाशी
(B) कानपुर
(C) फतेहपुर :
(D) भागलपुर
फतेहपुर
(A) खेती के लिए
(B) वानिकी के लिए
(C) खनन के लिए
(D) जल विद्युत के उत्पादन के लिए
खनन के लिए
(A) तुर्की
(B) फारसी
(C) उर्दू
(D) इनमें से कोई नहीं
तुर्की
(A) गुरु नानक देव
(B) गुरु गोबिन्द सिंह
(C) गुरु अंगद देव
(D) गुरु तेग बहादुर
गुरु गोबिन्द सिंह
(A) जतिन दास
(B) राजगुरु
(C) सुखदेव
(D) भगतसिंह
जतिन दास
(A) पीपल
(B) सागौन
(C) बरगद
(D) नारियल .
बरगद
(A) स्वामी विवेकानन्द
(B) राजा राममोहन राय
(C) आत्माराम पाण्डुरंग
(D) स्वामी सहजानन्द
राजा राममोहन राय
(A) रोजन बेकन ने
(B) कोल्ट ने
(C) सी. वी. रमन ने
(D) डॉ. गैटिंग ने
डॉ. गैटिंग ने
(A) 12
(B) 11
(C) 10
(D) 15
10
(A) जी एस टीवी (TS TV)
(B) डीडी समाचार (DD NEWS)
(C) आर एसटीवी (RS TV)
(D) एल एस टी वी (LS TV)
जी एस टीवी (TS TV)
इस पोस्ट में आपको navy mr question paper hindi me ,navy mr practice set in hindi इंडियन नेवी एमआर मॉडल पेपर इंडियन नेवी प्रश्न इंडियन नेवी क्वेश्चन पेपर इन हिंदी Indian Navy MR GK Question, Navy MR, navy mr gk in hindi pdf Indian Navy MR Model Paper 2020 ,navy mr question paper in hindi, navy mr previous paper in hindi pdf ,Indian Navy MR Solve Paper in Hindi, Indian Navy MR Question Answer in PDF से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.