पैसे कमायें

Mutual Fund क्या है यह कितने तरह के होते है इसमें निवेश कैसे करे  

Mutual Fund क्या है यह कितने तरह के होते है इसमें निवेश कैसे करे

म्यूच्यूअल फण्ड कैसे खरीदें ? म्यूच्यूअल फण्ड इन्वेस्टमेंट ? म्यूचुअल फंड प्रकार ? म्यूचुअल फंड में निवेश Mutual Fund भी निवेशक के पास न्यूनतम जोखिम निवेश विकल्प है. इसके अंदर निवेशक को उच्च दर निवेश रिटर्न मिलता है. वो भी रिस्क फ्री यदि आपको म्यूच्यूअल फण्ड के बारे में नहीं पता तो हम आपको बताते है

की म्यूच्यूअल फण्ड होता क्या है. बहुत बड़ी बड़ी कंपनी या संगठन मिलके बहुत सरे निवेशको का पैसा इन्वेस्ट करवाके एक फण्ड बनाते है .और बहुत से निवेशको उसके अंदर आप निवेश करते है.और फिर वही कंपनी उस पैसे को अपने अच्छे प्रबंधन कौशल का इस्तेमाल करके बहुत सी जगह इन्वेस्ट करती हैंऔर अच्छा फायदा लेते है.

फिर वही निवेशको को एक अच्छे ब्याज रेट के साथ निवेश के ऊपर ब्याज देते है. और यदि कंपनी के मैनेजमेंट के ऊपर ही निवेशको का रिस्क होता है क्योंकि यदि कंपनी निवेशको का पैसा अच्छी जगह निवेश करती है. तो उसको अच्छा फायदा होगा और निवेशको को भी अच्छा ब्याज रेट से इंटरेस्ट मिलेगा. 

और यदि कंपनी आपकी निवेश को आगे अच्छी जगह इंवेस्ट न करेगी तो उनको भी नुकसान होगा. और फिर आपको भी अच्छी निवेश से रिटर्न्स नही मिलेगी तो आपको सोच समझ के ही म्यूच्यूअल फण्ड के अंदर निवेश करनी चाहिए

और म्यूच्यूअल फण्ड निवेश एक खास बात यही है की इसके अन्दर कोई भी नया निवेशक पहली बार इन्वेस्ट कर रहा है.वही बिना किसी डर के आसानी से इन्वेस्ट कर सकता है.

शेयर बाजार में निवेश कैसे करें और शेयर खरीदने का तरीका

Mutual Fund के प्रकार

Open Ended Mutual Funds  और Closed Ended Mutual Funds Open Ended Mutual Funds plan

Open ended का मतलब की आप इस निवेश योजना में आप अपनी निवेश यूनिट को कभी भी खरीद और कभी भी बेच सकते है.और इसके अंदर आपको छूट होती है. और open ended mutual fund भी अलग अलग प्रकार के होते जैसे डेट फंड, लिक्विड फंड, इक्विटी फंड, बैलेंस्ड फंड इत्यादि.

Debt Fund

 Debt fund के अन्दर ज्यादातर सरकारी सुरक्षायें के अंदर निवेशको होती है.और डेब्ट फण्ड के अंदर इक्विटी फंड से कम फायदा  होता है. लेकिन यही एक रिस्क फ्री निवेश है और यह  एक निश्चित आय के लिए सबसे अच्छे निवेश विकल्प हैं। 

Liquid Fund

Liquid mutual fund एक लघु अवधि के निवेश कोष है यानि  कि आपके पास थोड़ा समय के लिए पैसे है. और आप उसे थोड़े समय के लिए ही इन्वेस्ट करना चाहते हैं. तो आप  liquid Mutual Fund के अंदर निवेश कर सकते हैं. यह आपको रिस्क-फ्री और सेफ इन्वेस्टमेंट ऑप्शन देता है.जो निवेशक थोड़े समय के लिए निवेश करना चाहते हैं उनके लिए ये फण्ड बिलकुल सही है.

Equity Fund

Equity fund शेयर मार्किट अंदर निवेश करते हैं जो निवेशक को लम्बे समय तक निवेश रखना चाहते हैं. उनके लिए इक्विटी फंड बिलकुल सही निकेश विकल्प है. लम्बे समय तक निवेश रखने निवेश करने से अच्छा return मिलता है. लेकिन थोड़ा समय के लिए निवेश करने से इसके अंदर रिस्क ज्यादा होता है .

Balanced Fund

यदि आप  कम रिस्क के साथ अधिक से ज्यादा प्रॉफिट कमाना चाहते हैं. तो आप balanced fund  में निवेश कर सकते है. balanced fund  निश्चित प्रतिभूतियां में निवेश करता है. इसलिए उसके अंदर रिस्क बहुत काम होता है और निवेशको की निवेश   बिलकुल सेफ होती है. और इन्वेस्टर  अछि रिटर्न्स भी ले सकता है.

Close Ended Mutual Funds plan

Close ended Mutual Fund के अंदर शुरुआत में है. नये fund offer जरुरी होते है. .और निवेशक  उसी समय निवेश कर सकता है उसी समय निवेशक का समय भी फिक्स होता है.और उससे पहले इन्वेस्टर अपनी इन्वेस्टमेंट को नहीं खुलवा सकता हैं.

यदि खुलवाता है तो उसे कोई  फायदा नहीं होगा. Close ended Mutual Fund plan दो प्रकार के होते है .Capital Protection Fund Fixed Maturity Plan.

Capital Protection Fund

यदि आप रिस्क फ्री निवेश करना चाहते हैं और अच्छा फायदा लेना चाहते हैं. तो capital protection fund आप के लिए अच्छा विकल्प है. पूंजी संरक्षण फंड निश्चित आय सुरक्षा के अंदर निवेश की जाती है

और यही  छोटे इक्विटी में भी निवेश की जाती है  और छोटी बड़ी सभी निवेश होती है.और छोटी बड़ी सभी निवेस्ज होती है इसका टाइम फिक्स होने के कारण  इस  में रिस्क बिलकुल भी नहीं होता है.

Fixed Maturity Plan

Fixed Maturity Plan में पहले से परिपक्वता का समय 6 होता है. और यही dabt इंस्ट्रूमेंट में इन्वेस्टमेंट होती है.इसके अंदर चार्ज बिलकुल कम होता है. और प्रबंधक से पहले तय करने के उपकरण के लिए निवेश कर रहे हैं. जिसे निवेशक का रिस्क बिलकुल कम हो जाता है और निवेशक को अच्छा निवेश  return मिलता है.

पैसे निवेश करने के 10 बढ़िया तरीके

आईसीआईसीआई म्यूच्यूअल फण्ड इन हिंदी म्यूचुअल फंड क्या है म्यूचुअल फंड में निवेश कैसे करें sbi mutual fund in hindi ? Mutual Fund के अंदर छोटे बड़े सभी निवेशक निवेश कर सकते है और म्यूच्यूअल फण्ड एक प्रकार का नहीं होता.

यह बहुत प्रकार के होते है यही निवेशक के रिस्क ,इन्वेस्टमेंट समय ,और निवेश के हिसाब से अलग अलग प्रकार के होते है. लेकिन आप म्यूच्यूअल फण्ड में एक रिस्क फ्री निवेश कर सकते है और अच्छी  इन्वेस्टमेंट रिटर्न्स ले सकते है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button