Mp3 सांग में अपनी फोटो कैसे लगाये

7

Mp3 सांग में अपनी फोटो कैसे लगाये
आपने अगर किसी वेबसाइट से कोई MP3 सॉन्ग डाउनलोड किया है तो आपको वहां पर उस सॉन्ग का पर देखने को मिलेगा अगर आपने मूवी का सॉन्ग डाउनलोड किया है उस मूवी का कवर फोटो सॉन्ग पर दिखेगा. लेकिन आप नहीं जानते कि यह cover फोटो क्यों लगाया जाता है. तो इसका एक ही कारण होता है हमने किसी MP3 पर फोटो लगाया है उस फोटो में हम उस MP3 गाने के बारे में और अपने बारे में बताने की कोशिश करते हैं.
अगर आपने किसी वेबसाइट से कोई MP3 गाना डाउनलोड किया है तो आपको उस गाने कवर फोटो पर उस वेबसाइट का नाम उस दिखेगा. क्योंकि हम MP3 गाने में वेबसाइट के बारे में नहीं बता सकते इसीलिए MP3 गाने पर खबर फोटो लगा दिया जाता है जिससे कि सुनने वाले को उस गाने के बारे में पता चल सके कि यह कौन सी मूवी का है और यह कहां से डाउनलोड किया गया. अगर आप गाने में अपनी कवर फोटो लगाना चाहते हैं तो यह बहुत ही आसान है और यह आप अपने फोन से भी कर सकते हैं और कंप्यूटर से भी . नीचे आपको mp3 me photo lagana, gane par photo lagana wala apps, add photo in mp3 song software free download, gane par photo lagane wala apps MP3 गाने में कवर फोटो लगाने के बारे में पूरी जानकारी दी गई है.

कंप्यूटर में Mp3 सांग में अपनी फोटो कैसे लगाये

  • सबसे पहले ये छोटा सा सॉफ्टवेयर डाउनलोड करे Mp3Tag
  • अब इसे इंस्टाल करले
  • अब इस सॉफ्टवेर को खोले
  • जब आप इसे खोलेंगे तो अपने आप mp3 फाइल Adding होगी उसे Cancel कर दे
  • जिस सांग या mp3 पर फोटो लगानी है उसे कंप्यूटर से उठ कर इस सॉफ्टवेर में डाल दे

  • अब उस फाइल पर राइट क्लिक करे और “Extended Tags..” पर क्लिक करे
  • जैसा फोटो में दिखाया गया है ,ये ऐड कवर का ऑप्शन है इस पर क्लिक करके अपने कंप्यूटर से कोई भी फोटो ब्राउज करके सेलेक्ट करे
  • अब ओके पर क्लिक करके ,फिर से ओके पर क्लिक करके सॉफ्टवेर मिनीमाइज करदे और mp3 प्ले करके देखे आपको आपकी फोटो वंहा दिखेगी .

Android से Mp3 सांग में अपनी फोटो कैसे लगाये

ऊपर आपने कंप्यूटर की मदद से mp3 में फोटो लगाना सिखा है.अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है तो आप एंड्राइड फ़ोन से भी Mp3 पर फोटो लगा सकते है .इसके लिए आपको एक एंड्राइड अप्प इंस्टाल करनी है जिसका नाम है “Star Music Tag Editor ” डाउनलोड और इनस्टॉल होने के बाद ओपन करे .

अब आपको आपके फ़ोन के सभी mp3 सोंग दिखेंगे जिस पर फोटो लगनी है उस पर क्लिक करे .फिर “Pick Picture ” पर क्लिक करे .और फोटो सेलेक्ट करे ,फिर सोंग की डिटेल्स भरे और सेव पर क्लिक करे . आपके सोंग पर फोटो लग जाएगी . तो ऐसे आप बड़ी ही आसानी से अपने सोंग पर अपनी फोटो लगा सकते है .
वैसे आप बड़ी ही आसानी से किसी भी MP3 गाने पर अपनी फोटो लगा सकते हैं और अपने बारे में पूरी जानकारी आप उस गाने में डाल सकते अगर आप सोंग्स को रीमिक्स करते हैं आप उस गाने में अपनी पहचान जरूर देना चाहोगे तो खाने के ऊपर कवर लगाकर आप अपनी पहचान उस गाने के साथ में दे सकते हैं इससे आपको काफी फायदा होगा इससे आप का गाना जितना पॉपुलर होगा उतना ही आप पॉपुलर हो जाएंगे.
अगर इन दोनों सॉफ्टवेयर के अलावा किसी और सॉफ्टवेयर के बारे में जानते है तो जरुर बताएं.इस पोस्ट में आपको mp3 me photo lagana, gane par photo lagana wala apps, add photo in mp3 song software free download, gane par photo lagane wala apps MP3 गाने में कवर फोटो लगाने के बारे में पूरी जानकारी दी गई है.

7 Comments
  1. pankaj kumar says

    very nice and intresting site
    thanks,

  2. Ashutosh bhardwaj says

    Important janakari ke liye tahe dil se aabhar love you..

  3. dada says

    pc ma save noe

  4. ayoush shankar says

    Very nice app

  5. Ishwar dodiyar says

    Aacha laga par jio mobila ma foto rakhak vidoos banana ha

  6. Ishwar dodiyar says

    Aacha laga par jio mobila ma kasa kar batao

  7. Lebiya sinku says

    Lebiya sinku

Leave A Reply

Your email address will not be published.