मोबाइल नंबर की सही लोकेशन जानकारी डिटेल कैसे ले 

मोबाइल नंबर की सही लोकेशन जानकारी डिटेल कैसे ले
हमसे काफी बार पूछा जाता है kisi bhi number ki call history कैसे पता करे या kisi number ki information कैसे निकले तो ये सब काम पुलिस या कानून तो पर बहुत आसानी से पता लगा सकते है लेकिन एक सामान्य व्यक्ति ऐसा नहीं कर सकता . अगर किसी को कोई Unknown नंबर से कोई आपतिजनक कॉल या समस आता है तो वो रिपोर्ट करके उसकी डिटेल पता कर सकता है .
अगर आपके पास अननोन नंबर से कॉल आती है , तो सबसे पहले आप यही सोचते है किसका फ़ोन नंबर है या कैसे पता करे , mobile number ki location pata karna तो नंबर के बारे में पता करना बहुत आसान से बहुत तरिके है. किसी भी नंबर की लोकेशन या जिसका फ़ोन नंबर उसकी डिटेल्स निकालने , देखिये कैसे आप किसी किसी फ़ोन नंबर की लोकेशन या उसकी आइडेंटी पता कर सकते है .
इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर काफी मोबाइल नंबर लोकेशन ट्रैक, मोबाइल नंबर लोकेटरअप्प मिल जाएगी जो पैसे लेकर किसी भी नंबर की डिटेल्स बता सकती है लेकिन अगर आप kisi bhi number ki location free maloom karen चाहते है तो नीचे आपको इसलिए बढ़िया और फ्री का तरीका बताया गया है जिसकी मदद से आप किसी भी मोबाइल की जानकारी फ्री में ले सकते है .

मोबाइल नंबर की सही लोकेशन जानकारी डिटेल कैसे ले

सबसे आसान तरीका है मोबाइल नंबर को www.truecaller.com पर जाये और वंहा सर्च वंहा पर आपको कॉलर की डिटेल्स लोकेशन उसकी फेसबुक Id और Email Id भी पता लग सकता है अगर उसका अकाउंट Truecaller पर ID है , नहीं तो उसकी लोकेशन और नाम पता लग जायेगा .

  • http://www.truecaller.com पर जाये वंहा फ़ोन नंबर भरे और सर्च करे
  • अब गूगल से लॉगइन करे


Login होते ही आपके सामने डिटेल्स आ जायेगी. अगर आप लॉगिन नहीं करेंगे तो आपको मोबाइल नंबर की डिटेल नहीं दिखाई जाएगी और बहुत बार Truecaller उस व्यक्ति के मैसेज भी भेजता है कि उसका मोबाइल नंबर Truecaller पर सर्च किया गया है वेबसाइट के अलावा Truecaller की Android FB है जिससे आप इस नंबर का पता लगा सकते हैं.
Truecaller की एंड्राइड एप्प भी इनस्टॉल कर सकते है जिस से आपको ये फायदा होगा की जब भी आपको कोई Unknown नंबर से कॉल आएगी ये उसी टाइम सर्च कर देगा .

App ओपन होते ही आपके सामने सर्च का ऑप्शन आएगा उसमें नंबर भरे और सर्च करे.अगर Truecaller पर पता नहीं चलता तो आप उस नंबर को सेव करके उसे व्हाट्सएप्प पर देख सकते है.WhatsApp भी किसी नंबर के बारे में पता करने का बहुत ही आसान तरीका है आज लगभग सभी मोबाइल नंबर WhatsApp के साथ में जुड़ चुके हैं तो अगर हम किसी का मोबाइल नंबर सेव करके मुझे WhatsApp पर देखेंगे तो उसकी फोटो हमें दिख जाएगी और वहां से हम उसके बारे में ज्यादा अच्छे से जान सकते हैं.
या किसी भी फ़ोन नंबर को फेसबुक पर भी सर्च कर सकते . आप सोच रही होंगी कि Facebook पर आखिर किसी के मोबाइल नंबर से उसका पता कैसे चलेगा तो आपको बता दें कि फेसबुक पर हम अपना मोबाइल नंबर अपने अकाउंट के साथ में जोड़ते हैं. तो आप आपकी Facebook ID अपने मोबाइल नंबर को सर्च करने पर मिल जाती है या किसी के भी मोबाइल नंबर को सर्च करने पर मिल जाती है और Facebook पर हम लगभग अपनी सारी डिटेल देते हैं जैसे कि हमारा एड्रेस यहां तक कि वहां पर हमारे फोटो वीडियो भी होते हैं जिससे कि हम किसी भी व्यक्ति बारे में ज्यादा आसानी से जान सकते हैं.
Facebook Par Apna Mobile Number Ya Email Kaise Badale
इस पोस्ट में आपको मोबाइल नंबर की सही लोकेशन online मोबाइल नंबर लोकेशन ऐप्स मोबाइल नंबर लोकेशन ट्रेस मोबाइल नंबर लोकेशन app मोबाइल नंबर की जानकारी मोबाइल नंबर लोकेशन इन मैप मोबाइल नंबर लोकेशन कैसे पता करे किसी की मोबाइल लोकेशन कैसे देखे के बारे में बताया गया है अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें. और इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि दूसरे भी इस जानकारी को जान सकें.

No Comments
  1. d.j Anshukrishanmishra says

    ham aapna nam d.j and song mix krna chahte hay

  2. Udaylal says

    Mobile no location. Tirkrs

  3. Rinku korram says

    NAME…MIX LIKHA HUA HAI
    ADRESHA.. MADHYPARDESH
    Name ..pura nhi hai khali mix hai

  4. Ravi says

    kya kisi software se hum kisi bhi mobile number ki call history and sms history nikal sakta h

    1. Nurul says

      Md nurul

  5. Vishal yadav says

    Vishal yadav

  6. Niranjan says

    B

  7. Nurul says

    Md nurul

Leave A Reply

Your email address will not be published.