50 सबसे बढ़िया कम निवेश व्यवसाय – कम पूंजी का व्यापार
50 सबसे बढ़िया कम निवेश व्यवसाय – कम पूंजी का व्यापार
आज सभी लोग पैसा कमाना चाहते है . कोई जॉब करना पसंद करते है कोई ,अपना बिज़नेस करना चाहते है. कुछ लोग किसी के नीचे काम करना पसंद नही करते है .वही अपना खुद का बिज़नेस करना पसंद करते है.लेकिन उनके सामने सबसे बड़ी समस्या इन्वेस्टमेंट की होती है. उनके पास प्रॉपर इन्वेस्टमेंट नहीं होती किसी बिज़नेस को स्टार्ट करने के लिए जिसके अंदर अच्छी इन्वेस्टमेंट करनी पड़े .उचित निवेश लेकिन आज सभी बिज़नेस के अंदर हाई इन्वेस्टमेंट की जरूरत नहीं होती है
small business ideas in Hindi ?आज बहुत से ऐसे बिज़नेस है .जिनके अंदर थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट से अच्छा फायदा लिया जा सकता है.क्योकि आप कही भी चले जाओ किसी भी देश के अंदर आपको बड़े पैमाने पर व्यवसाय से ज्यादा छोटे पैमाने बिज़नेस मिलेंगे.क्योंकि आज सभी अप्पना बिज़नेस करना पसंद करते है .लेकिन उनके सामने यह समस्या रहती है. की वह किस जगह निवेश करे उनके पास कोई बिज़नेस ideas नहीं होता .वही चाहते है की वही थोड़ी इन्वेस्टमेंट में अच्छी एअर्निंग करना चाहते है.तो आज हम आपको कम पूंजी का व्यापार, कम पैसे मे बिजनेस, कम लागत ज्यादा मुनाफा के बारे में बताएंगे जिस आप अपनी पसंद के हिसाब से इन्वेस्टमेंट कर सकते है.
1. Recruitment Services शुरू कर सकते है
यदि आपके मार्किट के अंदर अच्छे सम्बंध है. तो सेवाएं प्रदान करने वाले एजेंट और बहुत सी कंपनी को भर्ती सेवाओं देने के लिए फॉर्म शुरू कर सकते है. क्योंकि आज बड़ी बड़ी कंपनी के अंदर जब कर्मचारी की आवश्यकता होती है.उम्मीदवार आवश्यकता सेवा फर्म को को अनुबंध देते है.
जो कंपनी के एजेंट के रूप में काम करते हैं वही बहुत से ज़रूरतमंद उम्मीदवार का डेटा कलेक्ट करके कंपनी को देते हैं.कंपनी उन उम्मीदवार में से अच्छे उम्मीदवार सेलेक्ट करती है जॉब पर रखती है. और इसके बदले एजेंट को कमीशन मिलता है.आज बहुत सारे लोग इस बिज़नस से बहुत पैसे कमा रहे है..क्योंकि आज बहुत से कैंडिडेट ुनम्पलॉई है . और जॉब की तलाश में बहुत सी जगह जाते हैं.
2. Party Planning Service Provide कर सकते है
यदि आप एक मेट्रो सिटी में रहते हैं. और आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट में बिज़नेस करना चाहते हैं. तो आप पार्टी नियोजन सेवा प्रदाता का काम कर सकते है. क्यूंकि मेट्रो सिटी के अंदर बड़े बड़े बिजनेसमैन रहते हैं.जो कभी पार्टी करते हैं तोह अच्छे से अच्छे पार्टी नियोजन सेवा प्रदाता को देखते हैं.
और उससे पार्टी नियोजन करवाते हैं. उसके बदले पैसे दिए जाते हैं. तो आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट में यह अच्छा बिज़नेस शुरू कर सकते हैं. यदि आप के अंदर अच्छी प्रबंध कौशल है .तो आप इस बिज़नस से अच्छा पैसा कमा सकते है.
3. Translation का काम कर सकते है
आज बहुत से बहुराष्ट्रीय कंपनी बहुत सारे देश में बिज़नेस करती है और उनको संबंधित भाषा बहुत सी समस्या का सामना करना पड़ता है. क्यूंकि उनके डॉक्यूमेंट बहुत से देशों की अलग अलग भाषा के अंदर होते है. उनको अनुवाद सेवा प्रदाता की जरूरत पड़ती है. आप कुछ अच्छी भाषा जानते है तो आप अनुवाद सेवा प्रदाता का काम कर सकते है.
उसके बदले कंपनी अच्छा कमीशन देती है और बहुत लम्बे समय तक अनुबंध पर रहती है इसके लिए आप के अंदर अच्छी भाषा स्किल होना चाहिए और अच्छी संचार कौशल भी होना चाहिए..जितना आपका काम कंपनी को पसंद आएगा इतना है ज्यादा कंपनी आपको कमीशन देगी. उसके अंदर आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट से अच्छा बिज़नेस शुरू कर सकते हैंऔर पैसे कमा सकते है.
4. Company को विडियो Conference & Board Room Facilities दे सकते है.
आज बड़े बड़े Enterprises के पास तो विडियो conference hall boardroom room जैसी सुविधा होते है. वीडियो कॉन्फ्रेंस हॉलर के लिए कुछ छोटे और मध्यम उद्यमों के पास है. न ही बोर्डरूम रूम फैसिलिटी होती है. तो वही वीडियो कांफ्रेंस के लिए के लिए रेंट के ऊपर वीडियो कांफ्रेंस हॉल और बोर्डरूम जैसी सुविधा लेते हैं.
तो यदि आप के पास थोड़ा सा पैसा है .तो आप इसके अंदर इन्वेस्टमेंट करके अच्छा बिज़नेस शुरू कर सकते हैं अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं.
5. Medical Tour Services Shuru Kar Sakte Hain
यदि आप विदेशो के चिकित्सा सेवा खर्च को भारत के चिकित्सा सेवा खर्च से तुलना करेगे तो उनके अंदर बहुत फर्क है.क्यूंकि इंडिया के अंदर चिकित्सा सेवा खर्च बहुत कम है इस लिए विदेशो से लोग सर्जरी चिकित्सा उपचारके लिए भारत में आते है.तो उनको अच्छे यात्रा सेवाओं प्रदाता की जरुरत पड़ती है. क्यूंकि उनको बहुत बारी भारत के अंदर आना पड़ता है.
तो यदि आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के अंदर बिज़नेस करना चाहते हैं. तो आप चिकित्सा यात्रा सेवा प्रदान का काम कर सकते हैं. .उसके लिए आपको सर्विस फर्म ओपन करनी पड़ती है और भेज रजिस्टर करवा के आप एक अच्छा बिज़नेस शुरू कर सकते हैं.उसके अंदर इतने ज्यादा निवेह की जरूरत नहीं होती. लेकिन अच्छा पैसा कम सकते है.
6. Social Media Services शुरू कर सकते है
आज सोशल मीडिया का रोल मार्किट के अंदर सबसे ज्यादा है क्यूंकि सोशल मीडिया से ही आज हर चीज़ के बारे में पता चलता है.और एक बिज़नेस के अंदर सोशल मीडिया का बहुत बड़ा रोल होता है. क्यूंकि सभी कंपनी अपने आप को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया का ही इस्तेमाल करती है. और कंपनी के विशेषज्ञ सोशल मीडिया प्रदाता को ही देखती हैं।और कंपनी के विशेषज्ञ सोशल मीडिया प्रदाता को ही देखती हैं।
कंपनी के सोशल मीडिया प्रदाता से भूत-लेखन करवाती है कारोबार, और ब्लॉग, फेसबुक, लिंक्डइन और ट्विटर अकाउंट्स और फेसबुक पेज्स पोस्टिंग करवाती है. तो आप एक छोटी सोशल मीडिया प्रोवाइडर कंपनी खोल सकते हैं इसके अंदर आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट से है बिज़नेस शुरू कर सकते हैं. और छोटी छोटी कंपनी क लिए सर्विस सोशल मीडिया सर्विस प्रोवाइडिंग का काम कर सकते हैं. उसके बदले कंपनी बहुत ज्यादा पैसे देती है.|
7. Auto modification का काम शुरू कर सकते है
आज बहुत सारे लोग महंगाई और महत्वपूर्ण लक्जरी कार का खपत नहीं कर सकते. लेकिन वही अपनी पुराणी कार को संशोधित करवाके अच्छा लुक देने की कोशिश करते हैं और अच्छे modification service provide को देखते हैं जो उनकी को अच्छा लुक दे सके
तो आप Auto modification के अंदर अछि skills रखते हैं तो आप क्या बिज़नस कर सकते हैं. आंध्र प्रदेश के निवेश के लिए सार्थ लाभ, काम के लिए है
8. Mobile Garage Services शुरू कर सकते है
मोबाइल गेराज यानि की चलता फिरता गेराज. आज बहुत सी ऐसी जगहें है जहाँ कार गेराज की सुविधा उपलब्ध नहीं है.और कहीं कार ख़राब हो जाये तू बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है. लोग चाहते हैं. की मैकेनिक वही आ जाये तो आप के लिए मोबाइल गेराज एक बेस्ट बिज़नेस है.
उसके लिए आपको बाइक के ऊपर सभी टूल्स रख के येह सेवा प्रदान करनी पड़ती है. और आप इस बिज़नस से अच्छा पैसे कमा सकते हैं यदि आपको अभी आप एक अच्छे मैकेनिक है तो
9. Second Hand Car Dealership का काम शुरू कर सकते है
आज सभी लोगों का सपना होता है की उनके पास एक अच्छी सी कार हों लेकिन लोगो के पास पैसे की कमी होने का कारण नई कार नहीं खरीद पाते है.फिर उनके के पास पुरानी कार का विकल्प बचता है.और कुछ लोगो के पास पैसा होने पर भी उनकी सोच अलग होती है वही सोचते हैंकी यदि वही पुराणी कार लेंगे थे कागज बनने में टाइम की बचत होगी फिर नई कार कर लेंगे तू कागज बनवाने में पैसे और टाइम दोनों लगेंगे इसलिए पुरानी कार पसंद करते हैं.
इसलिए लोगो को यदि सेकंड हैंड कार लेनी है.या बेचनी है .तो वह अच्छे डीलर देखते हैं.और डीलर उनको डीलिंग सर्विसेज प्रोवाइड करता है .उन्हें बहुत कार दिखता है और यदि किसी को कार दिलता है हमें हमारे पास कमिसन लेता है या कार बिकवाण के साथ भी कमिसन लेता है
10. Dietary Consultancy Services
आज बहुत से बड़े बड़े लोग जो हाई क्लास फैमिली से रिलेटेड होते हैं अपने खाने के बारे में चिंतित होते हैं. और अपने खाने की आदत से भी परेशान रहते हैं .फिर भी है एक्सपर्ट की गाइडेंस लाते हैं.अपनी खाने की आदत को बदलने के लिए डाइट चार्ट कर इस्तेमाल करते हैं तो यदि आप इस फील्ड में अछि स्किल्स रखते है. तो आप परामर्श सेवा प्रदाता बन सकते है.
इसके अंदर आपको खाने की आदत के बारे में लोगों को फॉलो करना होता है उसके बदले आपको मे अच्छी पैसे देते हैं.इसके अंदर ज्यादा इन्वेस्टमेंट की जरुरत नहीं होती बस आप के अंदर अच्छी गाइडेंस करने की स्किल्स होनी चाहिए.
11. Dance Class दे सकते है
आज बहुत सारे लोग डांस के अंदर इंटरेस्ट रखते हैं.और डांस सिखने का आज सोंख है.इसलिए यदि आपको अच्छा डांस आता हो तोह आप डांस क्लासेज भी खोल सकते हैं.लोग अचे डांस टीचर को देखते है जो उनको अचे से डांस ट्रेनिंग दे सके .आप अपनी डांस स्किल का इस्तेमाल बिज़नेस के रूप में कर सकते है
इसके अंदर आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ अच्छा बिज़नेस शुरू कर सकते है.यदि आपके अंदर ाची डांस स्किल है .
12. Sport Coaching दे सकते है
आज सभी के माता-पिता चाहते हैं. की उनके बच्चे अच्छी खिलाडी बने और अच्छा नाम कमाए इसलिए वह अपने बच्चो को छोटे से ही खेल अकादमी शामिल कर देते है. .तो आपको किसी स्पोर्ट्स के बारे में अच्छे से तो आप एक पर्सनल कोच बनकर स्पोर्ट्स अकादमी शुरू कर सकते है.
इसके अंदर आप थोड़ी इन्वेस्टमेंट के साथ अच्छा बिज़नेस शुरू कर सकते हैं.और यदि आप किसी स्पोर्ट्स कीअच्छी ट्रेनिंगडे सकते है . तो आप बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं. क्योंकि बहुत से कोच आज बहुत ही ज्यादा फीस के साथ स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग देते हैं. और आज सभी एक अच्छे कोच की ही तलास करते है.
13. Hobby Class शुरू काम शुरू कर सकते है
आज सभी के माता पिता चाहते हैं उनके बच्चों के अंदर अच्छी अच्छी हॉबी हो और अपने बच्चों का समग्र विकास चाहते हैं. और उसके लिए बहुत सी कीमत देने को तैयार रहते हैं.क्यूंकि बच्चो के अंदर अच्छे अच्छे बिज़नेस विचार विकसित हो तो आप के अंदर ऐसी कोई skills है. जो किसी हॉबी तरह के अंदर होनी चाहिए तो आप हॉबी क्लासेज स्टार्ट कर सकते है
आप के अंदर थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ अच्छा बिज़नेस शुरू कर सकते हैं. और अच्छा पैसा कमा सकते हैं आपके अंदर एक अच्छे शौक कौशल विकास ट्रेनर की खासियत है तो.
14. Car Parking खोल सकते है
कार पार्किंग एक ऐसा बिज़नेस है जिसके अंदर इन्वेस्टमेंट ना के बराबर होती है और पैसा भी अच्छा कमाया जा सकता है. यदि आपके पास अच्छी ज़मीन है और ऐसी जगह है जहाँ पर अच्छे साधन आते हैं. जैसे किसी मार्केट के पास तो आप कार पार्किंग कार बिज़नेस शुरू कर सकते है.क्योंकि यदि आज कोई मार्किट के अन्दर आते है.
तो ज्यादा तर लोग अपना पर्सनल व्हीकल लेके जाते हैं और मार्केट के अंदर इतनी जगह नहीं होती है अपना व्हीकल वंहा खड़ा कर दे इसलिए मैं पार्किंग सुविधा लेते हैं तो आप के पास ऐसी जगह है ज़मीन है तो पार्किंग कार बिज़नेस शुरू कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
15. Driving School शुरू कर सकते है
ड्राइविंग स्कूल एक एवरग्रीन बिज़नेस है.क्यूंकि आज दिन भर का की संख्या बढ़ती ही जा रही है.और लोग ज्यादा से ज्यादा कार लेके आ रहे हैं और का सीखना चाहते हैं. यदि आप के पास थोड़े से पैसे है. और आप अच्छी जगह इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो आप एक कार ड्राइविंग स्कूल शुरू कर सकते हैं. उसके लिए आपको 2 से 3 कार और एक अच्छे ड्रिवेरो की टीम की जरुरत पड़ेगी जिस से आप एक अच्छा बिज़नेस शुरू कर सकते हैं.
और यह एक एइसा बिज़नेस एक बार स्टार्ट होने पर अच्छा चलता है क्यूंकि कारों की संख्या कम नहीं ज्यादा ही होती है.और सिखने वालों की संख्या भी दिन भर बढ़ती जा रही है.
16. Car Pool service
कार पूलिंग का काम भी एक अच्छा बिज़नेस है. कार पूल के अंदर किसी गंतव्य पे जाने के लिए सिंगल शेयरिंग करना.इसके अंदर कोई भी इंसान अच्छे पैसे बचा सकता है . क्योंकि आप अपनी ऑफिस कार का इस्तेमाल आते और जाते समय पर यात्री को सेवाओं देते हो तो आपके लिए अच्छे पैसे कामने का स्रोत है.
तो यदि आप जॉब करते हो तो और आपके पास कार है. तो आप कार पूल का काम कर सकते है.
17. Packer and Movers का काम शुरू कर सकते है
आज बढे बढे हाई क्लास लोग जो अच्छी पोस्ट के उपर जॉब करते हैं तो उनकी ट्रांसफर यदि एक जगह से दूसरी जगह होती है. जगह होती है तो वही अपने घर के सामान को खुद पैक करके दूसरी जगह नहीं करते है. वह अच्छे पैकर और मोवेर्स देखते हैं.जो उनके सामान को पैक करके दूसरी जगह शिफ्ट कर दे और उसके लिए वह अच्छे पैसे देते हैं .
क्यूंकि हुआ है घर के सामान को एक जगह से उठकर दूसरी जगह शिफ्ट करने की परेशानी नहीं लेती उसके लिए कीमत चुकानी को तैयार रहते हैं. तो यदि आपके पास एक दो अच्छे साधन और कुछ अच्छे काम करने वाले बन्दे है. तो आप Packer and Movers का काम शुरू कर सकते है.
18. Mobile Food Service का काम शुरू कर सकते है
आज की busy लाइफ में मोबाइल फूड सर्विस सबसे ज्यादा चलने वाला बिज़नेस में से एक है क्यूंकिआज लोगो के पास इतना समय नहीं है. की वही सारा दिन काम करके और शाम को खाना बनाये तो वही मोबाइल फूड सर्विस जैसे सुविधा का अच्छा फायदा उठाते है. आप को स्वस्थ और स्वादिष्ट भोजन लोगो प्रदान कर सकते हैं.
तो यह आपके लिए बहुत बेस्ट बिज़नेस है क्यूंकि लोग कहते हैं कि रूपए चाहिए थोड़ा से ज्यादा लग जाये लेकिन खाना अच्छा और टेस्टी होना चाहिए. तो आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट करके मोबाइल फूड सर्विस जैसे बिज़नेस को शुरू कर सकते हैं. और आप अच्छा या स्वादिष्ट भोजन लोगो प्रदान करते हैं, करेगे तो आप अच्छे पैसे कम सकते है.
19. Courier Company खोल सकते है
कोरियर कंपनी खोल के आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट में अच्छा बिज़नेस शुरू कर सकते है. कूरियर सर्विस एक बहुत पुराना बिज़नेस है. आज बहुत सी कूरियर कंपनी है जो कूरियर सर्विस देती है.लेकिन लोगो को एक अच्छी और फ़ास्ट कूरियर सर्विस कंपनी चाहिए. जो उनके सामान को टाइम से उनके पास पहुंचा दे तो आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट करके एक अछि कूरियर कंपनी खोल के एक अच्छा बिज़नेस शुरू कर सकते हैं.
इस बिज़नेस के अंदर आपको 2 से 3 अच्छे काम करने वाले बन्दों की जरुरत पड़ती हैं.और कम से कम 2 व्हीकल की जरुरत पड़ती है. और आप एक अच्छी सी थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ कोरियर कंपनी खोल के अच्छा पैसा कमा सकते है.
20. Baby Keeping Services शुरू कर सकते है
आज मेट्रो सिटी के अंदर पति और पत्नी दोनों है जॉब करते हैं. और वही सारा दिन घर से बहार रहते है. और वही सारा दिन घर से बहार रहते है.जिसे अपने बच्चों की देखभाल नहीं कर पाते है. वही अपने बच्चों की देखभाल के लिए कोई अच्छी जगह देखते हैं .जहाँ वहे अपने बच्चों को सारा दिन रह सके. जहाँ वहे अपने बच्चों को सारा दिन रह सके.आज मेट्रो सिटी के अंदर बहुत सी बेबी कीपिंग सर्विस देने वाले बहुत है.लेकिन लोगो को भरोसा नहीं है.की उनके बच्चों की देखभाल कैसी होगी.
इसलिए वह ऐसी जगह देखते हैं जहाँ उनके बच्चों की घर के जैसे देखभाल हो. तो आप मेट्रो सिटी के अंदर बेबी कीपिंग सेवा जैसा बिज़नेस शुरू कर सकते हैं उसके अन्दर थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ आप अच्छा पैसे कमा सकते हैं.
21. Security Agency खोल सकते है
आज सभी को सुरक्षा की जरुरत पड़ती है .किसी को खुद के लिए सुरक्षा की जरूरत पड़ती है.कोई अपने घर या ऑफिस या शॉप के लिए सुरक्षा की जरूरत होती है .तो वही सुरक्षा गार्ड को रखते है.लेकिन वही अपने आप सुरक्षा को नही ढूँढ़ते है .आज बहुत सी सुरक्षा एजेंसी मिल जायेंगे. और वो लोग एक सुरक्षा एजेंसी से सुरक्षा गार्ड की मांग करते हैं. और सुरक्षा एजेंसी के पास एक सुरक्षा गार्ड उपलब्ध करवाती है।
उसके बदले सिक्योरिटी एजेंसी अपना कमीशन लेती है. और इसके अंदर इतनी इन्वेस्टमेंट की भी जरुरत नही पड़ती है.तो आप यदि एक लौ इन्वेस्टमेंट बिज़नेस करना चाहते तो आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट करके सिक्योरिटी एजेंसी खोल सकते है .और एक अच्छा बिज़नेस शुरू कर सकते है.
22. Appliance Repair Service Centre खोल सकते है
यदि आप एक low इन्वेस्टमेंट छोटा सा बिज़नेस करना चाहते हैं.तो आप उपकरण मरम्मत सेवा केंद्र खोल सकते हैं. उपकरण मरम्मत सेवा Center सकते है. लोगो को मोबाइल एप्लायंस रिपेयर सर्विस दे सकते हैं.आज कोई न कोई घर का सामान खराब हो ही जाता है. क्योंकि एक घर घर के अंदर बहुत से अलग प्रकार की चीजे होती है.और यदि वो ख़राब हो जाये तो बहुत समस्या हो जाती है. .क्योंकि यदि मैकेनिक के पास है तो वही जल्दी से नहीं आता है.
तो यदि उनको को मोबाइल उपकरण सेवा केंद्र जैसी सुविधा मिले तो अच्छी कीमत देने को तैयार रहते है. क्योंकि मोबाइल के ऊपर मैकेनिक तो सभी खुश होंगे. तो आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ एक अच्छा बिज़नेस करना चाहते हैं. तो मोबाइल एप्लायंस रिपेयर सेंटर खोल सकते हैं आप उसके अन्दर 1 से 2 अच्छे मैकेनिक रखे और लोगो को अच्छी सर्विस दे सकते हैं.और अच्छे पैसे कमा सकते है.
23. Gardening Service शुरू कर सकते है
आज बहुत सी कंपनी गार्डनिंग सर्विस देती है . क्योकि लोगो को अपने घर या कहीं और जगह हरयाली चाहिए इसलिए वही गार्डन बनवाते है. और लोगो को गार्डन के बारे में इतनी जानकारी नहीं होती है. की कैसे गार्डन को तैयार किया जाये. की कैसे गार्डन को तैयार किया जाये और कैसे उसके देखभाल की जाये. तो यदि कोई गार्डन के बारे सोचता तो वही गार्डनिंग सर्विस देने वालो से कांटेक्ट करते हैं.
क्यूंकि आज किसी भी सिटी के अंदर जा के देख ले तो गार्डन सर्विस देने वाले बहुत मिल जायेंगे.लोग उनको है देखते हैं जो अछि गार्डन सर्विस दे .तो आप थोड़ी इन्वेस्टमेंट के साथ अच्छा बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं.तो आप गार्डन सर्विस प्रोवाइडर बे बन सकते है इसके अंदर न तो इतनी इन्वेस्टमेंट की जरुरत होती है बस आप को थोड़ी सी गार्डनिंग के बारे में जानकारी होना चाहिए आप अच्छा पैसे कमा सकते है.
24 . Interior Decoration का काम शुरू कर सकते है
यदि आपको डेकोरेशन काम अच्छे से आता है .तो यह बिज़नेस आपके लिए एक दम परफेक्ट है.और यह एक एवरग्रीन बिज़नेस है. यानि की सदाबहार चलने वाला बिज़नेस है.क्यों की लोग न्य घर बनाये या पुराने घर का इंटीरियर डेकोरेशन के लिए तो कभी भी प्लान बनाया जा सकता है.कोई फेस्टिवल हो या कोई प्रॉब्लम हो तो बे लोग एक बार घर कार इंटीरियर डेकोरेशन करवाते है.
तो आपके अंदर डेकोरेशन स्किल्स आती है तो आप इस बिज़नेस तो शुरू कर सकते हैं और इंटीरियर डेकोरेशन सेवा दे सकते हैं.शहर के अंदर येह बिज़नेस बहुत ज्यादा चलता है .इसके अंदर इतनी इन्वेस्टमेंट की जरूरत भी नहीं पड़ती है.इसके अंदर इतनी इन्वेस्टमेंट की जरूरत भी नहीं पड़ती है और थोड़े टाइम एक अच्छा बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है. और अच्छा पैसा कमा सकते है.
25. Pet Care Center खोल सकते है
आज आपको किसी भी सिटी के अंदर बहुत pet केयर सेंटर मिल जायेंगे..क्योंकि आज बड़े बड़े हाई क्लास लोग अलग अलग variety के पेट्स रखते हैं. लेकिन उनकी लाइफ बहुत busy होने के कारण वही अपने पेट्स की केयर नहीं कर पाते है.और वे अपने पेट्स को पेट केयर सेंटर में लेके जाते है .और उनकी केयर के अच्छे पैसे देते है
तो आप एक लौ इन्वेस्टमेंट बिज़नेस देख रहे है .तो आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ एक पेट केयर सेंटर खोल सकते हैं. आपको पेट्स के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए .आप जितनी अच्छी केयर करेंगे उतने ही ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकेंगे.क्योंकि लोग आपकी केयर को देख के ही ज्यादा से ज्यादा आपके पास आएंगे. तो उतने लिए यह एक लो निवेश बिज़नेस है.
26. Green Store खोल सकते है
आज लोग वातावरण के बारे में जान हो चुके है .उनको पता है की क्या चीज वातावरण के लिए अच्छी है और क्या नुक्सान दायक है इसलिए लोग ज्यादा से ज्यादा ऐसे प्रोडक्ट इस्तेमाल करने लगे हैं जो वातावरण नुक्सान नहीं पहुंचाते है.आज लोग ज्यादा से ग्रीन प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते है.जैसे ; जहाँ छोटे प्लांट मिलते हैं और छोटे फ्लावर के प्लांट मिलते हैं.
और लोग को जल्दी सी ये स्टोर मिलते नही है.इस इसलिये उनको दिक्कत होती है .तो यदि आप थोड़ी सी निवेश में अच्छा बिज़नेस करना चाहते हैं. आप ग्रीन प्रोडक्ट्स स्टोर खोल सकते है.यह स्टोर सिटी के अंदर बहुत चलते है. और एक अच्छे और फायदेमंद बिज़नस है.
27. Second Hand Products Sale का काम कर सकते है
यदि आप के अंदर एक अछि डीलिंग स्किल्स है आप पुराने प्रोडक्ट सेल्लिंग का बिज़नस कर सकते है.क्यूंकि बहुत सारे लोग पुराने सामान को बेचते हैं और बहुत से उसको खरीदने वाले भी मिलते हैं .तो आप पुराने सामान के खरीद और बेचने का बिज़नेस कर सकते है.
इसके अंदर आप पहले थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट करके अच्छे सेकंड हैंड प्रोडक्ट खरीद के उनको अच्छी कीमत पर भेज सकते हैं. जैसे आप को अच्छा प्रॉफिट होगा. और यह बिज़नेस बहुत ज्यादा चलता है और धीरे धीरे बढ़ता ही जा रहा है.क्योकि कुछ लोगो के पास इतने पैसे नहीं होता है कि मार्किट से नया सामान खरीद सके के और कुछ लोग हाई क्लास होते हैं. जो सामान सा पुराना होती है.
28. Fashion Boutique खोल सकते है
आज आपको पता है कि फैशन जमाना है.और यह कभी कम नहीं होने वाला नहीं है.इसलिए आज कहि भी जाके देख ले तो बहुत फैशन बुटीक मिल जायेंगे. क्योंकि फैशन बुटीक एवरग्रीन बिज़नेस है.जो कभी कम नही होता है
इसलिये आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट के साथ ये बिज़नस शुरू कर सकते है. और अच्छा पैसा कमा सकते है. बस आप एक अच्छी जगह एक Fashion Boutique खोले और लोगो को अच्छी सेवाएं प्रदान करे.
29. Green Consultancy का काम कर सकते है
आने वाला भविष्य की हरी प्रौद्योगिकी पर निर्भर होगा क्यूंकि वातावरण के अंदर इतना पोल्लुशण है की लोगो को बहुत समस्या सामना करना पड़ रहा है.लेकिन अब लोग एनवायरनमेंट के बारे में अवेयर हो चुके हैं और ज्यादा से ज्यादा एको फ्रेंडली और ग्रीन टेक्नोलॉजी इस्तेमाल कर रहे है.
लेकिन लोगो को इस प्रौद्योगिकीय के बारे में जानकारी नहीं है. ग्रीन प्रौद्योगिकीय के बारे में मुझे ग्रीन प्रौद्योगिकीय की जंगली राखी वेले लोगो से जानकारी लेते हैं. आपको ग्रीन टेक्नोलॉजी इकोफ्रैंडली प्रोडक्ट के इस्तेमाल के बारे में जानकारी है. तो आप green consultancy center खोल सकते है.लोगो को उनके बारे में जानकरी दे सकते है. इसके लिए लोग अच्छा पैसा देते है.
30. Rain Water Harvesting का काम कर सकते है
मेट्रो सिटी के अंदर पानी की बड़ी समस्या रहती है. कई कई दिनों तक पानी नहीं आता है. तो लोगो को पानी खरीदना पड़ता है.और आपको बहुत सी पनि को बचने वाले मिल जायेंगे . वही बारिस के पानी को स्टोर करके बेचते है. तो आप भी बारिश के पानी को स्टोर करके उसे फ़िल्टर करके बच सकते है.
इसके अंदर आपको थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट करके बारिश के पानी को स्टोर करने के लिए अच्छी टैंक बनवाने पड़ेंगे. और फिर उनका फ़िल्टर सिस्टम लगवाके आप पानी को बेच सकते हैं इस बिज़नस के अंदर थोड़ी सी निवेश के साथ अच्छा पैसा कमाया जा सकता है.
31. Data Center Consultancy का काम कर सकते है
यदि आपको इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के बारे में अच्छी जानकारी है .और आपके पास डेटा सेंटर के बारे में अच्छी जानकारी और स्किल्स है. तो आप डाटा सेंटर परामर्श केंद्र खोल सकते है . इसके अंदर आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट करके एक अच्छा बिज़नेस शुरू कर सकते है.
यदि आपके पास इन्वेस्टमेंट थोड़ी है तो आपके लिए यह एक दम बढ़िया बिज़नेस है.
32. Travel Agency खोल सकते है
यात्रा संस्था आज के टाइम में सबसे ज्यादा चलने वाला छोटे बिज़नेस में से एक है.जब छुट्टियों के अंदर लोग कई बार टूर पर जाने का प्लान बनाते हैं. तो वही आराम छुट्टियों का आनंद लेना चाहते हैं. टिकट बुकिंग या होटल बुकिंग जैसी कोई टेंशन नहीं लेना चाहते है.
तो वही कोई अछी सी ट्रेवल एजेंसी देखते हैं .जो उन्हें सारी फैसिलिटीज दिलवा सके.और उसको टूर प्लान बुक करवा देते हैं. जिस से ट्रेवल एजेंसी उन्हें सारी सुविधा.और इसके बदले वहे कमिशन लेते है. तो आप भी थोड़ी इन्वेस्टमेंट के साथ ट्रेवल एजेंसी खोल सकते है और अच्छा बिज़नेस शुरू कर सकते है .और अच्छा पैसा कमा सकते है.|
33. Fire Fighting Equipment Ke Selling का काम कर सकते है
Fire Fighting Equipment के सेल्लिंग का बिज़नस भी एक बेस्ट लोव इन्वेस्टमेंट बिज़नेस है. क्यूंकि आज बड़ी बड़ी बिल्डिंग बन रही है. और उनके अंदर आग से बचाओ के लिए Fire Fighting Equipment लगान ज़रूरी हो जाते हैं इसलिए इनकी डिमांड दिन भर बढ़ती जा रही है.
और मार्किट के अंदर इनकी डिमांड बहुत है इसलिये आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट करके फायर फाइटिंग इक्विपमेंट्स सेलिंग कार बिज़नस कर सकते हैं.आप शुरू में छोटे बिज़नेस शुरू कर सकते है
34. Real Estate Agent का काम कर सकते है
आज real estate business कुछ पॉपुलर बिज़नेस में से एक है. क्योंकि आज क्यूंकि सभी को घर की जरुरत और घर खरीदनेहो या घर किराये पे लेना हो सभी रियल एस्टेट एजेंट के पास जाते है. क्योंकि रियल एस्टेट एजेंट को बहुत सी जानकारी होती है और रियल एस्टेट एजेंट घर और फ्लैट को कोई खरीदता है या बचता है दोनों से कमिशन लेता है.
तो यदि आपको रियल एस्टेट बिज़नेस के बारे में अच्छी जानकारी है तोह आप रियल एस्टेट एजेंट बन सकते हैं.उसके अंदर आपको अच्छा कमीशन मिलता है यह आप अच्छी डीलिंग करवाते है
35. Match Maker Agent का काम कर सकते है
Match maker agent वो लोग होते हैं जो शादी के लिए लड़के और लड़की का मैच कब आते हैं .आज लड़का हो या लड़की हो अपना लाफ़े पटनेर अपने जैसा देखते है .लेकिन किसी किसी को ही अपने जैसे लाइफ पार्टनर मिलता है .
लेकिन पिछले कुछ समाये से बहुत सी मैच मेकर एजेंसी खुली है जो सदियां करवाती है.उनके पास लड़के और लड़कियां दोनों की रिक्वेस्ट आती है. और भी शदिया का कमीशन लेते है. तो आप भी थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट करके match maker एजेंसी खोलके एजेंट बन सकते हैं और अपना व्यवसाय शुरू करते हैं
36. DJ Sound Services शुरू कर सकते है
आज बहुत सरे प्रोग्राम के अंदर दज साउंड तो ज़रूरी मिलता है .क्योंकि लोग चाहते है. .क्योंकि लोग चाहते है की कोई भी प्रोग्राम हो सभी खुशी से नाचे झूमे इसलिए आज दज साउंड की डिमांड बहुत ज्यादा है.
इसलिए आप यदि पार्ट टाइम छोटे बिज़नेस करना चाहते है. तो आप एक अच्छा दज साउंड खरीद कर प्रोग्रामो के अंदर सर्विसेज दे सकते है.यदि आप एक अच्छा दज साउंड ख़िरद के लोगो को अछि सर्विस देंगे जो लोगो को पसंद आये. तोह इसे बिज़नेस के अंदर बहुत ज्यादा पैसे कमा सकते हैं.
37. Local Classified Advertisement Business कर सकते है
किसी भी प्रोडक्ट या सर्विस को प्रमोट करने के लिए लोगो को उसकी जानकारी देने के लिए विज्ञापन सबसे बेस्ट ऑप्शन है. और बड़े बड़े बिज़नेस के अंदर प्रोडक्ट प्रमोशन के लिए विज्ञापन का इस्तेमाल किया जाता है.
विज्ञापन के बिना किसी भी प्रोडक्ट के बारे में मार्किट के अंदर लोगो को नहीं पता चलेगा और विज्ञापन बिज़नेस मैन खुद नहीं करते विज्ञापन agency से कॉन्ट्रैक्ट करतेहै. विज्ञापन agency शुरू कर सकते है.
38 . Detective service का काम कर सकते है
आज लोग बदलते टाइम के साथ पश्चिमी संस्कृति को अपना रहे है. तो इसके लिए फैशन को अपनी स्ट्रेटेजी बदलने के लिए लोगो के बारे में जानकारी लेनी पड़ती है. इसके लिए उन्हें अच्छी वर्कर की जरूरत पड़ती है. जो ाची से डिटेक्टिव का काम कर सकते है.
तो यदि आप डिटेक्टिव का काम अच्छी से कर सकते है.तो detective service का काम कर सकते है.
39. Disaster Management का काम कर सकते है
आज प्राकृतिक आपदा यानी आपत्ति की आती रहती है जैसी बाढ़, पृथ्वी की भूकंप या आतंक हमले के रूप में भू ची से आपदा और रहते है. तो लोगो को भुत समस्या का सामना करना पड़ता है. तो लोगो को इन आपदाओ से बचने के लिए डिजास्टर मैनेजमेंट की जरूत पड़ती है.आज डिजास्टर मैनेजमेंट करना बहुत बड़ी चुनौती हैं. लोगो को ऐसी आपदाओ से बचने के लिए बहुत अच्छी मैनेजमेंट की जरूरत पड़ती है.
तो यदि आपके अंदर अच्छी मैनेजमेंट स्किल्स है .तो आप डिजास्टर मैनेजमेंट का बिज़नस कर सकते है. क्योंकि इसके अंदर बहुत बड़े बड़े कॉन्ट्रेक्ट मिलते है. और आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट करके अच्छा इन्वेस्टमेंट करके अच्छा बिज़नेस शुरू कर सकते है. और अच्छे पैसे कमा सकते है.
40. Cyber Security And IT Security का काम कर सकते है
आज इंटरनेट का इस्तेमाल भड़ता ही जा रहा है. और सोशल मीडिया के ऊपर साइबर क्राइम बढ़ता ही जा रहा है. संगठन या फोरेंसिक विभाग साइबर और IT सिक्योरिटी एक्सपर्ट की तलाश करते है. क्योंकि आज दिन भर साइबर क्राइम बढ़ता ही जा रहा है.
तो यदि आपको साइबर और IT सिक्योरिटी के बारे में जानकारी है. तो आप साइबर और IT सिक्योरिटी एक्सपर्ट बन सकते है. इसके इसके लिए आपको थोड़ी सी निवेश करनी होगी. फिर आप एक अच्छे बिज़नस शुरू कर सकते है.
41. Electrical Services शुरू कर सकते है
आज electrical product की मांग मार्केट के अंदर बहुत ज्यादा है. और लोगो को बहुत ज्यादा electrical सर्विस का इस्तेमाल करते है. और लोग ज्यादा से ज्यादा electrical product का इस्तेमाल कर है. लोग अपने घर या बिज़नेस के लिए electrical सर्विस ढूढंती है.
तो यदि आप थोड़ी सी निवेश के साथ अच्छा बिज़नस करना चाहते है. और आपको electrical के बारे में अच्छी जानकारी है. तो आप विद्युत सेवा प्रदाता कर सकते है. इसके अंदर अच्छा कमाया जा सकता है.
42. Toy Shop खोल सकते है
टॉय शॉप का भी एक अच्छा और लोव इन्वेस्टमेंट बिज़नेस है. क्योकि तो की डिमांड हर टाइम एक जैसी रहती है. तो यह एवरग्रीन बिज़नेस है.जो सेधभर बिज़नेस चलता है. और आज फैंसी Toy shop ज्यादा इस्तेमाल किये जाते है. जो बच्चो को ज्यादा पसंद आते है यह एक लो रिस्क और बिज़नस है. जो आप आसानी से कर सकते है.
यदि आपके पास थोड़ी निवेश है. और आप एक बच्चे बिज़नस करना चाहते है. तो आप एक toys shop खोल सकते है. और आज बहुत ज्यादा इम्पोर्ट किये जाते है. और दिन इनकी मांग बढती जा रही है.
43. Aquarium का Business कर सकते है
आज आपको बहुत से घरों के अंदर मछली टैंक मिल जायेंगे लोग सुंदर दिखने के अपने घरों के अंदर मछलीघर रखते है.और अब पिछले कुछ समाये से तो लोग बहुत ज्यादा मछली टैंक का इस्तेमाल होने लगा है . और इनकी मांग दिन भर बढ़ती जा रही है
तो यदि आप एक लौ इन्वेस्टमेंट के साथ एक अच्छा बिज़नेस करना चाहते है .तो आप मछली टैंक सीलर का काम कर सकते है.इसके अंदर आपको अच्छी फिश की जानकारी होनी चाहिए क्यों की मछली के हिसाब से उसकी कीमत होती है और लोगो की अलग अलग पसंद होती है. तो आप थोड़ी सी निवेश के साथ अच्छा बिज़नस शुरू कर सकते है.
44. Financial Planning Services शुरू कर सकते है
आज बहुत सारे लोग अपनी भविष्य के लिए इन्वेस्टमेंट और वित्तीय योजनाकरते हैं वित्तीय सुरक्षा के लिए बहुत से वित्तीय योजना देखते.लेकिन आज मार्किट के अंदर बहुत सी कंपनी के इतने इन्वेस्टमेंट ऑप्शन और फाइनेंसियल प्लान है कि कोई अच्छा सा प्लान सेलेक्ट करने में बहुत समस्या होती है
यदि आप के अंदर एक अच्छे वित्तीय सलाहकार की स्किल है. तो आप एक प्रमाणित वित्तीय योजनाकार बन सकते है. वित्तीय नियोजन सेवाएं का बिज़नस शुरू कर सकते है.
45. Cooking Class दे सकते है
आज लोगो को कुकिंग का बढ़ा सोंख है. और लोग अच्छे से अच्छा कुक बनना चाहते है. और कुछ लोग तो YOU TUBE से विडियो देख कर अच्छी कुकिंग सीख लेते हैं . लेकिन कुछ लोगो को इंटरनेट के बारे में नहीं पता और कुछ लोगो को वीडियो से अच्छे से समझ नहीं आता है.
तो वही अच्छी कुकिंग क्लास की तलाश करते हैं जहाँ उनको अच्छी कुकिंग सीखे मिले तो आप के अंदर अच्छी कुकिंग स्किल्स है. और आप एक अच्छे कुक है तो आप कुकिंग क्लास दे सकते हैं. और ाची पैसे कमा सकते है . छोटे से बिज़नेस के साथ.
46. Organic Food Service दे सकते है
आज लोग आज अपने हेल्थ का बड़ा ध्यान रखे है. उसके लिए अपने खाने पीने का बहुत ध्यान रखते हैं कुछ ऐसा वैसा नहीं खाते जो उनके हेल्थ को नुकसान करे .और लोगो का सोचना की आर्गेनिक फ़ूड स्वस्थ्य के लिए सबसे बेस्ट है यह थोड़ा सा मंघा होने पर भी लोग खाना पसंद करते हैं
यदि आप थोड़ी सी इन्वेस्टमेंट करके एक अच्छे आर्गेनिक फ़ूड प्रोवाइडर बन सकते हैं लोगो को अच्छा आर्गेनिक फूड प्रोवाइड कर सकते हैं आप के लिए बेस्ट बिज़नेस है. जिसमे थोड़ीसी निवेश के साथ अच्छा पैसा कम सकते है.
47. Health Club खोल सकते है
आज की जनरेशन का मन है की” हेल्थ इस वेल्थ” इसलिए वही अपनी हेल्थ का बड़ा है जान रखते हैं न अपनी बॉडी को फिट रखने के लिए अछि एक्सरसाइज करते हैं और Gym ज्वाइन करते हैं. और हैल्थकारे ट्रेनर की एडवाइस लाते हैं. हुए अपनी बॉडी के ऊपर अच्छा पैसा लगाते है
इसलिए आप अच्छे एरिया कंदा हेल्थ क्लब ओपन करके एक छोटा और लोव इंवेटमेंट बिज़नेस स्तरा कर सकते है.
48. Cloud or Hosting Services दे सकते है
आज क्लाउड होस्टिंग सेवा प्रदाता का बिज़नेस सबसे सक्सेस बिज़नेस में से एक है क्यूंकि आज लोग इंटरनेट के बारे में बहुत कुछ जानते है.और बहुत से इंटरनेट से पैसे कामने के लिए बहुत ब्लॉग बनाते है .और उन्हें अपना डाटा अपलोड करने के लिए अच्छा सर्वर की जरूरत होती. और सभी अच्छा सर्वर देखते है जिस उनका डाटा सेफ रहे .
तो यदि आप थोड़ी इन्वेस्टमेंट के साथ बिज़नेस शुरू करना चाहते है . तो आप क्लाउड और होस्टिंग सर्विस प्रोवाइडर बन सकते. और लोगो अच्छी होस्टिंग सर्विसेज दे सकते है. और यह बिज़नस बहुत थोड़ी निवेश के साथ थोड़ी निवेश के साथ शुरू कर सकते है.
49. Resume Writing कर सकते हैं
नौकरी के लिए फिर से शुरू करें आयात के लिए दस्तावेज मुझे से एक है। आज यदि कोई काम करने के लिए आवेदन कर रहे हैं.तो सबसे पहले उसे कंपनी के अंदर अपना रेसम सबमिट करवाना पड़ता है . उसका रिज्यूमे देख कर है. कंपनी उसी जॉब के लिए सेलेक्ट करेंगी
आप के अंदर अच्छी लेखन स्किल्स है बिलकुल अच्छे है तो आप रिज्यूमे लिख सकते हैं. क्योकि जॉब के लिए तो सभी अप्लाई करते है. क्योकि जॉब के लिए तो सभी अप्लाई करते है और सभी को रेसम बनवाना पड़ता है. यह बिज़नेस एक बेस्ट बिज़नेस है उनके लिए जिनके पास थोड़ी इन्वेस्टमेंट है
50. Career Ke Liye Guidance कर सकते हैं
आज स्टूडेंट अपने करियर के लिए बहुत चिंतित रहते है क्योंकि स्टूडेंट के पास पढाई के अंदर एक ऎसी पोजीशन आ जाती है की उनको सोच न पड़ता है. की अब करियर में आगे क्या करना है . उनके पास कैरियर के लिए बहुत ऑप्शन होते है लेकिन एक अछि और बेस्ट ऑप्शन सेलेक्ट नहीं कर पते है है.
फिर वही करियर के बारे या तो किसी टीचर से येह किसी कैरियर गाइड से गाइडेंस लेते हैं तो आप स्टूडेंट के लिए एक अच्छे कैरियर गाइड बन सकते है .और गाइडेंस एजेंसी खोल सकते है और एक अच्छे और छोटा बिज़नस शुरू कर सकते है .
इस पोस्ट में आपको नया व्यापार , कम लागत के उद्योग, व्यवसाय लिस्ट के बारे में बताया गया है अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछे
Recruitment service Ka process Kya hai ise kaise shuru kare
Recruitment service Ka process Kya hai ise kaise shuru kare
Recruitment service Ka process Kya hai ise kaise shuru kare
How i will start your number 1 plan recruitment service guide me
Recruitment service Ka process Kya hai ise kaise shuru kare
How i will start your number 1 plan recruitment service guide me
शोषल मीडिया में ऐड करने के लिए कम्पनी का लिकँ कहाँ से मिलेगा????
शोषल मीडिया में ऐड करने के लिए कम्पनी का लिकँ कहाँ से मिलेगा????
Very nice bole sir
Very nice bole sir
Very nice bole sir
Sir abhi part time direct selling company me work hard raha hu koi investment nahi hai income abhi kam hai magar badh rahi hai ye business future me kaisa rahega
Sir abhi part time direct selling company me work hard raha hu koi investment nahi hai income abhi kam hai magar badh rahi hai ye business future me kaisa rahega
Sir abhi part time direct selling company me work hard raha hu koi investment nahi hai income abhi kam hai magar badh rahi hai ye business future me kaisa rahega