Technical

LCD और LED में क्या अंतर है और कौन सी ज्यादा बढ़िया है

LCD और LED में क्या अंतर है और कौन सी ज्यादा बढ़िया है

मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन LCD और LED है क्योकि पहले टीवी था पर टीवी में बदलाव करके ही LCD और LED बनी और LCD और LED  के बारे में तो सायद आप सभी ही जानते होगे क्योकि आज सायद ही कोई ऐसा बचा है

जिसने टीवी नही देखा और आज जगह जगह पर LCD और LED लगी होती है तो सभी को पता ही चल जाता है की ये क्या है पर सीधे ही LCD और LED नही बनाई गयी थी

सबसे पहले टीवी बनाया गया और बाद में धीरे धीरे बदलाव होते गये और फिर LCD बनाई गयी क्योकि टीवी ज्यादा लाइट लेता और अच्छे से स्क्रीन दिखाई भी नही देती पर कुछ अच्छी कंपनी ने अच्छे टीवी बनाये पर लोगो को इतने पसंद नही आये फिर उनमे कुछ बदलाव किया और LCD बनाई गयी

और वो लोगो को बहुत पसंद आई और लोग टीवी को धीरे धीरे भूल गये और LCD की मांग एक दम से बढ़ गयी तो कंपनी ने  फिर उसमे भी कुछ बदलाव और LED बनाई गयी जब टीवी खरीदने की बात आती है

तो बाजार में विकल्पों की भरमार है. हम असमंजस में पड़ जाते हैं कि कौन सा टीवी अच्छा है. तो आपको फेसला करने में आसानी हो इसके लिए जरूरी है कि आप पहले तय कर लें कि आपको किस तरह की टीवी चाहिए. LCD या  LED तो में आज आपको बताउगा LCD और  LED जिस से आप आसानी से यह देख सकते है की कोन सा खरीदे क्योकि इनमे बहुत अंतर है.

LCD (Liquid Crystal Display)

LCD, या लिक्विड क्रिस्टल डिस्पले, टेलीविजन में फ्लैट-पैनल डिस्पले होता है और इसको जॉर्ज एच Heilmeier, ने बनाया जो एक एक बिजली इंजीनियर थे उन्होंने  1960 में टीवी में कुछ बदलाव करके स्क्रीन डिस्प्ले बनाने की सोची जिसमे क्रिस्टल का इस्तेमाल किया

और और उन्होंने स्क्रीन डिस्प्ले तेयार कर दी और एलसीडी टेलीविजन कैथोड रे ट्यूब (सीआरटी यानी टीवी) से पतली और हल्की होती है और टीवी के मुकाबले कम लाइट लेती है और अच्छी स्क्रीन होती है  यह स्क्रीन लाइट को रोकने या उसे गुजरने देने के लिए लिक्विट क्रिस्टल के लाइट-मॉड्यूलिंग गुणों का इस्तेमाल करती है.

इनमें से हर क्रिस्टल ईमेज का नन्हा टुकड़ा तैयार करता है और एक साथ मिलकर एकदम स्पष्ट ईमेज बनाता है.  और क्रिस्टल को आमतौर पर पिक्सल कहा जाता है बिजली के करंट को घटाकर या बढ़ाकर इस ईमेज के रंग और पारदर्शिता को बदला जा सकता है .

साधारण स्‍क्रीन के मुकाबले इसमें बिजली की भी कम खपत होती है यदि और जब पिक्सल स्क्रीन की परतों के बीच फंस जाती है या आ जाती है तो वे आपकी स्क्रीन पर काला धब्बा बनाते हैं जिन्हें हटाना असंभव होता है. और इनके टूटने का खतरा भी ज्यादा होता है आमतौर पर इसके स्क्रीन के बारे में प्रचार किया जाता है

कि यह प्लाज्मा टेलीविजन से “मजबूत” है. लेकिन LCD स्क्रीन अटूट नहीं है एलसीडी डिस्पले में रेड, ग्रीन और ब्‍लू कलर का इस्तेमाल किया जाता है LCD का प्रयोग मॉनिटर, टीवी, उपकरणों के पैनल के साथ ही आम जिंदगी में प्रयोग होने वाले कई उपकरणों में किया जाता है पर इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा होती है |

2g 3g 4g 5g का क्या मतलब है  
li-Fi क्या है कैसे काम करता है इसके फायदे नुकसान क्या है 
Hi-Fi Technology क्या है 

LED (Light Emitting Diode)

LED  टीवी वैसे तो LED का नया रूप है इसके अलावा इसकी पिक्चर क्वालिटी में दमदार होती है और इसकी लाइफ भी ज्यादा होती है। क्योकि LED, या लाइट-एमिटिंग डायोड स्क्रीन अपने समरुप LCD वाली तकनीक का ही प्रयोग किया गया है

पर एक अंतर है कि ये फ्लोरोसेंट बल्ब से प्रकाशित होने की जगह लाइट निकालने वाले डायोड से जलते हैं ये बल्ब तुलनात्मक रूप से अधिक छोटे होते हैं. लेकिन फ्लोरोसेंट बल्ब से ये अधिक सक्षम होते हैं

इसका अर्थ ये हुआ कि एक ही तरह की गुणवत्ता की तस्वीरों के लिए LED स्क्रीन एलसीडी स्क्रीन की तुलना में अक्सर अधिक पतला होता है इसमें ऊर्जा की कम खपत होती है और इनके पैनेल पतले होते है LCD के मुकाबले और इसका अधिक चमकीला डिस्प्ले होता है और इसका बेहतर कांट्रास्ट होता है LED दो प्रकार की होती है

एक डायरेक्ट LED और दूसरी एज-लिट एलईजी.डायरेक्ट एलईडी इससे ब्राइटनेस यानी रोशनी और डार्कनेस यानी अंधेरे को अधिक अच्छे तरीके से स्क्रीन पर डिस्पले करने में मदद मिलती है.

एज-लिट LED स्क्रीन के किनारों पर मौजूद छोटे डायोड की मदद से प्रकाशित होते हैं. और ये डायरेक्ट LED मॉडल से अातौर पर हल्के होते हैं इसमें कोल्‍ड कैथोड तकनीक का प्रयोग किया गया है और इसमें लिड तकनीक का प्रयोग टीवी के अलावा नोटबुक, मोबाइल फोन, डीवीडी प्लेयर और वीडियो गेम आदि में किया जा रहा है और इसकी कीमत  LCD से थोड़ी ज्यादा होती है |

 

2 Comments

  1. LED TV AUR LCD TV MEIN BACKE LIGHT KA ANTAR HOTA CABEL CRYSTAL DISPLAY /LIQUID FROM MEIN HOTE HAI DONO KI (LED TV =DIODE LIGHT) (LCD TV =CCFL LIGHT)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button