Technical

TFT , IPS और Super AMOLED, Notch Display क्या है

TFT , IPS और Super AMOLED, Notch Display क्या है

डिस्प्ले स्क्रीन का इस्तेमाल लगभग सभी कंप्यूटिंग डिवाइस में होती है जैसे कि कंप्यूटर लैपटॉप मोबाइल यहां तक की LED टेलीविजन लेकिन LED टेलीविजन में और अलग टेक्नोलॉजी आती है. जैसे जैसे डिस्प्ले की टेक्नोलॉजी में बदलाव हुए वैसे-वैसे बढ़िया से बढ़िया डिस्प्ले स्क्रीन बनने लगी आज हमारे पास सुपर एमोलेड डिस्प्ले है

जो कि सबसे बेस्ट स्क्रीन है. इससे पहले IPS स्क्रीन का इस्तेमाल किया जाता था और उससे पहले टीएफटी स्क्रीन का इस्तेमाल किया जाता था. तो जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी में बदलाव हुए वैसे-वैसे स्क्रीन डिस्प्ले टेक्नोलॉजी में सुधार हुए.और सबसे ज्यादा स्क्रीन डिस्प्ले मोबाइल के लिए इस्तेमाल की जाती है.

अगर हम फ़ोन लेने की सोचे तो उसमे हमसब कुछ एक दम बढ़िया मांगते है . लेकिन कई बार हम  कुछ ही चीज को बढ़िया देख कर फ़ोन ले लेते है जैसे अगर किसी फ़ोन का कैमरा 13 MP है तो हम उस  फ़ोन को कैमरा के हिसाब से ले लेते है .लेकिन कैमरा के साथ उसमे हमें डिस्प्ले भी देखनी चाहिए .

पुराने फ़ोन में हमें TFT डिस्प्ले देखने को मिलेगी ये डिस्प्ले सिर्फ सस्ती होती है अच्छी नहीं तो अगर आप कोई TFT डिस्प्ले वाला फ़ोन देख रहे है तो उसे न ख़रीदे क्युकी TFT डिस्प्ले की क्वालिटी बहुत ही घटिया होती है .अब बाकि की 2 डिस्प्ले IPS और सुपर AMoled .में क्या खास बात है वो नीचे बताई गयी है .

TFT , IPS और Super AMOLED, Notch Display क्या है

  • TFT ki Full Form = Thin Film Transistor 
  • IPS ki Full Form = IPS (In-plane switching)
  • Amoled Ki Full Form = Active-matrix organic light-emitting 
  • Bezel less Display

IPS और Super Amoled डिस्प्ले वैसे तो दोनों ही बढ़िया डिस्प्ले है.लेकिन इस दोनों में बहुत अंतर है , दोनों अपनी जगह पर बहुत ही बढ़िया स्क्रीन है.मैं आपको दोनों के बारे में बता देता हु फिर आपको अच्छे से समझ में आजायेगा की कौन सी बढ़िया है और कौन से नहीं .

  • IPS LCD सस्ती होती है , लेकिन सुपर अमोलेड महंगी होती है इसीलिए जिस फ़ोन में सुपर अमोलेड डिस्प्ले  हो तो माँहगा होता है .
  • IPS LCD में सभी कलर एक दम सही होते है सभी कलर अलग से दीखते है लेकिन सुपर अमोलेड में सभी कलर एक दम से सही नहीं होते लेकिन वो आँखे के लिए बहुत ही बढ़िया होते है
  • IPS LCD की चमक कम होती है लेकिन सुपर अमोलेड में ज्यादा  चमक होती है
  • Sun Light (धुप में ) IPS LCD को अच्छे से देख ते है क्योंकि IPS LED में बेक लाइट होती है जो पूरी स्क्रीन को ओन रखती है.लेकिन Super AMOLED में पूरी स्क्रीन में लाइट नहीं होती क्योंकि ये पिक्सेल Base LED जो कलर आपको दिखाई देते है सिर्फ वही पर लाइट होती है तो धुप में ये सुपर अमोलेड अच्छे से नहीं दिखती.
  • IPS LCD आपकी बैटरी जल्दी डाउन करती है क्यों की जब आपकी स्क्रीन ऑन होती है तो IPS LCD सारी ओन होती है जिस से को ज्यादा पावर लेती है .Super AMOLED पिक्सेल बेस है तो ये सिर्फ उतनी की स्क्रीन ON होगी जितने की कलर दिखाई देंगे अगर स्क्रीन में ब्लैक कलर है तो ये स्क्रीन बहुत कम पावर लेगी
  • IPS LCD थोड़ी मोटी होती है जिस से फ़ोन भी मोटा ही होगा , सुपर अमोलेड बहुत ही पतली होती है जिस से फ़ोन भी पतला ही होगा .

सबसे सस्ते Super Amoled Display वाले फ़ोन

  1. Samsung Galaxy J1
  2. LYF Water 8
  3. Samsung Galaxy J7
  4. OPPO R7 Lite
  5. Gionee s6

Super Amoled Screen वाले फ़ोन Bugdet Phone

  1. Lenovo P2
  2. Samsung Galaxy A7 
  3. Smartron tphone
  4. OPPO F1 Plus
  5. Samsung Galaxy J7 Nxt

Super Amoled Screen वाले फ़ोन Best Phone

  1. Samsung Galaxy S8
  2. Asus Zenfone AR
  3. OnePlus 5
  4. Google Pixel XL
  5. Asus Zenfone Zoom S

तो आपको दोनों में अंतर पता चल गया होगा . अब अगर आप सस्ता फ़ोन लेना चाहते है तो आप IPS डिस्प्ले वाला फ़ोन ले और बढ़िया डिस्प्ले वाला लेना चाहते हो तो Super AMOLED डिस्प्ले वाला फ़ोन से .

10 Comments

  1. Wow! Bahot sahi se bataaye hai hume thank you for sharing.
    Meri ek problem hai aap ye styles heading kis plugin se use karte hai plz reply

    1. ये कोड Theme customize me jakar Additional CSS me Add kardo

      h1 {
      font-weight: 500!important;
      border-left: 2px solid #0080ce!important;
      border-right: 2px solid #0080ce!important;
      border-top: 1.5px solid #ff4700!important;
      border-bottom: 1.5px solid #ff4700!important;
      padding: 5px!important;
      border-radius: 30px!important;
      color: black!important;
      text-align: center!important;
      font-Size: 150%!important!important; }

      और जन्हा भी heading सेलेक्ट करो वो heading 1 होनी चाहिए .

  2. Wow! Bahot sahi se bataaye hai hume thank you for sharing.
    Meri ek problem hai aap ye styles heading kis plugin se use karte hai plz reply

    1. ये कोड Theme customize me jakar Additional CSS me Add kardo

      h1 {
      font-weight: 500!important;
      border-left: 2px solid #0080ce!important;
      border-right: 2px solid #0080ce!important;
      border-top: 1.5px solid #ff4700!important;
      border-bottom: 1.5px solid #ff4700!important;
      padding: 5px!important;
      border-radius: 30px!important;
      color: black!important;
      text-align: center!important;
      font-Size: 150%!important!important; }

      और जन्हा भी heading सेलेक्ट करो वो heading 1 होनी चाहिए .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button