इंटरनेट

इंटरनेट से मोबाइल पर फ्री कॉल कैसे करे

इंटरनेट से मोबाइल पर फ्री कॉल कैसे करे

हम अपने मोबाइल से दुनिया में कंही पर भी किसी को भी कॉल कर सकते है लेकिन इसके लिए हमारे पैसे लगते है .लेकिन हम इंटरनेट की मदद से 2 तरह से कॉल कर सकते है वो भी बिलकुल फ्री .एक तरीका है

हम किसी अप्प्स की मदद से किसी को कॉल करे और दूसरा हम किसी वेबसाइट की मदद से कॉल करे .दोनों की तरीक़े एक दूसरे से बिलकुल अलग है .आज मैं आपको दूसरे तरीके के में बताऊंगा.

इसके लिए आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन इसके लिए आपके कंप्यूटरमें MIC होना चाहिए और स्पीकर होना चाहिए और सबसे खास चीज इन्टरनेट होना चाहिए .अगर ये चीजे है तो आप कॉल कर सकते है .

Computer से मोबाइल पर फ्री कॉल कैसे करे

How to make free calls from computer to mobile in Hindi – ऑनलाइन इंटरनेट से फ्री कॉल करने के लिए आपको कुछ सिंपल से स्टेप्स करने की जरूरत है जिस से आप किसी भी मोबाइल पर फ्री कॉल कर सकते है .

  • सबसे पहले “call2friends.com” वेबसाइट पर जाये
  • अब आपको जिस कंट्री में कॉल करना उस कंट्री का कोड और वो मोबाइल नंबर जैसे ( इंडिया+91)
  • और फिर डायल कर दे.

डायल करते ही आपका नंबर डायल हो जायेगा और फिर आप से मिछ कनेक्ट करने के लिए इसे परमिशन देनी पड़ेगी(vo aapko Left side upar Pop me allow karna Padega) .और इसे आप बड़ी ही आसानी से कंही पर भी बड़ी ही आसानी से कॉल कर सकते है .

Note : – एक दिन में एक बार कॉल कर सकते है और अलग अलग कंट्री के लिए कॉल की लिमिट भी है , इंडिया में आप सिर्फ 2 मिनट तक फ्री कॉल कर सकते है.

Mobile से मोबाइल पर फ्री कॉल कैसे करे

How to make free calls from mobile to mobile in Hindi – ऊपर आपको बताया गया कि कैसे आप कंप्यूटर में एक वेबसाइट की मदद से किसी के भी पास फ्री कॉल कैसे कर सकते हैं लेकिन हर किसी के पास कंप्यूटर नहीं होता तो इसके लिए आप अपने मोबाइल का इस्तेमाल कर के भी किसी के भी पास फ्री कॉल कर सकते हैं

मोबाइल से फ्री कॉल करने के लिए आपको अपने फोन में एक एप्प इनस्टॉल करनी पड़ेगी बाकी स्टेप्स आपको नीचे बताए गए हैं.

सबसे पहले अपने फोन में Text me एप्प इनस्टॉल कर लीजिए और इसे ओपन कर लीजिए .

ऐप ओपन करते ही आपको App में Sign Up  करना है साइन UP करने के लिए आपको सबसे पहले App पर अकाउंट बनाना पड़ेगा अकाउंट बनाने के लिए आप अपनी ईमेल ID का इस्तेमाल कर सकते हैं या अपनी Google अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते हैं

या अपने फेसबुक अकाउंट का इस्तेमाल कर सकते है   तो इन तीनों तरीकों में से कोई एक तरीका सेलेक्ट करके और इस ऐप में लॉग इन कर लीजिए.

App  में लॉगइन करते ही आप को कुछ क्रेडिट्स दिखाएगा और ऊपर आपको डायल पैड का आइकन दिखाएगा . आपको डायल पैड के आइटम पर क्लिक करना है और डायल पैड Open होते ही वहां पर आपको बाईं ओर ⇐ नीचे की तरफ ⇓ क्रेडिट दिखाएगा जैसा कि ऊपर फोटो में 4 क्रेडिट दिखा रहा है

और उसी के साथ में आपको डायल का बटन भी देखेगा तो आप यहां पर कोई भी फोन नंबर डायल कर सकते हैं और जब तक आपके अकाउंट में क्रेडिट दिखा रहा है तब तक आप फ्री कॉल कर सकते हैं जब आपके अकाउंट का क्रेडिट जीरो हो जाएगा तब आप कॉल नहीं कर पाओगे तो यह क्रेडिट फ्री पाने के लिए आप को ऊपर ⇑ बाईं ⇐ ओर मीनू के बटन पर क्लिक करना है .

Menu के आइकन पर क्लिक करते ही हैं आपको कुछ ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे कि inbox, earn free credits, shop, Text and call abroad, Help, Logout यहां पर आपको free credits पाने के लिए earn free credits के ऑप्शन पर क्लिक करना है ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको चार ऑप्शन दिखाएगा जिनकी मदद से आप अपने अकाउंट में क्रेडिट Add कर सकते हैं .

  1. सबसे पहला है ऑफर का आपको यह कुछ ऑफर दिखाएंगे आपको उन ऑफर को कंप्लीट करना है जैसी आप ऑफर  कंपलीट करोगे आपके अकाउंट में कुछ क्रेडिट्स ऐड हो जाएंगे
  2. उसके बाद में है वीडियो से अगर आप ऑफर कंप्लीट करके क्रेडिट नहीं पाना चाहते तो आप वीडियो देख कर भी क्रेडिट सकते हैं
  3. और उसके बाद फिर से वीडियो का ही है तो आप इन दोनों तरीकों में ही वीडियो से क्रेडिट ऐड सकते हैं
  4. लेकिन जो लास्ट का ऑप्शन है उसमें आप क्रेडिट खरीद सकते हैं किसी भी ऑफर या वीडियो को देखकर नहीं पा सकते इसके लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे और आप पैसे देकर क्रेडिट अपने अकाउंट में ऐड कर सकते हैं तो इन चारों में से कोई भी एक ऑप्शन सेलेक्ट करके और आप अपने अकाउंट में क्रेडिट कार्ड कर सकते हैं और फिर से किसी को भी कॉल कर सकते हैं

यह भी देखे

इस पोस्ट में आपको इंटरनेट से कॉल करना इंटरनेट कॉल फ्री कॉल करे ऑनलाइन फ्री कॉल free call app इंटरनेट कॉलिंग par call फ्री में कॉल कैसे करें के बारे में बताया गया है अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें. और इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि दूसरे भी इस जानकारी को जान सकें.

12 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button