इंटरनेट

इन्टरनेट की 10 अजीबो गरीब वेबसाइट जो आपने नहीं देखी

इन्टरनेट की 10 अजीबो गरीब वेबसाइट जो आपने नहीं देखी

आज लगभग सभी इंटरनेट का यूज़ करते हैं आप और दिन में कोई न कोई वेबसाइट जरूर खोलते हैं चाहे सोंग डाउनलोड करने के लिए या किसी शॉपिंग या अन्य वेबसाइट को जरूर बोलते हैं

और आपको बहुत सी वेबसाइट के बारे में पता नहीं होगा और आज हर दिन नई वेबसाइट बनाई जा रही है और आपको बता दे की मार्च 2008 तक 100.1 मिलियन से ज्यादा वेब साइटें चल रही थी

और उस टाइम इतनी वेबसाइट थी तो आप अंदाजा लगा सकते है की आज कितनी वेबसाइट होगी आपने बहुत वेबसाइट देखी होगी जैसे कोई जानकारी लेने के लिए या कोई सोंग या मूवी डाउनलोड करने के लिए पर आपको बता दे की कुछ वेबसाइट ऐसी है

जिनके बारे में सायद ही आप जानते होंगे और वह बहुत काम आने वाली वेबसाइट है तो आज में आपको कुछ ऐसी वेबसाइट के बारे में बताउगा जिनके बारे में आपको जो बिलकुल अदभुत वेबसाइट है तो देखिये |

इन्टरनेट की 10 अजीबो गरीब वेबसाइट

  1. APP.THEFACESOFFACEBOOK.COM
  2. Stars.Chromeexperiments.Com
  3. ARCHIVE.ORG
  4. HACKERTYPER .NET
  5. Worldometers.info
  6. FireEye Cyber Threat Map
  7. POINTERPOINTER.COM
  8. ESSAYTYPER.COM
  9. ZEFRANK.COM
  10. ZOOMQUILT.ORG

1 . APP.THEFACESOFFACEBOOK.COM

 

यह बहुत ही एक शानदार वेबसाइट है यदि आप फेसबुक चलते है तो आप इस वेबसाइट को जरुर देखना चाहेगे यह ऐसी वेबसाइट है जिसके ऊपर आप सारे लगभग 1 एक बिलियन फेसबुक यूजर की फोटो एक साथ देख सकते है

आप इस वेबसाइट से फेसबुक से रिलेटेड बहुत सारी जानकारी ले सकते हैं जैसे हर दिन फेसबुक पर कितने अकाउंट बन रहे हैं

और कितने अकाउंट हर दिन डीएक्टिवेट हो रही है डिलीट किए जा रहे हैं तुझे भी आप फेसबुक से रिलेटेड कोई भी डाटा लेना चाहते हैं तो आप इस वेबसाइट पर जा सकते हैं वहां आपको सब कुछ मिल जाएगा

और आपको बता दें कि इस वेबसाइट पर हर दिन डाटा अपडेट होता है हर सेकंड में डाटा चेंज होता रहता है इस वेबसाइट पर जैसे ही फेसबुक अकाउंट का डेटा बदलता है उसी तरह वेबसाइट अपने आप अपडेट होती रहती है|

2 .Stars.Chromeexperiments.Com

 

इस वेबसाइट का इस्तेमाल सबसे इस्तेमाल एस्ट्रोनोड करते हैं यानी कि जो एस्ट्रोनोड पर रिसर्च करते रहते हैं उनके लिए यह वेबसाइट बहुत उपयोगी है इस वेबसाइट के अंदर आकाशगंगाओं की सारी जानकारी होती है और आकाशगंगा के कंप्यूटर मॉडल को इस वेबसाइट के अंदर अच्छी तरह से देख सकते हैं

और हमें सूर्य की हर पोजीशन के बारे में इस वेबसाइट के अंदर जानकारी होती है और यदि हमें आकाशगंगा की फोटो या कुछ भी जानकारी चाहिए इस वेबसाइट के अंदर हमें कंप्यूटर मॉडल के साथ सारी जानकारी मिलती है |

3 . ARCHIVE.ORG

 

यह एक ऐसी वेबसाइट है जिसके अंदर उसके अंदर वह waybackmachine नाम का एक फीचर दिया हुआ है जिसके अंदर हम किसी भी समय किसी भी वेबसाइट का पेज की किसी भी समय की इंफॉर्मेशन ले सकते हैं

इस वेबसाइट के अंदर जो वह waybackmachine लगी हुई है यदि हम किसी भी वेबसाइट की URLउठा कर उसके अंदर डाल कर सर्च करें तो हम उस वेबसाइट की किसी भी समय की जानकारी ले सकते हैं इस waybackmachine से हम किसी भी डेट में जा सकते हैं

यदि आप किसी वेबसाइट या चैनल की किसी समय की कोई जानकारी लेना चाहते हैं और देखना चाहते हैं कि यह उस समय कैसा था तो आप उस वेबसाइट या चैनल का लिंक इस waybackmachine के अंदर डाले और सर्च कर दे तो आपको कुछ देर में वह सारी जानकारी डेक्सटॉप पर मिल जाएगी|

4 . HACKERTYPER .NET

यदि आप हैकिंग में ज्यादा इंटरेस्ट रखते है तो आपके लिए यह वेबसाइट बिल्कुल सही है इस वेबसाइट की सबसे खास बात यह है कि यदि आप इस वेबसाइट पर जाकर अपने कीबोर्ड में कुछ भी टाइप करोगे तो वह रियल कोड दिखायेगा यानी यदि आप कुछ भी अपनी मनमर्जी से भी कुछ भी जल्दी-जल्दी टाइप करोगे तो वह लगेगा

कि कोई कोड जल्दी-जल्दी टाइप कर रहे हो कई लोग इस वेबसाइट का उपयोग अपने पास बैठे किसी व्यक्ति को पागल बनाने के लिए करते हैं क्योंकि वह अपने कीबोर्ड पर दम जल्दी कुछ टाइप करते हैं और दूसरे व्यक्ति को लगता है कि यह कोई रियल को इतनी तेजी से फास्ट करता है आप कुछ ऐसा करने में इंटरेस्ट रखते हैं तो इस वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं|

5 .  Worldometers.info

 

यह एक ऐसी वेबसाइट है जिसके अंदर आपको दुनिया के विभिन्न प्रकार के डाटा रियल टाइम में दिखाया जाते हैं चाहे वह दुनिया भर का  किसी भी चीज के बारे में कोई भी डाटा हो इस वेबसाइट पर हर समय  रियल टाइम में दिखाया जाता है जैसे दुनिया में हर सेकेंड कितनी जनसंख्या  बढ़ रही है कितनी जनसंख्या कम हो रही है कितने डेथ हो रही है

कितने बच्चे जन्मे जा रहे हैं कितना पैसा कर कहां-कहां खर्च हो रहा है और कितने कार बाइक्स बेचे जा रहे हैं हर प्रकार का डाटा इस वेबसाइट के अंदर आपको रियल टाइम में मिलेगा

यदि आपको इस प्रकार का कोई भी डाटा किसी भी उपयोग के लिए चाहिए तो आप इस वेबसाइट पर जाकर कोई भी डेटा उठा सकते हैं आपको उसी समय का डाटा मिलेगा क्योंकि यह वेबसाइट टाइम टू टाइम अपडेट होती रहती है अपने आप |

6 .FireEye Cyber Threat Map

 

FireEye Cyber Threat Map एक ऐसी वेबसाइट है हैकिंग से रिलेटेड सारी जानकारी शो की जाती है  और आज दुनिया में इतने हैकर है और वह है हर टाइम किसी के किसी न किसी के सिस्टम को हैक करने की कोशिश करते हैं और यह केवल एक ही देश में नहीं वह दुनिया में एक देश से दूसरे देश के किसी सिस्टम को हैक करने की कोशिश भी करते हैं

तो इस वेबसाइट की यह खास बात है कि यह दुनियाभर में होने वाले एक देश से दूसरे देश के बीच हैकिंग अटैक की जानकारी रियल टाइम में देती है और यह बताती है कि किस देश से बैठे हैकर ने किस देश के सिस्टम को हैक किया है

और दिन भर में दुनिया में कितने हैकिंग अटैक हुए हैं सारी जानकारी डिस्प्ले पर शो करती है वह भी रियल टाइम में दिखाती है तो यदि आप हैकिंग के बारे में यह जानकारी लेना चाहते हैं तो इस वेबसाइट पर जाकर ले सकते हैं|

7 . POINTERPOINTER.COM

POINTERPOINTER.COM एक बहुत ही रोचक वेबसाइट है यानी कि यदि आप इस वेबसाइट पर जाएंगे और इसे ओपन करेंगे तो आप जहां भी इस वेबसाइट के ऊपर अपना माउस ले जाएंगे

वहां लोग आपकी माउस की तरफ इशारा करते दिखाई देंगे जाने कि जब आप इसे ओपन करके अंदर गए तो वहां आपके माउस के अनुसार पिक्चर आएंगी और वह लोग अपने माउस की तरफ से अपनी करते दिखाई देंगे

और इस वेबसाइट की प्रोग्रामिंग पता नहीं कैसे की गई है पर यह प्रोग्राम किसी ने भी की हो बहुत ही अच्छी और शानदार की हुई है और यह वेबसाइट एक बहुत ही एडवांस प्रोग्रामिंग से बनाई हुई वेबसाइट हैआप इस वेबसाइट पर एक बार जाकर दूर चेक करें|

8. ESSAYTYPER.COM

 

इस वेबसाइट का नाम ESSAYTYPER इसलिए रखा गया है क्योंकि इसके अंदर ESSAY ही टाइप होते हैं इसका  मतलब जब आप इस साइट को ओपन करेंगे आपके सामने एक बॉक्स होगा उसके अंदर आप कोई भी टॉपिक डाल दीजिए आप की मनमर्जी का और उस पर साइड में एकसर्च  का बटन है

उस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक पेज आयेगा और उस पेज पे आप अपने कीबोर्ड से कुछ भी टाइप करोगे तो जो टॉपिक अपने डाला था उसके बारे में ESSAY ही लिखा जायेगा |

यह बहुत ही मजेदार वेबसाइट है यदि आपके पास कोई बैठा हुआ है और आप उसको पागल बनाना चाहते हैं तो आप इस वेबसाइट पर जाकर कुछ टाइप करेंगे तो वो सोचेगा की कोई ESSAY ही इतनी जल्दी जल्दी लिख रहे हो |

9 . ZEFRANK.COM

यदि आप पेंटिंग करने के शौकीन है तो यह वेबसाइट आपके लिए बिल्कुल सही है क्योंकि इस वेबसाइट के अंदर आप कोई भी किसी भी डिजाइन की पेंटिंग कर सकते हैं  इस वेबसाइट की सबसे खास बात यह है कि यदि आप कोई पेंटिंग इसके अंदर बनाएंगे उसे यह वेबसाइट 3डी पेंटिंग में कन्वर्ट कर देगी|

जब आप इस वेबसाइट को ओपन करेंगे तो आपके सामने एक बॉक्स आएगा और आप उसके अंदर कुछ भी पेंटिंग बनाएंगे या ड्रा करेंगे और नीचे एक Hear click  का बटन होगा उस पर क्लिक करते ही यह साइट उस पेंटिंग को 3d पेंटिंग में बदल देगी तो आप यदि पेंटिंग करने के शौकीन हैं तो इस वेबसाइट पर जरूर जाएं और एक बार ट्राई करके जरूर देखें|

10 .ZOOMQUILT.ORG

आपने देखा है कि यदि हम किसी भी इमेज को या फोटो को जूम करते हैं तो एक लिमिट तक  ही उसे जूम कर सकते हैं लेकिन यह एक ऐसी वेबसाइट है जिसके ऊपर आपको कुछ फोटोस दिखाई जाएगी और यदि आप उन फोटो पर जूम करेंगे तो वह जूम कभी खत्म नहीं होगा आप चाहे जितना चाहे जूम कर सकते हैं वह चलता ही जाएगा

इस वेबसाइट की प्रोग्रामिंग बड़ी ही रोमांचक तरीके से की गई है और यह एक गेमिंग टाइप वेबसाइट है जिसको आप अपने मनोरंजन के लिए देख सकते हैं |

यह भी देखे

Hacking क्या है Hacker बनने के लिए क्या करे
Whtasapp के 5 Secret फीचर जो आप नहीं जानते
Strong पासवर्ड बनाने की 5 Best Tips
फ्री वेबसाइट कैसे बनाये
फेसबुक की Top 5 छुपी हुई Tricks

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button