सामान्य ज्ञान

इंटरनेट का अविष्कार किसने और कब किया

इंटरनेट का अविष्कार किसने और कब किया

इंटरनेट के अविष्कार ने दुनिया में क्रांति ला कर रख दी है आज इन्टरनेट इतना जरूरी होगया है की यदि एक मिनट इंटरनेट बंद हो जाये तो लाखो करोड़ो का नुकसान हो जायेगा आज बहुत कुछ इंटरनेट के उपर निर्भर हो गया है वैसे इन्टरनेट  एक इनफार्मेशन  लेने की टेक्नोलॉजी है जिस से हम बहुत सी जानकारी ले सकते है  और जानकारी लोगो  को दे सकते है.

क्योकि इन्टरनेट दुनिया भर के लाखो करोडो कंप्यूटर से जुड़ा होता है होता है जिस से वह लाखो करोड़ो लोगो को आपस में जोड़े रखता है इंटरनेट से आज दुनिया भर में बहुत सा डाटा का आदान प्रदान होता है.इंटरनेट  इंटरनेशनल लेवल नेटवर्क के उपर काम करता है  जिस से वह दुनियाभर के  यूजर को एक साथ जोड़े रखता है.

वर्ल्ड वाइड वेब को इन्टरनेट के लिए सबसे जरूरी साधन माना जाता है क्योकि इसके बिना इन्टरनेट का अच्छी तरह से  इस्तेमाल नही कर सकते है यदि इन्टरनेट से कोई जानकारी लेनी है तो वर्ल्ड वाइड वेब की जरूत तो पड़ेगी ही इसके बिना कोई जानकारी नही मिल सकती है.

और इन्टरनेट के अंदर प्रवेश करने के लिए वेब ब्राउज़र की जरूरत पड़ती है वेब ब्राउज़र के बिना इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर सकते वेब ब्राउज़र एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसके माध्यम से इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता है   और इन्टरनेट का इस्तेमाल दिनभर बढ़ता ही जा रहा है.

इंटरनेट का अविष्कार

सबसे पहले इन्टरनेट का अविष्कार सन , 1969 में DOD (डिपार्टमेंट ऑफ़ डिफेन्स) द्वारा किया गया था यह इंटरनेट अमेरिकी रक्षा विभाग के द्वारा UCLA के तथा स्टैनफोर्ड अनुसंधान संस्थान कंप्यूटर्स का नेटवर्किंग करके इंटरनेट की संरचना की गई और इन्टरनेट पर सूचना को आदान  प्रदान करने के लिए जिस नियम का उपयोग होता है उसे TCP (ट्रांसमिशन कण्ट्रोल प्रोटोकॉल) या IP (इन्टरनेट प्रोटोकॉल) कहते है और यह सारी इन्टरनेट  और सन , 1979′ ब्रिटिश डाकघर पहला अंतरराष्ट्रीय कंप्यूटर नेटवर्क बना कर नये प्रौद्योगिकी का उपयोग करना आरम्भ किया।

इस नेटवर्क को ARPN (एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट इन एजेंसी ) ने बाद में इसको करीब 1980 में लॉन्च किया  और सन ,1980 में ही बिल गेट्स का आईबीएम के कंप्यूटर्स पर एक माइक्रोसॉफ्ट ऑपरेटिंग सिस्टम लगाने के लिए सौदा हुआ और इन्टरनेट  का सही से इस्तेमाल करने के लिए 1984 एप्पल ने पहली बार फ़ाइलों और फ़ोल्डरों, ड्रॉप डाउन मेनू, माउस, ग्राफिक्स का प्रयोग आदि से युक्त “आधुनिक सफल कम्प्यूटर” लांच किया।

और इन्टरनेट का सबसे ज्यादा और अस्सानी से इस्तेमाल तो तब होने लगा था जब 1989 टिम बेर्नर ली ने इंटरनेट पर संचार को सरल बनाने के लिए ब्राउज़रों, पन्नों और लिंक का उपयोग कर के वर्ल्ड वाइड वेब बनाया  और 1998 में गूगल के आने के बाद इंटरनेट का चेहरा ही बदल गया जिससे  आज हम सब वाकिफ हैं।

और एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंटरनेट की स्पीड तेज होने पर एक परिवार साल भर में इंटरनेट पर होने वाले खर्च में से करीब 5 लाख रुपये बचा सकता है इसमें सबसे ज्यादा पैसा एंटरटेनमेंट, ऑन लाइन डील, डेली सर्च और ट्रैवल में इस्तेमाल होने वाले इंटरनेट के रूप में बचा सकता है और आज दुनिया में इंटरनेट की सबसे  महंगी सेवा तुर्केमेनिस्तान में है

यहां अनलिमिटेड इंटनेट एक्सेस के लिए डॉलर की दर से 2048 है, जो एक माह में 6,821.01 डॉलर तक पहुंच जाती है। यहां सबसे सस्ती इंटरनेट सेवा 43.12 डॉलर प्रति माह में यूजर को 2 जीबी 64 केबीपीएस सीमित है। जबकि रूस में हाई स्पीड अनलिमिटेड इंटरनेट लगभग 20 डॉलर प्रति माह है

और सबसे तेज इन्टरनेट सेवा  दक्षिण कोरिया में यहा औसत स्पीड स्पीड 2202 केबीपीएस है जो दुनिया में सबसे  तेज है और अमेरिका विश्व का सबसे अधिक इंटरनेट इस्तेमाल करने वाला देश है.

internet से संबधित प्रश्न उत्तर

वेब पेज का एक वर्ड जिसे एक वर्ड जिसे क्लिक करने पर दूसरा डाक्यूमेन्ट खुलता है, उसे ….. कहते हैं
(A) एंकर
(b) हाइपरलिंक
(c) रेफरेन्स
(d) URL
(d) URL
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer
हाइपरलिंक

इंटरनेट बैंकिंग का क्या अर्थ है ?
(A) नेट पर बैंकों की बैठक
(b) नेट प्रैक्टिस
(c) इंटरनेट के जरिए बैंकिंग
(d) विदेशों के साथ संव्यवहार
(e) ये सभी
Answer
इंटरनेट के जरिए बैंकिंग

निम्नलिखित में से कनेक्टिविटी का उदाहरण कौन-सा है ?
(A) इंटरनेट
(b) फ्लॉपी डिस्क
(c) पॉवर कॉर्ड
(d) डाटा
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer
इंटरनेट

ई-मेल भेजते समय……..की लाइन संदेश की विषय वस्तु के बारे में बता देती है
(A) टू
(b) सब्जेक्ट
(c) कन्टेन्ट्स
(d) CC
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer
सब्जेक्ट

…….. ऐसे डिवाइस हैं जिनका प्रयोग टेलीकम्युनिकेशन लाइनों पर डाटा ट्रान्समिट करने के लिए किया जाता है
(A) ड्राइव्स
(b) ड्राइव बेज
(c) मॉडेम
(d) प्लैटफार्म
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer
मॉडेम

निम्नलिखित में से कौन-सा पद केवल नेटवर्क का कनेक्शन है जिसे साथ जोड़ा जा सकता है ?
(A) वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क
(b) इंटरनेट
(c) इंट्रानेट
(d) एक्स्ट्रानेट
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer
इंटरनेट

अनसॉलिसिटेड-ई-मेल को क्या कहते हैं ?
(A) न्यूजग्रुप
(b) यूजनेट
(c) बैकबोन
(d) फ्लेमिंग
(e) स्पैम
Answer
स्पैम

……. का प्रयोग करते हुए वेब पेज का कोड लिखा जाता है
(A) फिफ्थ जनरेशन लैंग्वेज
(b) विनजिप (Winzip)
(c) पर्ल (Perl)
(d) हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज
(e) URL
Answer
हाइपरटेक्स्ट मार्कअप लैंग्वेज

छोटे एप्लिकेशन प्रोग्राम, जो वेब पेज पर चलते हैं और यह सुनिश्चित करते हैं कि फॉर्म से पूरा हो गया है या एनिमेशन प्रोवाइड करते हैं उन्हें …… कहते हैं
(A) फ्लैश
(b) स्पाइडर्स
(c) क्रूक्रीज
(d) एप्लेट्स
(e) स्पार्क्स
Answer
फ्लैश

एक पॉइंटर ……. पर पोजिशन किया जाता है, तब इसका आकार हाथ जैसा होता है
(A) ग्रामर एरर
(b) हाइपरलिंक
(c) स्क्रीन टिप
(d) स्पेलिंग एरर
(e) फार्मेटिंग एरर
Answer
हाइपरलिंक

आपको ऐसे किसी से ई-मेल प्राप्त होता है जिसे आप नहीं जानते हैं, आपको क्या कर चाहिए ?
(A) इसे सीधा पुलिस को भेजना चाहिए
(b) बिना खोले इसे मिटा देना चाहिए
(c) खोलकर आप उन्हें नहीं जानते हैं बताते हुए उसका उत्तर देना चाहिए
(d) उत्तर देकर उनकी वैयक्तिक जानकारी माँगनी चाहिए
(e) उत्तर देकर बताइए की आप उनसे संपर्क बनाये रखना चाहते हैं
Answer
बिना खोले इसे मिटा देना चाहिए

भारत की पहली राजनीतिक पार्टी का नाम बतावे जिसने इंटरनेट पर अपना वेबसाइट बनाया
(A) भारतीय जनता पार्टी
(b) लोक जनशक्ति पार्टी
(c) राष्ट्रीय जनता दल
(d) समाजवादी पार्टी
(e) जनता पार्टी
Answer
भारतीय जनता पार्टी

भारत में सर्वप्रथम किस राज्य ने इंटरनेट पर टेलीफोन डायरेक्टरी उपलब्ध कराई है ?
(A) सिक्किम
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) आन्ध्र प्रदेश
(d) बिहार
(e) उत्तर प्रदेश
Answer
सिक्किम

HTML का पूरा नाम है
(A) Hyper Transrfer Mail Language
(b) High Tech Mail Language
(c) Hyper Text Mark up Language
(d) Hyper Tech Make up Language
(e) Hyper Tech Mail Language
Answer
Hyper Text Mark up Language

इन्टरनेट निम्नलिखित में से किसके द्वारा चलाया जाता है ?
(A) I & B
(b) IETF
(c) Inter NIC
(d) VSNL
(e) None of these
Answer
None of these

………वह डिवाइस है जो दो या अधिक नेटवर्को को जोड़ता है
(A) गेटवे
(c) रोडवे
(b) पाथवे
(d) बस
(e) NSF Net
Answer
गेटवे

……..HTTP का उपयोग करती है
(A) वर्कबुक
(b) सर्वर
(c) वर्कशीट
(d) वेबपेज
(e) बैकबोन
Answer
वेबपेज

w.w.w…….. प्रोटोकॉल का उपयोग करता है
(A) FTP
(b) HTTP
(c) WBC
(d) MTP
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer
HTTP

एक वेबसाइट समूह है………….
(A) वेब पेजेस या HTML डॉक्यूमेंट का
(b) ग्राफिक फाइलों का
(c) लॉक कुंजी
(d) उपर्युक्त सभी
(e) इनमें से कोई नहीं
Answer
वेब पेजेस या HTML डॉक्यूमेंट का

यह भी देखें

इस पोस्ट में आपको इंटरनेट का आरंभ भारत में इंटरनेट का प्रारंभ भारत में इंटरनेट का विकास कब हुआ विश्व में इंटरनेट की शुरुआत कब हुई www का आविष्कार किसने किया भारत में इंटरनेट की शुरुआत कब हुई से संबंधित जानकारी दी गई है अगर आपको यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर बताएं.

10 Comments

  1. Sabse pahle internet ka aavishkar 1969 me DOD (Department of defense) dwara kiya gaya tha. Yah internet american Department of Defense
    ke dwara UCLA ke or Stanford Research Institute Computers ka Networking par information ko aadan pardan kane ke liye jis Rule ka istemal hota hai. Use TCP (Transmission control protocol) Ya IP (Internet protocol) kahte hai. Or yah sari internet 1979 British post office pahla International computer network bana kar naye Technology ka istemal karna shuru karna kiya.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button