Indian Navy MR Practice Set in Hindi इंडियन नेवी ऑनलाइन टेस्ट
जो उम्मीदवार नेवी एमआर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उन्हें अपनी तैयारी मॉडल प्रश्न पत्र प्रैक्टिस सेट मॉक टेस्ट ऑनलाइन टेस्ट इत्यादि से करनी चाहिए ,क्योंकि आप सभी विद्यार्थी जितने ज्यादा प्रैक्टिस करेंगे उन्हें उतना ही परीक्षा में प्रश्नों को सोल्वे करने में Problem नहीं होगा .सभी प्रतियोगी विद्यार्थियों को बता दे की Indian Navy MR परीक्षा (ऑनलाइन Computer बेस) पर आधारित होगी | इसलिए आप सभी विद्यार्थियों को Indian Navy MR Model Paper 2022 को Solve करना चाहिए.Navy MR Previous Question Answer Solve करने से आपको बहुत मदद मिलेगी .इसलिए आप सभी छात्र-छात्रएं Indian Navy MR Question को सोल्वे अवश्य करे.
[su_accordion]1. निम्नलिखित में से कौन-सा अंग लायपेज एंजाइम उत्पन्न करता है ?[/su_accordion]
(A) अग्न्याशय
(B) बड़ी आँत
(C) जिगर
(D) छोटी आँत
उत्तर. अग्न्याशय
[su_accordion]2. निम्न में से कौन सा एक लंबा इंटरनोड है, जो निचला हिस्सा या संपूर्ण डंठल बनाता है।[/su_accordion]
(A) प्रकंद
(B) मेरुदण्ड
(C) पुष्प अक्ष
(D) भगदड़
उत्तर. भगदड़
[su_accordion]3. निम्नलिखित में से कौन-से जीवाणुओं को जीवित और अजीवित दोनों माना जाता है ?[/su_accordion]
(A) बैक्टीरिया
(B) कवक
(C) शैवाल
(D) वायरस
उत्तर. वायरस
[su_accordion]4. छत्रपति संभाजी (1680-1688 ई.) किस वंश का शासक था ?[/su_accordion]
(A) मराठा
(B) नंद
(C) हर्यक
(D) मौर्य
उत्तर. मराठा
[su_accordion]5. बेंजीन एथिल अल्कोहल में क्या है।[/su_accordion]
(A) घुलनशील
(B) विलेय
(C) अघुलनशील
(D) धूप में सुखाना
उत्तर. धूप में सुखाना
[su_accordion]6. निम्नलिखित में से कौन ग्रीनहाउस गैसों के योगदान का सर्वाधिक प्रतिशत बनाता है ?[/su_accordion]
(A) ईथेन
(B) मीथेन
(C) कार्बन डाइ-ऑक्साइड
(D) प्रोपेन
उत्तर. कार्बन डाइ-ऑक्साइड
[su_accordion]7. कौन सा नियम कहता है कि किसी संधारित्र के माध्यम से बहने वाली धारा के साथ उसके विभवान्तर का अनुपात एक स्थिरांक होता है, बशर्ते कि उसकी भौतिक स्थितियाँ जैसे तापमान इत्यादि स्थिर रहते हैं।[/su_accordion]
(A) लेंज का नियम
(B) हुक का नियम
(C) ओम का नियम
(D) कूलाम का नियम
उत्तर. ओम का नियम
[su_accordion]8. कौन सा दर्पण कारों की हेडलाइट में प्रयोग किया जाता है।[/su_accordion]
(A) अर्द्ध वृत्तीय
(B) शंक्वाकार
(C) उत्तल
(D) अवतल
उत्तर. अवतल
[su_accordion]9. तम्बाकू का कौन-सा घटक उसे मानव उपभोग के लिए हानिकारक बनाता है ?[/su_accordion]
(A) मॉर्फीन
(B) निकोटीन
(C) हैरोइन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. निकोटीन
[su_accordion]10. बी.ओ.डी. का असंक्षिप्त रूप क्या है ?[/su_accordion]
(A) बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डेफिसिट
(B) बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिफरेन्स
(C) बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड
(D) बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिस्ट्रीब्यूशन
उत्तर. बायोलॉजिकल ऑक्सीजन डिमांड
[su_accordion]11. निम्नलिखित में से मानव शरीर की किस प्रणाली से एल्वियोली सम्बन्धित है ?[/su_accordion]
(A) परिसंचरण प्रणाली
(B) उत्सर्जन प्रणाली
(C) जनन प्रणाली
(D) श्वसन प्रणाली
उत्तर. श्वसन प्रणाली
[su_accordion]12. ध्वनि की तीव्रता का एस.आई. मात्रक क्या है ?[/su_accordion]
(A) डेसीबल
(B) न्यूटन
(C) ह
(D) टेस्ला
उत्तर. डेसीबल
[su_accordion]13. नीले तथा हरे रंग के मिश्रण से कौन-सा रंग प्राप्त होता है ?[/su_accordion]
(A) सियान
(B) भूरा
(C) काला
(D) बैंगनी
उत्तर. सियान
[su_accordion]14. निम्नं में से किसमें कम-से-कम एक विकर्ण दूसरे को दो भागों में बाँटता है।[/su_accordion]
(A) समलम्ब
(B) समद्विबाहु समलम्ब
(C) पतंग
(D) चक्रीय चतुर्भुज
उत्तर. पतंग
[su_accordion]35. मानव द्वारा प्रयुक्त पहली धातु कौन सी थी |[/su_accordion]
(A) एल्युमिनियम
(B) कॉपर
(C) आयरन
(D) सिल्वर
उत्तर. कॉपर
[su_accordion]36. ऐनालेक्स किसका पवित्र ग्रंथ है |[/su_accordion]
(A) शिन्तो धर्म का
(B) टाओवाद (टाओ धर्म) का
(C) कन्फ्यूशियसवाद (कन्फ्यूशिन धर्म) का
(D) यहूदी (जूडा) धर्म का
उत्तर. कन्फ्यूशियसवाद (कन्फ्यूशिन धर्म) का
[su_accordion]37. निम्नलिखित स्थानों में से कौन-सा, 1857 ई. के विद्रोह का महत्त्वपूर्ण केन्द्र नहीं था ?[/su_accordion]
(A) आगरा
(B) कानपुर
(C) झाँसी
(D) लखनऊ
उत्तर. आगरा
[su_accordion]38. सतही जल संसाधन कहाँ उच्चतर है ?[/su_accordion]
(A) गंगा का मैदान
(B) उत्तर-पूर्वी भारत
(C) प्रायद्विपीय भारत
(D) सिन्धु का मैदान
उत्तर. गंगा का मैदान
[su_accordion]39. रबड़ किसका उत्पाद है ?[/su_accordion]
(A) रेशा
(B) लैटेक्स (रबड़क्षीर)
(C) राल
(D) गोंद
उत्तर. लैटेक्स (रबड़क्षीर)
[su_accordion]40. भारत में सबसे ऊँचा बाँध, भाखड़ा किस नदी पर बना है ?[/su_accordion]
(A) व्यास
(B) झेलम
(C) सतलुज
(D) घाघरा
उत्तर. सतलुज
[su_accordion]41. तक्षशिला विश्वविद्यालय किन दो नदियों के बीच स्थित थी ?[/su_accordion]
(A) सिंधु तथा झेलम
(B) झेलम तथा रावी
(C) व्यास तथा सिंधु
(D) सतलज तथा सिंधु
उत्तर. सिंधु तथा झेलम
[su_accordion]42. ‘ऋग्वेद’ में सबसे प्रमुख देवता कौन है ?[/su_accordion]
(A) ईन्दर
(B) अग्नि
(C) पशुपति
(D) विष्णु
उत्तर. ईन्दर
[su_accordion]43. भारत में बंजर भूमि का सबसे बड़ा हिस्सा किस राज्य का है ?[/su_accordion]
(A) गुजरात
(B) आंध्र प्रदेश
(C) मध्य प्रदेश
(D) राजस्थान
उत्तर. राजस्थान
[su_accordion]44. अंडमान तथा निकोबार द्वीप समूह में सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है ?[/su_accordion]
(A) माउंट कोया
(B) माउंट दिअवोलो
(C) माउंट थुईलर
(D) सैडल चोटी
उत्तर. सैडल चोटी
[su_accordion]45. धर्मनिरपेक्षवाद का क्या अर्थ है :[/su_accordion]
(A) किसी धर्म का पालन नहीं करना
(B) विविध धर्मों का पालन करना
(C) किसी सत्संग में शामिल होने की स्वतंत्रता
(D) धर्म और उपासना की स्वतंत्रता
उत्तर. धर्म और उपासना की स्वतंत्रता
[su_accordion]46. ‘स्वतन्त्र उपनिवेश के दर्जे से क्या अभिप्राय है ?[/su_accordion]
(A) प्रवचन (डिस्कॉर्स) समुदाय
(B) समानतावादी समुदाय
(C) स्वायत्त समुदाय
(D) संगीत समुदाय
उत्तर. स्वायत्त समुदाय
[su_accordion]47. गोलकुंडा बन्दरगाह का निर्माण किस राजवंश के शासन काल के दौरान किया गया था ?[/su_accordion]
(A) शाही राजवंश
(B) काकतीय राजवंश
(C) मुगल राजवंश
(D) कुषाण राजवंश
उत्तर. काकतीय राजवंश
[su_accordion]48. काकोरी और आलमनगर स्टेशनों के मध्य ‘काकोरी कांड’ की घटना किस वर्ष घटी ?[/su_accordion]
(A) 1927
(B) 1920
(C) 1921
(D) 1925
उत्तर. 1925
[su_accordion]49. विश्व सीमा शुल्क संगठन (डब्लूसीओ) का मुख्यालय निम्नलिखित में से किस स्थान पर है ?[/su_accordion]
(A) बुसेल्स
(B) पेरिस
(C) लन्दन
(D) बर्न
उत्तर. बुसेल्स
[su_accordion]50. विंबलडन पुरुष एकल-2018 का खिताब किसने जीता ?[/su_accordion]
(A) केविन एण्डरसन
(B) राफेल नडाल
(C) नोवाक जोकोविच
(D) एण्डी मरे
उत्तर. नोवाक जोकोविच
इस पोस्ट में आपको navy mr question paper 2022 in hindi इंडियन नेवी क्वेश्चन पेपर इन हिंदी ,इंडियन नेवी ऑनलाइन टेस्ट, नेवी पेपर इन हिंदी MR ,indian navy mr question paper in hindi pdf navy mr important question in hindi indian navy mr model paper 2018 navy mr today question paper navy mr practice set navy mr ka question से संबंधित काफी महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए है यह प्रश्न उत्तर फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पूछे.
PDF bejo
PDF bejo