इंटरनेट

JioFi 2 Wireless Router Setup कैसे करे

JioFi 2 Wireless Router Setup कैसे करे

Reliance Jio 4G का मजा अपने 3G फ़ोन और सस्ते में पाने का सबसे बढ़िया तरिका है ये ” Jio Fi Wireless Router “जी हाँ ये सिर्फ आपको 2000 रूपए में मिलेगा और आपको साथ में 3 महीने तक अनलिमिटेड इन्टरनेट कॉल और मेसेज बिलकुल फ्री मिलेगे .आसन भाषा में कहू तो आप सिर्फ 2000 रूपए में 3 महीने तक jio 4g का मजा ले सकते है .

इसके साथ में आपको जिओ का सिम कार्ड मिलता है जिसे आपको अक्तिवेत करवाना पड़ता है फिर उस सिम कार्ड को इस में डाल है आप 4g इन्टरनेट चला सकते है और wi-fi की मदद से आप इस से लैपटॉप मोबाइल भी कनेक्ट कर सकते है .लेकिन उस से पह्ल्ले आपको अपना activated जिओ सिम डाल कर Jio fi का स्टेप करना होगा .

JioFi 2 Wireless Router Setup कैसे करे

  • सबसे पहले इसमें अपना जिओ सिम कार्ड डाले और फिर इसमें बैटरी डाले साथ में आपको मेमोरी कार्ड डालने का slot भी मिलता है अगर आप चाहो तो अपना मेमोरी कार्ड भी लगा सकते हो .
  • अब Power ON का बटन दबाए जो की इसके सामने है .फिर आपको इसके ऊपर कुछ LED में लाइट दिखेगी जिसमे सबसे पाहि वाली है सिम के Signal के लिए दूसरी है 4g डाटा कनेक्शन की और तीसरी WiFi hotspot की है . और Power Button के साथ में आपको bettary का इंडिकेशन भी मिलेगा जिस से आपको परा रहेगा की इसकी bettary कितनी बच गई है .

अब आपका जिओ Fi का WiFI Signal आपके लैपटॉप या फ़ोन में दिखाई देगा जिस से भी इसे आप कनेक्ट करना चाहते हो .WiFi पर क्लिक करके कनेक्ट करे और इसका पासवर्ड आपको Jiofi के बॉक्स पर मिलेगा जिसमे ये आया था .अगर आपका सिम कार्ड Activate नहीं है तो पहले उसे Activate करे .

Jio 4G SIM Card Activate कैसे करे 

  1. सबसे पहले अपने फ़ोन में “Jio Join “अप्प को डाउनलोड और इनस्टॉल करे
  2. फिर अपने फ़ोन को jio fi से कनेक्ट करे और Jio Join अप्प को ओपन करे
  3. Jio Join अप्प जिओ-Fi से कनेक्ट होते ही आपके फ़ोन पर एक OTP पासवर्ड भेजेगी
  4. इस OTP को jio Join अप्प में भरना है कनेक्ट करने के लिए .कनेक्ट होते ही Jio ज्वाइन अप्प में आपको online स्टेटस दिखाई देगा .
  5. फिर आप 1977 पर कॉल करके अपनी सिम का वेरिफिकेशन कराये और आपकी सिम Activate हो जाएगी.

Jio Fi का Username और Password कैसे बदले 

  1. अपने कंप्यूटर या फ़ोन में Jio – fi को कनेक्ट करे
  2. फिर अपना इन्टरनेट ब्राउज़र ओपन करे और  192.168.1.1 या  jiofi.local.html लिंक को ओपन करे
  3. आपके सामने Router की  सेटिंग का पेज खुलेगा वंहा ” administrator ” को username और password में भरे और लॉग इन करे
  4. लॉग इन करके WiFi की TAB पर क्लिक करे और SSID में अपने wifi का नाम भरे और Security Key में wifi का पासवर्ड भरके apply पर क्लिक करे

क्लिक करते ही आपका राऊटर अपने आप Restart होगा .उसके बाद आप दुबारा कनेक्ट करे और अबकी बार आपको नया पासवर्ड का इस्तेमाल करना है .

इसके बाद में फिर से लॉग इन करे और “User Management “ की TAB पर जाये वंहा पर Username और Password अपने हिसाब से भरे पहले वाला “administrator”  को बदले नहीं तो कोई भी आपके राऊटर से कनेक्ट होक आपके राऊटर की सेटिंग बदल सकता है . Username और paasword भरके Apply करते ही आप लॉगआउट हो जाओगे .दुबारा लॉग इन करने केलिए आपको नए Username और password भरने है .

JioFi 2 Router का Password Reset कैसे करे 

अगर आप jiofi का यूजरनाम और पासवर्ड भूल जाते है तो आप इसके यूजरनाम और पासवर्ड को रिसेट कर सकते है इसके लिए आप इसके backcover को हटाये वंहा निचे आपको Reset नाम दिखेगा उसके साथ में एक Hole है.

उसमे किसी पिन या किसी और चीज से उसे hole में press करना है लेकिन इसके लिए पहले jiofi को power On रखे और press करते ही इसका यूजरनाम पासवर्ड रिसेट हो जायेगा और आप फिर से इसका यूजरनाम पासवर्ड सेट कर सकते है .

यह भी देखे 

इस पोस्ट में आपको jiofi setup jiofi lte settings pin how to change jiofi password jio wifi login reliance wireless router jiofi 2 user manual pdf jiofi apn settings jiofi ssidके बारे में बताया गया है अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें. और इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि दूसरे भी इस जानकारी को जान सकें.

10 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button