बंदूक का लाइसेंस कैसे बनवाएं और इसके लिए कैसे अप्लाई करें

बंदूक का लाइसेंस कैसे बनवाएं और इसके लिए कैसे अप्लाई करें

How to make a gun license and how to apply for gun license In Hindi ? हम आपको आज इस पोस्ट में एक और बहुत ही बढ़िया और महत्वपूर्ण जानकारी बताएंगे. यह जानकारी आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगी और आप इस जानकारी के बारे में जानने की बहुत दिनों से कोशिश भी कर रहे होंगे.

तो आज हम आपको बताएंगे कि आप किसी भी गन या बंदूक का लाइसेंस किस तरह से बनवा सकते हैं. और गन और बंदूक का लाइसेंस बनाने के लिए आपको किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है. लाइसेंस बनवाने के लिए आपको क्या क्या काम करना पड़ता है. इन सभी के बारे में हम नीचे आपको पूरी और विस्तार से जानकारी देंगे.

क्योंकि आज के समय में बहुत से लोग ऐसे हैं. जो कि अपने पास अपनी सुरक्षा के लिए एक बंदूक रखना चाहते हैं. क्योंकि कई बार उन लोगों का किसी के साथ बैर होता है या लड़ाई होती है. जिसके कारण उनको अपनी जान का खतरा रहता है. इसलिए वे अपनी सुरक्षा के लिए अपने पास एक गन रखना चाहते हैं.

और आज के समय में होमगार्ड की जॉब के लिए भी गन और बंदूक का लाइसेंस बहुत ही जरूरी है. क्योंकि आप के पास गन या बंदूक का लाइसेंस है. तो आप होमगार्ड के जॉब बहुत ही आसानी से कर सकते हैं. तो आपके लिए इन दोनों तरह से गन और बंदूक का लाइसेंस बहुत ही जरूरी है. तो नीचे हम बता रहे हैं. कि आप किस तरह से गन का लाइसेंस बनवा सकते हैं. तो देखिए.

लाइसेंस के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट कौन से होते है

What are the documents required for license? in Hindi – सबसे पहले हम आपको बताते हैं कि अगर आप किसी गन या बंदूक का लाइसेंस लेना चाहते हैं. तो आपको किन-किन डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है.

अगर आप अपने गम का लाइसेंस लेना चाहते हैं. तो आपको कई प्रकार के अलग-अलग तरह के डॉक्यूमेंट देने की जरूरत होती है. वैसे तो आपको अपनी पहचान, आपका पता और आपकी फिटनेस प्रूफ तो देना ही होता है.

लेकिन इसके अलावा आपको यह भी बताना होगा कि आप कौन सी बंदूक लेना चाहते हैं. इसके अलावा आपको दो पासपोर्ट साइज की फोटो भी देनी होती है. इसके के साथ आपको अपने वोटर ID और उसके साथ-साथ पिछले 3 साल की इनकम टैक्स रिटर्न का की पूरी जानकारी भी देनी होती है.

और अपने क्षेत्र के दो अच्छे आदमियों से करैक्टर सर्टिफिकेट आपकी फिजिकल फिटनेस सर्टिफिकेट आपकी पढ़ाई का सर्टिफिकेट की कॉपी आपकी जन्म प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी और साथ में आपको यह भी बताना होगा कि आप अपने पास बंदूक या गन किस लिए रखना चाहते हैं. इसका कारण भी आपको बताना बहुत जरूरी है.

उसके लिए आपको यह साबित भी करना होगा कि आपके लिए यह बंदूक जरूरी है. तो यह सभी डाक्यूमेंट्स आपको लाइसेंस बनवाते समय देने होते हैं तो यदि आप लाइसेंस बनवाने के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आप इन सभी डाक्यूमेंट्स को अपने पास जरूर रखें.

और इनकी सभी की फोटो कॉपी भी अपने पास जरूर रखें.तो अब हम आपको नीचे बताइए कि आप भारत में किस हथियार के लिए लाइसेंस का आवेदन कर सकते हैं.

किस हथियार के लिए आप आवेदन कर सकते हैं

What weapons can you apply for in Hindi – अब हम आपको बताएंगे कि आप भारत में किन किन हथियारों के लिए लाइसेंस बनवाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं. भारत सरकार के नियमों के अनुसार हमारे देश में सिर्फ तीन तरह की ही बंदूक के लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं.

या तीन तरह की बंदूक का लाइसेंस जारी किया जाता है.भारत में जैसे शॉट गन, हैंडगन और स्पोर्टिंग गन के लिए ही लाइसेंस बनाए जाते हैं, और एक आदमी ज्यादा से ज्यादा तीन तरह बंदूकों का ही लाइसेंस ले सकता है. लेकिन इन तीनों बंदूकों में आप अपने हिसाब से किसी भी बंदूक को अपने पास रख सकते हैं.

चाहे एक तरह की थी तीनों बंदूकें आप अपने पास रख सकते हैं. या तीनों अलग-अलग हो.वह आपकी मर्जी है. कि आप किस तरह की बंदूक अपने पास रखना चाहते हैं. लेकिन आप 3 से ज्यादा बंदूक अपने पास नहीं रख सकते हैं.

लाइसेंस की फीस कितनी होती है

How much is the license fee in Hindi – अब हम आपको बताएंगे कि लाइसेंस लेने के लिए फीस कितनी लगती है. और यह जानना बहुत ही जरूरी है क्योंकि आज के समय में बहुत से लोगों को पता नहीं होता कि लाइसेंस की फीस कितनी है. और वह किसी अनजान आदमी या किसी दूसरे आदमी के से अपना लाइसेंस बनवाना चाहते हैं. और जिससे कि वह उनसे कई बार बहुत ज्यादा पैसे भी लेता .है

और कई बार उनके पैसे लेकर भाग भी जाता है. तो आपको यह सब करने की जरूरत नहीं है.वैसे तो बंदूक के लाइसेंस की फीस बंदूक कौन सी है. उसके हिसाब से लगती है. जैसे कि हमने आपको तीन बंदूक के बारे में बताया है.बंदूक तीन प्रकार की होती है. शॉट गन, एंड गन और स्पोर्टिंग गन इन तीनों की अलग अलग फीस होती है.

हैंडगन पिस्टल रिवाल्वर के लिए लाइसेंस की फीस मात्र ₹100 है. जबकि आप यदि मजल लोडिंग गन के लिए लाइसेंस बनवाना चाहते हैं. तो आपको मात्र सिर्फ ₹10 ही देने होते हैं. और इस गन के रिन्यूअल के लिए सिर्फ ₹ 5 देने होते हैं. और इसके अलावा आप ज्यादा जानकारी के लिए अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन और थाने में इनके बारे में जानकारी ले सकते हैं.

बंदूक लाइसेंस के लिए अप्लाई

Bandook Ka licence kaise banwaye ? ऊपर हमने आपको लगभग सभी चीजों के बारे में बता दिया है. उसकी फीस डाक्यूमेंट्स से संबंधित सभी जानकारी बताइ है. तो उसके बाद आपको गन के लाइसेंस के लिए अप्लाई करना होता है. तो गन के लाइसेंस बनवाने के लिए किस तरह से अप्लाई करते हैं. उसके बारे में आपको नीचे बता रहा हूं.

यदि आप किसी भी तरह की गन या  बंदूक के लाइसेंस के लिए अप्लाई करना चाहते हैं. तो इसके लिए सबसे पहले आपको फॉर्म A भरना होगा.इसके लिए आपको अपने जिला पुलिस कार्यालय से Form ‘A’ लेना होता है. फिर उस पर 5 रुपये की कोर्ट फ़ीस स्टैम्प लगा कर Apply करना पड़ता है

यह फ़ॉर्म आपको बहुत आसानी से आपकी State Police की वेबसाइट पर ​मिल सकता है.फार्म को पूरी और अच्छी तरह से भरने के बाद आपको आपके क्षेत्र केलाइसेंस बनाने वाले कार्यालय में जमा करवाना होता है जो कि आपकी क्षेत्र के DM या DP Commissioner या police commissioner के तहत आता है. जहां से आप को हथियारों के लाइसेंस  मिलते हैं.

फिर उसके बाद फार्म अप्लाई हो जाने पर पुलिस अधिकारी आपको एक रसीद देगा और फिर आप के स्थानीय थाने में आपका अपराधिक रिकॉर्ड चेक करेगा फिर थाने से आप की रिपोर्ट लाइसेंस बनाने वाले अधिकारी के पास भेज दी जाएगी सभी तरह की जानकारी और सभी तरह की जांच पड़ताल के बाद लाइसेंस अधिकारी या तो आपके लाइसेंस को मंजूरी दे देगा.

या उसे फिर खारिज भी कर सकता है. यदि स्थानीय पुलिस आपकी रिपोर्ट भेजने में देरी कर देती है. तो लाइसेंस के अधिकारी को अपने हिसाब से खुद भी फैसले ले सकता है.

ऑनलाइन फार्म कैसे डाउनलोड करें

How to download online form in Hindi – लाइसेंस का फार्म डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में एक वेबसाइट ओपन करनी होती है. जिसका नाम mha.nic.in/armslicence है. इसको आप अपने ब्राउज़र में ओपन करेंगे और इसको जैसे ही आप अपने ब्राउज़र में ओपन करते हैं. तो आपके सामने Ministry of Home Affairs की एक वेबसाइट खुल जाएगी.

जिसमें आपको हथियार लाइसेंस से जुड़ी हुई बहुत सी जानकारियां मिल जाती है. यहां पर आप PDF फॉर्मेट या जंहा आप इसको डाउनलोड भी कर सकते हैं. और यहां से आप इसको पढ़ भी सकते हैं.और लाइसेंस से जुड़े हुए कुछ प्रश्न उत्तर के बारे में जानकारी मिलेगी. इसके साथ ही नीचे आपको एक ऑप्शन दिखाई देगा

एप्लीकेशन फॉर्म का आप को सीधा उसके ऊपर क्लिक करना है. और क्लिक करते ही आपके सामने एक एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा. और आप को सीधा इस फार्म को प्रिंट करना है. और प्रिंट करने के बाद आपको इस फार्म को भरना है. और भरने के बाद आपको इसके साथ अपने सभी डाक्यूमेंट्स लगाने हैं.

फिर इस फॉर्म को आप को जमा करवाना है. और यह फार्म आप आसानी से भर सकते हैं. इसमें कुछ ज्यादा चीजें आपसे नहीं मांगी जा रही है.

सबसे पहले आप का नाम फिर आपके पिता या पति का नाम फिर आपकी जन्म स्थान का नाम, फिर आपकी जन्मतिथि फिर आपका एड्रेस फिर आपका पुलिस स्टेशन, फिर आपका परमानेंट एड्रेस, फिर नदी की पुलिस स्टेशन का नाम और फिर नीचे साइड में एक जगह पर आपको अपने साइन करने हैं.

निचेआपको  कुछ कंडीशन दिखाई देंगी उन कंडीशन को आप अपने साइन  करके एक्सेप्ट करना होगा और नीचे आपको तारीख डाल देनी है यह सब करने के बाद आपको अपने सभी डॉक्यूमेंट जो हमने आपको ऊपर बताए हैं वह सभी डॉक्यूमेंट लगाने हैं और स्कोर लाइसेंस के दफ्तर में जमा करवाना है.नीचे हम आपको बताएंगे कि आप का लाइसेंस कितने दिन में बनकर तैयार हो जाता है.

लाइसेंस कितने दिन में बन जाता है

How many days does it take for the license to be made? in Hindi – गृहमंत्री के कार्यालय में जो आंकड़े दर्शाए गए हैं. उनके अनुसार लाइसेंस मिलने की कोई समय तय नहीं किया गया है. कि यह कितने दिन में मिल जाएगा. लेकिन अलग-अलग हथियारों के अलग-अलग लाइसेंस होने के कारण इनके मिलने में अलग-अलग समय लगता है. क्योंकि लाइसेंस बनवाने का काम थोड़ा कठिन होता है.

इसलिए इसमें ज्यादा समय लगता है. क्योंकि इसमें आपकी पूरी वेरिफिकेशन की जाती है. जैसे आपकी बॉडी फिटनेस. आप के डाक्यूमेंट्स. आप का रिकॉर्ड यह सब चीजें देखने के बाद आपका लाइसेंस जारी किया जाता है. इसलिए इसमें समय थोड़ा ज्यादा भी लग सकता है. लेकिन जिन लोगों को लाइसेंस प्राप्त हो चुका है.

उनके अनुसार अगर हम बताएं तो लगभग आपको 1 महीने के अंदर ही आपका लाइसेंस मिल जाता है. लेकिन कई लोगों को लाइसेंस मिलने में 1 साल तक भी लग जाता है. और यह सभी बातें आपके सभी कागज और आपकी जानकारी के ऊपर निर्भर करता है.

जैसा कि मैंने आपको बताया आपकी सभी जानकारी को पूरी जांच पड़ताल करने के बाद ही आपको आपका लाइसेंस जारी किया जाता है. और कभी-कभी यह खारिज भी किया जा सकता है.

क्या आपके लाइसेंस के आवेदन को खारिज भी किया जा सकता है

Can your license application be rejected? in Hindi जैसा कि पहले ही मैंने आपको पर बताया है. कि यदि आपके आवेदन से लाइसेंस देने वाले को कोई आपत्ति है. या उसको कुछ शिकायत नजर आती है. या आपके रिकॉर्ड में कोई दिक्कत आती है. तो लाइसेंस को जारी नहीं किया जाएगा तो आपके आवेदन को खारिज भी किया जा सकता है.

लेकिन अगर आप यह भी पूछना चाहते हैं. कि मेरे आवेदन को किस लिए खारिज किया गया तो आपको इसके बारे में पूरी जानकारी भी मिल जाएगी और यदि आवेदन को खारिज कर दिया गया है. और अधिकारी को लगता है.

कि खारिज करने का कारण बताना जनहित के लिए ठीक नहीं है. तो वह आपको कारण बताने से मना भी कर सकता है. लेकिन  आप अपने के आवेदन को खारिज करने के लिए अपील भी कर सकते हैं.

आप हथियार को लेकर कहां-कहां पर जा सकते हैं

Where can you go with a weapon in Hindi – वैसे तो जब आप बंदूक या गन का लाइसेंस लेते हैं. तो आपको आपके राज्य के लिए ही लाइसेंस जारी किया जाता है. लेकिन आप इसको हथियार नियम 1962 रोल नंबर 53 के अनुसार इस को पूरे देश में लेकर घूमने के लिए भी लागु करवा सकते हैं. फिर इसके बाद आप अपने हथियार के साथ पूरे देश में कहीं भी घूम सकते हैं.

लेकिन सभी केंद्र शासित प्रदेशों और राज्यों को यह कहा गया है. कि जब भी किसी आदमी का लाइसेंस पूरे देश के लिए लागू किया जाता है तो उससे पहले उनको गृहमंत्री से बात करनी जरूरी है. और यदि आपके लाइसेंस को गृहमंत्री पूरे देश में लागू करने के लिए सहमत होते हैं.

तो उसके बाद आप का लाइसेंस पूरे देश के लिए लागू कर दिया जाएगा. वैसे तो बहुत कम ही लोगों के हथियार के लाइसेंस को पूरे देश के लिए लागू किया जाता है.

इस पोस्ट में आपको  बंदूक का लाइसेंस राजस्थान एमपी बंदूक कीमत रिवाल्वर लाइसेंस ऑनलाइन ऑनलाइन पिस्तौल लाइसेंस बंदूक की कीमत शस्त्र लाइसेंस राजस्थान हथियारों के लाइसेंस ऑनलाइन आवेदन के बारे में बताया गया है

अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें. और इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि दूसरे भी इस जानकारी को जान सकें.

48 thoughts on “बंदूक का लाइसेंस कैसे बनवाएं और इसके लिए कैसे अप्लाई करें”

  1. Kailash chandra bhand

    सर हमारे एरिया के पुलिस अधिकारी बताते हैं कि आम आदमी के बंदूक लाइसेंस नहीं बन सकता सर मैं सिक्योरिटी में नौकरी करता हूं और आगे नौकरी करने के लिए अच्छे पैसे कमाने के लिए बंदूक लाइसेंस बनाना है इसमें आप कुछ राय दें

    1. भाई मुझे भी यही बताया गया था कि एक आम आदमी कुछ दिन पहले से अब गन का लाइसेंस नहीं बनवा सकता है!
      क्योंकि अब इस सेवा को बंद कर दिया गया है !केवल हमारे देश के सैनिक हि लाइसेंस वाला का gun रख सकते हैं!!

      🙏कृपया करके जवाब जरूर दीजिएगा हम आपके जवाब की प्रतीक्षा कर रहे हैं…!!

  2. Pitaji ke naam Bandook ka licence tha Unki marzi hai Bachchon ke liye licence kis tarike se popsugar

  3. Sir hamare pas wine shop hi and hum state sirvice karte hi laicence lena chahte apply krne ka a koi reson hi

  4. विकास कुमार

    सर में सिक्योरिटी जॉब का कार्य करता हूं इसलिए मुझे पिस्तौल लाइसेंस लेना है इसके लिए मुझे क्या करना होगा

  5. Hanuman jangid

    From last 20 years I’m in Pune but basically I’m from Rajasthan. As my birthplace is Rajasthan my documents are of Rajasthan . Adharcard is issues from Maharashtra. Can I apply for license for Rajasthan .

  6. Ravindra rajput

    सर मेरे को जैसे मैं गांव का रहने वाला हूं तो वहां पर इनकम टैक्स रिटर्न कैसे भरें उसका प्रूफ कहां से लाऊं

  7. ओंकार सिंह चौधरी

    मध्य प्रदेश में गन लाइसेंस ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे लिंक भी बता dijiye

  8. सर मैं उत्तर प्रदेश है मेरा नाम रितेश कुमार है मैं लाइसेंस बनवाना चाहता हूं बंदूक का कैसे बनेंगे प्लीज बताएंगे आप

  9. रणधीरसिंह

    सबसे उपयुक्त वजह क्या होती है में एक किसान हु

  10. Narender Kumar

    Sir, I am Ex-serviceman in indian army .kya mhujhe licence mil sakta hai . Mujhe gun ka licence banwana hai. Eske iye kya karna hoga.

  11. अजय बंसल

    कितने एम एम बोर की राइफल या पिस्टल के लिए लाइसेंस की जरुरत नहीं होती।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top