Health

याददाश्त बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा

याददाश्त बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा

Homeopathic medicine to improve memory in Hindi – दुनिया में बहुत सारे लोग ऐसे हैं. जिनको अलग-अलग तरह की बीमारियों में अलग-अलग तरह की समस्याएं होती हैं. जिनमें से कुछ ऐसे लोग भी होते हैं. जिनकी याददाश्त बहुत कमजोर होती हैं. और ऐसे लोगों को काफी सारी अलग-अलग तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

क्योंकि इन लोगों को कुछ भी याद नहीं रहता या इनको बार-बार भूलने की बीमारी होती हैं. तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको यादाश्त की कमी होने के कारण लक्षण और की होम्योपैथिक दवा के बारे में बताने वाले हैं.

यादाश्त की कमी Lack of memory in Hindi

यादाश्त की कमी होना किसी भी इंसान के लिए काफी खतरनाक और घातक सिद्ध हो सकता हैं. क्योंकि आजकल की स्मार्ट दुनिया में किसी भी इंसान का मंदबुद्धि या कमजोर याददाश्त का होना एक तरह का गुनाह होता हैं. क्योंकि बहुत सारे लोग ऐसे लोगों को लूटने, मारने, पीटने और किसी तरह का इल्जाम लगाने के लिए यूज़ करते हैं

अगर आपके घर में किसी भी प्रकार की कोई चीज गुम या चोरी हो जाती हैं. तब ऐसी स्थिति में सिर्फ यादाश्त की कमजोरी वाले इंसान के ऊपर ही आरोप लगाया जाता हैं. इसके अलावा भी काफी सारे ऐसे और उदाहरण हैं

जो कि यादाश्त की कमजोरी वाले इंसान के लिए खतरनाक हो सकते हैं. जब किसी इंसान की याददाश्त कमजोर होती हैं. तब रोगी किसी भी चीज के बारे में सोचने, करने और उस के बारे में याद रखने की क्षमता को खो देता है

इसे ब्रेन फोग भी कहा जाता हैं. लेकिन यह समस्या कई अलग-अलग तरह की हो सकती हैं. बहुत लोगों में यादाश्त की कमजोरी बिल्कुल ही कम होती हैं. जबकि कई लोगों को पुरानी चीजें भूलने की समस्या होती है

यादाश्त की कमी दो तरह की होती हैं. पहला जन्मजात यादाश्त की कमजोरी और दूसरा किसी तरह की दुर्घटना के बाद यादाश्त की कमजोरी अगर आपको यादाश्त की कमजोरी है

तब आप इस समस्या को कुछ होम्योपैथिक दवाओं के जरिए भी ठीक कर सकते हैं. आजकल बहुत सारी ऐसी होम्योपैथिक दवाई आती हैं. जो कि आपकी दिमाग की स्मरण शक्ति को बढ़ाने का काम करती है

यादाश्त की कमी के कारण causes lack of memory

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया यादाश्त की कमी कई अलग-अलग तरह की होती हैं. लेकिन यादाश्त कम होने के पीछे काफी अलग-अलग कारण हो सकते हैं. जैसे

  • रोगी के दिमाग पर गहरी चोट लगना
  • रोगी का जन्मजात मंदबुद्धि होना
  • रोगी को किसी प्रकार की दिमागी बीमारी होना
  • रोगी के दिमाग में थकान होना
  • रोगी को किसी प्रकार का मानसिक रोग लगना
  • रोगी का किसी बड़े हादसे का शिकार होना
  • रोगी का ज्यादा मानसिक तनाव रखना
  • रोगी को किसी प्रिय चीज का खो देना
  • रोगी को किसी भी प्रकार के हादसे का डर होना
  • रोगी का किसी दुर्घटना के बारे में बार-बार सोचना
  • रोगी का पूरे दिन तक अकेले रहना
  • रोगी का ज्यादा शराब सिगरेट बीड़ी तंबाकू जैसी चीजों का सेवन करना
  • रोगी का किसी के प्रेम में पागल होना

इसके अलावा और किसी इंसान की याददाश्त कमजोर होने के पीछे काफी सारे और अलग-अलग कारण हो सकते हैं. लेकिन यह सभी कारण रोगी की मानसिक स्थिति के ऊपर भी निर्भर करते हैं

यादाश्त की कमजोरी के लक्षण Symptoms of memory loss in Hindi

रोगी में यादाश्त की कमी के लक्षण उसकी मानसिक स्थिति और उसके दिमाग की यादाश्त की कमजोरी के स्टेज के ऊपर भी ज्यादा निर्भर करते हैं. क्योंकि जैसे जैसे रोगी को मानसिक यादाश्त की कमी की समस्या बढ़ती जाती हैं. वैसे ही उसके लक्षण भी बढ़ने लगते हैं. जैसे

  • शुरुआती समय में रोगी का किसी पुरानी चीज के बारे में भूलना
  • कुछ समय निकल जाने के बाद रोगी का दो-चार दिन पहले की बात का भूलना
  • रोगी का किसी चीज के बारे में सोचना बंद करना
  • रोगी को किसी भूली हुई चीज के बारे में कोई परवाह न होना
  • रोगी को लंबे समय तक सिर दर्द रहना
  • रोगी को अलग-अलग प्रकार के मानसिक रोग होना
  • रोगी को बेचैनी और घबराहट रहना
  • रोगी को किसी प्रकार की दुर्घटना के बाद ऐसी स्थिति उत्पन्न होना
  • रोगी का दिमाग बिल्कुल कमजोर होना
  • रोगी को मानसिक थकान की समस्या आ जाना
  • रोगी का बहकी बहकी बातें करना

इसके अलावा भी काफी सारे और ऐसे लक्षण होते हैं. जो कि यादाश्त की कमी होने पर दिखाई देते हैं. लेकिन ज्यादातर लोगों को इस समस्या में किसी भी चीज या बात को भूलने की आदत हो जाती हैं. धीरे-धीरे यह समस्या काफी बढ़ जाती है

याददाश्त बढ़ाने की होम्योपैथिक दवा Homeopathic medicine to improve memory in Hindi

अगर किसी इंसान को बार-बार किसी चीज को भूलने की समस्या हैं. या उसकी याददाश्त बिल्कुल कमजोर होती हैं. तब रोगी ऐसी स्थिति में कुछ होम्योपैथिक दवाओं का इस्तेमाल करके भी इस समस्या से छुटकारा पा सकता है

1. Baksons B57 Memory Drop

अगर आपको बार बार किसी चीज को भूलने के बारे में अगर आपको बार-बार किसी चीज को भूलने की समस्या हैं. और धीरे-धीरे यह बढ़ती जा रही हैं. तब आपको होम्योपैथिक दवा Baksons B57 Memory Drop का इस्तेमाल करना चाहिए

इस दवाई का नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर यह आपको कुछ ही समय में इस समस्या से छुटकारा दिला देती हैं. इस दवाई की आपको हर रोज 15 बूंदे लेनी होती हैं. लेकिन यह आपकी आयु आपके वजन के ऊपर भी निर्भर करती है

2. New Life Braino Life Syrup

यादाश्त को बढ़ाने के लिए और होमोपैथिक New Life Braino Life Syrup दवा भी काफी कारगर मानी गई हैं. यह दवा आपको सिरप के रूप में मिलती हैं. जिसका इस्तेमाल करने पर यह आपको कुछ ही समय में कमजोर याददाश्त की समस्या से छुटकारा दिला देती हैं. और इससे आपको मानसिक तनाव से भी राहत मिलती है

3. Cannabis indica

बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं. जिनको बात करते-करते ही किसी चीज के बारे में भूलने की समस्या होती हैं. ऐसी स्थिति होती होने पर रोगी को होम्योपैथिक दवा cannabis indica का इस्तेमाल करना चाहिए यह दवा आपको इस समस्या से कुछ ही समय में छुटकारा दिला देती है

4. Kali Phos

बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं. जो कि नॉर्मल स्थिति में तो बिल्कुल ठीक रहती हैं. लेकिन जब भी किसी प्रकार का कड़ा परिश्रम करते हैं. तब उनको बार-बार भूलने की समस्या होने लगती हैं. ऐसे लोगों को होमोपैथिक दवा Kali Phos का इस्तेमाल करना चाहिए यह दवा आपको इस समस्या से छुटकारा दिलाने में काफी कारगर मानी गई है

5. baryta carb

यादाश्त की कमजोरी होने पर रोगी होम्योपैथिक दवा baryta carb का भी इस्तेमाल कर सकता हैं. यह दवा भी कमजोर यादाश्त वाले लोगों के लिए काफी फायदेमंद होती हैं. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप को नियमित रूप से इस दवाई का इस्तेमाल करना होता है

इनके अलावा भी काफी सारी ऐसी और होम्योपैथिक दवाई आती हैं. जो कि आपकी याददाश्त को बढ़ाने का काम करती हैं. लेकिन इनमें से किसी भी दवाई का इस्तेमाल करने से पहले आपको किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए

हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताई गई यादाश्त बढ़ाने के बारे में जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हैं. और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं. तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करें

memory booster homeopathic medicine,homeopathic medicine for memory and concentration,natural homeopathic medicines to cure depression,improve menory eoth homeopathic medicine 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button