homeopathic medicine for leucorrhea,homeopathic treatment for leucorrhoea,homeopathic medicine for white discharge
पुरुषों के मुकाबले में महिलाओं के जननांग में ज्यादा रोग उत्पन्न होते हैं. क्योंकि महिलाओं को हर महीने मासिक धर्म से गुजरना पड़ता हैं. जिसके कारण उनके शारीरिक संतुलन में बदलाव आने लगता हैं. इसी के साथ में कई बार उनको कई दूसरी बीमारियों का सामना करना पड़ जाता हैं.
जो कि उनके लिए काफी खतरनाक होती हैं. इसी तरह से कई बार महिलाओं में ल्यूकोरिया नामक बीमारी उत्पन्न हो जाती हैं. यह बीमारी काफी खतरनाक होती हैं. अगर इसका समय रहते इलाज नहीं करवाया जाए तो यह महिला को काफी परेशान करती हैं.
इसलिए तो आज इस ब्लॉक में हम आपको ल्यूकोरिया बीमारी के कारण लक्षण व इसके होम्योपैथिक उपचार के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं.
ल्यूकोरिया क्या होता है What is Leucorrhoea In hindi
ल्यूकोरिया बीमारी महिलाओं की योनि में उत्पन्न होने वाली एक ऐसी समस्या हैं. जो कि महिलाओं को काफी परेशान करती हैं. क्योंकि इस स्थिति में महिलाओं की योनि से सफेद पानी आने लगता हैं. वैसे तो सामान्य तौर पर भी महिलाओं की योनि में यह पानी रहता हैं.
लेकिन कई बार इस पानी का रंग हल्का पीला हो जाता हैं. और यह अचानक से पतला या मोटा होता हैं. इसकी निकलने की गति बढ़ जाती हैं. तब इससे महिलाओं को काफी परेशानी होती हैं. जब इस स्थिति में किसी भी प्रकार का बदलाव आने लगता हैं.
तो यह महिलाओं को की योनि को पूरी तरह से गिला रखता हैं. वैसे तो यह पानी महिलाओं की योनि के लिए फायदेमंद होता है.क्योंकि यह महिलाओं की योनि को नम रखने और चिकनाई प्रदान करने का काम करता हैं.
इसके साथ ही यह महिलाओं की योनि में होने वाले संक्रामक रोगों से भी बचाने में फायदेमंद होता हैं. महिलाओं की योनि से निकलने वाले इस सफेद पानी को एस्ट्रोजन हार्मोन के द्वारा नियंत्रित किया जाता हैं. लेकिन जब महिलाओं को मासिक धर्म होते हैं.
तब इस हार्मोन की मात्रा कम ज्यादा हो जाती हैं. और फिर इसी के कारण महिलाओं की योनि से पानी अचानक से घट या बढ़ जाता हैं. इस रोग को हिंदी में श्वेत प्रदर रोग के नाम से जाना जाता है.
ल्यूकोरिया रोग के कारण Leucorrhoea cause In Hindi
वैसे तो 90% महिलाओं में यह समस्या उत्पन्न होती हैं. लेकिन बहुत सारी महिलाएं शर्म के कारण किसी को इस समस्या के बारे में बताती नहीं हैं. जिसके परिणाम स्वरूप बाद में यह समस्या अचानक से इतना ज्यादा बढ़ जाती हैं.
कि इसका इलाज भी संभव नहीं हो पाता और बहुत सारी महिलाएं ऐसी होती हैं. जिनको इस समस्या के बारे में पता नहीं होता लेकिन इस समस्या के उत्पन्न होने के काफी सारे अलग-अलग कारण हो सकते हैं. जिनसे आप इसको आसानी से पहचान सकती हैं. जैसे
- महिलाओं में असमय पर मासिक धर्म होना
- महिला के मासिक धर्म का समय बढ़ना
- मासिक धर्म के दौरान ज्यादा मात्रा में खून निकलना
- महिला के एस्ट्रोजन हार्मोन में कमी या वृद्धि होना
- महिला की बच्चेदानी में किसी भी प्रकार की सूजन गांठ जैसी समस्या उत्पन्न होना
- महिला की योनि के आसपास इन्फेक्शन होना
- महिला का बार बार गर्भपात करवाना
- महिला का अलग-अलग पोजीशन में सेक्स करना
- लंबे समय तक किसी खतरनाक बीमारी का शिकार रहना
- अलग-अलग प्रकार के सेक्स एक्यूमेंट का इस्तेमाल करना
- किसी भी प्रकार की खतरनाक दवाई का साइड इफेक्ट होना
आदि इस समस्या के मुख्य कारण होते हैं. इसके अलावा भी इस समस्या के उत्पन्न होने के पीछे काफी सारे और अलग-अलग कारण हो सकते हैं
ल्यूकोरिया रोग के लक्षण Leucorrhoea Symptoms
जब भी किसी महिला में इस रोग की समस्या उत्पन्न होती हैं. तब इसके महिला में काफी सारे अलग-अलग लक्षण दिखाई देने लगते हैं. जिनसे आप इस समस्या को आसानी से पहचान सकते हैं. जैसे
- महिला की योनि में पहले के मुकाबले में ज्यादा नमी रहना
- महिला की अंडर गारमेंट्स पर बार-बार पानी का निशान बनना या बार-बार गीला होना
- योनि से निकलने वाले पानी का पतला होना और उसका रंग बदल जाना
- महिला की योनि में चिकनाई ज्यादा रहना
- महिला को कमजोरी सुस्ती जैसी समस्याएं होना
- महिला के हाथ, पांव और पीठा में दर्द होना
- महिला का किसी भी प्रकार के काम में मन न लगना
- महिला की योनि में फंगल, संक्रामक रोग होना
- महिला में हल्का बुखार, सिर दर्द और कमर दर्द की समस्या उत्पन्न होना
- महिला को बार बार पेशाब करने की इच्छा होना
- महिला को पेशाब करते समय जलन व दर्द महसूस होना
- महिला की योनि के आसपास खुजली और सूजन होना
इसके अलावा भी इस समस्या के उत्पन्न होने पर महिला में काफी सारे और लक्षण देखने को मिल सकते हैं
ल्यूकोरिया की होम्योपैथिक दवा Homeopathic Medicine for Leucorrhoea
अगर किसी महिला में ल्यूकोरिया रोग से संबंधित परेशानी उत्पन्न हो गई हैं. और वह बाहर जाने या किसी को बताने से डरती हैं. तो महिला खुद होम्योपैथिक दवाओं का सेवन करके भी इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं. बहुत सारी ऐसी होम्योपैथिक दवाई आती हैं. जो कि आप को इस समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करती हैं. जैसे
1. कोक्युलस- इंडिका (COCCULUS-INDICA)
अगर आपके दो मासिक धर्म के बीच के समय में ल्यूकोरिया रोग से संबंधित समस्या उत्पन्न होती हैं. जिसमें पेट के निचले हिस्से में भारीपन महसूस होना दर्द रहना या मासिक धर्म के दौरान तेज दर्द रहना, कमजोरी होना जैसी समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं.
तब आपको होम्योपैथिक दवा का सेवन करना चाहिए यह आपको इस समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करती है.
2. बोरेक्स (borax)
अगर आपकी योनि से लाल रंग का स्त्राव हो रहा हैं. और आपकी योनि के आसपास सूजन व तेज दर्द की समस्या उत्पन्न हो गई हैं. तब आपको होम्योपैथिक दवा बोरेक्स (borax) का सेवन करना चाहिए यह दवा आपको इस समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करती है.
3. कैल्केरिया कार्बनिका (calcarea carbonica)
यह होम्योपैथिक दवा काफी सारी समस्याओं को ठीक करने में मदद करती हैं. अगर आपके मासिक धर्म से पहले सिर दर्द और ठंड लगना, पीरियड जल्दी-जल्दी शुरू होना और सेक्स की इच्छा बढ़ना जैसी समस्याएं उत्पन्न हो चुकी हैं. तो आप इस दवाई का सेवन कर सकते हैं.
4. सीपिया (SEPIA)
अगर आपकी योनि से ल्यूकोरिया रोग के कारण पीला और हरे रंग का स्त्राव हो रहा हैं. और इसके साथ ही तेज खुजली और चेहरे पर बुरे बुरे दाने होने लगे हैं.
तब आप होम्योपैथिक दवा सीपिया (SEPIA) का सेवन कर सकते हैं. या दवा आपकी ल्यूकोरिया रोग से जुड़े हुए काफी सारे लक्षणों को नियंत्रित में करने का काम करती है.
5. एल्युमीना (alumina)
यह दवाई उन महिलाओं के लिए काफी फायदेमंद हैं. जिनको अपर्याप्त पीरियड होते हैं. या पीरियड्स का समय आगे पीछे हो रहा हैं. और इसी के कारण आपको कमजोरी, थकान, बेचैनी जैसी समस्या उत्पन्न हो गई हैं. तब आप इस दवाई का सेवन कर सकते हैं.
यह दवाई आपको इन सभी परेशानियों से बचाने में मदद करती हैं. इसके अलावा भी काफी सारी और ऐसी दवाएं आती हैं. जो कि आप को इस समस्या से बचाने में मदद करती है.
बवासीर की होम्योपैथिक दवा Bawasir ki homeopathic medicine
लेकिन इनमें से किसी भी दवाई का इस्तेमाल करने से पहले आपको किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए बिना सलाह की यह दवाइयां आपके लिए खतरनाक हो सकती है.
हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताई गई ल्यूकोरिया रोग के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हैं. और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं. तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करें.
best homeopathic medicine for leucorrhoea,homeopathy medicine for leucorrhoea,white discharge homeopathic medicine,leucorrhoea ki homeopathic medicine,