Health

खुजली के कारण लक्षण व इसकी होम्योपैथिक दवा

खुजली के कारण लक्षण व इसकी होम्योपैथिक दवा

जब भी मौसम में परिवर्तन आता है तब इस मौसम के परिवर्तन के साथ ही हमारे शरीर में काफी सारी छोटी-छोटी समस्याएं उत्पन्न होने लगती है क्योंकि मौसम के साथ-साथ हमारे शरीर को ढलने में टाइम लगता है इसलिए हमारे शरीर में यह समस्याएं उत्पन्न होती है लेकिन कई बार यह समस्याएं लंबे समय तक चलती रहती है और काफी समय निकल जाने के बाद में यह हमारे शरीर में पूरी तरह से अपना घर बना लेती है.

इसलिए हमें इन समस्याओं को अनदेखा नहीं करना चाहिए ऐसी ही एक समस्या खुजली भी होती है जो कि कई बार हमें कुछ दिन के लिए होती है लेकिन बाद में यह लंबे समय तक हमें परेशान करती है तो आज इस ब्लॉग में हम आपको खुजली के होम्योपैथिक उपचार के बारे में बताने वाले हैं.

खुजली क्या होती है

खुजली एक ऐसी समस्या है जो कि किसी भी इंसान के शरीर में उत्पन्न हो सकती है क्योंकि यह समस्या हमारे शरीर के कई अलग-अलग छोटे और बड़े विकारों के साथ जुड़ी होती है और जब भी इन विकारों में किसी प्रकार की समस्या आती है, तो हमें अपने शरीर के ऊपर खुजली होती है खुजली कई तरह की होती है, जो कि हमारे शरीर की गर्मी के साथ भी जुड़ी होती है इसलिए कई बार हमारे शरीर की गर्मी के साथ भी खुजली होने लगती है.

यह समस्या हमारे शरीर के किसी भी हिस्से भी उत्पन्न हो सकती है जब खुजली होती है तब हमारी त्वचा के ऊपर तेज जलन और खुजली आती है इसके साथ-साथ लाली और सूजन जैसी समस्याएं भी दिखाई देती है इसके अलावा भी हमारी त्वचा के ऊपर कई तरह की और खुजली दस्तक दे सकती है.

लेकिन बहुत सारे लोग अपनी इस समस्या को हल्के में ले लेते हैं इसीलिए बाद में यह खतरनाक बीमारी का रूप ले लेती है इसलिए अगर आपके शरीर के किसी भी हिस्से पर हल्की खुजली होती है तब आपको इस समस्या का शुरुआत में ही उपचार करवा लेना चाहिए.

खुजली होने के कारण

वैसे तो किसी भी साधारण इंसान के शरीर पर खुजली की समस्या हो सकती है लेकिन खुजली उत्पन्न होने के भी काफी सारे अलग-अलग कारण होते हैं क्योंकि यह हमारे शरीर के पूरे संतुलन के साथ जुड़ी हुई होती है जब भी हमारे शरीर में किसी भी प्रकार का परिवर्तन आता है तब हमारी त्वचा के ऊपर खुजली शुरू हो जाती है

  • रोगी का ज्यादा मिर्च मसालेदार भोजन का सेवन करना
  • ज्यादा बीड़ी शराब सिगरेट तंबाकू जैसी नशीली चीजों का सेवन करना
  • लगातार डिप्रेशन चिंता और तनाव जैसी स्थिति का शिकार रहना ज्यादा
  • तले भुने हुए भोजन का सेवन करना
  • रोगी के शरीर में मोटापे की समस्या पैदा होना
  • ज्यादा लंबे समय तक धूल मिट्टी आदि के क्षेत्र में काम करना
  • अपनी त्वचा की साफ सफाई का ख्याल ना रखना
  • ज्यादा दिनों तक गंदे व खारे पानी से स्नान करना
  • रोगी की त्वचा के ऊपर किसी भी प्रकार की दवाई, तेल और दूसरी चीज का इन्फेक्शन होना
  • रोगी के शरीर के विकारों में बदलाव आना
  • रोगी का ज्यादा उत्तेजक वह गर्म तासीर वाले खाद्य पदार्थों का सेवन करना
  • ज्यादा लंबे समय तक किसी भी बीमारी की दवाइयां लेना
  • लंबे समय तक धूप में काम करना
  • ज्यादा दिन तक एसी कूलर आदि जैसी चीजों के पास रहना

इसके अलावा भी हमारे शरीर के ऊपर खुजली होने की काफी सारे और कारण हो सकते हैं.

खुजली के लक्षण

जब भी हमारे शरीर की त्वचा के ऊपर किसी भी प्रकार की खुजली होती है तब इस समस्या के हमें शुरुआती समय में ही कुछ लक्षण दिखाई देने लगते हैं अगर हम इन सभी लक्षणों को पहचान लेते हैं तो हम इस समस्या से जल्द ही छुटकारा भी पा सकते हैं.

  • शुरुआत में कभी-कभी खुजली आना
  • हमारे शरीर की गर्मी न निकलने से खुजली होना
  • गर्मी में काम करते समय खुजली महसूस होना
  • अचानक से खुजली लंबे समय तक बढ़ जाना
  • खुजली वाले स्थान की जगह सूजन व लाली आना
  • तेज खुजली करने पर त्वचा से पानी निकलना
  • अचानक से खुजली इतनी तेज हो ना कि त्वचा ऊपर से छिल जाना
  • त्वचा के ऊपर जलन महसूस होना
  • ठंडी में हवा में जाने के बाद खुजली अचानक बढ़ना
  • खुजली होते समय ठंडे पानी से नहाने का मन करना
  • खाना खाने के बाद में खुजली अचानक बढ़ना
  • किसी भी खास चीज को खाने के बाद में अचानक से खुजली तेज होना

इसके अलावा भी जब हमारे शरीर में खुजली की समस्या होती है तब हमारे शरीर में और भी छोटी बड़ी समस्याएं उत्पन्न होने लगती है जैसे मानसिक तनाव चिंता बेचैनी घबराहट आदि.

खुजली का होम्योपैथिक उपचार

अगर आपकी त्वचा के ऊपर खुजली होने लगी है तब आपकी समस्या का होम्योपैथिक दवाओं के जरिए भी उपचार कर सकते हैं क्योंकि होम्योपैथिक की बहुत सारी दवाई आती है जो कि आप की खुजली को ठीक करने में मदद करती है.

1. कास्टिकम (cáustico)

अगर किसी इंसान के शरीर में खुजली के कारण त्वचा की ऊपरी परतों पर तेज जलन सूजन लाली जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही है तब आपको इस स्थिति में होम्योपैथिक दवा कास्टिकम (cáustico) का सेवन करना चाहिए यह दवा आपकी उन सभी समस्याओं को दूर करने में मदद करती है.

2. ग्रेफाइट (graphite)

कई बार खुजली होने से त्वचा में रूखापन जलन, त्वचा का फटना, सूजन आना और खुजली करने पर पीला रिसाव होना जैसी समस्याएं हो जाती है इस स्थिति से छुटकारा पाने के लिए आपको होम्योपैथिक दवा ग्रेफाइट (graphite) का सेवन करना चाहिए यह दवा इन सभी कारणों के ऊपर काफी कारगर सिद्ध होती है.

3. सेपिया (sepia)

कई बार हमारी त्वचा के ऊपर भयानक खुजली होने लगती है और फिर इस स्थिति में हम अपनी त्वचा को छील लेते हैं जिससे दर्द जलन और लाली जैसी चीजें दिखाई देती है इस स्थिति से काबू पाने के लिए आपको होम्योपैथिक दवा सेपिया (sepia) का सेवन करना चाहिए यह आपको तेज खुजली से राहत दिलाने में मदद करती है.

4. एपिस मेलिफिका (apis mellifica)

यह एक ऐसी होम्योपैथिक दवा है जो कि आपकी त्वचा के ऊपर तेज खुजली आना पीती निकलना, हाथ पैरों और कलाइयों पर फोड़े निकलना, मुंह पर मुंहासे निकलना जैसी समस्याओं को ठीक करने में मदद करती है अगर आपके शरीर पर ऐसी समस्या है तो आप इस दवाई का सेवन नियमित रूप से कर सकते हैं.

5. लाइकोपोडियम क्लेवेटम (lycopodium clavatum)

कई बार हमारे शरीर में पित्त और लीवर लीवर में खराबी आने के कारण त्वचा पर तेज खुजली की समस्याएं उत्पन्न होने लगती है इस स्थिति से छुटकारा पाने के लिए आपको होम्योपैथिक दवा का सेवन करना चाहिए यह दवा आपके शरीर के विकारों में गड़बड़ी को ठीक करने में मदद करती है इसके अलावा भी होम्योपैथिक की काफी सारी और दवाएं आती है जोकि आपकी त्वचा की खुजली को ठीक करने में मदद करती है.

लेकिन इनमें से किसी भी प्रकार की दवाई का सेवन करने से पहले आपको किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए क्योंकि बिना सलाह के यह दवाइयां आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है.

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बताई गई खुजली की होम्योपैथिक दवा के बारे में जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करें.

itching homeopathic medicine,best medicine for itching in homeopathy,itching scalp homeopathic medicine,homeopathic medicine for eczema,homeopathic medicine for psoriasis,homeopathic medicine for skin allergy,homeopathic medicine for skin disease 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button