Health

खांसी के कारण लक्षण व इसकी होम्योपैथिक दवा

खांसी के कारण, लक्षण व इसकी होम्योपैथिक दवा

जब भी सर्दी जुकाम होती है. या बारिश और सर्दी का मौसम आता है. तब हमें काफी सारी छोटी-छोटी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. लेकिन कई बार यही छोटी परेशानियां हमारे लिए किसी बड़ी बीमारी का कारण बन जाती है. इसलिए हमें इन सभी छोटी समस्याओं को हल्के में नहीं लेना चाहिए कई बार हमें खांसी हो जाती है. और इसको हम एक सामान्य समस्या समझते हैं.

जो कि अपने आप कुछ दिन में ठीक हो जाती है. लेकिन खांसी एक ऐसी खतरनाक बीमारी है. लेकिन कई बार खांसी को अनदेखा करने पर खासी हमारी पूरी लाइफ को खराब कर सकती है. इसलिए खांसी को हल्के में लेना सबसे बड़ा बेवकूफी का काम होता है. तो आज इस ब्लॉग में हम आपको खांसी होने के कारण लक्षण और खांसी की होम्योपैथिक दवा के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं.

खांसी क्या है

वैसे तो हम खांसी को एक सामान्य समस्या समझते हैं और खांसी अपने आप में कोई बीमारी नहीं होती बल्कि यह हमारे शरीर में उत्पन्न होने वाली दूसरी किसी बीमारी का संकेत होता है. लेकिन जब खांसी शरीर में लंबे समय तक रह जाती है. तो यह अपने साथ दूसरी कई और बीमारियों को भी ले लेती है. और इनके कारण हमें दमा, इंफेक्शन और सांस से जुड़े हुए रोगो का भी सामना करना पड़ता है. खांसी मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है. सूखी खांसी और बलगम वाली खांसी जब किसी रोगी को सूखी खांसी होती है. तब वह रोगी खांसते समय अपने गले और छाती में तेज जलन और सांस फूलना जैसी समस्या का सामना करना पड़ता है.

सूखी खांसी बलगम वाली खांसी से ज्यादा खतरनाक होती है. जबकि बलगम वाली खांसी में रोगी को खांसते समय थूक और बलगम आता है. जिससे रोगी की खांसते नलिया साफ हो जाती है. लेकिन इनमें से किसी भी प्रकार की खासी होना आपके लिए बुरी बात होती है. क्योंकि खांसी आपके शरीर में दूसरी कई समस्याएं उत्पन्न कर सकती है. और यह दूसरी बीमारियों के इलाज में भी बाधा बनती है. इसलिए जब भी आपके शरीर में खासी की समस्या उत्पन्न होती है. तब आपको तुरंत इस समस्या का उपचार करवा लेना चाहिए.

खांसी के कारण Reasons For Cough

खांसी एक ऐसी समस्या है. जो कि हमारे शरीर में किसी भी प्रकार से उत्पन्न हो सकती है. लेकिन खांसी की समस्या उत्पन्न होने के पीछे काफी सारे अलग-अलग कारणों को देखा जाता है. जैसे

  • ज्यादा दूषित व प्रदूषण वाले क्षेत्र में काम करना
  • हानिकारक पदार्थों के पास जाने से खांसी की समस्या उत्पन्न होना
  • ज्यादा बीड़ी सिगरेट तंबाकू जैसी चीजों का सेवन करना
  • ज्यादा मिर्च मसालेदार भोजन का सेवन करना
  • ज्यादा तली हुई चीजों का सेवन करना
  • सर्दी जुखाम के समय में चिकनी चीजों का सेवन करना
  • जुखाम होने पर ठंडी चीजें जैसे केला अमरूद आदि का सेवन करना
  • ज्यादा ऐसो आराम का जीवन व्यतीत करना
  • ज्यादा उत्तेजित खाद्य पदार्थों का सेवन करना
  • धूप में काम करने के बाद में अचानक से ठंडा पानी पीना
  • गर्म भोजन का सेवन करने के बाद में अचानक से ठंडा पानी पीना
  • अलग-अलग मौसम में घूमना
  • बारिश आदि के मौसम में दूषित भोजन में पानी का सेवन करना
  • लंबे समय तक धूल मिट्टी और कूड़ा करकट के आसपास रहना
  • टायर प्लास्टिक पत्थर आदि बनाने वाली फैक्ट्री में काम करना

इसके अलावा भी खांसी होने के काफी सारे और अलग-अलग कारण हो सकते हैं

खांसी के लक्षण Cough Symptoms

जब किसी इंसान के शरीर में खांसी की समस्या उत्पन्न होती है. तो उसके शरीर में पहले काफी सारे लक्षण भी दिखाई देने लगते हैं जिससे आप आसानी से पहचान सकते हैं कि आपके शरीर में खासी की समस्या पैदा हो सकती है

  • शुरुआत के समय में हल्की खांसी होना
  • धीरे-धीरे खासी का समय बढ़ते जाना
  • अचानक से खांसी इतनी ज्यादा बढ़ना कि आप को सांस लेने में भी परेशानी होने लगे
  • खांसते समय आपके गले और छाती में जलन व घबराहट होना
  • खांसी के साथ साथ आपके शरीर से बलगम आना
  • आपकी खांसी के साथ आने वाले बलगम में खून दिखाई देना
  • आपके गले और छाती में खांसी के कारण इन्फेक्शन होना
  • खांसी के साथ-साथ आप की छाती और गले के आस पास दर्द होना
  • ज्यादा लंबे समय तक खांसी रहने पर आपकी सांसे बार-बार फूलने लगना
  • खांसी के दौरान आपको सांस लेने में तकलीफ होना
  • ज्यादा देर तक खांसी चलने पर आपके शरीर की मांसपेशियों में दर्द होना

इसके अलावा भी जब आपके शरीर में बार बार खांसी की समस्या दस्तक देने लगती है. तो आपको कई दूसरी और बीमारियां भी हो सकती है. जिनके अलग-अलग लक्षण दिखाई देते हैं

खांसी की होम्योपैथिक दवा Homeopathic Medicine For Cough

अगर आपके शरीर में बार बार खांसी की समस्या हो रही है. या आपको लंबे समय तक काशी की समस्या रहती है. तो आप होम्योपैथिक दवाओं के जरिए भी अपनी इस समस्या को ठीक कर सकते हैं होम्योपैथिक की बहुत सारी दवाएं आती है. जो कि आपको खांसी से छुटकारा दिलाने में मदद करती है.

1. बेलाडोना (belladonna)

अगर खांसी के कारण आपको बोलने में परेशानी सांस लेने में दिक्कत गले और नाक में सूखापन, बलगम में खून आना, सिर दर्द और पेट दर्द जैसी समस्याएं उत्पन्न होने लगी है. तब आपको होम्योपैथिक दवा बेलाडोना (belladonna) का सेवन करना चाहिए यह दवाई आपको इन सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करती है.

2. कॉस्टिकम (causticum)

बहुत बार खांसी के कारण नाक की स्लेष्मा झिल्ली में सूजन आना, गले का बैठना, सिर दर्द होना, बलगम के साथ खून निकलना, गले और छाती में इंफेक्शन होना जैसी समस्याएं उत्पन्न हो जाती है. आपको होम्योपैथिक दवा कॉस्टिकम (causticum) का सेवन करना चाहिए यह दवा आपके लिए काफी कारगर सिद्ध हो सकती है.

3. कैमोमिला (Chamomilla)

कैमोमिला (Chamomilla) ज्यादातर उन बच्चों को दी जाती है. जो कि चिड़चिड़ा व बेचैन रहते हैं और रात के समय में ज्यादा खांसते हैं क्योंकि कई बार बच्चों में कान दांत और नाक जैसे दर्द की समस्या होती है. और खांसी के चलते छाती में अकड़न, छाती में घबराहट जैसी आवाज आती है. ऐसी स्थिति से छुटकारा पाने के लिए आपको इस दवाई का नियमित रूप से सेवन करना चाहिए.

4. कोरेलियम रूब्रम (corallium rubrum)

बहुत बार लंबे समय तक खांसी रहने पर थकान, दम घुटना, बेचैनी रहना ,ज्यादा बलगम आना और ठंडी चीजों का सेवन करना जैसी समस्याएं उत्पन्न होने लगती है. ऐसी स्थिति में आपको होम्योपैथिक दवा कोरेलियम रूब्रम (corallium rubrum) का सेवन करना चाहिए यह दवा आपको खांसी के काफी सारे लक्षणों से छुटकारा दिलाने में मदद करती है.

5.  रूमेक्स क्रिस्पस (Rumex Crispus)

यह दवाई एक ऐसी दवाई है. जो कि आपकी इस शरीर में होने वाले कई प्रकार के दर्द को ठीक करने में मदद करती है. क्योंकि कई बार है. तेज खांसी के चलते आपकी छाती गले और सिर में दर्द होता है. इसके अलावा आपके गले में चुभन जलन और छाती में गड़गड़ाहट जैसी समस्या होती है. यह दवाई इन सभी समस्याओं को ठीक करने में मदद करती है. इसके अलावा भी होम्योपैथिक की और कहा कि सारी दवाई आती है. जो कि खांसी और खांसी के लक्षणों को नियंत्रित करने में मदद करती है.

लेकिन इनमें से किसी भी प्रकार की होम्योपैथिक दवा का सेवन करने से पहले आपको किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए.

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बताई गई खासी के कारण लक्षण और इसकी होम्योपैथिक दवा के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई है. और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहते हैं तो आप हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करें.

cough homeopathic medicine,cough homeopathy medicine,dry cough homeopathic medicine,homeopathy medicine for cough,homeopathic medicine for cough,cough homeopathic remedy,cough homeopathic treatment,cough homeopathy best medicine,homeopathy medicine for cough and cold,best homeopathic medicine for cough,cough homeopathy 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button