GST Registration कैसे करे – क्यों करे -अगर नहीं किया तो क्या होगा ?

GST Registration कैसे करे – क्यों करे -अगर नहीं किया तो क्या होगा ?

आपको यह तो पता होगा कि जीएसटी क्या है और यह कैसे लगती है तो अगर नहीं पता है तो हम आपको बता दें कि हमने पहले ही हमारी वेबसाइट जीएसटी के बारे पोस्ट की है उसको पढ़ कर आप जीएसटी के बारे में जान सकते हैं कि जीएसटी क्या होती है किस पर लगती है कैसे काम करती है हमें हम आपको बता दें 1 जुलाई 2017 से भारत सरकार ने सभी छोटे मोटे दुकानदारों और बड़े लाखों करोड़ों रुपए का बिजनेस करने वाले को जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाने के बारे में आदेश दिए हैं और जीएसटी के आने से लगभग सभी लोगों को फायदा हुआ है और बहुत से बड़े-बड़े दुकानदारों और बिजनेसमैन होने तो रजिस्ट्रेशन करवा भी लिया है

आपने भी जीएसटी का रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया तो जल्दी ही आप रजिस्ट्रेशन करवा लो क्योंकि जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाना सभी के लिए बहुत ही जरूरी है और जीएसटी से हमें फायदा भी होगा तो आज हम आपको इस पोस्ट में कुछ रोचक और महत्वपूर्ण जानकारी बताएंगे जिसमें आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाने के बारे में जीएसटी के फायदे क्या है और जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाने की फीस कितनी है और जीएसटी आप किस तरह से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं जीएसटी ऑनलाइन या ऑफलाइन किस तरह से रजिस्ट्रेशन होगा इस तरह की कुछ जानकारी हम आपको इसमें देंगे और हम आशा करते हैं कि आप इस जानकारी को पढ़कर बहुत ही आसानी से रजिस्ट्रेशन करवा सकेंगे और जीएसटी का फायदा ले सकेंगे.

जीएसटी के बाद बहुत सी चीजें के बढ़ते हुए दाम पर भी रोक लगी है और सभी को एक समान मूल्य पर चीज़े मिलने लगी है पहले लोग कहीं पर महंगा कहीं पर सस्ता ऐसे सामान को बेच देते थे लेकिन जीएसटी सभी को एक समान समझती है और जीएसटी के अंदर सभी चीजों के एक समान मूल्य होते हैं और जीएसटी के आने से लोगों को बहुत फायदा हुआ है और सबसे ज्यादा फायदा यह हुआ है जीएसटी का कि जो भी नकली समान बिकता था वह अब कोई भी नहीं भेज सकता है क्योंकि पहले GST नहीं था और लोग अपना नकली माल बेचते थे. लेकिन अब जीएसटी के बाद आने के बाद सब कुछ असली और नया माल बिकता है जिससे लोगों को बहुत फायदा मिलता है तो इसके लिए बहुत से दुकानदारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है लेकिन कुछ नहीं करवाया तो उनके लिए क्यों करवाना जरूरी है वह आज हम आपको यहां पर बताएंगे और नीचे शुरुआत में हम आपको बताएंगे  gst number kaise milega , apna gst number kaise check kare , tin number kaise banaye, gst bill kya hai hindi me  , जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाने के बारे में तो आप नीचे पढ़ें.

जीएसटी क्या है

वैसे तो हम आपको जीएसटी के बारे में हमारी पिछली पोस्ट में बता दे चुके हैं और कुछ हद तक हमने आपको उपर भी बता दिया लेकिन कुछ और बता देते हैं जीएसटी इसका छोटा नाम है इसका पूरा नाम वस्तु एवं सेवा कर (Goods And Services Tax) टैक्स होता है हमारे देश में जीएसटी 1 जुलाई 2017 से लागू हुई है जीएसटी के अंदर 1211 प्रोडक्ट को रखा गया है इसके अंदर 1211 प्रोडक्ट पर जीएसटी लागू होगा और जीएसटी के बाद टैक्स में भी बहुत बदलाव किया गया जीएसटी का मतलब हम सिंपल शब्दों में कहें तो हमारा देश एक मार्केट की तरह से हो जाएगा जहां पर आपको सभी चीजें एक ही रेट पर मिलेंगी और सभी दुकानदारों बिजनेसमैन और व व्यापारों को कोई टैक्स नहीं भरना होगा और सरकार के द्वारा दूसरी सुविधाओं का भी उनको फायदा मिलेगा और यह जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद ही मिल पाएगा अगर आप जीएसटी रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं तो आपको सरकार की उन सुविधाओं का फायदा नहीं मिलता.

GST Registration क्या है

हमारे द्वारा ऊपर बताई गई जीएसटी के बारे में जानकारी से आपको अब पता भी चल गया होगा कि जीएसटी क्या चीज है और यह कैसे लगती है और इसका क्या फायदा होगा तो अब हम आपको नीचे जीएसटी के रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी देंगे कि आप किस तरह से जीएसटी के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं और इसके लिए आपको क्या करना होगा.

सीधी ओर सरल भाषा में हम आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन के बारे में बताएं तो जीएसटी रजिस्ट्रेशन का मतलब यह है कि सभी व्यापारियों और करदाताओं के लिए एक तरह का टैक्स होता है यह सभी टैक्स को छोड़कर एक समान टैक्स लेने की प्रक्रिया होती है और भारत सरकार की ओर से अलग-अलग योजनाओं का लाभ मिलता है भारत सरकार द्वारा बहुत सी ऐसी सुविधाएं दी गई है जो कि करदाताओं और व्यापार को मिलती है आप को जीएसटी में रजिस्ट्रेशन करवाने से सरकार को पता चलता है कि भारत में कितने करदाता है और सीधी भाषा में समझ जाये तो सरकार को इस बारे में पता चल जाता है कि भारत के अंदर टैक्स भरने वाले कितने लोग हैं और सरकार को उनकी सूची मिल जाती है.

हम आपको बताते हैं जीएसटी उन लोगों और करदाताओं और व्यापारियों के लिए हैं जिनका सालाना कारोबार 20 लाख या उससे ऊपर है और जब आप जीएसटी के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लेते हैं तो आप सरकार की सूची के अंदर जोड़े जाते हैं और 30 दिनों तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होते हैं इनकी एक तारीख होती है उससे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करवाना होता है और रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद सरकार की बहुत सी सुविधाओं को आप को लाभ मिलता है और सरकार का कहना है कि जीएसटी के साथ-साथ आप अपने सिस्टम को भी अपडेट करते रहें ताकि आप GST के नए-नए नियम के साथ चलते रहें और आपको कोई दिक्कत ना हो.

GST Registration के लिए कोन से Document की जरूरत होगी

हमने आपको बताया है कि रजिस्ट्रेशन क्या होता है तो अब हम आपको बता दें कि अगर आप ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन या ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते हैं तो आपके लिए किस-किस डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी और यदि आपके पास यह डॉक्यूमेंट तैयार नहीं है तो आप इनको जल्दी से तैयार करवा लें क्योंकि इन डॉक्यूमेंट की आपको बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है वह डॉक्यूमेंट के बारे में हम आपको अब नीचे बताएंगे.

  1. व्यवसाय प्रूफ दस्तावेज़
  2. बैंक खाता संबंधी जानकारी
  3. पासपोर्ट तस्वीर
  4. प्राधिकरण से
  5. कंपनी का पैन कार्ड सीओआई, एमओए या एओए
  6. पैन कार्ड
  7. चुनाव कार्ड
  8. व्यावसायिक पार्टनर आईडी प्रमाण

हमने उपर आपको जिस जिस चीज के बारे में बताया है जैसे पैन कार्ड बैंक अकाउंट की जानकारी ओर भी कुछ बातें बताइए अगर आपके पास इस तरह की सारी जानकारी और डॉक्यूमेंट है तो आप बहुत ही आसानी से रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.

GST Registration कैसे करे.

ऊपर हमने आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन के डाक्यूमेंट्स के बारे में बताया अगर आपने उन लोगों कमैंट्स को तैयार करवा लिया है या आपके पास पहले से ही तैयार है तो अब हम आपको नीचे बताएंगे कि किस तरह से आप जीएसटी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं तो देखिए

  1. जीएसटी के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए सबसे पहले आपको https://www.gst.gov.in/ की वेबसाइट पर जाना है
  2. आपको जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए जीएसटी रजिस्ट्रेशन फॉर्म GST पार्ट A को ओपन करना है.

  1. अब आप अपने बारे में और अपना मोबाइल और ईमेल एड्रेस इसके अंदर डाले और Proceed पर क्लिक करे फिर आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे डाले और वेरीफाई करे.
  2. आपको एक कंपनी रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा उनको याद रख लें और याद नहीं रख सकते तो उसको कॉपी कर ले.
  3. कॉपी करने के बाद अब आपको GST REG- 1 के पार्ट B भी को भरना होगा और इनके अंदर आपने बिजनेस के सभी डॉक्यूमेंट कागज को अपलोड करना होगा और अपने साइन DSC ya EVC से भरवाना होगा
  4. अब Form GST REG-2 में एक Ek script Generat होगी.
  5. जब आप इतनी प्रोसेस कर देते हैं और उसके बाद यदि कोई error आ जाता है तो गवर्नमेंट आपकी एप्लीकेशन को रिजेक्ट भी कर सकता है और इनकी जानकारी आपके Form GST REG-5 के ऊपर बताई गई है वहां पर पढ़ सकते हैं.
  6. यदि आपकी एप्लीकेशन में error नहीं आता है और आपका एप्लीकेशन बिल्कुल सही तरीके से अप्रूव हो जाता है तो उसके बाद आपको फॉर्म GST REG-06 में बताया जाएगा.

तो ऊपर हमारे द्वारा बताई गई जानकारी को ठीक ठाक करने के बाद आपका जीएसटी रजिस्ट्रेशन बिल्कुल सही तरह से अप्रूव हो जाएगा और फिर कुछ ही टाइम बाद आपका एक रजिस्ट्रेशन नंबर भी आएगा और उसके बाद आप सरकार से मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ उठाते हैं,

अगर आप GST Registration नहीं करवाते है.

कई लोगों का यह सोचना और मानना है कि अगर जीएसटी के लिए हम रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं तो क्या होगा अगर आप का सालाना कारोबार 20 लाख से ज्यादा है तो आप vat सर्विस टैक्स में रजिस्टर नहीं है तो जीएसटी अप्लाई होते ही आप अन रजिस्ट्रेशन कैटेगरी में शामिल हो जाएंगे इसलिए न्यू जीएसटी रजिस्ट्रेशन के लिए 30 जुलाई तक का टाइम है और इतने दिनों में जीएसटी में रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते हैं तो भविष्य में जीएसटी से जुड़े किसी भी लाभ आप नहीं उठा पाएंगे या आपको कोई लाभ नहीं मिल पाएंगे टेक्स्ट के लिए लेन-देन में दिक्कत भी हो सकती है और सरकार के द्वारा आपको दँड भी दिया जा सकता है या उसके लिए आपको जुर्माना भी भरना पड़ सकता है तो इसलिए आप को सबसे ज्यादा जरूरी होता है कि आप रजिस्ट्रेशन करवाएं चाहे आप किसी भी तरह के दुकानदारों को छोटे बड़े किसी भी तरह के सभी को रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत होती है.

GST registration की फीस

कई बार कई लोग यह सोच कर रजिस्ट्रेशन नहीं करवाते की इसकी फीस ज्यादा होगी लेकिन इसकी फीस नहीं है सरकार द्वारा जीएसटी रजिस्ट्रेशन बिल्कुल मुफ़्त है लेकिन इसके लिए आपको इसके ऊपर कुछ सिग्नेचर करवाने होते हैं उनके लिए आपको कुछ पैसे देने पड़ते हैं जी हां हस्ताक्षर के लिए आधार कार्ड से जुड़े OTP से वेरीफाई होगा डिजिटल सिग्नेचर का ₹1000 से ₹3000 तक का खर्चा आ सकता है और इसे थोड़ा बहुत ज्यादा भी लग सकता है लेकिन एक बात आपको किसी पर्सनल आदमी के पास जीएसटी में रजिस्ट्रेशन करवाते हैं तो आप को कम से कम पैसों में भी काम चल सकता है जो कि लगभग सब कुछ मिलाकर जीएसटी रजिस्ट्रेशन का बिल्कुल फ्री रजिस्ट्रेशन होता है लेकिन इस पर बस सिर्फ सिग्नेचर करवाने के पैसे देने पड़ते हैं.

GST Registration की किसी भी तरह की दिक्कत होने पर क्या करे

कई बार हम जब किसी भी तरह के काम को करते हैं तो उसमें हमारे से गलती हुई बिना नहीं रहती है तो यदि आपको भी आप रजिस्ट्रेशन करवाते समय किसी तरह की कोई दिक्कत हो जाती है और किसी भी तरह की आप को जानकारी नहीं मिल रही है कि आपको दिक्कत को कैसे ठीक करें तो आप बिल्कुल सही तरह से रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आप को सरकार के द्वारा बहुत सहायता की जा रही है जी हां किसी भी तरह की दिक्कत के लिए आप इस cbecmitra.helpdesk@gst.gov.in के वेबसाइट के ऊपर जाकर अपनी किसी भी तरह की दिक्कत को डिटेल में सेंड कर सकते हैं और ईमेल के जरिए आपकी हेल्प कर दी जाएगी या के 1800-1200-232 नंबर पर फ्री कॉल करके आप अपनी दिक्कत का सलूशन पा सकते हैं और यह आपके लिए बहुत ही जल्दी भी होगा. यदि आपको किसी भी तरह की कोई दिक्कत है ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने के अंदर तो आप इन दोनों तरीकों से अपनी दिक्कत का हलवा सकते हैं और इसके लिए आपको कहीं पर जाने की जरूरत भी नहीं है वह आप घर बैठे ही करवा सकते हैं

तो अगर यदि आपने भी जीएसटी के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो आप जल्दी से जल्दी रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं क्योंकि अगर आप जीएसटी रजिस्ट्रेशन नहीं करवाएंगे तो आप को सरकार के द्वारा दंड भी दिया जा सकता है और इसके लिए आपको जुरमाना भी भरना पड़ सकता है तो और यह किसी और के काम की चीज नहीं है. हमारे ही काम की चीज है क्योंकि इसका फायदा हमें बहुत ज्यादा मिलता है जीएसटी से जीएसटी रजिस्ट्रेशन अगर हम करवा लेते हैं तो हमें सरकार की बहुत सी चीजों का फायदा मिलता है और सरकार द्वारा हमारे लिए बहुत सी सुविधा उपलब्ध करवाई गई है तो आप जल्दी से जल्दी रजिस्ट्रेशन करवाएं.

आज हमने आपको इस पोस्ट में एक बहुत ही रोचक और महत्वपूर्ण जानकारी आपको दी यह जानकारी आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकती है तो gst number kaise le hindi, gst registration process in hindi pdf, gst number kaise check kare , gst number kaise prapt kare आप को हमने इस पोस्ट में जीएसटी के रजिस्ट्रेशन के बारे में बताया जीएसटी रजिस्ट्रेशन क्या है जीएसटी रजिस्ट्रेशन कैसे करवाया जा सकता है जीएसटी रजिस्ट्रेशन की फीस कितनी है और जीएसटी रजिस्ट्रेशन अगर हम नहीं करवाते हैं तो उसके हमें क्या नुकसान होते हैं इस तरह की कुछ जानकारी हमने आपको इस पोस्ट में बताइए जीएसटी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारी एक पिछली पोस्ट भी पढ़ सकते हैं हमने उस पोस्ट में जीएसटी के बारे में सारी जानकारी डिटेल से बताई है. तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो शेयर करना ना भूलें और यदि आपका इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके हमें पूछ सकते हैं.

13 Comments
  1. Hiralal says

    GST कहा किए जाता हैं और कौन सा कार्यलय पर करते है

  2. धर्मेंद्र soni says

    Kya %lakh se kam karobar ya supplair ko gst lena jaruri hn ek bar me kitni bastuon ko reg karasakte hn

  3. धर्मेंद्र soni says

    Kya %lakh se kam karobar ya supplair ko gst lena jaruri hn ek bar me kitni bastuon ko reg karasakte hn

  4. Ravi says

    sir, har kisi ko gst no. lena jaruri hai kya.

  5. Ravi says

    sir, har kisi ko gst no. lena jaruri hai kya.

  6. Ravi says

    sir, har kisi ko gst no. lena jaruri hai kya.

  7. DEVENDRA PAL says

    SIR EK LOG KO PETHA AUR NAMKEEN KA KAM KRNA TO UNHE GST LENA JARURI KYA H

  8. DEVENDRA PAL says

    SIR EK LOG KO PETHA AUR NAMKEEN KA KAM KRNA TO UNHE GST LENA JARURI KYA H

  9. DEVENDRA PAL says

    SIR EK LOG KO PETHA AUR NAMKEEN KA KAM KRNA TO UNHE GST LENA JARURI KYA H

  10. DEVENDRA PAL says

    SIR EK LOG KO PETHA AUR NAMKEEN KA KAM KRNA TO UNHE GST LENA JARURI KYA H

  11. DEVENDRA PAL says

    SIR EK LOG KO PETHA AUR NAMKEEN KA KAM KRNA TO UNHE GST LENA JARURI KYA H

  12. Anamika says

    Agar aap chahe to le sakte h. Mai ek link ap se share kr rha hu. Ap chahe to yaha se bhi gst Registration karwa sakte h.
    sites.google.com/view/gstapply

  13. Anamika says

    Agar aap chahe to le sakte h. Mai ek link ap se share kr rha hu. Ap chahe to yaha se bhi gst Registration karwa sakte h.
    sites.google.com/view/gstapply

Leave A Reply

Your email address will not be published.