गाजर के फायदे और नुकसान

2

गाजर के फायदे और नुकसान

गाजर एक ऐसी सब्जी है जो कि और सब्जियों से बिल्कुल अलग होती है भारत में वैसे तो बहुत सी सब्जियों की खेती की जाती है लेकिन सब्जी की बात अलग है और गाजर की बात अलग है वैसे तो गाजर सब्जी में ही आती है लेकिन हम इसे कच्ची को भी  खा सकते हैं और सब्जी बना कर भी खा सकते हैं गाजर हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है इसमें अनेक पौष्टिक गुणों से भरपूर है। इसमें  विटामिन सी, के और बी8, पैंटोथेनिक एसिड, फोलेट, पोटेशियम, लौह, तांबा और मैंगनीज जैसे और भी खनिज व विटामिन्स  गाजर हमारे पूरे शरीर में फायदा ही फायदा करती है लेकिन इसके कुछ नुकसान भी होते हैं जो कि हम आपको नीचे पोस्ट में बताएंगे.

गाजर एक जड़ वाली सब्जी है जिसका रंग संतरी होता है जिसकी खेती लगभग सर्दी के पास की जाती है और इसमे बहुत से मिनरल पाए जाते है। आप इसको दूसरी सब्जियों से ज्यादा मात्रा मे खा सकते है। अगर आप हर रोज गाजर का एक या दो गिलास रस लेते है तो इसे पूर्ण भोजन माना जाता है। मधुमेह को छोड़कर इसको किसी भो रोग मे लिया जा सकता है।

इसको कच्चा, सूप, सब्जी, और हल्वा बना के खाया जा सकता है। यह खाने मे तो मीठा है ही और साथ साथ इसमे कलोरीज़ की मात्रा भी बहुत कम है। इसके नियमित सेवन से आप बहुत से फायदे उठा सकते है। इस आर्टिक्ल के द्वारा हम आपको गाजर से होने वाले फायदे और नुकसान के बारे मे बताएँगे।

गाजर खाने के फायदे

स्वस्थ आँखों के लिए

गाजर हमारे शरीर के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद साबित होने वाली चीजों में से एक है अगर स्वास्थ्य की नजर से देखा जाए तो गाजर में विटामिन की बहुत ज्यादा मात्रा पाई जाती है और विटामिन आंखों के स्वास्थ्य के लिए बहुत ज्यादा जरुरी होते हैं इसके अलावा गाजर में बीटा कैरोटीन मोतियाबिंद और उम्र से जुड़े हुए मोतियाबिंद के खिलाफ आंखों को स्वस्थ रखने में सहायता करता है तो अगर आप गाजर कभी नहीं खा रहे हैं तो आपको गाजर निश्चित जी खाना चाहिए अगर आप गाजर को कच्चा नहीं कर सकते तो इसे सब्जी बनाकर या हलवा बनाकर भी खा सकते हैं या आप गाजर का जूस निकाल कर पी सकते हैं.

गाजर के रस के फायदे रोके बढ़ती उम्र को

यदि आप नियमित रूप से गाजर का जूस पीते हैं तो आप आगे आने वाले समय में कई सालों तक बिल्कुल जवान और सुंदर दिखेंगे और आपकी स्किन बिल्कुल चमकदार और बिल्कुल अच्छी दिखाई देगी और गाजर आपकी उम्र को छुपाने में और आपके बुढ़ापे को भी छुपाती है क्योंकि गाजर में मुख्य रूप से बीटा कैरोटीन की उपस्थिति उपस्थिति होती है. जो मेटाबोलिज्म को संचालित कर कोशिकाओं के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करता है। इसके अलावा, विटामिन सी का समृद्ध स्रोत होने की वजह से, गाजर कॉलोजन के उत्पादन में भी सहायक है। कॉलोजन त्वचा के लचीलेपन को बनाये रखने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जो झुर्रियाँ, रेखाएं और उम्र बढ़ने के अन्य लक्षण को रोकने में मदद करता है. इसलिए अगर आप भी अपने आने वाले समय में लोगों को सुंदर और अच्छे दिखना चाहते हैं तो आपको प्रतिदिन एक या दो गिलास गाजर का जूस पीना चाहिए.

कैंसर के खतरे को कम

एक रिसर्च के दौरान पता लगाया गया है कि अगर आप कैंसर से बचना चाहते हैं तो आपको गाजर के जूस का सेवन करना चाहिए क्योंकि गाजर के अंदर मौजूद  फायटोनुट्रिएंट्स जो कि कैंसर को बढ़ावा देने वाले कीटाणुओं से लड़ते हैं और उनको कैंसर बढ़ाने से बाधित करते हैं और गाजर का जूस अंदर कैरोटिनॉइड और एंटीऑक्सीडेंट शक्तियों से भरपूर होने के कारण हमारे शरीर को रोगों से बचने की शक्ति प्रदान करता है और यह हमारे शरीर की इम्युनिटी को बढ़ा देता है जिससे कि हमें और अन्य बीमारियों से लड़ने की शक्ति मिलती है और यदि आप लगातार एक या डेढ़ गिलास गाजर का जूस पीते हैं तो कैंसर से बचने के लिए बहुत ही बढ़िया रहता है इसलिए आपको नियमित रूप से गाजर का जूस पीना चाहिए.

मधुमेह को नियंत्रित

वैसे तो गाजर के अंदर शुगर की मात्रा बहुत ज्यादा होती है लेकिन यह सिर्फ प्राकृतिक शुगर होती है और यह हमारे शरीर को नुकसान नहीं पहुंचाती है बल्कि यह हमारे शरीर को फायदा करती है अभी भी जो मधुमेह के रोगी है उनके लिए यह एक स्वस्थ विकल्प के रुप में है इसके अलावा गाजर इसके अलावा, गाजर में निहित कैरोटेनॉयड्स रक्त-शर्करा के स्तर को नियंत्रित कर उसे कम करने में मदद करते हैं। यह इन्सुलिन प्रतिरोध को भी प्रभावित कर मधुमेह रोगियों को मधुमेह से लड़ने में मदद करते हैं।इसलिए हमें प्रतिदिन गाजर के जूस का सेवन करना चाहिए.

ब्लड-प्रेशर को सामान्य

यदि आपको दिल दिया ब्लड प्रेशर की किसी भी तरह की दिक्कत है तो आपको निश्चित रूप से गाजर के जूस का सेवन करना चाहिए यह आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है क्योंकि इसके अंदर बीटा-कैरोटीन अल्फा कैरोटीन और लुटे इन से भरपूर होने के कारण कोलोस्ट्रम का विरोध करके और दिल का दौरा पड़ने से संबंधित खतरे को कम करने में मदद करता है वह इसके अंदर अच्छे एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं और गाजर के अंदर पोटेशियम आपके रक्त वाहिकाओं और धमनियों को शिथिल करके रक्त-प्रवाह और परिसंचरण करता है जिसके कारण हृदय प्रणाली में होने वाले तनाव में कमी आती है और यदि आपको ब्लड प्रेशर होता है तो आप उस समय जल्दी से गाजर के जूस का सेवन करें.

पाचन स्वास्थ्य के लिए

गाजर की सब्जी वैसे तो अच्छी होती ही है लेकिन इस सब्जी के अंदर बहुत ज्यादा मात्रा में आहार फाइबर होता है जो कि हमारे शरीर के पाचन को बढ़िया बनाए रखने में मदद करता है और गाजर के अंदर मौजूद फाइबर मल त्याग कर दिया को तो बढ़िया करता ही है परंतु साथिया मल को पाचन तंत्र के माध्यम से आसानी से पारित करने के लिए भी सहायक होता है और यह आमाशय रस के स्राव को भी उत्तेजित करता है तो इसलिए हमें गाजर की सब्जी का सेवन जरूर करना चाहिए.

मौखिक स्वास्थ्य में सुधार

वैसे तो गाजर हम किसी भी तरह से खा सकते हैं क्योंकि गाजर एक ऐसी सब्जी है जिसे हम कच्चा भी खा सकते हैं और पका कर भी खा सकते हैं तो यदि आप गाजर को कच्चा खाते हैं तो यह हमारे मुंह के स्वास्थ्य के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होती है क्योंकि जब हम गदर को कच्चा खाते हैं तो यह हमारे दांतो के मेल को उतरता है और साथ ही अगर हमारे दांतो के अंदर भोजन फंसा हुआ है तो उसको भी बाहर निकलता है और हमारे मसूड़ों को मजबूत करता है इसके अलावा यह हमारे मुंह के अंदर लार को उत्पन्न करने में भी बहुत ही महत्वपूर्ण होता है और इसका कार्य  मुंह में बैक्टीरिया के विकास को भी रुकता है जो की कैविटी मुंह से दुर्गंध आना और अन्य मुंह की समस्याओं को दूर करने में महत्वपूर्ण होता है इसलिए अगर आप अपने दांतों को स्वस्थ रखना चाहते हो तो कच्ची गाजर जरूर खाएं

इसके अलावा गाजर के और भी बहुत से फायदे हैं जैसे

  • यह कब्ज और गैस की प्रॉबलम को दूर करने मे मदद करता है।
  • गाजर विटामिन ए और ई की कमी को दूर करता है।
  • गाजर का जूस पीने से स्किन साफ होती और स्किन मे चमक आ जाती है।
  • यह शरीर से नुकसान से पर्दार्थों को बाहर निकालता है।
  • मुह मे छाले होने पर गाजर के जूस पीने से बहुत फायदा मिलता है।
  • यह यादस्त बढ़ाने मे भी मदद करता है।

इसे खाने के नुकसान

  • गाजर का पीला पार्ट बहुत गरम होता है इसे ज्यादा मात्रा मे खाने से छाती मे जलन हो सकती है।
  • इसमे फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है अगर आप इसका सेवन ज्यादा मात्रा मे करते है तो आपको पेट दर्द जैसी समस्या हो सकती है।
  • इसके ज्यादा सेवन से आपको नींद ने आने के समस्या हो सकती है।

यहाँ पर हमने आपको गाजर खाने के फायदे और नुकसान के बारे मे बताया है। नुकसान तभी होता है जब आप इसका ज्यादा मात्रा मे सेवन करते है तो किसी भी चीज के जरूरत से ज्यादा सेवन से बचे और अपने स्वास्थ्य को अच्छा रखे।

 एक नजर इन पर डाले

आज आपको इस पोस्ट में गाजर खाने के नुकसान गाजर के बीज काली गाजर के फायदे गाजर खाण्याचे फायदे चुकंदर के गुण गाजर के जूस के नुकसान के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से दी है तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो लाइक और शेयर जरूर करें और यदि आपका इसके बारे में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं.

2 Comments
  1. प्रताप सिंह says

    क्या गाजर के रस को गर्म करके सेवन किया जाना उचित हैं.

    1. Hindi Gyan Book says

      nahi Kisi bhi Juice ko garm karke nahi lena chahiye

Leave A Reply

Your email address will not be published.