Free Song Download करने की 7 Websites
इंटरनेट के बारे में अच्छी बात यह है की हम यहा कुछ भी डाउनलोड कर सकते है आप इंटरनेट से बहुत सारा डाटा डाउनलोड करते हैं जैसे सोंग्स ,मूवी ,और भी बहुत कुछ डाउनलोड करते हैं इंटरनेट पर बहुत सारी वेबसाइट है जो सोंग्स मूवी और बहुत सी चीजें डाउनलोड करवाती है
लेकिन उनमें से कुछ वेबसाइट कानूनी तरीके से सही होती है और कुछ फेक वेबसाइट होती है |जो वेबसाइट ओरिजिनल होते हैं ऑनलाइन साइटों के ऊपर अपलोड किया हुआ डेटा कॉपी किया हुआ नहीं होता और जो डेटा होता है उनके ऊपर सॉन्ग और मूवी के ओरिजिनल ट्रैक् अपलोड किये गये है
लेकिन जिन वेबसाइट ऊपर कॉपी किया गया डाटा अपलोड किया होता है जिससे वह डाटा न तो अच्छी क्वालिटी का होता और ना ओरिजिनल होता है जैसे iTunes की तरह कानूनी साइटों से संगीत डाउनलोड करते है तो वो आपको ओरिजिनल सोंग वो भी फ्री में डाउनलोड करवाते है
ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जो आपको ओरिजिनल सॉन्ग फ्री में डाउनलोड करवा कर देती है इन वेबसाइट के पास लाइसेंस होता है सॉन्ग मूवी अपलोड करने का जिस से ये आपको ओरिजिनल सोंग या मोवी डाउनलोड करवाती है तो देखिये हम आज आपको कुछ ऐसी वेबसाइट के बारे बतायेंगे जिनके उपर से आप ओरिजिनल सोंग या मोवी डाउनलोड कर सको तो देखिये |
1. Sound Cloud
Sound Cloud लीगल वेबसाइट है और यह एक बेस्ट और पोपुलर वेबसाइट है सोंग्स डाउनलोड करने के लिए इस वेबसाइट के ऊपर लगभग सभी आर्टिस्ट के सॉन्ग है और सभी ओरिजिनल ट्रैक के अंदर मिलते हैं इस वेबसाइट के ऊपर सोंग्स खरीद करते हैं जैसे आपको ओरिजिनल क्वालिटी में डाउनलोड करने के लिए मिलते है
और इस वेबसाइट पर सॉन्ग रेगुलर अपडेट होते रहते हैं जिससे आपको नए नए सॉन्ग डाउनलोड कर सकते मिलते हैं और इसके पास सोंग्स ऑफ़ लोड करने का लाइसेंस दिया है |
2. No Copyright Sounds
No Copyright Sounds भी एक बेस्ट म्यूजिक वेबसाइट है इसके ऊपर ओरिजिनल ट्रैक के सभी सभी सोंग्स डाउनलोड करने के लिए मिलते हैं वैसे तो यह वेबसाइट नहीं है एक youtube चैनल क्रिएट किया हुआ है इसे ऊपर लगभग 100 से अधिक आर्टिस्ट के सॉन्ग अपलोड की हो गया है और यह हर दिन अपडेट होता रहता है
इसके ऊपर सिर्फ ओरिजिनल सॉन्ग ही अपलोड किए जाते हैं और इससे आप फ्री में सॉन्ग को डाउनलोड कर सकते हैं और इसके ऊपर ना आपको कोई कॉपी किया हुआ सॉन्ग मिलेगा और यदि आप म्यूजिक सुनने के शौकीन हैं आपको इसके ऊपर इंग्लिश और हिंदी दोनों प्रकार के सॉन्ग डाउनलोड करने के लिए मिलंगे |
3. Jamendo
Jamendo भी एक पॉपुलर लीगल म्यूजिक वेबसाइट है इसके ऊपर 1000 से ज्यादा एल्बम अपलोड की गई है और इसके ऊपर हर दिन अच्छे और प्रोफेशनल सिंगर अपने नए नए सॉन्ग अपलोड करते रहते हैं और इसके ऊपर हिंदी और इंग्लिश दोनों प्रकार के सॉन्ग तोड़ कर जाते हैं
लेकिन इंग्लिश सोंग सिंगर ज्यादा सोंग अपलोड करते हैं इस वेबसाइट से आप बिल्कुल फ्री सॉन्ग डाउनलोड कर सकते हैं ऊपर हजार से ज्यादा ट्रैक के ओरिजिनल सॉन्ग मिलते हैं और यह लीगल वेबसाइट है |
4. Noise Trade
Noise Trade यह भी एक अच्छा प्लेटफॉर्म है ओरिजिनल सॉन्ग डाउनलोड करने के लिए यह लीगल वेबसाइट है जिसके ऊपर सोंग्स डाउनलोड करने के लिए पहले हमें अकाउंट क्रिएट करना पड़ता है इसके अंदर हमारी कुछ इंफॉर्मेशन मांगते हैं जैसे ईमेल एड्रेस और फोन नंबर जिससे हमारा इस वेबसाइट के ऊपर एक अकाउंट क्रिएट हो जाएगा
और हम जो चाहे वह सर्च करके फ्री डाउनलोड कर सकते हैं इसके ऊपर भी बहुत से प्रोफेशनल सिंगर हर दिन नए नए सॉन्ग अपलोड करते रहते हैं और ज्यादा इंग्लिश सिंगर कर ही अपने सॉन्ग लोड करते हैं और इस वेबसाइट से किसी भी सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं |
5. Free Music Archive
Free Music Archive यह भी एक म्यूजिक वेबसाइट है इसके ऊपर इसके ऊपर ओरिजिनल ट्रक कि हजार से ज्यादा म्यूजिक एल्बम अपलोड की गई है और प्रोफेशनल सिंगर ही इस वेबसाइट पर अपने सॉन्ग अपलोड करते हैं इसके ऊपर ना तो कोई कॉपी किया हुआ सॉन्ग अपलोड किया जाता और इसके पास सॉन्ग अपलोड करने का लाइसेंस भी है
तो यदि आप एक अच्छी क्वालिटी का ओरिजिनल सॉन्ग डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप इस साइट को विजिट कर सकते हैं इस वेबसाइट के ऊपर आपको हर प्रकार की भाषा सोंग्स एल्बम मिलेंगी जिससे आप जो चाहे उसी भाषा का सॉन्ग डाउनलोड कर सकते हैं |
6. YouTube
youtube के बारे में तो आप सभी जानते हैं यहां पर आपको लगभग सभी वीडियो सॉन्ग मिलेंगे और यह लीगल प्लेटफॉर्म है जिसके ऊपर आप किसी भी सॉन्ग को डाउनलोड कर सकते हैं और यह तो हर दिन अपडेट होता रहता है youtube के पर आपको लगभग सभी आर्टिस्ट के सॉन्ग मिल जाएंगे
और इसके ऊपर आज बहुत से चैनल बने हुए हैं जिस पर हर भाषा के सॉन्ग अपलोड किए जाते हैं इसके ऊपर आप अपना अकाउंट बनाकर सोंग्स को अपलोड भी कर सकते हैं और किसी भी आर्टिस्ट का सॉन्ग डाउनलोड भी कर सकते हैं
तो यदि आप किसी भी वीडियो सॉन्ग को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप youtube की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सर्च करें आपको लगभग सभी वीडियो सॉन्ग वहा मिल जाएंगे |
7. Geetmp3
Geetmp3.comएक पंजाबी ऑफिशियल लीगल म्यूजिक वेबसाइट है जो अब कुछ दिन पहले ही शुरू की गई है और इसके ऊपर लगभग सभी पंजाबी आर्टिस्ट के सॉन्ग अपलोड किए गए हैं और यह हर दिन अपडेट की जाती है और इसके ऊपर केवल ओरिजनल ट्रैक के सॉन्ग है डाले जाते हैं इस पर भी लगभग सभी प्रोफेशनल पंजाबी आर्टिस्ट अपने सॉन्ग अपलोड करते हैं
और यह पहली प्रोफेशनली लीगल वेबसाइट है तो यदि आपको कोई भी पंजाबी सॉन्ग ओरिजिनल क्वालिटी में डाउनलोड करना है तो आप इस वेबसाइट से उस सॉन्ग को डाउनलोड कर सकते हैं क्योंकि इस वेबसाइट के ऊपर केवल ओरिजिनल क्वालिटी के सॉन्ग अपलोड किए जाते हैं और इसके पास लाइसेंस भी है |
यह भी देखे
- 10 Best Android विडियो Player Apps
- एंड्राइड फोन के लिए 10 बढ़िया Music Player
- वीडियो और फोटो को छुपाने की 8 Best Android App
- Whatsapp Hack करने की 5 Best Tricks
- फ़ोन का पासवर्ड भुल जाये तो क्या करे
यदि कुछ पूछना हो तो कमेन्ट करे और जानकारी अच्छी लगे तो शेयर करना ना भूले |