Flipkart से घर बैठे 10,000 रूपए कैसे कमाए

Flipkart से घर बैठे 10,000 रूपए कैसे कमाए

फ्लिपकार्ट इंडिया की सबसी भी ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करने वाली कंपनी है . जंहा से हम आप कुछ भी सामान ऑनलाइन पैसे देकर बड़ी आसानी से खरीद सकते है फ्लिपकार्ट इंडिया की सबसी भी ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करने वाली कंपनी है . जंहा से हम आप कुछ भी सामान ऑनलाइन पैसे देकर बड़ी आसानी से खरीद सकते है

affiliate marketing se paise kaise kamaye? – ऑनलाइन प्रोडक्ट सेल करने वाली कोई भी बड़ी कंपनी एफिलिएट मार्केटिंग की सर्विस देती है जंहा कोई भी एफिलिएट के द्वारा उस वेबसाइट से पैसे कमा सके और यही चीज फ्लिपकार्ट पर भी है .फ्लिपकार्ट आपको एफिलिएट ID से किसी भी प्रोडक्ट का एक यूनिक यूआरएल बनाके देती है. और अगर उस URL कोई प्रोडक्ट सेल्ल होता है तो फ्लिपकार्ट आपको उस प्रोडक्ट में कुछ कमीशन देगा . जिस एफिलिएट मार्केटिंग कहते (affiliate marketing kya hai
) है |

 फ्लिपकार्ट एफिलिएट ID कैसे बनाये

इसके लिए आपको कुछ बेसिक चीजों की जरूरत पड़ेगी , अगर आपके पास कोई ब्लॉग या वेबसाइट है तो बहुत ही बढ़िया बात है अगर नहीं तो भी कोई बात नहीं आप बिना वेबसाइट के भी एफिलिएट अकाउंट बना सकते है .नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी दी गयी है इन से आप बहुत ही आसानी से एफिलिएट ID बना सकते है |

flipkart par account kaise banaye ? सबसे पहले आपको Flipkart Affiliate Sign Up पेज पर जाये .

  1. सबसे पहले अपनी ईमेल ID भरे |
  2. फिर पासवर्ड और कॉन्फोर्म पासवर्ड में भी वही पासवर्ड भरें |
  3. “I’m No Robot” को सेलेक्ट करे |
  4. और “टर्म & कंडीशन्स” को Agree करे |
  5.  रजिस्टर पर क्लिक  करे |

इसके बाद में आपको अपनी ईमेल ID में जाना है वंहा आपको एफिलिएट अकाउंट को कांफोर्मेशन लिंक मिलेगा .उस पर क्लिक करके अपना अकाउंट कॉन्फोर्म करे |

अकॉउंट कन्फर्म होते ही आप Login पेज पर जाएं और अपनी ईमेल IDऔर पासवर्ड से लॉगइन करे |

लॉगिन करते ही आप अपने अकाउंट की डिटेल पेज पर आजाओगे जंहा आपको अपनी पूरी जानकारी देनी है |

अपने अकाउंट की डिटेल में आपको 4 TEB मिलेगी जंहा आपको सारी जानकारी देनी है .ये सारी जानकारी देने के बाद आप अपने एफिलिएट अकाउंट से यूनिक URLबनाए और उन से प्रोडक्ट सेल्ल करवाये |

नोट :- पेमेंट टैब में आप से कैंसिल चेक माँगा जायेगा तो आपके पास अपना चेक हन चाहिए  और उसे कैंसिल करके उसकी फोटो यंहा अपलोड करनी है . कैंसिल चेक की फोटो आप नीचे देख सकते है |

 फ्लिपकार्ट एफिलिएट ट्रैकिंग कोड कैसे ले

किसी भी प्रोडक्ट का ट्रैकिंग कोड लेना बहुत ही आसान है . फ्लिपकार्ट एफिलिएट अकाउंट के डैशबोर्ड में ओवरव्यू टैब में आपको कोड बनाने का लिंक मिलेगा |

जैसे ये कोई फ्लिपकार्ट के प्रोडक्ट का लिंक है  ” https://www.flipkart.com/moto-z-play-style-mod-black-32-gb/p/itmenakhdmgh2zfg ” इसे आप कॉपी कर लीजिए. इसका एफिलिएट लिंक कैसे बनाएंगे |

जो लिंक कॉपी किया था वो आप Affiliate Link Generator ” में पेस्ट कर और Go पर क्लिक करे .आपको एक और नया लिंक मिलेगा जिसमे आपको आपकी यूनिक ID भी मिलेगी .अगर कोई उस लिंक से प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको कमीशन मिलेगा |

एफिलिएट मार्किंग से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आप कुछ सिंपल स्टेप कर सकते है .  आप भी फ्लिपकार्ट से काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा और कुछ सिंपल टिप्स को फॉलो करना होगा जो कि नीचे दी गई है.

1.Blog लिखे

अगर आपकी कोई वेबसाइट है तो आप एफिलिएट मार्केटिंग से काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं इसके लिए आपको किसी भी प्रोडक्ट के बारे में एक ब्लॉग लिखना पड़ेगा उसके बारे में आप रिव्यू कर सकते हैं उसके फायदे बता सकते हैं उसके नुकसान भी बता सकते हैं .और वहीं पर उसका खरीदने का लिंक भी लगा सकते हैं. जब कोई आपका ब्लॉग पड़ेगा और इस प्रोडक्ट के बारे में पड़ेगा तो उसे पता चल जाएगा कि यह प्रोडक्ट कैसा है और उसे यह प्रॉडक्ट खरीदना चाहिए या नहीं .अगर वह प्रॉडक्ट खरीदना चाहेगा तो आपके दिए गए लिंक से वह प्रोडक्ट खरीदने के लिए सेलर की वेबसाइट पर जाएगा और वहां से प्रोडक्ट खरीदेगा तो इससे आपकी अच्छी Earning हो जाएगी.

2.Social पर शेयर करे

सोशल मीडिया मार्केटिंग के लिए सबसे बेस्ट लेस है अगर Facebook पर आपका कोई पेज है या YouTube पर आपका कोई चैनल है और आपके पास काफी अच्छी ऑडियंस है तो आप कोई भी प्रोडक्ट सेलेक्ट करें जो आपकी ऑडियंस को पसंद आए और उस प्रोडक्ट के बारे में रिव्यू करें और जहां तक संभव हो बढ़िया से बढ़िया प्रोडक्ट का रिव्यू करें ताकि उसके खरीदने के चांस ज्यादा है और उसे Facebook पेज पर या यूट्यूब चैनल पर अपनी ऑडियो स्कोर बताएं तो जिसे वह प्रोडक्ट पसंद आएगा तो वह आपके दिए गए लिंक से उस प्रोडक्ट को खरीदेगा और आपकी Earning सोशल मीडिया केकारन और भी बढ़ जाएगी .

3. दोस्तों से शेयर करे

आजकल WhatsApp पर कोई यूज़ करता है और WhatsApp की तरह दूसरी और भी मैसेजिंग ऐप है जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल होती है तो वहां पर आपका कोई ना कोई ग्रुप जरूर होगा या आप किसी दूसरे के ग्रुप में ऐड होंगे वहां पर आप किसी प्रोडक्ट के बारे में बता कर अपने दोस्तों से वह प्रोडक्ट शेयर करवा सकते हैं या आपका दोस्त कोई प्रोडक्ट खरीदना चाहता है तो आप उसे अपना एफिलिएट लिंक देकर वह प्रोडक्ट खरिदवा सकते हैं . जिससे उसको कोई नुकसान नहीं होगा लेकिन आपको ही फायदा होगा.

यह भी देखे

इस पोस्ट में आपको flipkart par account kaise banaye amazon se paise kaise kamaye learn affiliate marketing in hindi  affiliate marketing kya hai facebook se paise kaise kamaye in hindi  affiliate marketing se paise kaise kamaye के बारे में बताया गया है अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट करके पूछो

13 Comments

Leave a Comment