सामान्य ज्ञान

DP की फुल फॉर्म क्या है और इसका क्या मतलब होता है

DP की फुल फॉर्म क्या है और इसका क्या मतलब होता है

सोशल मीडिया के कारण हम ज्यादा से ज्यादा शब्दों का इस्तेमाल कम से कम समय में करना चाहते हैं और इसीलिए हम सभी शब्दों को छोटा से छोटा लिखना चाहते हैं जैसे कि Okay की बजाय हम Ok या K लिखते है .तो इसी कारण हमारा कुछ समय लिखते समय बचाता है और हम जितने भी समझ होते हैं उनको कम से कम लिखना चाहते हैं इसी कारण कई दूसरे नामों को भी हम छोटा बना देते हैं जैसे की Profile Picture को हम PP बोलते है .इसी तरह DP का मतलब है Display Picture.

आज हम इस आर्टिकल में आपको Dp Kya Hota Hai Dp Kya Hota Hai Dp Kya Dekhta Hai Dp Ka Matlab Kya Hai Wah Kya Dp Hai Dp Ka Full Form Kya Hai DP क्या होता है? इसे कैसे इस्तेमाल करते है और इसका क्या मतलब है? वैसे कहा जाये तो DP Whats App या Facebook पर लगाया जाने वाला एक Profile Picture होता है. हम आपको आगे DP के बारे में बहुत कुछ बताने जा रहा है क्योकि बहुत कम लोग ही DP के बारे में जानते है.

DP की फुल फॉर्म क्या है और इसका क्या मतलब होता है

Whats App या Facebook पर हम Account या ID बनाते है तो हम DP का प्रयोग जरुर करते है आगे में आपको और ज्यादा Detail में बताने जा रहा हूँ Whats App, फेसबुक या Other सोशल मीडिया Apps पर हम अपनी Profile पर जो हम अपनी Picture लगाते है उसे हम Profile Picture या DP कहते है.

Dp Kya Hota Hai ? DP की Full Form Display Picture होती है वैसे आसान शब्दों कहा जाये तो Profile Picture को ही हम DP कहते है. ये शब्द लगभग 30-35 साल पुराना है जब से लोगो ने Internet पर Chat करनी शुरु की है तब से लोग अपने नए Account बनाने लग गये है तब से लोग अपने न्यू Profile Picture बनाने लग गये है और जब से Whats App लांच हुआ है तब से लोग Profile Picture के बारे में जान गए है.

आज बहुत से लोगो का कहना है की Profile Picture और Display Picture में कोई अंतर नहीं है लोगो का कहना कुछ हद तक ठीक भी है. जिस तरह Profile Picture Whats App या Facebook पर होता है जो की अपने असली नाम पर ही होता है जो की Display Picture विशेषकर Messenger Chat के लिए है जिसमे आप कुछ भी लगा सकते है.

सोशल मीडिया पर चैटिंग करते समय हम किसी भी तरह की ग्राम मध्य व्याकरण का ध्यान नहीं रखते हैं और जो भी शब्द हमें सही लगता है उसे हम अपने हिसाब से लिख देते हैं जैसे की  :“Hi I Wnt To Met U Evnin. Do U Hv Tym?” तो यहां पर अगर आपको यह लाइन समझ में नहीं आ रही है तो इसमें हमारी कोई गलती नहीं है क्योंकि हर कोई अपने हिसाब से सभी शब्दों को लिखता है.

Whats App पर DP कैसे Change करे

अब मैं आपको Whats App पर Profile Picture को Change करने के Step बताता हूँ.

  • सबसे पहले आपको अपनी Profile Picture को Change करने के लिये अपने Whats App को खोलना होगा.
  • उसके बाद आपको तीन डॉट पर क्लिक करना है.
  • फिर आपको Setting पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करने के बाद आपको अपना नाम लिखना है अपना नाम लिखने के बाद आपको आपकी Profile Picture पर आपको कैमरे पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपको Gallery मैं जाकर अपनी Picture सेलेक्ट करनी है और आपको सिर्फ OK पर क्लिक करना है.
  • इसी तरह से आपकी Profile Picture Change हो जायगी.

Facebook पर DP कैसे Change करे

अब मैं आपको Facebook पर Profile Picture को Change करने के Step बताता हूँ.

  • सबसे पहले आपको फेसबुक खोलना होगा.
  • उसके बाद आपको Left साइड में एक बॉक्स दिखाई देगा.
  • फिर बॉक्स पर क्लिक करना होगा.
  • यहाँ पर आपको Update प्रोफाइल पिक्चर का आप्शन मिल जायेगा उस पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करके अपलोड फोटो पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपको आपनी फोटो को सेलेक्ट करना है और उसके बाद आपको सेट पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपकी फोटो Profile पर सेट हो जायेगी.

निष्कर्ष

आज हमने इस आर्टिकल में आपको Dp Me Kya Rakha Hai Dp Mai Kya Rakha Hai Dp Matlab Kya Hota Hai DP क्या होता है? DP की फुल Form बताई है और इसे Facebook या Whats App पर कैसे इस्तेमाल करते है? Facebook या Whats App पर प्रोफाइल Picture कैसे Change करे? इसके बारे में हमने आपको बताया है.

dp ka matlab kya hota hai,dp kya hota hai,dp charges kya hota hai,dp ka full form,dp id kya hota hai,dp ka kya matlab hota hai,dp id kya hai,dp ka full form kya hota hai,nice dp ka matlab kya hota hai,dp ka full form kya hai,nice dp ka matlab kya hota hai hindi mai,black dp ka matlab kya hota hai hindi mai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button