DJ Voice Tag Maker Software Free Download करे और DJ वौइस् टैग बनाये

DJ Voice Tag Maker Software Free Download करे और DJ वौइस् टैग बनाये

Dj सांग बनाने वाले सब चाहते है की जो सांग वो रीमिक्स करे उस सांग में उसका भी नाम आये , तो उसके लिए हमें DJ Voice Tag की जरूरत पड़ती है लेकिन बहुत से ऐसे DJ वाले है जिन्हें नहीं पता कि कैसे आप फ्री में अपने नाम का वौइस् टैग बना सकते है. कुछ लोग DJ वौइस् टैग बनाने के पैसे भी लेते है और इसका यही कारण है कि उन्हें नहीं पता की कंहा से DJ voice tag बना सकते है.

अगर आप भी अपने नाम का DJ सांग बनाना चाहते है तो आपके पास होनी चाहिए आपके नाम की voice tag .लेकिन voice tag बनाने का सॉफ्टवेर बहुत ही मुश्किल से मिलता है या ऑनलाइन आपको कुछ वेबसाइट मिल जाएगी जिनकी मदद से आप अपना dj voice tag नहीं बना सकते या अपनी मन पसंद का voice tag नहीं बना सकते है . लेकिन आज हम आपको बताएंगे की कैसे आप अपने नाम का voice tag बना सकते है .

DJ Voice Tag Maker Software

इसके लिए आपके पास एंड्राइड मोबाइल होना चाहिए . और गूगल play स्टोर से [ TTS ] app डाउनलोड करे .और बाकि की process विडियो में देखे .और Text to Speech (TTS) आपको फ्री डाउनलोड और इंस्टॉल करें. और इस ऐप को ओपन करें .ऐप को ओपन करने के बाद में आपको कुछ आसान से स्टेप करने हैं जो कि नीचे फोटो में बताए गए हैं

  1. सबसे पहले आपको वॉइस Tag की स्पीड को सेट करना है यह आप कम या ज्यादा कर सकते हैं.
  2. फिर आपको वॉइस Tag की Pitch को सेट करना है अगर आप इसे कम कर देंगे तो आपकी आवाज एक बड़े आदमी के जैसे हो जाएगी और अगर आप इसे ज्यादा कर देंगे तो आपकी आवाज एक बच्चे के जैसे हो जाएगी जो चाइल्ड वॉइस टैग होती है वह इसी से बनती है.
  3. फिर आपको वॉइस Tagकी वॉल्यूम सेट करनी है अगर आप फुल वॉल्यूम रखना चाहते हैं तो वह भी रख सकते हैं.
  4. फिर आपको हिंदी भाषा सेलेक्ट करनी है ताकि आपका वॉइस टाइप ज्यादा अच्छा लगे.
  5. फिर आपको जो भी वॉइस Tag बनाना है वह यहां पर टाइप करना है.
  6. वॉइस Tag का नाम टाइप करने के बाद में स्पीकर के आइकन पर क्लिक करके आप इसे सुन सकते हैं और ऊपर 1,2,3 स्टेप को दोबारा से सेट कर सकते हैं. और जब तक आप को अपनी वॉइस टैग सही ना लगे तब तक आप इसे सेट करते रहे.

अगर आपको लगे कि आपकी वॉइस टैग सही है तो ऊपर मीनू के आइकन पर क्लिक करें और Save as Wav पर क्लिक करें इससे आपकी वॉइस टैग एक ऑडियो फाइल के रूप में सेव हो जाएगी इसे आप अपने फाइल मैनेजर में जाकर देख सकते हैं और इसे आप अपने सॉन्ग में इस्तेमाल कर सकते हैं.

DJ Voice Tag Maker Online

अगर आप अपने लिए प्रोफेशनल डीजे वॉइस टैग बनाना चाहते हैं जिससे कि आपका नाम अच्छा हो और आप अपने रीमिक्स किए हुए सॉन्ग को और बेहतर दिखा सके उसके लिए आपको एक बेहतर text to Speech वेबसाइट की आवश्यकता होगी जिसके बारे में नीचे आपको बताया गया है.

जहां से आप अपने लिए बहुत ही बेहतरीन आवाज में अपने नाम का डीजे वॉइस टैग बना सकते हैं. और इस वेबसाइट से आप किसी भी भाषा के अंदर अपना डीजे वॉइस टैग बना सकते हैं इंग्लिश हिंदी जो भी भाषा आपको पसंद हो उसी के अंदर या बना सकते हैं.

  • सबसे पहले आपको https://voicemaker.in/ वेबसाइट पर जाना है.
  • यहां पर आपको सबसे पहले टेक्स्ट टाइप करना है जो भी आपको वॉइस टैग बनाना है और उसके नीचे आपको AL Engine में Neutral TTS को सेलेक्ट करना है जोकि प्रीमियम फीचर है.
  • Language and Regions में वह भाषा सेलेक्ट करें जिस भाषा में आप अपना वॉइस टैग बनाना चाहते हैं.
  • फिर Voices मैं आपको अलग-अलग वॉइस दिखाई गई है तो जो भी आपको पसंद हो वह सेलेक्ट करें और Convert To Speech पर क्लिक करके उस वॉइस को आप सुन सकते हैं.
  • वैसे तो इस वेबसाइट पर आपको Premium फीचर में ज्यादा बढ़िया वॉइस टैग मिलती है लेकिन आप फ्री वाले वॉइस से भी वॉइस टैग बना सकते हैं.
  • अगर आपने प्रीमियम फीचर्स ए वॉइस टैग बनाया है तो उसकी आपने ऑडियो रिकॉर्ड की होगी और अगर अपने स्टैंडर्ड वॉइस से अपना वॉइस टैग बनाया है तो वहां पर Download Mp3 पर क्लिक करके आप अपना वॉइस टैग डाउनलोड कर सकते हैं.
  • डाउनलोड किए गए वॉइसटेक को और बेहतर बनाने के लिए आप उसके अंदर किसी भी म्यूजिक प्रोडक्शन सॉफ्टवेयर की मदद से इफेक्ट लगाकर उसे और बढ़िया बना सकते हैं.

और अगर आप प्रीमियम फीचर्स वाले वॉइस टैग का उपयोग करके वॉइस टैग बनाना चाहते हैं तो आप इस ऑडियो को रिकॉर्ड कर सकते हैं जहां पर प्रीमियम वॉइस टैग प्ले होता है.

इस प्रकार आप बहुत आसानी से अपने नाम की वॉइस टैग बना सकते हैं . इस पोस्ट में आपको DJ name maker software ,dj name maker software for android, dj name maker software 17mb, dj name maker hindi, dj name maker mp3, dj name maker online ,dj name maker apk, dj name maker software 17mb pc ,create a dj name generator के बारे में पूरी जानकारी दी गई है अगर आप अपने नाम का डीजे सॉन्ग बनाना चाहते हैं तो इसके लिए हमारी दूसरी पोस्ट देखें और अगर यह पोस्ट आपको पसंद आए तो इसे शेयर करना ना भूलें .

dj voice tag maker online free, dj voice tag maker online free download, dj name voice maker online hindi, dj voice tag free, dj voice tag online download, studio dj girl voice tag apk, oddcast free dj name voice tag maker online, dj voice name,

165 Comments

Leave a Comment