आँखों के चारों ओर काला घेरा दूर करने के घरेलू उपाय
आज लगभग सभी उम्र के लोगो को एक समस्या तो जरुर मिलेगी और लोगों जो कम उम्र के हैं उन्हें यह समस्या ज्यादा मिलेगी कि उनकी आंखों के नीचे काले घेरे आ जाते हैं क्योंकि आज के समय में बच्चे ज्यादा पढ़ाई पर ध्यान देते हैं और नींद की कमी आ जाती है
और खानपान पर ज्यादा ध्यान नहीं देते जिसकी वजह से हमारे शरीर में कुछ विटामिन और प्रोटीन की कमी हो जाती है और हमारी आंखों के नीचे काले घेरे आने लगते हैं और वह समय के साथ बढ़ते ही जाते हैं|
तो आर्टिफीसियल प्रोडक्ट भी मार्केट में आए हुए हैं पर वह ज्यादा लागत पर लागत की है और उन्हें लगातार उपयोग करना पड़ता है और उनके साइड इफेक्ट भी बहुत ज्यादा है और इस समस्या के घरेलू उपाय भी किए जा सकते हैं पर आजकल घरेलू देसी उपाय पर कम ध्यान दिया जाता है और बाजार में जो आर्टिफिशल प्रोडक्ट है
उनको ज्यादा उपयोग करते हैं लेकिन यह घरेलू उपाय से बहुत अच्छी तरह से ठीक किया जा सकता है उसकी मैं ज्यादा लागत होती और ना इसका कोई साइड इफेक्ट होता है तो मैं आज आपको इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय बताऊंगा जो बिल्कुल आसान तरीके से किए जा सकते हैं और उनकी न ही ज्यादा लागत होती है तो दखिये |
क्या-क्या सामग्री चाहिए सामग्री चाहिए|
- टमाटर
- नींबू
- पुदीना
- रुई
करने की विधि
सबसे पहले एक लाल टमाटर लें अच्छा सा और एक नींबू ले और करीब एक मोटी पोदीना ले फिर मिक्सी की सहायता से पौधे में एक मुट्ठी पोदीना और आधा टमाटर का पेस्ट तैयार कर लें फिर इस पेस्ट को छावनी के अंदर डाले और उसका दूध दूध निकालने थाने के अंदर से उसका दूध नीचे निकल जाएगा और जो बचेगा उसे अलग करते हैं
फिर उस दोष के अंदर आधा नींबू निचोड़ दें और उसे 5 मिनट तक अच्छी तरह मिलाइए और नींबू के बीज बाहर निकाल दीजिए फिर रुई की सहायता से रुई की सहायता से उस मिक्सर को धीरे-धीरे अपने आंखों के चारो काले और घेरे बने हुए हैं उन पर मसाज करिए लगभग 10 से 15 मिनट तक फिर उसे 4 से 5 घंटे तक ऐसे ही छोड़ दें या आप शाम को लगाते हैं तो पूरी रात भी छोड़ सकते हैं
और फिर उनसे साफ और ठंडे पानी से अपने चेहरे को धो लीजिए और साफ़ और सूती तोलिए धीरे-धीरे पोछे यह आप दिन में दो बार भी कर सकते हैं यदि दो बार नहीं कर सकते तो एक बार जरूर की तीन कीजिए और एक हफ्ते तक लगातार कीजिए फिर आप देखेंगे कि आपके काले घेरे साफ होने लगे हैं
धीरे-धीरे और कुछ दिन में वह बिल्कुल साफ हो जाएंगे यह तरीका बिल्कुल आसान और घरेलू है इसे ना ही कोई साइड इफ़ेक्ट होगा और ना ही ज्यादा लागत है |
यह भी देखे ;
और यह उपाय करते समय अपने घरेलू डॉक्टर की सलाह जरूर लें और यदि जानकारी अच्छी लगी है तो कमेंट करके जरूर बताएं और शेयर करना ना भूले.
स्रोत :- GhareluNuskha