सामान्य ज्ञान

क्रेडिट कार्ड्स कितने टाइप के होते है और इसके क्या फायदे है

क्रेडिट कार्ड्स कितने टाइप के होते है और इसके क्या फायदे है

क्रेडिट कार्ड एक लोन कंपनी की तरह होता है जिस से आप किसी भी टाइम पैसे निकाल सकते है , अगर आपके अकाउंट में पैसे नहीं है फिर भी आप एक लिमिट तक पैसे निकाल सकते है , क्रेडिट कार्ड होने के बहुत सारे फायदे है ,

आप 24 घंटे में किसी भी टाइम पैसे निकाल सकते है सबसे ज्यादा सेक्युरिटी के साथ ट्रांसक्शन होती है .इंडिया में भी बहुत तरह के क्रेडिट कार्ड्स का इस्तेमाल होता है जिनके बारे में आज बात करेंगे .

क्रेडिट कार्ड के फीचर और लाभ सभी कंपनी के अलग हो सकते है , क्योंकि ये कंपनी के हाथ में होता है की वो अपने यूजर को कितने फीचर और ऑफर देना चाहती है .लेकिन जो फीचर सभी में होते है उनके बारे में आज बताऊँगा.

1. Gold Credit Card

  • गोल्ड क्रेडिट कार्ड उनके लिए होता है जिनकी इनकम बहुत ज्यादा हो या फिर उनके बैंक का लेन देन बहुत ज्यादा पैसो में होता हो .ये प्रतिष्ठा का प्रतीक है और प्रतिष्ठित माना जाता है.

गोल्ड क्रेडिट कार्ड के फायदे :-

  • पैसे निकालने की लिमिट ज्यादा होता है
  • शॉपिंग वेगरा करते समय क्रेडिट की लिमिट भी ज्यादा होती है
  • इसके साथ एक और कार्ड फ्री मिलता है जिसका उपयोग उसकी वाइफ, उसके माता पिता या बच्चे भी कर सकते है
  • कंपनी बहुत सारी सुविधाएं भी देती है जैसे ट्रेवल इन्शुरन्स, रिवॉर्ड पॉइंट्स, कैश बैक ऑफर्स एटक.

2. Platinum or Titanium Card

  • Platinum और  Titanium कार्ड्स भी गोल्ड की तरफ ही होते है लेकिन इसमें ज्यादा फायदे होते है . लेकिन जो ज्यादा फायदे होते है वो कंपनी परनिर्भर करता है , जैसे कंपनी चाहे उतने ज्यादा फायदे या ऑफर यूजर को दे सकती है . कुछ कॉमन फायदे होते है वो निचे दिए गए है .

Platinum और Titanium कार्ड के फायदे :-

  • क्रेडिट कार्ड चोरी या खो जाने के खिलाब सुरक्षा
  • धोकेह से ट्रांसक्शन्स के खिलाब सुरक्षा
  • सबसे से ज्यादा फाये की बात हर साल कोई फीस नहीं देनी पड़ती

3. Silver Credit Card

  • ये एक सामान्य क्रेडिट कार्ड होता है जो कंपनी किसी भी जब करने वाले को दे सकती है

 

सिल्वर क्रेडिट कार्ड के फायदे :-

  • मेम्बरशिप की फीस बहुत कम होती है
  • इस कार्ड के लिए सैलरी ज्या होना भी जरूरी नहीं होता

एक कार्ड से दूरसे कार्ड में पैसे फ्री में ट्रांसफर कर सकते है
यह भी देखे 

इस पोस्ट में आपको क्रेडिट कार्ड के नुकसान एचडीएफसी क्रेडिट कार्ड के विवरण क्रेडिट कार्ड के नियम एवं शर्तें क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाना डेबिट और क्रेडिट क्या होता है एस. बी. आई. क्रेडिट कार्ड के बारे में बताया गया है अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें. और इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि दूसरे भी इस जानकारी को जान सकें.

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button