Business

Corn Flakes बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें

कॉर्नफ्लेक्स मेकिंग बिजनेस प्लान

छोटे निवेश में करें बड़ा बिजनेस प्लान कमाई मोटी रकम इस बिजनेस प्लान

यदि आप छोटे नीमच में बड़े इनकम करने वाले बिजनेस की तलाश में तो हम आपके लिए ऐसा शानदार बिजनेस लोन लेकर आएं जो आपको छोटे निवेश में तगड़ा मुनाफा कमाने का मौका देगा या बिजनेस प्लान 1 दिन में तीन से ₹4000 कमाने का मौका देगा जी हां आज हम अपने इस आर्टिकल में आपको बताने वाले हैं

कि आप कैसे कॉर्नफ्लेक्स मेकिंग बिजनेस करके दिन के 3 से 4000 रुपए आसानी से कमा लेंगे इस वीडियो को शुरू करने में निवेश भी ज्यादा नहीं लगता और काम भी बिल्कुल आसान है। इसे करने में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आती नहीं ज्यादा मेहनत पड़ती है मशीनों की सहायता से आपको केवल कॉर्न फ्लेक्स की मेकिंग करनी है और इसे बेचने के लिए तैयार कर देना है ।

यह भी आपको इस बिजनेस प्लान के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। और आप बिजनेस करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को आपको पूरा पढ़ना चाहिए आर्टिकल में सारी जानकारी हम आपको बिजनेस रिलेटेड देने वाले हैं जानने के लिए बने रहे हमारे साथ चलिए शुरू करते हैं….

क्या है कॉल फ्लेक्स मेकिंग बिजनेस हम सब मक्का को जानते ही हैं मकाई जिसे आमतौर पर बोला जाता है ।  कॉर्नफ्लेक्स मक्के के द्वारा कुछ मशीनों की सहायता से तैयार किया जाता है

जो मार्केट में बड़ी डिमांड के साथ भी बेचा जाता है। कॉर्नफ्लेक्स को तैयार करने के लिए अच्छे क्वालिटी के मक्के को मशीन की सहायता से बनाया जाता है और इसे पैक करके मार्केट में बेचने के लिए भेज दिया जाता है। और इसी के इनकम कमाई जाती है कॉर्न फ्लेक्स का बिजनेस शुरू करने के लिए इसमें रॉ मैटेरियल मशीनरी तथा बिजनेस स्टार्ट करने के लिए जगह की जरूरत पड़ती है

यह कम निवेश में बिजनेस को शुरू करके कमाई करना स्टार्ट किया जा सकता है। और लाखों रुपए महीने के कमाए जा सकते हैं जो लोग इस बिजनेस को कर रहे हैं वह काफी मुनाफे में अपना बिजनेस आगे ले जा रहे हैं।

 कैसे शुरू करें कॉर्न फ्लेक्स मेकिंग बिजनेस प्लान

How to Start Corn Flakes Making Business Plan in Hindi – कार फ्लैग मेकिंग बिजनेस शुरू करने के लिए आपको तीन चीजों के लिएजरूरत पड़ेगी। पहले जमीन दूसरा निवेश तीसरा मशीनरी रा मटेरियल इनके कांबिनेशन के साथ आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

बिजनेस के लिए महत्वपूर्ण

  • कॉर्नफ्लेक्स का बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास जगह होना बेहद महत्वपूर्ण है जहां पर आपको अपना बिजनेस का प्लांट लगाना है।
  • इसके लिए2000 स्क्वायर फीट जगह होनी आवश्यक होती है।
  • इस जगह में रो मटेरियल रखने के लिए तैयार किए गए माल को रखने के लिए तथा मशीनरी सेट अप करने के लिए जगह इस्तेमाल की जाएगी।
  • यदि आपकी जगह निजी है। तो इसका खर्च नहीं लगेगा बाकी यदि आपकी निजी जमीन नहीं है।
  • तो आप को किराए पर बिल्डिंग लेकर अपना बिजनेस शुरू करना चाहिए।
  • जिसका खर्च अलग से आपको वाहन करना पड़ता है।

बिजली पानी की भी  आवश्यकता    होती  है आपको पड़ेगी माल  लाने ले जाने के लिए वाहन की भी जरूरत आपको पड़ सकती है।

कहां शुरू करें बिजनेस

Where to start business in Hindi – कॉर्न फ्लेक्स का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको ऐसे जगह का चुनाव करना होता है जहां पर मक्के की अधिक से अधिक खेती होती हो। अच्छी क्वालिटी के मक्के आसानी से मिल जाते हो कम दाम में तो दामों में आपको ज्यादा फसल मिल जाए।

ऐसी जगह आपको तलाश करके अपना प्लांट बिजनेस शुरू करना चाहिए ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाने में आसानी हो।

कितना होगा निवेश

How much will be the investment in Hindi – यदि निवेश की बात करें तो यह आपके बिजनेस लेवल के हिसाब सेतय होगा मार्केट में कई प्रकार की मशीनें उपलब्ध है। छोटी बड़ी महंगी सस्ती आप कैसे मशीन बिजनेस शुरू करना चाहते हैं । किस लेवल पर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं इस बात पर भी निवेश निर्भर करता है।

फिर भी आपके पास ₹100000 से ज्यादा का बजट होना ही चाहिए बिजनेस को शुरू करने के लिए ₹100000 आपके पास होने चाहिए। ताकि आप बिजनेस सेटअप मशीनरी का रॉ मैटेरियल सारी चीजें खरीद पाए।

बिजनेस में लगने वाली मशीनरी व अन्य चीजें

Machinery and other things used in business in Hindi – कॉर्न फ्लेक्स का बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास कॉर्न फ्लेक्स बनाने वाला मशीनरी तथा रा मटेरियल होना आवश्यक होता जगह जरूरी होती है। बिजनेस सेटअप के लिए तथा जीएसटी नंबर आपके पास होना चाहिए आपके बिजनेस का इसके अलावा बिजली पानी की सुविधा होनी चाहिए।

मशीनरी के लिए बात करें तो किसके द्वारा आप कॉर्न फ्लेक्स तो बना ही लेंगे इसके अलावा इस मशीन से चावल और गेहूं के बीज तैयार किए जाते हैं जो आपको फायदा पहुंचाने का काम करेंगे।

कितना होगा मुनाफा

How much will be the profit in Hindi – कॉर्न फ्लेक्स मेकिंग बिजनेस शुरू करने तथा माल तैयार करके पैकिंग करके अब बात आती है कितनी होगी कमाई इसके लिए बता दें कि कॉर्न फ्लेक्स मार्केट में ₹70 प्रति किलो के हिसाब से बिकता है।

आपको पांच सौ ग्राम 1 किलो की पैकेट तैयार कर  लेनी चाहिए। यदि आप 1 दिन में 100 पैकेट तैयार कर लेते हैं। और मार्केट में सेल कर लेते हैं तो तो दिन भर का आपका ₹4000 बड़े आराम से केवल प्रॉफिट तैयार हो जाता है । लागत निकालने के बाद सारा मुनाफा आपको ही मिलता है।

 कैसे होगी कमाई

How to earn money in Hindi – कमाई की बात करें तो एक बार माल तैयार हो जाने के बाद आपको मार्केट में खुद दुकानदारों से होलसेल सामान बेचने वालों से अपने बिजनेस के बारे में बात करनी होगी।

और अपना प्रोडक्ट उनके पास ऐड कराना होगा अपना दाम अपनी क्वालिटी सारी चीजें उन्हें बता कर कमाई की जाती है। सोशल मीडिया का भी सहारा लेकर आप अपने बिजनेस को मार्केट कर सकते हैं इसका बहुत बड़ा फायदा आपको होगा।

Corn Flakes बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें 5 लाख में बिजनेस 10 लाख में बिजनेस गूगल की कमाई आईपोल से ऐसे करें कमाई बैंक नीलामी 2021 बिजनेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button