Corel Draw में Shape Edit टूल्स का इस्तेमाल कैसे करे

 Corel Draw में Shape Edit टूल्स का इस्तेमाल कैसे करे all tools of coreldraw,how to use shape tool in coreldraw,how to use pen tool in corel draw,how to use tools in corel draw 

Corel Draw Vector ग्राफिक editor है जिसकी मदद से आप किसी भी तरह की वेक्टर फाइल बना सकते हैं और यह सॉफ्टवेयर ज्यादातर लोगों बनाने के लिए या कार्ड बनाने के लिए क्या कार्टून वगैरह बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है और यह सॉफ्टवेयर देवेश है मतलब इसमें जो आप फोटो बनाओगे उसका साइज़ आप कितना भी बड़ा कर सकते हैं और कितना भी छोटा कर सकते हैं.

इसमें फोटोशॉप की तरह उसकी क्वालिटी कम नहीं होगी photoshop में अगर आप एक बार फोटो को छोटा कर दो और उसको दोबारा Re-Size करके बड़ा करो तो उसकी क्वालिटी है वह बिल्कुल कम हो जाती है लेकिन इसमें क्वालिटी की पर कोई असर नहीं पड़ता और इसमें आप एक बहुत ही बढ़िया क्वालिटी की फोटो बना सकते हैं क्या लोगो या पोस्टर बना सकते हैं.

तो सभी पोस्टर या Card या लोगो बनाने के लिए किसी ने किसी तरह की Shape का इस्तेमाल किया जाता है या इसमें हम फ्री हैंड कुछ भी बना सकते हैं लेकिन किसी भी लोगो या पोस्टर को अच्छे से बनाने के लिए हमें Shape की जरूरत तो पड़ती ही है. तो आज इस पोस्ट में हम कोरल ड्रा की सभी Shape के बारे में बताएंगे.Shape Edit टूल का इस्तेमाल बहुत ही महतपूर्ण है ,

किसी भी शेप को बदलने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है इस टूल के और भी टाइप होते है जो अलग अलग तरह से काम करते है.

Corel Draw में Shape Edit टूल्स का इस्तेमाल कैसे करे

  1. Shape Edit टूल
  2. Smooth टूल
  3. Smear टूल
  4. Twirl टूल
  5. Attract And Repel टूल
  6. Smudge Brush टूल
  7. Roughen Brush टूल

1. Shape Edit Tool

  • अगर आपने कोई भी Object बनाया है जैसे Rectangular ,polygon कोई भी अगर आप उसकी शेप अपने हिसाब से बदलना चाहते है
  • TO Keyboard Se F10 Key दबाए या शेप एडिट टूल सेलेक्ट करे.
  • Shape टूल सेलेक्ट करने से पहले Object पर क्लिक करे फिर Shape टूल सेलेक्ट करे.
  1. जैसे ही Shape टूल सेलेक्ट करोगे Object के 4 कोने पर 4 पॉइंट आज्यंगे जिन से आप Object की Shape बदल सकते है
  2. ऊपर Shape टूल के 3 और ऑप्शन हैं जिस से Shape बदलते है .
  3. जब पॉइंट को पकड़ कर अंदर की तफ करोगे तो ये rectangular के कार्नर को round कर देंगे
  4. या कार्नर को फ्लैट भी कर सकते है
  5. और Object की Outline को पता मोटा कर सकते 5 नंबर ऑप्शन से.

2. Smooth Tool

Smooth टूल का इस्तेमाल Rectangular के कार्नर को कम करने या स्मूथ बनाए के लिए किया जाता है

आप resize के ऑप्शन से सेट कर सकते है ,कार्नर कितना स्मूथ करना है

3. Smear Tool

ये टूल shape बिकुल बदल देता है , ये टूल किसी सिंपल फोटो या object को अजीब टाइप का कार्टून बनाने के काम आता न्यूज पेपर में जो कार्टून होते है वो इस से बना सकते है .

4. Twirl Tool

ये किसी भी shape को twirl की shape में बदल देता.

5. Attract And Repel Tool

ये टूल एक दूसरे से उलट काम करते है , Attract टूल से object को कम या पतला किया जाता है , और repel से object को फैलाया जाता है या मोटा किया जाता , जैसे आप इसका इस्तेमाल करके देखोगे आप को पता चल जायेगा.

6. Smudge Brush Tool

ये टूल Brush की तरह काम करता है लेकिन ये object की आउटलाइन पर काम करता है , जैसे ही आप आउटलाइन से object के अंदर या बहार की तरफ़ इसका इस्तेमाल करोगे , ये उस object के अंदर या बाहर लाइन बना देगा जितना साइज Brush का है उतनी ही मोटी लाइन बन जाएगी

7. Roughen Brush Tool

इस टूल से किसी भी ऑब्जेक्ट की आउटलाइन Zig Zag बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है.

तो इन सभी टूल्स का उपयोग करके आप कोरल्डरों के अंदर कोई भी लोगों या डिजाइन बना सकते हैं.कोरल्ड्रॉ का उपयोग सबसे ज्यादा वेक्टर लोगो डिजाइन बनाने के लिए किया जाता है इसके अलावा भी मार्केट में कई ऐसे सॉफ्टवेयर हैं जिनका उपयोग कोरल्ड्रॉ की तरह किया जा सकता है जैसे कि एडोब कंपनी का इलस्ट्रेटर सॉफ्टवेयर.

इस तरह के और भी टिप्स के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी वेबसाइट पर

corel draw tool settings,corel draw blend tool,blend tool corel draw,shape tool in coreldraw,corel draw x8 blend tool,

2 thoughts on “Corel Draw में Shape Edit टूल्स का इस्तेमाल कैसे करे”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top