Computer की सबसे Useful Shortcuts Key

0

Computer की सबसे Useful Shortcuts Key

आज कंप्यूटर एक जरूरत बन गया है क्योकि लगभग हर जगह इसका प्रयोग होता है कंप्यूटर ने आज इन्सान की जिन्दगी ही बदल के रेख दी है क्योकि यह कई लोगो का काम अकेला और कम समय में कर देता है और इसके बिना आज सायद ही कुछ कम हो सकता है आज कंप्यूटर के बारे में जानकारी होना जरूरी है क्योकि यदि कही अच्छी जगह नोकरी करनी है तो कंप्यूटर की जानकारी जरुर मांगते है और आज बहुत से कोचिंग सेन्टर कंप्यूटर सिखाते है पर इतनी ज्यादा जानकारी नही देते है वो आपको यदि अच्छी तरह से कंप्यूटर की जानकारी लेनी है

तो आप अपना खुद का ही कंप्यूटर खरीद के ही ज्यादा जानकारी ले सकते है और यदि हमे कंप्यूटर चलाने की अच्छी जानकारी हो तो हम आसानी से जॉब लेग सकते है और अच्छे से कंप्यूटर चलाना तभी आ सकता है जब आप इसकी कुछ Shortcuts Key को सिख लेते हो क्योकि कुछ Shortcuts Key होती है हम चाहे डॉक्यूमेंट बना रहे हो, या ईमेल लिख रहे हो, कहीं भी कुछ भी लिखते समय हम टेक्स्ट-एडिटिंग कीबोर्ड शॉर्टकट का उपयोग कर अपना समय बचा सकते है जिस से आप कंप्यूटर आसानी और जल्दी से चला से सकते है तो में आज आपको कुछ ऐसी ही शार्टकट Key के बारे में बताउगा यदि आप वो सिख लेंगे तो आपको कंप्यूटर चलाने में आसानी होगी तो देखिये |

सामान्य Sortcut keys

  • Ctrl + A : Select All
  • Ctrl + B : Bold
  • Ctrl + C: Copy
  • Ctrl + D: Font
  • Ctrl + E: Center
  • Ctrl + F: Find
  • Ctrl + G: Go to
  • Ctrl + I : italic
  • Ctrl + J: Justified
  • Ctrl + K: hyperlink
  • Ctrl + L: Left alignment
  • Ctrl + M: Move
  • Ctrl + N: New file
  • Ctrl + O: Open file
  • Ctrl + P: Print
  • Ctrl + Q: Close
  • Ctrl + R: Reload / Right alignment
  • Ctrl + S: Save
  • Ctrl + U : Underline
  • Ctrl + V: Pest
  • Ctrl + X: Cut
  • Ctrl + Y : Redo
  • Ctrl + Z : Undo
  • Window+D : विंडो की के साथ D दबाने से सारी विंडो एक साथ मिनीमाईज़ हो जाती है.
  • Window+R : विंडो की के साथ R दबाने से  Run कमांड खुल जाती है.
  • Shift+Del  : शिफ्ट के साथ डिलीट की दबाने से कोई भी फाइल परमानेंटली डिलीट की जा सकती है..
  • Ctrl+Shift+space : इन 3 की को एक साथ दबाकर टास्कबार सीधा खोला जा सकता है..
  • Alt+Tab :इन दोनों की को एक साथ दबाकर एक विंडो से दूसरी विंडो पर जाया जा सकता है.
  • Shift+Tab : जिस तरह TAB दबाकर आगे बड़ा जाता है उसी तरह शिफ्ट के साथ Tab दबाने से पीछे  जा सकते हैं.
  • Ctrl+alt+delete : ये 3 की एक साथ दबाकर बहुत से कार्य जैसे रिस्टार्ट, लॉगऑफ, शट डाउन, स्लीप और टास्कबार आदि कार्य किये जा सकते है. इस कमांड का उपयोग कंप्यूटर हैंग होने की स्थिति में भी किया जाता है.
  • Alt+Space :इस कमांड के माध्यम से  Minimize, maximize, restore, close जैसे कार्य किये जा सकते है.
  • Shift + → : इस कमांड से कंटेंट select किया जा सकता है
  • Window + L : इस कमांड को कंप्यूटर लॉक करने के लिए किया जाता है.
  • Window + E :माय कंप्यूटर एक्स्प्लोरर ओपन करने के लिए किया जाता है.

इन शॉर्टकट की का इस्तेमाल करके आप अपने कंप्यूटर पर काम की स्पीड को बढ़ा सकते हैं अपने काम को और जल्दी कर सकते हैं अपने काम को ज्यादा जल्दी करने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा शोर्टकट की का इस्तेमाल करना पड़ेगा और इसके लिए आपको इन सभी शोर्टकट की का इस्तेमाल करके देखना होगा और इन की प्रैक्टिस करनी होगी.

No Comments
  1. MERAJ says

    THANKS

  2. MERAJ says

    THANKS

  3. Arbind panna says

    Hindi gyan books bahut hi achcha hai
    I like it

  4. Arbind panna says

    Hindi gyan books bahut hi achcha hai
    I like it

  5. Prem Kumar Katara says

    Thanks For Giving Information About Keyboard shortcut keys.

  6. Prem Kumar Katara says

    Thanks For Giving Information About Keyboard shortcut keys.

  7. rohit mishra says

    बहुत बढ़िया जानकारी

  8. rohit mishra says

    बहुत बढ़िया जानकारी

  9. Pratik kamble says

    Thank you giving for information

  10. Pratik kamble says

    Thank you giving for information

  11. Sunil Nishad says

    Thanks for Shortcut key Infomation

  12. Sunil Nishad says

    Thanks for Shortcut key Infomation

  13. Shyamraj chauhan says

    Nice

  14. Shyamraj chauhan says

    Nice

  15. nisha prajapati says

    very nice

  16. nisha prajapati says

    very nice

  17. nisha says

    mujhe ms excel ka knowage chahiye

  18. nisha says

    mujhe ms excel ka knowage chahiye

  19. SK MAHAMMAD HABIB says

    I am very happy and thank you.

  20. SK MAHAMMAD HABIB says

    I am very happy and thank you.

  21. VIKRAM RATHOUR GULAWADIYA says

    ai am very happy and nice so tk bro

  22. VIKRAM RATHOUR GULAWADIYA says

    ai am very happy and nice so tk bro

Leave A Reply

Your email address will not be published.