Mock Test

Bihar Daroga Prelims Previous Year Question Paper

Bihar Daroga Prelims Previous Year Question Paper

जब आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो आपको सबसे पहले उस परीक्षा का पैटर्न उसका सिलेबस पता हो रहा है बहुत ही जरूरी है ताकि आप कम से कम समय में भी उसकी अच्छी तैयारी कर पाए जो भी उम्मीदवार बिहार सिपाही परीक्षा की तैयारी कर रहा है उसके लिए इस पोस्ट में Bihar Constable Bihar Constable परीक्षा का पैटर्न और सिलेबस के अनुसार टेस्ट दिया गया है.

जिसे हल करके आप अपनी तैयारी को काफी बेहतर बना सकते हैं Bihar Constable Bihar Constable की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए हमारी वेबसाइट पर और भी काफी ऑनलाइन प्रैक्टिस सेट किए गए हैं जिन्हें हल करके वह अपनी तैयारी को अच्छी कर सकते हैं. bihar daroga question, previous year bihar daroga question paper, bihar daroga book pdf, bihar daroga 2022 question paper, bihar police daroga question paper, previous year question of bihar daroga,

Bihar Daroga Prelims Previous Year Question Paper

राष्ट्रपति डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम की आत्मकथा का शीर्षक क्या है?
(A) मी एण्ड मिसाइल
(b) स्काई इज द लिमिट
(c) माई मेमोरीज
(d) विंग्स ऑफ फायर

Answer

विंग्स ऑफ फायर

ब्याज दर निर्धारित की जाती है
(A) वाणिज्यिक बैंकों द्वारा
(b) केन्द्र सरकार द्वारा
(c) निविष्ट पूँजी पर प्रतिफल की दर द्वारा
(d) तरलता अधिमान द्वारा

Answer

वाणिज्यिक बैंकों द्वारा

सेंसेक्स में वृद्धि का क्या अर्थ है?
(A) मुम्बई स्टॉक एक्सचेंज में पंजीकृत कम्पनियों के समूह के शेयरों के दामों में वृद्धि
(b) मुम्बई स्टॉक एक्सचेंज में पंजीकृत कम्पनियों के समूह के शेयरों के दामों में कुल मिलाकर वृद्धि
(c) राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज में पंजीकृत सभी कंपनियों के शेयर के दामों में वृद्धि
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

मुम्बई स्टॉक एक्सचेंज में पंजीकृत कम्पनियों के समूह के शेयरों के दामों में वृद्धि

हाल ही में शुरू की गई ‘थार एक्सप्रेस’ किन दो स्टेशनों को जोड़ती है?
(A) नई दिल्ली और जैसलमेर
(b) मुनाबाओ और कोकड़ापार
(c) जयपुर और जैसलमेर
(d) जयपुर और जोधपुर

Answer

मुनाबाओ और कोकड़ापार

भारतीय योजना का मूल उद्देश्य क्या है?
1. आर्थिक वृद्धि
2. स्वावलंबन
3. रोजगार उत्पन्न करना
4. जनसंख्या वृद्धि
निम्नलिखित में से सही उत्तर चुनें

(A) 1, 2 और 4
(b) 2 और 3
(c) 1, 2 और 3
(d) 1, 2, 3 और 4

Answer

1, 2 और 3

किसी लिफ्ट में रखे गए भारमापक यंत्र के ऊपर एक 80 किलोग्राम का व्यक्ति खड़ा है। यदि लिफ्ट की तार टूट जाती है, तो गिरती हुई लिफ्ट में व्यक्ति का भार कितना होगा? स (सिपाही) 3-09-2016 (स्मृति पर
(A) 80 kgs
(b) 80 x 19.6 kgf
(c) शून्य
(d) 80 x 90.8 kgf

Answer

शून्य

निम्न के कारण उत्पन्न हुए लोगों के अहित के किसी भी मामले में जनहित याचिका का प्रयोग किया जाता है
(A) किसी सार्वजनिक कर्त्तव्यों का भंग होना
(b) कानून का उल्लंघन करना
(c) संवैधानिक प्रावधानों का उल्लंघन करना
(d) इनमें से सभी

Answer

इनमें से सभी

राज्य में राष्ट्रपति शासन का अर्थ है, राज्य में शासन है
(A) सीधा राष्ट्रपति का
(b) राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त मुख्यमंत्री का
(c) कामचलाऊ सरकार
(d) राज्य के राज्यपाल का

Answer

राज्य के राज्यपाल का

18 कैरेट सोना जो बाजार में उपलब्ध हो, उसमें होगा
(A) 82 भाग सोना एवं 18 भाग दूसरी धातु
(b) 18 भाग सोना एवं 6 भाग दूसरी धातु
(c) 18 भाग सोना एवं 82 भाग दूसरी धातु
(d) 9 भाग सोना एवं 16 भाग दूसरी धातु

Answer

18 भाग सोना एवं 6 भाग दूसरी धातु

निम्न में से कौन मौलिक अधिकार नहीं
(A) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(b) समानता का अधिकार
(c) विचारों की अभिव्यक्ति का अधिकार
(d) समान कार्यों के लिए सभी पुरुषों एवं सभी महिलाओं को समान वेतन का अधिकार परीक्षा आधारित)

Answer

समान कार्यों के लिए सभी पुरुषों एवं सभी महिलाओं को समान वेतन का अधिकार परीक्षा आधारित)

संतोष ट्रॉफी का संबंध किस खेल से है?
(A) हॉकी
(b) फुटबाल
(c) क्रिकेट
(d) गोल्फ

Answer

फुटबाल

मध्य प्रदेश की एक आदिवासी महिला सर्वोच्च न्यायालय को यह टेलीग्राफ करती है कि पुलिस ने उसे गैरकानूनी ढंग से हिरासत में रखा हुआ है। सर्वोच्च न्यायालय निम्न में से कौन-सा रिट जारी करेगा ताकि महिला का कल्याण हो सके?
(A) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(b) उत्प्रेषण लेख
(c) परमादेश
(d) अधिकार पृच्छा

Answer

बंदी प्रत्यक्षीकरण

के परिवर्तन से वायु में ध्वनि की गति में परिवर्तन नहीं होता है।
(A) वायु-तापक्रम
(b) वायु-दाब
(c) वायु में उपस्थित नमी की यात्रा
(d) ध्वनि-संचरण की दिशा में पवन

Answer

वायु-दाब

प्रकाशित तंतु (ऑप्टिकल फाइबर) का उपयोग मुख्य रूप से किस लिए किया जाता है?
(A) संचार
(b) संगीत वाद्य-यंत्र
(c) बुनाई
(d) खाद्य-उद्योग

Answer

संचार

जब वाष्प द्रव में घनीभूत होता है, तो
(A) यह ऊष्मा का अवशोषण करता है
(b) इसका तापक्रम कम होता है
(c) यह ऊष्मा का निष्कासन करता है
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

यह ऊष्मा का निष्कासन करता है

किसी समयावधि में सामान्यतः एक वर्ष के दौरान विभिन्न क्षेत्रों के द्वारा कुल उत्पादित वस्तुओं एवं दी गई सेवाओं का कुल योग कहलाता है
(A) आर्थिक वृद्धि
(b) आर्थिक विकास
(c) राष्ट्रीय आय
(d) राष्ट्रीय उत्पाद 24

Answer

राष्ट्रीय उत्पाद 24

इसरो (ISRO) द्वारा अब तक प्रक्षेपित कौन-सा उपग्रह भारत में डाइरेक्ट-टूहोम (DTH) टेलीविजन सेवाओं की आवश्यकता को पूरी करता है?
(A) इनसेट (INSAT) – 3D
(b) इनसेट (INSAT) – 2D
(c) इनसेट (INSAT) – 4A
(d) अभी प्रक्षेपित करना बाकी है

Answer

इनसेट (INSAT) – 4A

किसी पदार्थ में अतिचालकता आती है, यदि
(A) उसे बहुत उच्च ताप पर गर्म किया जाये
(b) उस पर उच्च दाब आरोपित हो
(c) उसे अति निम्न ताप पर ठंडा किया जाये
(d) उस पर अति निम्न दाब आरोपित हो

Answer

उसे अति निम्न ताप पर ठंडा किया जाये

एल्यूमिनियम का बना ट्रे, जिसमें चाय एवं खाना परोसा जाता है, कुछ रंगों से रंगा जाता है। ऐसा करने के लिए उस पर विद्युत धारा प्रवाहित होती है जिससे उस पर एल्यूमिनियम ऑक्साइड का परत चढ़ जाती है जो रंगों को अवशोषित करती है। विधि को कहते हैं
(A) गैल्वेनीकरण
(b) एनोडाइजिंग
(c) सेराडाइजिंग
(d) एनीलिंग

Answer

गैल्वेनीकरण

सूची-I को सूची-II से सुमेलित करें सूची-I
(A) लैंगरहेंस की द्वीपिका
(b) पिट्यूटरी ग्रंथि
(c) थायराइड ग्रंथि
(d) एड्रीनल ग्रंथि सूची-II (i) कैल्सीट्रोन (ii) एपीनेफ्राइन (iii) वृद्धि हार्मोन (iv) इन्सुलिन
कूट : A B C D

(A) (iii) (iv) (i) (ii)
(b) (iv) (iii) (ii) (i)
(c) (iv) (iii) (i) (ii)
(d) (iii) (ii) (iv) (i)

Answer

पिट्यूटरी ग्रंथि

परमाणु विस्फोट में काफी अधिक ऊर्जा निकलती है। इसके क्या कारण हैं?
(A) न्यूट्रॉन का प्रोटॉन में रूपांतरण
(b) रासायनिक ऊर्जा का न्यूक्लियर ऊर्जा में रूपांतरण
(c) रासायनिक ऊर्जा का ऊष्मा-ऊर्जा में रूपांतरण
(d) द्रव्यमान का ऊर्जा में रूपांतरण

Answer

द्रव्यमान का ऊर्जा में रूपांतरण

यदि किसी वस्तु का वेग तीन गुना बढ़ जाए, तो इसकी गतिज ऊर्जा बढ़ जाएगी।
(A) 3 गुना
(b) 6 गुना
(c) 9 गुना
(d) 27 गुना

Answer

9 गुना

निम्नलिखित में से किस रोग का संबंध गंभीर रूप से सोच एवं याददाश्त के खोने से है?
(A) अल्परक्तता
(b) अल्जाइमर रोग
(c) सार्स (SARC)
(d) वृक्कपात (रेनल फेल्योर)

Answer

अल्जाइमर रोग

निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है?
(A) सूर्य, पवन एवं बायोमास गैर-परंपरागत ऊर्जा-स्रोत हैं ।
(b) खनिजीय संसाधनों की पुनः प्रतिष्ठापन नहीं हो सकती है
(c) देश के भौगोलिक क्षेत्र का सातवाँ हिस्सा वनाच्छादित है
(d) पारंपरिक ऊर्जा-स्रोत प्रदूषण पैदा करते

Answer

पारंपरिक ऊर्जा-स्रोत प्रदूषण पैदा करते

फलों के रस के परिरक्षण के लिए किस रसायन का उपयोग किया जाता है?
(A) अमोनियम सल्फेट
(b) सोडियम बेन्जोएट
(c) सोडियम हाइड्रॉक्साइड
(d) पोटैशियम नाइट्रेट

Answer

सोडियम हाइड्रॉक्साइड

निम्न में से कौन-सा अम्ल बनने से दूध कुछ देर में खट्टा हो जाता है?
(A) लैक्टिक अम्ल
(b) टारटरिक अम्ल
(c) एसीटिक अम्ल
(d) ब्युट्रिक अम्ल

Answer

लैक्टिक अम्ल

कोई वस्तु 9.8 मी./से. वेग से लंबवत् ऊपर फेंकी जाती है। वह कितने समय में वापस जमीन पर लौट आएगी?
(A) 1 सेकण्ड
(b) 2 सेकण्ड
(c) 1.5 सेकण्ड
(d) 2.5 सेकण्ड

Answer

2 सेकण्ड

निम्न में से कौन-सा रंग किसी छाते के लिए सर्वोत्तम होगा?
(A) काला
(b) ऊपर से काला अंदर से उजला
(c) ऊपर से उजला अंदर से काला
(d) इन्द्रधनुष के सभी सात रंगों से

Answer

ऊपर से काला अंदर से उजला

दूरदृष्टि वाले आँख में
(A) रेटिना के सामने प्रकाश-किरणे अभिसरित होती हैं ।
(b) प्रकाश किरणें गर्त (फोबिया) में अभिसरित होती हैं
(c) कॉर्निया खराब होती है
(d) रेटिना के पीछे, प्रकाश किरणें अभिसरित होती हैं

Answer

रेटिना के पीछे, प्रकाश किरणें अभिसरित होती हैं

लाइफ लाईन एक्सप्रेस क्या है?
(A) भारत में कार्यरत् रेल पर प्रथम हॉस्पीटल
(b) नशेड़ियों को बचाने हेतु नशा छुड़ाने के लिए चलाया गया कार्यक्रम
(c) रामनाथ गोयनका द्वारा शुरू की गई एक लोकप्रिय स्वास्थ्य पत्रिका
(d) सार्वदेहिक संज्ञाहरण में रोगी के रक्तदाब के विक्षेपण के अवलोकन के लिए उपयोग में आने वाला एक यंत्र

Answer

भारत में कार्यरत् रेल पर प्रथम हॉस्पीटल

यूरेनियम का कौन-सा आइसोटॉप, न्यूक्लियर रिएक्टर में होने वाली शृंखलाप्रतिक्रिया को जारी रखने की क्षमता रखता है?
(A) U – 239
(b) U – 238
(c) U – 235
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

U – 235

मॉडेम एक हार्डवेयर युक्ति है, जो अंतरापान (Interfacc) है
(A) CPO तथा CRT से
(b) टेलीफोन लाइन एवं कम्प्यूटर यंत्र से
(c) प्रिंटर एवं मुख्य मेमोरी से
(d) मुख्य एवं सहायक मेमोरी से

Answer

टेलीफोन लाइन एवं कम्प्यूटर यंत्र से

कम्प्यूटर का प्रसंस्करण वेग (Processing speed) मापा जाता है
(A) मेगा बाइट में
(b) मेगा हर्ट्ज में
(c) 16-बिट में
(d) मिली सेकण्ड में

कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर का एक उदाहरण है।
(A) सी. पी. यू.
(b) कॉम्पैक्ट डिस्क
(c) मॉनीटर
(d) माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस

Answer

माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस

विटामिन K की कमी के परिणामस्वरूप हो सकती है।
(A) कोमल कमजोर हड्डी
(b) स्कर्वी
(c) बांझपन
(d) शल्य क्रिया के उपरान्त रक्तस्त्राव

Answer

शल्य क्रिया के उपरान्त रक्तस्त्राव

पृथ्वी की सतह से तुल्यकालीन उपग्रह की ऊँचाई होती है।
(A) 36,000 किमी.
(b) 360 किमी.
(c) 3600 किमी.
(d) 2300 किमी.

Answer

36,000 किमी

सिराजुद्दाला की हार, युद्ध में हुई थी।
(A) बक्सर
(b) वांडीवाश
(c) प्लासी
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

प्लासी

भारत के सबसे पूर्वोत्तर भाग तक कौन-सा राज्य विस्तारित है?
(A) असम
(b) मणिपुर
(c) नागालैंड
(d) अरुणाचल प्रदेश

Answer

अरुणाचल प्रदेश

निम्नलिखित में से किस देश में, क्रिसमस का त्योहार ग्रीष्म ऋतु में मनाया जाता है?
(A) ऑस्ट्रेलिया
(b) मेक्सिको
(c) कनाडा
(d) इटली

Answer

ऑस्ट्रेलिया

सलाल जल-विद्युत् परियोजना किस नदी पर स्थित है?
(A) झेलम
(b) चिनाब
(c) रावी
(d) इनमें से कोई नहीं

Answer

चिनाब

भारत सरकार अधिनियम-1919 की सबसे महत्वपूर्ण बात जो उस अधिनियम से प्रारंभ की गयी थी, वह था
(A) द्वैध शासन
(b) पृथक निर्वाचन
(c) प्रांतीय स्वायत्तता
(d) वयस्क मताधिकार

Answer

द्वैध शासन

निम्न में से कौन-सी पर्वत श्रृंखला मात्र एक-ही राज्य में फैली है?
(A) अरावली
(b) अजन्ता
(c) सतपुड़ा
(d) सह्याद्रि

Answer

अरावली

सिन्धु घाटी सभ्यता की मुख्य विशेषता है
(A) नगर योजना
(b) चौड़ी सड़कें
(c) निकासी व्यवस्था
(d) पक्का मकान

Answer

नगर योजना

निम्न में से कौन सुमेलित नहीं है?
(A) अलवाय – खाद
(b) नैवेली – एल्यूमिनियम
(c) अंकलेश्वर – कच्चा तेल
(d) नेपानगर – अखबारी कागज

Answer

नैवेली – एल्यूमिनियम

किसी स्थान का अक्षांश इसके का सूचक होता है।
(A) समय
(b) वर्षा की मात्रा
(c) ऊँचाई
(d) तापक्रम

Answer

समय

भारतीय स्वतंत्रता का तिरंगा ध्वज पहली बार फहराया गया था।
(A) रावी नदी के तट पर 31 दिसंबर, 1929 की मध्य रात्रि को
(b) लाल किले पर 15 अगस्त, 1930 को
(c) 26 जनवरी, 1930 को संपूर्ण देश में
(d) रावी नदी के तट पर 26 जनवरी, 1929 की मध्य रात्रि को

Answer

26 जनवरी, 1930 को संपूर्ण देश में

भारत की जल-शक्ति विभव काफी अधिक है, परंतु इसका विकास इसके पूर्ण परिमाण में नहीं किया गया है। इसकी मुख्य बाधा यह है कि
(A) कोयला प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है, अतः जल-शक्ति विकास की आवश्यकता नहीं है
(b) वर्षा ऋतुकालिक होती है और जल भंडारण के लिए महंगे जलाशय की आवश्यकता होती है
(c) विद्युत-उपकरणों को बनाने के लिए आवश्यक कच्चा माल, भारत में उपलब्ध नहीं है
(d) तकनीकी दक्षता की कमी है, जिसके कारण जल-शक्ति विकास में अवरोध उत्पन्न होता है

Answer

वर्षा ऋतुकालिक होती है और जल भंडारण के लिए महंगे जलाशय की आवश्यकता होती है

Bihar Constable परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए इस पोस्ट में  bihar daroga previous year question paper book, bihar daroga previous year question 2021, bihar daroga 2021 question paper pdf, bihar daroga book in hindi pdf, bihar daroga mains hindi question paper, bihar daroga mains question paper in hindi pdf, से संबंधित काफी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है यह जानकारी फायदेमंद लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और इसके बारे में आप कुछ जानना यह पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके अवश्य पू

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button