भारतीय सिनेमा का इतिहास की जानकारी हिंदी में

भारतीय सिनेमा का इतिहास की जानकारी हिंदी में.
भारतीय सिनेमा का इतिहास बहुत पुराना है. भारतीय सिनेमा लगभग 100 पहले ब्लैक एंड वाइट से शुरू हुआ था. और आज के समय में भारतीय सिनेमा बहुत पोपलर हो चूका है.भारतीय सिनेमा के इतिहास बहुत से उतर चढाव भी आये है.भारतीय सिनेमा की पहली फिल्म 1913 में बने गयी और इस फिल्म को  3 मई 1913 को प्रदर्शित किया गया है. लेकिन इस फाइल के अन्दर आवाज़ नहीं थी.और भारत में पहली बोलने वाली फाइल आलम आरा थी यह फाइल लोगो को बहुत पसंद आई थी.
भारतीय सिनेमा में बहुत सी सफल फिल्मे हुई है. जिनमें शोले  फिल्म ने रिकॉर्ड तोड़ दिए थे उस फाइल के अंदर धर्मेंद्र, हेमा मालिनी,अमिताभ बच्चन, और जया भादुरी, आदि कलाकारों ने अभिनय किया था यह फिल्म बहुत ही फेमस हुई थी और इसके बाद भारतीय सिनेमा की  सबसे पॉपुलर फिल्म Dilwale Dulhania Le Jayenge थी जो कि 1995 में रिलीज हुई थी इस फिल्म के अंदर शाहरुख खान और काजोल ने अभिनय किया यह फिल्म आदित्य चोपड़ा द्वारा बनाई गई थी और इस फिल्म ने शोले का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया था और आज भी यह फिल्म मुंबई के सिनेमा हॉल ,मराठा मंदिर, में चल रही है और यह फिल्म  सिनेमा जगत की सबसे लंबी चलने वाली फिल्म है और यह भारत की नहीं बल्कि दुनिया की सबसे लंबे समय तक सिनेमा  पर्दे पर चलने वाली फिल्म है.
भारतीय सिनेमा से संबंधित कुछ रोचक जानकारी है जो हम आपको नीचे प्रश्न-उत्तर उनके द्वारा बता रहे हैं तो आप नीचे दिए गए प्रश्नों को अच्छी तरह से पढ़े और यह जानकारी प्राप्त करें क्योंकि यह जानकारी आपके लिए बहुत ही आवश्यक है कई बार यह जानकारी आपके एग्जाम में पूछे जाते हैं और यह आपकी सामान्य ज्ञान के लिए भी बहुत ही आवश्यक है तो आप नीचे दी गई जानकारी को अच्छी तरह से पढ़ें और यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो शेयर करना ना भूलें और यदि आप इस पोस्ट के बारे में कुछ पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं

भारतीय सिनेमा का इतिहास की जानकारी हिंदी में

1.भारत का सबसे पहला सिनेमा शो कब और कहा हुआ.?
उतर.  7 जुलाई, 1896  में भारत का सबसे पहला सिनेमा शो बॉम्बे के वाटसन होटल में हुआ था.
2.भारत की पहली डाक्यूमेंट्री फिल्म कोन सी थी?
उतर. भारत की पहली डाक्यूमेंट्री फिल्म “सेव दादा” 1897 में बनी थी
3. भारत में पहला बॉयोस्कोप स्टार थिएटर कब और लों लाया था. ?
उतर. प्रोफ. स्टीवेंसन पहला बॉयोस्कोप कलकत्ता के स्टार थिएटर में 1898 में लए थे
4.वह पहली भारतीय फिल्म जिस में नाचने का दृश्य था ?
उतर. पहली भारतीय फिल्म जिस में नाचने का दृश्य था हीरालाल सेन द्वारा निर्देशित फिल्म 1898 में बनी थी.
5.भारत का सबसे पहले सिनेमाहॉल कब और किसने बनवाया था. ?
उतर. भारत का सबसे पहले सिनेमाहॉल ज.फ. मदन ने कलकत्ता में 1907 में बनाया था ,जिसका नाम था “एल्फिंस्टोने पिक्चर पैलेस”
6.वह पहली फिल्म कोन सी है. जो थ्रेटर चलाई गयी ?
उतर. श्री पुण्डलिक पहली थ्रेटर में चलगे गई फिल्म थी जो दादासाहेब तोरने के द्वारा 18 मई, 1912 में बनाई गई थी
7.वह कोन सी फिल्म है जो पहली बार ओरोनतिओन सिनेमेटोग्राफ, बॉम्बे में चलाई गयी?
उतर. 3 मई, 1913 राजा हरिश्चंद्र फिल्म ओरोनतिओन सिनेमेटोग्राफ, बॉम्बे में चलाई गई.
8.भारत की वह कोन सी फिल्म है. जो लंदन  में चलाइ गई थी.?
उतर. राजा हरिश्चंद्र पहली भारतीय फिल्म थी जो लंदन  में चलाइ गई थी.
9.भारत की कोन सी फिल्म है. जिसने advertise सिनेमा पोस्टर्स से किया था ?
उतर. 1920 में पहली बार बाबुराओ पेंटर ने अपनी फिल्म “वत्सला हरण” की advertise सिनेमा पोस्टर्स से किया था .
10.भारत की पहली बोलने वाली फिल्म कोन सी है.?
उतर. 14 मार्च 1931 में आलम आरा भारत की पहली बोलने वाली फिल्म बनी थी
11. आलम आरा फिल्म का पहला कोन सा था?
उतर. आलम आरा फिल्म का पहला गाना था “दे दे खुद के नाम पर” .
12.इंद्रा सभा फिल्म में कितने गाने थे.?
उतर. 1932 में बनी इंद्रा सभा फिल्म में 72 गाने थे और अब इतने गानो वाली फिल्म नहीं बनी.
13.पहला एयर-कंडीशनर वाला सिनेमा रीगल कब कहा शुरू किया गया था.?
उतर 1933 में पहला एयर-कंडीशनर वाला सिनेमा रीगल बॉम्बे में शुरू किया गया.
14.पहली रंगीन फिल्म का क्या नाम था. और कब बनी.?
उतर 1937 में पहली रंगीन फिल्म बनी जिसका नाम था “किसन कनैया “.
15.भारत की वह कोन सी फिल्म थी. जिसे पहली बार अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था?
उतर. 1946 में चेतन आनंद की “नीचे नगर” की फिल्म को पहली बार अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था
16.भारत की कोन सी फिल्म थी. जिसको “अ” प्रमाण पत्र मिला था?
उतर.  1950 में “हँसते आंसू” पहली फिल्म भी जिसको “अ” प्रमाण पत्र मिला था
17. फिल्म सेंसर सेन्ट्रल बोर्ड का गठन कब हुआ?
उतर. 1951 में फिल्म सेंसर सेन्ट्रल बोर्ड का गठन हुआ
18.फिल्म फारे पुरस्कार कब शुरू किए गए थे?
उतर. 1952 में फिल्म फारे पुरस्कार शुरू किए गए थे
19.राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार कब शुरू किए गए थे.?
उतर. 1954 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार शुरू किए गए थे.
20.वह कोन सी फिल्म थी.जिसे गांधी फिल्म के लिए ऑस्कर मिला था.?
उतर. 1982 में भानु अथैया पहली भारतीय थी जिसे गांधी फिल्म के लिए ऑस्कर मिला था.
तो आज हमने आपको इस आर्टिकल में आपको भारतीय सिनेमा के बारे में कुछ रोचक जानकारी आपको बताई है. यह जानकारी आपको कैसी लगी निचे कमेंट करके जरुर बताये.

Leave a Comment