Best Business To Start With Little Money Hindi
आज के ज़माने में बेरोजगार के पास इतना पैसा नही होता की वो कोई ऐसा business शुरू कर सके जो बहुत ज्यादा बड़ा प्रोजेक्ट हो. इसलिए आज इस आर्टिकल में हम Best Business To Start With Little Money Hindi के बारे बताएँगे
जो आप घर के पास या घर पर भी कर सकते है. इसके लिए हम आपको नीचे लिस्ट दे रहे है तो आप अपने skills के हिसाब अपना बिज़नस सेलेक्ट कर सकते है.
1. Dance Class दे सकते हैं
आज बहुत सारे लोग dance के अंदर interest रखते हैं और dance का शौक है इसलिए यदि आपको अच्छा dance आता हो तो dance classes भी खोल सकते है. लोग अच्छे dance टीचर को देखते हैं जो उनको अच्छे से dance training दे सके. आप अपनी dance का इस्तेमाल बिजनेस के रूप में कर सकते हैं.
यदि आपके अंदर अच्छी dance skill है तो इसके अंदर आप थोड़ी सी investment के साथ अच्छा बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
2. Sport Coaching दे सकते हैं
आज सभी के parents चाहते हैं कि उनके बच्चे अच्छे खिलाड़ी बने और अच्छा काम करें इसलिए वो अपने बच्चों को छोटी उम्र से ही sports academy join करवा देते हैं तो अगर आपको किसी sports की बारे में अच्छी से तो आप पर्सनल कोच बनकर sports academy open कर सकते हैं.
इसके लिए आप थोड़ी investment के साथ अच्छा बिजनेस शुरू कर सकते हैं और यदि आप किसी sports की अच्छी training दे सकते हैं तो आप बहुत ज्यादा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि बहुत लोग job के साथ sports की training देते हैं और आज सभी एक अच्छे कोच की तलाश कर रहे है.
3. Hobby Class शुरू कर सकते हैं
आज सभी के parents चाहते हैं की उनके बच्चे के अंदर अच्छी अच्छी hobby हो और अपने बच्चों का holistic development चाहते हैं और उसके लिए बहुत ही कीमत देने को तैयार रहती हैं क्योंकि बच्चों के अंदर अच्छी-अच्छी बिजनेस idea develop होते है. तो अगर आप के अंदर कोई skills है जो किसी hobby के अंदर होनी चाहिए तो आप hobby classes शुरू कर सकते हैं.
तो इसके अंदर थोड़ी सी investment के साथ अच्छा बिजनेस शूरु कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं. आपके अंदर एक अच्छी hobby skill develop trainer की खासियत होनी जरुरी है.
4. Car Parking खोल सकते हैं
car parking एक ऐसा बिजनेस है जिसके अंदर investment न के बराबर होती है और पैसा भी अच्छा कमाया जा सकता है. यदि आपके पास अच्छी जमीन है और अच्छी जगह हैं जैसे किसी मार्केट के पास तो आप car parking बिजनेस शुरू कर सकते हैं
जब आप मार्केट के अंदर आते है तो ज्यादातर अपना personal vehicle लेके जाते हैं और मार्केट के अंदर इतनी जगह नहीं होती अपना vehicle वहां खड़ा कर दे इसीलिए आप parking facility लेते हैं तो आप के पास ऐसी जगह है. जमीन है तो parking car बिजनेस शुरु कर सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
5. Driving School Open कर सकते हैं
driving school एक evergreen बिजनेस है क्योंकि आज दिन भर की संख्या बढ़ती जा रही है. लोग ज्यादा-से-ज्यादा car लेकर आ रहे हैं और कार सीखना चाहती हैं. यदि आपके पास थोड़े से पैसे हैं और आप अच्छी जगह investment करना चाहते हैं
तो आप car driving school open कर सकते हैं. उसके लिए आपको 2 से 3 car और एक टीम की जरूरत पड़ेगी जिससे आप एक अच्छा बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
यह एक ऐसा बिजनेस है जो एक बार शुरू होने पर अच्छा चलता है क्योंकि car की संख्या कम नहीं ज्यादा ही होती है और सीखने वालों की संख्या भी दिनभर बढ़ती जा रही है.
6. Car Pool Service का काम कर सकते है.
car pooling का काम भी एक अच्छा बिज़नस है. car pool के अन्दर किसी destination पर जाने के लिए सिंगल sharing करना. इसके अन्दर कोई भी इन्सान अच्छा पैसे बचा सकता है
क्योकि आप अपनी office car का इस्तेमाल आते और जाते टाइम passenger को services देते हो तो आपके लिए अच्छा पैसा कमाने source है. तो यदि आप job करते हो तो आपके पास car है तो आप car pool का काम कर सकते है.
7. Packer और Movers का काम कर सकते हैं
आज बड़े बड़े high class लोग जो अच्छी पोस्ट के ऊपर job करते हैं. उनकी transfer यदि एक जगह से दूसरी जगह होती है तो वहां अपने घर के समान को खुद पैक करके दूसरी जगह नहीं करते हैं वो सभी एक अच्छे packer और movers देखते हैं जो उनके सामान को पैक करके दूसरी जगह shift कर दे और उसके लिए यह अच्छा पैसा भी देते हैं.
क्योंकि एसे लोग घर के सामान को एक जगह से उठाकर दूसरी जगह shift करने की परेशानी नहीं लेते और उसके लिए हर कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं. इसके लिए आपके पास एक दो अच्छे साधन और कुछ अच्छे काम करने वाले बन्दे है तो आप packer और movers बिज़नस शुरू कर सकते है. इसके अन्दर आप थोड़ी सी investment के साथ अच्छा बिज़नस शुरू कर सकते है.
8. Mobile Food सर्विस कर सकते हैं
आपकी busy लाइफ में mobile food सर्विस सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस है क्योंकि आज लोगों के पास इतना समय नहीं है कि वह सारा दिन काम करके और शाम को खाना बनाए तो यह mobile food सर्विस जैसे facility का अच्छा फायदा उठाते हैं. आप healthy और tasty food लोगो को provide कर सकते हैं.
तो यह आपके लिए बहुत best बिजनेस है क्योंकि लोग कहते हैं कि रुपए चाहे थोड़ा से ज्यादा लग जाये लेकिन खाना अच्छा और tasty होना चाहिए. इसीलिए आप थोड़ी सी investment करके mobile food service
जैसे बिजनस का शुरू कर सकते हैं और आप अच्छा और tasty food लोगों को provide करेंगे तो आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं.
9. Courier Company खोल सकते हैं
Courier company खोलकर आप थोड़ी सी investment में अच्छा बिजनेस शुरू कर सकते हैं. courier service एक बहुत पुराना बिजनेस है. आज बहुत सी courier company है जो courier service देती है
लेकिन लोगों को एक अच्छी और फास्ट courier service company चाहिए जो उनके सामान को समय से उनके पास पहुंचा दे. तो आप थोड़ी सी investment करके एक अच्छी courier company खोल के एक अच्छा बिजनेस शुरू कर सकते हैं.
इस बिजनेस के अंदर आपको 2 से 3 अच्छे काम करने वाले बन्दों की जरूरत पड़ती है और कम से कम 2 vehicle की जरूरत पड़ती है और आप एक अच्छी थोड़ी सी investment के साथ Courier company खोल के अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
10. Baby Keeping शुरू कर सकते हैं
आज metro city के अंदर husband और wife दोनों job करते हैं व सारा दिन घर से बाहर रहते हैं जिससे अपने बच्चों की देखभाल नहीं कर पाते हैं. तो इसे couple अपने बच्चों की देखभाल के लिए कोई अच्छी जगह देखते हैं
जहां यह अपने बच्चों को सारा दिन रखें. आज metro city के अंदर बहुत से baby keeping सर्विस देने वाले बहुत हैं लेकिन लोगों को भरोसा नहीं है कि उनके बच्चों की care कैसी होगी इसलिए वह ऐसी जगह देखते हैं
जहां उनके बच्चों के घर के जैसा माहोल मिले. तो आप metro city के अंदर baby keeping सर्विस जैसे बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसके अंदर थोड़ी सी investment के साथ आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
निष्कर्ष
तो यह Low Cost Business Ideas है जो आप शुरू कर सकते है इसके अलावा हमने कई आर्टिकल और भी लिखे गए जिसमे हमने low money से शुरू होने वाले अच्छे business के बारे में बताया है. अगर आप इनमे से कोई बिज़नस कर रहे है तो अपना experience जरुर शेयर करे.