7 Android Apps जो Google Play स्टोर पर नहीं है
आज हर एक आदमी के पास एंड्राइड फोन है क्योकि एंड्राइड फोन लोगो का शोंक बन गया है और एंड्राइड एप्प के बिना एंड्राइड फोन का पूरी तरह उपयोग नही कर सकते है और हमे एंड्राइड एप्प चाहिए तो हम अपने फोन के गूगल स्टोर से इनस्टॉल कर लेते है और सभी एंड्राइड फोन में गूगल स्टोर होता है
और वहाँ गूगल प्ले स्टोर पर एक लाख से अधिक एंड्रॉयड एप्प हैं,हम जो चाहते वहअप्प इंस्टॉल कर सकते हैं लेकिन कुछ एप्प ऐसी होती है जो प्ले स्टोर में नहीं मिलती क्योंकि वह गूगल प्ले स्टोर के रुल को फॉलो नहीं करती है
तो उन्हें गूगल प्ले स्टोर में नही दिया जाता है पर जब भी तुम चाहो तब तुम उसकी apk फाइल को डाउनलोड कर सकते हो पर आपको यहे एप्प इनस्टॉल करने से पहले अपने डिवाइस में सिक्यूरिटी सेटिंग करनी चाहिए तो में आज आपको
मैं आज आपको ऐसी सात एप्प के बारे में बताऊंगा जो google play store में नहीं मिलती और आप इनकी फाइल बाहर से डाउनलोड कर सकते है तो देखे |
1. Tube Mate
Tubemate एक बहुत ही लोकप्रिय youtube डाउनलोडर एप्प है जिस से हम आसानी से कोई भी youtube से विडियो डाउनलोड कर सकते हैऔर आप कोई भी किसी भी किस्म में वीडियो डाउनलोड कर सकते है और यह यह फेसबुक, Vimeo, और दूसरों के बीच में DailyMotion के रूप में अन्य वेबसाइटों से वीडियो डाउनलोड करने का मदत करता है
इसमें कुछ भद्दा इंटरफ़ेस के विज्ञापनों और विडियो होते है। इसलिए यह एप्प हमे प्ले स्टोर से नही मिलती क्योकि गूगल प्ले स्टोर की कुछ कंडीशन होती है जब कोई एप्प स्टोर में डाली जाती है उन कंडीशन को ये एप्प पूरा नही करती है तो जब हम एप्प चाहिए तो भर से इसकी apk फाइल डाउनलोड करनी पडती है
पर आपको यह सलाह दी जाती है कि आपको यदि कोई बढ़िया और अच्छी वीडियो डाउनलोड करनी है तो केवल वेरीफाई वेबसाइट से ही tubemate की apk फाइल डाउनलोड करें आज apk फाइल डाउनलोड करने की इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी एक वेबसाइट है जो apk tubemate की apk फाइल डाउनलोड करवाती है उन फाइलों से विडियो डाउनलोड करते है
तो tubemate धीरे धीरे वीडियो डाउनलोड करवाता है जिससे आपके इंटरनेट की खबर ज्यादा होती है और समय की बहुत ज्यादा समय भी बहुत ज्यादा लगता है तो दोस्तों अच्छी वेबसाइट चाहिए tubemate की apk फाइल डाउनलोड करें और अच्छी वीडियो डाउनलोड करें|
2. F-droid
F-Droid एक ओपन सोर्स एंड्रॉयड सॉफ्टवेयर है यदि आप F-Droid डाउनलोड कर रहे तो इसके लिए आपको इसके लिए open-source एप्प को इनस्टॉल करनी पड़ेगी जो आपको गूगल प्ले स्टोर में नही मिलेगी
इसकी आपको भर से apk फाइल डाउनलोड करनी पड़ेगी और यहे एक ओपन एप्प है जिसमे आप कुछ भी सर्च कर सकते है और यह आपके डिवाइस पर अपडेट का ट्रैक रखने में हेल्प करता है। और आप आसानी से आप अपने डिवाइस को अपडेट क्र सकते है |
3 . XPosed Framework Installer
एक कस्टम ROM को इनस्टॉल करते है यदि हमे अपने एंड्रॉयड डिवाइस या फोन कुछ बदलाव या अपडेट करना हो तो लेकिनअब ऐसा करने की जरूरत नहीं है यदि आप अपने फोन पर कुछ ही चीजो को बदलना कहते है तो आपकी समस्या का समाधान है आप को सिर्फ Xposed Framework को इनस्टॉल करे
यह आपको गूगल प्ले स्टोर में नही मिलेगा आपको इसकी apk फाइल भर किसी वेबसाइट से डाउनलोड करनी पड़ेगी . पर इसको download करने से आप किसी भी समय अपने फोन में कुछ भी अपडेट कर सकते है बिना कस्टम ROM को इनस्टॉल किये पर आपको इसके लिए आपके फोन को रूट करना पड़ेगा
और इसके अंदर mods और बदलाव की व्यापक रेंज होती है जिस से आप अपने फोन में कुछ बदलाव कर सकते है लेकिन Xposed Framework को उपयोग करने से पहले आप अपने फोन का बैकअप जरुर बना ले क्योकि इसमें आपका डाटा भी जा सकता है |
4 . Popcorn Time
पॉपकॉर्न एक ऐसी एप्प है जिस से हम किसी भी मूवी या टीवी शो को देख सकते है या किसी भी समय ऑफ़लाइन देखने के लिए डाउनलोड कर सकते है यह आप भी गूगल प्ले स्टोर में नही मिलती है यह भी गूगल प्ले स्टोर के लिए वैध नही है यह बहुत अच्छी एप्प है क्योकि इसमें हजारों बढ़िया-बढ़िया मूवी और टीवी शो मिलते हैं तो आप आसानी से इसका उपयोग कर सकते है|
5 . Lucky Patcher
लकी Patcher एक एप्प है यह एप्प भी गूगल प्ले स्टोर पर नही मिलती है इसका उपयोग करने के लिए इसकी apk फाइल डाउनलोड करनी पडती है जो कि आप विभिन्न तरीकों से अन्य एंड्रॉयड एप्प को modify करने में काम आती है यदि आपको इस एप्प को इस्तेमाल करना है तो आपका फोन पहले root होना चाहिए|
इसका प्रयोग प्रीमियम एप्प की वेरिफिकेशन, modifying ap फाइल्स, गूगल एड्स को remove के लिए, और backing up, and रिस्टोरिंग अप्प्स रिस्टोरिंग के लिए , किया जाता है यह इस एप्लिकेशन का उपयोग करने से पहले अपनी एप्प और डेटा का एक बैकअप बनाने के लिए जरूरी है, क्योंकि डेटा की हानि हो सकती है|
6 . MiXPlorer
MiXPlorer सबसे अच्छा एंड्रॉयड फ़ाइल मैनेजर्स में से एक है बहुत अच्छे यूजर इंटरफेस और सुविधाओं के है इसको casual और power users दोनों ही एक जैसे उपयोग कर सकते है और इसमें हम एक टैब और बड़ी स्क्रीन पर एक दोहरी पैनल मोड के साथ काम कर सकते है
और आप इसमें एक बार में कई फ़ोल्डरों में काम कर सकते है और आप इसकी इंटरनेट से 17 फाइल भी डाउनलोड कर सकते है जैसे गूगल ड्राइव, Dropbox, मेगा, और Onedrive रूप में और आप cloud फाइल का उपयोग कर सकते है
यदि आप Mixplorer का अच्छे से उपयोग करना चाहते है जैसे advanced operations, advanced search functions और अच्छे user interface तो आपको अपना फ़ोन पहले root करना पड़ेगा और root करने से पहले अपने फोइं का बैकअप जरुर बना ले जिस से आपका डाटा सुरक्षित रहे कुल मिला के आपको एक अच्छा well-rounded फाइल manager मिल जायेगा वो भी मुफ्त में ही |
7 . Adaway
Adaway Android के लिए एक फ्री और ओपन सोर्स add blocker एप्प है । यह पहले गूगल प्ले स्टोर पर पहले से उपलब्ध थी, लेकिन बाद में गूगल डेवलपर समझौते की एक धारा का उल्लंघन करने के बाद हटा दिया गया था।
आप फिर भी एफ-Droid से इसे इनस्टॉल कर सकते हैं। Adaway का उपयोग करने के लिया फोन को रूट करना पड़ता है है, और यह एंड्रॉयड 2.1 version से उपर के version में ही चल सकती है
आपको इसका उपयोग करने के लिए इसकी apk फाइल download करनी पड़ेगी यह यह गूगल स्टोर में तो मिलती ही नही है यह बहुत बदिया एप्प है इसका आप आसानी से उपयोग कर सकते है
Bhai popcorn time ii movies gallery me download hogi???
Bhai popcorn time ii movies gallery me download hogi???