Android फ़ोन के लिए Best 5 Selfie Apps

0

Android फ़ोन के लिए Best 5 Selfie Apps

आज सेल्फी का शोंक लोगो पर इतना छाया है की सायद ही किसी चीज का छाया है जब से एंड्राइड स्मार्टफोन आया है और कंपनी ने फ्रंट कैमरा दिया है तब से लोगो सेल्फी के दीवाने हो गये है और सेल्फी के लिए लोग पता नही कहा कहा चले जाते है और फेसबुक, Instagram, और WhatsApp, आदि पर अपलोड करते है आज कंपनी एंड्राइड फोन में स्पेशल सेल्फी कैमरे पर ही ज्यादा ध्यान देने लेगी है क्योकि जब कोई फोन खरीदने जाता है तो दोनों कैमरे देखता है की अच्छी फोटो ले रहा है या नही और सेल्फी कैमरे को तो ज्यादा पसंद करते है कुछ कंपनी तो सेल्फी कैमरे के साथ फ़्लैश भी देती है की रात को भी सेल्फी ले सके

आज लोग चाहते की अच्छी से अच्छी सेल्फी ले पर कैमरा सेल्फी ले सकता है और बाद में उसको एडिट कर सकते है हमारे एंड्रॉयड पर डिफ़ॉल्ट कैमरा के अंदर इतने फीचर नही होते है की हम फोटो लेकिन आज बहुत सी एंड्राइड अप्प आई हुई है सेल्फी के लिए जिनसे यदि सेल्फी ले तो वह उसी टाइम अपने आप उसे एडिट कर करके अच्छा दिखाती है और ये प्ले स्टोर से इनस्टॉल कर सकते हो आपको बता दे की की अप्प सिर्फ एंड्राइड फोन के लिए ही नही बल्कि विंडो फोन के लिए भी होती है तो देखिये आज में आपको कुछ बेस्ट सेल्फी अप्प के बारे में बताउगा |

1 . Beauty Plus Magical Camera

Beauty Plus Magical Camera एक मोस्ट पोपुलर सेल्फी एप्लिकेशन है यही अप्प आपके कैमरे के फीचर को अलग बना देती है जब हम इस अप्प से सेल्फी लेते है तो उसमे इफेक्ट डाल देती है जिस से आपकी सेल्फी अच्छी आती है और और एकदम नेचुरल लगती है और और आप चाहते हैं की फोटो को एडिट करना है एडिटिंग का ऑप्शन भी मिलेगा जिससे आप अपनी सेल्फी को और भी अच्छा लुक दे सकते हैं इस अप्प को Meitu Technology ने डेवलप किया हैऔर इसे प्ले स्टोर पर बिल्कुल फ्री इंस्टॉल कर सकते हैं.

 Download App Here

Beauty Plus के अंदर के फीचर

  • इसके अंदर आप अपने फेस के रंग को बदल सकते हैं और एक अच्छा लुक दे सकते हैं
  • इसके अंदर एडिटिंग के बहुत सारे टूल्स होते हैं जिनकी सहायता से आप अपने फोटो को एडिट कर सकते हैं
  • Blemish Remover टूल्स की सहायता से आप अपने चेहरे के पिंपल हटा सकते हैं
  • इसमें सेल्फी टाइमर भी होता है जिसकी सहायता से आप बिना क्लिक की सेल्फी ले सकते हैं

2 . FotoRus

FotoRus एंड्राइड के लिए अच्छी सेल्फी एप्लीकेशन है और यह एप्लीकेशन सिर्फ 27 mb की है और यदि आपके पास कोई छोटे पिक्सेल का कैमरा भी है तो भी उससे इस एप्लीकेशन से आप अच्छी सेल्फ़ी ले सकते हैं क्योंकि यह चलती के अंदर नेचुरल सेट डाल देती हैं और आपके फेस अच्छी गुड लुकिंग देती है सेल्फी के अंदर और और इसको आप play store से बिल्कुल फ्री इंस्टॉल कर सकते हैं इस एप्लीकेशन के अंदर एडिटिंग के बहुत से टूर सोते हैं जिनकी सहायता से अपनी सेल्फी को और भी आकर्षित बना सकते हैं |

 Download App Here

FotoRus के फीचर

  • Photo Filter से एक दम एकदम ऑफिशियल और गुड लूकिंग सेल्फी ले सकते हैं यदि आपको Instagram, Facebook, और Twitter.पर अपलोड के लिए सेल्फी लेनी है |
  • यदि आप इस एप्लीकेशन से चल भी लेते हैं तो आप उसे सोशल मीडिया पर बिना क्रॉप किए अपलोड कर सकते हैं |
  • आप इससे फोटो के अंदर अलग अलग तरह से कुछ भी लिख सकते है

3 . Retrica

Retrica एक मोस्ट पॉपुलर सेल्फी एप्लीकेशन है इस एप्लीकेशन की रेटिंग प्ले स्टोर पे बहुत अच्छी है एप्लीकेशन play store से 100 मिलियन से ज्यादा बार इंस्टॉल हो ली है इस एप्लीकेशन के अंदर एडिटर टूल बहुत ज्यादा है जिससे आप अपनी फोटो को बहुत प्रकार से एडिट कर सकते हैं और यह प्ले स्टोर पर बिलकुल फ्री उपलब्ध है|

 Download App Here

Retrica सेल्फी एप्लीकेशन के फीचर

  • इस एप्लीकेशन के अंदर ऑफ सेल्फ़ी ले सकते हो और वीडियो और Gifs फाइल बना सकते हो कैप्चर सेल्फी को आप 100 रियल टाइम फिल्टर के साथ देख सकते हैं
  • इसके अंदर से आप फोटो को उसी टाइम सोशल मीडिया पर अपलोड कर सकते हैं|

4 . Perfect365: Best Face Makeup

Perfect365: Best Face Makeup एप्लीकेशन के नाम से ही पता चलता है कि यह किसी एंड्रॉयड डिवाइस में सेल्फी के लिए इस्तेमाल की जाती है यह android में कुछ अच्छे एप्लीकेशन में से एक है इसके अंदर बहुत सारे फोटो एडिटर टूल्स हैं जिन को इस्तेमाल करके आप अपनी फोटो को अच्छा लुक दे सकते हैं और इसमें कुछ ऐसे टूल्स भी हैं जिनके सहायता से आप अपने चेहरे के पिंपल हटा सकते हैं और एक अच्छा गुड लुकिंग फेस बना सकते हैं |

 Download App Here

Retrica सेल्फी एप्लीकेशन के फीचर

  • इसके अंदर 20 से अधिक मेकअप और ब्यूटी टूल्स हैं जिसकी सहायता से आप अपने पर्सनल स्टाइल को बदल सकते हैं जैसे shadows, liners, lipsticks, आदि
  • इसके अंदर 200 से ज्यादा परी सेट स्टाइल है और वह भी वन टाइप लुक्स के साथ
  • इस एप्लीकेशन के अंदर अनलिमिटेड कस्टम कलर ऑप्शन है जिसे आप कोई भी कलर सेलेक्ट कर सकते हैं

5 . YouCam Perfect – Selfie Cam

YouCam Perfect – Selfie Cam भी एक सेल्फी एप्लीकेशन है एप्लीकेशन फोरम से अलग इसलिए है क्योंकि इसके अंदर सेल्फ़ी के साथ-साथ हम वीडियो भी बना सकते हैं इसके अंदर फोटो एडिट करने के बहुत सारे इफेक्टिव टूल है जो फोटो को एकदम अच्छे से काटकर करते हैं और उनको एडिट करके अच्छा लोग देते हैं और इसके अंदर हम 4 से 5 सेकंड की सेल्फी वीडियो क्लिप भी बना सकते हैं और इसे प्ले स्टोर पर बिल्कुल फ्री इंस्टॉल कर सकते हैं |

 Download App Here

Retrica सेल्फी एप्लीकेशन के फीचर

  • इसके अंदर बैकग्राउंड को बदलने बहुत सारे टूल्स होते हैं जिस से आप किसी प्रकार का बैकग्राउंड चेंज कर सकते हैं
  • इसके अंदर ब्यूटीफिकेशन 6 लेबल होते हैं इसे आप अपने चेहरे को नेचुरल और ग्लैमरस बनाते हैं
  • इस से आप फोटो में त्वचा चिकनी शुष्क त्वचा, झुर्रियां, मुँहासे हटा सकते है
  • इसके अंदर हर प्रकार का एडिटर टूल आपको फ्री मिलता है

यह भी देखे

Leave A Reply

Your email address will not be published.