बीयर पीने के फायदे और नुकसान

बीयर पीने के फायदे और नुकसान

आजकल बीयर चाय और पानी के तीसरा सबसे लोकप्रिय पेय है। आजकल लोग इसका खुल के इस्तेमाल करते है। जैसे जैसे इसका इस्तेमाल होता जा रहा वैसे वैसे यह आदत आम होती जा रही है। बीयर अल्कोहल युक्त पेय है। आमतौर पर बीयर जौ से बनाई जाती है। बीयर को यवसुरा भी कहा जाता है क्योकि जौ का संस्क्र्त मे नाम यव है। बीयर विश्व का सबसे पुराना पेय है।

आज हम आपको बीयर पीने के फायदे और नुकसान बताएँगे जिससे आप खुद तय कर पाएंगे की बीयर आपके सेहत के लिए बढ़िया है या नही। वैसे अति सबसे बुरी होती है अगर आप किसी चीज को ज्यादा मात्रा मे लेते है तो आपको स्वास्थ्य संबंधी कई समस्यों का सामना करना पड सकता है।

बीयर पीने के फायदे

  • बीयर मे सिलिकॉन पाया जाता है जिससे आपकी हड्डिया मजबूत बनती है और इसकी मात्रा अलग अलग बीयर मे अलग अलग पायी जाती है।
  • बीयर सांस के रोगियो के लिए बहुत लाभकारी है यह सांस से संबधित रोगो से लड़ने मे मदद करती है।
  • बीयर पीने से दिल के रोग होने के चान्स 25% तक कम हो जाते है।
  • बीयर दाँत ओर मसूड़ो के रोगो से लड़ने मे मदद करता है।
  • बीयर पीने से पाचन तंत्र मजबूत होता है।
  • बीयर पीने से वजन भी बढ्ने लगता है।

बीयर पीने के नुकसान

  • अधिक मात्रा मे बीयर पीने से आपके शरीर मे जहरीले पदार्थ ज्यादा बनते है।
  • ज्यादा मात्रा मे बीयर पीने से आपके लिवर पर इफैक्ट आता है।
  • लंबे टाइम तक ज्यादा मात्रा मे बीयर के सेवन से आपके शरीर मे विटामिन B1 की कमी हो जाती है जिससे आपको आंखो की कमजोरी आ सकती है।
  • ज्यादा मात्रा मे बीयर के सेवन से सेक्स लाइफ पर प्रभाव पड़ता है।
  • सबसे ज्यादा इफैक्ट यह हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली पर डालता है जिसकी वजह से हमे कई और दिक्कतों का सामना करना पड सकता है।

एक नजर इन पर डाले

इस पोस्ट में आपको कभी कभी बीयर पीने के फायदे बीयर पीने के नुकसान बीयर पीने का सही समय बीयर कब पीना चाहिए पुरुषों के लिए पीने के बियर के लाभ बीयर पीने से वजन बढ़ता है बीयर से मोटापा बीयर के नाम के बारे में बताया गया है अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें. और इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि दूसरे भी इस जानकारी को जान सकें.

31 Comments

Leave a Comment