Health

एक्जिमा के लिए सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा कौन सी है : कारण लक्षण

एक्जिमा के लिए सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा कौन सी हैं : कारण लक्षण

इस बदलती हुई स्टाइलिश दुनिया में हर इंसान सुंदर वह स्मार्ट दिखना चाहता हैं. जिसके लिए हम अपने कपड़े, स्किन, बाल और जूतों आदि पर काफी सारे पैसे भी खर्च करते हैं. लेकिन इतना पैसा खर्च करने के बाद भी कई बार हमारे शरीर पर ऐसी समस्या उत्पन्न हो जाती हैं.

जो कि सामने से देखने वाले को अजीब लगती हैं. यह हमारी सुंदरता पर दाग लगाती हैं. इसी वजह से बहुत सारे लोग परेशान भी रहते हैं. कई बार हमारी त्वचा पर खास खुजली, दाद, लालिमा जैसी अलग-अलग प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं. यह हमें परेशानी तो देती ही हैं.

इसके साथ यह हमारी सुंदरता को भी कम करती हैं. तो आज के इस ब्लॉग में हम आपको ऐसी ही एक बीमारी हैं. एक्जिमा के बारे में बताने वाले हैं. एक्जिमा रोग क्या होता हैं.

एक्जिमा क्या होता है What is Eczema

जब भी बारिश का मौसम आता हैं. तभी हमें काफी सारी अलग-अलग तरह की खाज खुजली से संबंधित समस्याएं उत्पन्न होने लगती हैं. इसी तरह से कई बार हमारी त्वचा के ऊपर एक्जिमा नामक भी रोग उत्पन्न हो जाता हैं. यह एक प्रकार की खुजली होती हैं. जोकि हमारी त्वचा पर बहुत तेजी से होने लगती हैं.

जिस जगह पर खुजली उठती हैं. उस पर लालिमा आ जाती हैं. कई बार तेज खुजली करने से खून निकलना और सूजन जैसी समस्याएं भी उत्पन्न होने लगती हैं. वैसे तो यह रोग हमारी त्वचा के ऊपर होता हैं. लेकिन यह रोग अंदरूनी होता हैं. जोकि हमारी त्वचा के अंदर से निकलता हैं.

लंबे समय तक इस समस्या के रहने पर यह हमारे शरीर के दूसरे हिस्सों पर भी फैलने लगता हैं. और इसको नियंत्रण में करना काफी मुश्किल हो जाता है.इसलिए इस समस्या के उत्पन्न होने पर आपको तुरंत इसका उपचार करवाना चाहिए और इस समस्या को हल्के में बिल्कुल भी नहीं लेना चाहिए एक्जिमा के कई अलग-अलग प्रकार होते हैं.

जिनमें डिशिड्रोटिक एक्जिमा, न्यूरोडर्मेटाइटिस, डिशिड्रोटिक एक्जिमा, कॉन्टैक्ट एक्जिमा जैसे प्रकार शामिल हैं. अगर आपको भी इस प्रकार की कोई भी समस्या हैं. तब आप इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आयुर्वेदिक दवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं.

क्योंकि अगर एक्जिमा रोग को जड़ से खत्म नहीं करते हैं. तो यह बार-बार उठने लगता हैं. और आयुर्वेदिक दवाओं के जरिए आप इस रोग को जड़ से खत्म कर सकते हैं. हालांकि इस रोग को ठीक करने में आपको समय जरूर लग सकता है.

एक्जिमा के कारण Eczema Causes In Hindi

जब भी हमारी त्वचा के ऊपर किसी प्रकार की खाज खुजली होती हैं. तब इसके पीछे कोई ना कोई कारण जरूर होता हैं. इसी तरह से एक ही जमा रोग होने के पीछे भी काफी सारे अलग-अलग कारण हो सकते हैं. जैसे

  • ज्यादा ऊनी वस्त्रों का इस्तेमाल करना
  • ज्यादा सिंथेटिक कपड़े पहनना
  • शरीर के तापमान में बढ़ोतरी होना
  • बार बार पसीना आना
  • लगातार मौसम में परिवर्तन होना
  • अचानक से मौसम में गिरावट आना
  • रोगी को मानसिक तनाव की समस्या होना
  • ज्यादातर मिर्च मसालेदार और तले हुए भोजन का सेवन करना
  • रोगी के शरीर में स्वसन तंत्र संक्रमण होना
  • ज्यादा बीड़ी सिगरेट तंबाकू आदि का सेवन करना
  • रोगी का शरीर अलग-अलग प्रकार के केमिकल के संपर्क में आना
  • रोगी का अपने शरीर की साफ-सफाई का ध्यान ना रखना
  • रोगी का किसी फैक्ट्री या कूड़ा करकट आदि के पास काम करना

इसके अलावा भी एक ही समारोह के अलग-अलग प्रकार के पीछे अलग-अलग कारणों का हाथ हो सकता हैं. लेकिन ज्यादातर एक्जिमा रोग की समस्या के पीछे इन्हीं कारणों को देखा जाता है.

एक्जिमा रोग के लक्षण Eczema Symptoms In Hindi

जब भी किसी रोगी के शरीर में एक्जिमा रोग की समस्या उत्पन्न होती हैं. तब इस स्थिति के उत्पन्न होने पर काफी सारे अलग-अलग लक्षण भी दिखाई देते हैं. क्योंकि यह रोग कई तरह का होता हैं. इसलिए इस रोग में आपको अलग-अलग तरह के लक्षण दिखाई दे सकते हैं. जैसे

  • रोगी के चलता के ऊपर तेज खुजली आना
  • रोगी की त्वचा के ऊपर खुजली होने पर खून निकलना या सूजन आना
  • रोगी की त्वचा के ऊपर लाल या भूरे रंग के धब्बे बन्ना
  • रोगी की त्वचा पर खरोच लगने से फ्लूइड निकलना
  • रोगी के त्वचा पर खुजली करते ही पीप निकलना
  • रोगी की त्वचा के ऊपर पपड़ी फटना
  • रोगी की त्वचा शुष्क होना
  • रोगी की चमड़ी मोटी होना
  • रोगी की त्वचा के ऊपर तेज जलन होना
  • रोगी की त्वचा पर दाने व फुंसियां निकलना
  • रोगी का मानसिक तौर पर थका हुआ महसूस करना
  • रोगी को बेचैनी वह घबराहट रहना

इसके अलावा भी इस समस्या के उत्पन्न होने पर काफी सारे और अलग-अलग लक्षण दिखाई दे सकते हैं. और यह त्वचा के किसी भी हिस्से पर हो सकती है.

एक्जिमा के लिए सबसे अच्छी आयुर्वेदिक दवा कौन सी है

जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया हैं. कि समारोह एक ऐसा खतरनाक रोग हैं. जो कि जल्दी से आपका पीछा नहीं छोड़ता अगर आप इस समस्या के उत्पन्न होने पर नॉर्मल दवाइयां लेते हैं. तो उससे यह रोग कुछ समय के लिए ठीक हो जाता हैं.

लेकिन यह जड़ से खत्म नहीं होता इस रोग को जड़ से खत्म करने के लिए आप आयुर्वेदिक दवाओं का सहारा ले सकते हैं. बहुत सारी ऐसी आयुर्वेदिक दवाई आती हैं. जो कि इस समस्या को जड़ से खत्म करने में मदद करती हैं. जैसे

1.Basic Ayurveda Neem Leaf Juice

अगर एक्जिमा के कारण आपकी त्वचा के ऊपर लाली तेज खुजली आना फोड़े फुंसी होना जैसी समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. तब आप Basic Ayurveda Neem Leaf Juice का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह एक नियम युक्त जूस होता हैं. जिसका नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर यह आपकी त्वचा के ऊपर होने वाली किसी भी प्रकार की समस्या को ठीक करता हैं. और इससे आपका ब्लड लेवल भी ठीक रहता है.

2.Basic Ayurveda Tuvrak Tail

किसी प्रकार के एक्जिमा रोग की समस्या उत्पन्न होने पर आप Basic Ayurveda Tuvrak Tail का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह एक प्रकार का तेल होता हैं. जिसका आपको अपनी त्वचा के ऊपर इस्तेमाल करना होता हैं.

नियमित रूप से आपको इसको अपनी त्वचा के ऊपर हैं. खुजली वाली जगह पर लगाना होता हैं. जिससे आपको कुछ ही समय में राहत दिला देता है.

3. Basic Ayurveda Neem Leaf Powder

बहुत सारी एलर्जी की समस्या में नीम का इस्तेमाल किया जाता हैं. क्योंकि नीम हमारे शरीर में उत्पन्न होने वाली काफी सारी समस्याओं को ठीक करने में मदद करता हैं. तो इस समस्या के उत्पन्न होने पर भी आप Basic Ayurveda Neem Leaf Powder का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह आपके ब्लड लेवल को भी ठीक रखता हैं. इसको आपको हर रोज खाना खाने के बाद एक गिलास पानी में मिलाकर लेना होता हैं. यह एक प्रकार का पाउडर होता है.

4. Basic Ayurveda Gandhak Rasayan Bati

अगर आपको काफी लंबे समय से एक्जिमा की समस्या हैं. तब आप Basic Ayurveda Gandhak Rasayan Bati का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह आपकी त्वचा के ऊपर आने वाली लालिमा फोड़े फुंसी और धब्बों को ठीक करता हैं.

आपको खुजली से राहत दिलाता हैं. इसका नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर यह आपकी खुजली समस्या को जड़ से खत्म कर देता है.

5. Basic Ayurveda Aamla Churna

अगर आपको एक्जिमा रोग के कारण तेज खुजली लालिमा जलन सूजन जैसी समस्या उत्पन्न हो रही हैं. तब आप ऐसी स्थिति में Basic Ayurveda Aamla Churna का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह एक प्रकार का चूर्ण होता हैं.

जिसका नियमित रूप से इस्तेमाल करने पर यह आपकी एक ही समारोह की समस्या को जड़ से खत्म कर देता हैं. और इसका आपके ऊपर कोई साइड इफेक्ट भी नहीं होता.

इसके अलावा भी बहुत सारी ऐसी और आयुर्वेदिक दवाएं आती हैं. जोकि आपको एक्जिमा की समस्या से छुटकारा दिलाने में मदद करती हैं. लेकिन इनमें से किसी भी प्रकार की दवाई का इस्तेमाल करने से पहले आपको किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए.

हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताई गई एक्जिमा के बारे में यह जानकारी आपको पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हैं. और आप ऐसी ही और जानकारियां पाना चाहती हैं. तो आप हमारी वेबसाइट को जरुर विजिट करेंगे.

पतंजलि में एक्जिमा की दवा, पैर में एक्जिमा का इलाज, एक्जिमा की अचूक दवा, आयुर्वेदिक एक्जिमा लोशन, एक्जिमा की बेस्ट क्रीम, एक्जिमा की अंग्रेजी दवा, सूखा एक्जिमा की दवा,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button