सर्वाइकल पेन की आयुर्वेदिक दवा
Ayurvedic medicine for cervical pain : बहुत सारी बीमारियां ऐसी हैं. जो कि पिछले 3/4 दशकों में तेजी से फैली हैं. पहले के समय में यह बीमारियां इतनी ज्यादा नहीं होती थी लेकिन आजकल के तेजी से बदलते हुए समय और खान-पान के कारण हमारे शरीर में ये खतरनाक बीमारियां उत्पन्न होने लगी हैं. अगर एक बार यह बीमारियां किसी रोगी को लग जाती हैं.
तो यह रोगी को भयानक दर्द देती हैं. हालांकि यह बीमारियां हमारे शरीर की हड्डियों और जोड़ों से जुड़ी हुई होती हैं. लेकिन अगर किसी रोगी के शरीर में यह बीमारियां लंबे समय तक रह जाती हैं. तो इससे रोगी का पूरा जीवन बर्बाद हो सकता हैं.
तो आज इस ब्लॉग में हम आपको ऐसी ही एक बीमारी सर्वाइकल पेन के बारे में बताने वाले इस ब्लॉग में हम आपको सर्वाइकल पेन के कारण लक्षण और इसकी आयुर्वेदिक दवा के बारे में बताएंगे.
सर्वाइकल पेन क्या होता है
सर्वाइकल पेन एक ऐसी समस्या हैं. जो कि रोगी की पीठ गर्दन और कमर के निचले हिस्से में होती हैं. इससे रोगी के कमर पीठ और गर्दन में जकड़न व तेज दर्द होता हैं. जिससे रोगी को उठने बैठने, चलने फिरने और मुड़ने में परेशानी होती हैं. यह बीमारी इतनी खतरनाक होती हैं.
कि अगर यह किसी रोगी को लंबे समय तक रह जाती हैं. तो यह रोगी के पूरे शरीर में फैल सकती हैं. जिससे रोगी के शरीर के दूसरे जोड़ों और हड्डियों में दर्द होने लगता हैं. पहले के समय में यह बीमारियां इतनी ज्यादा नहीं होती थी लेकिन आज के समय में हर दूसरा इंसान इस खतरनाक बीमारी का शिकार हो चुका है.
बहुत सारे लोग इस समस्या को बिल्कुल हल्के में लेते हैं. और साधारण दर्द निवारक गोलियों का सेवन करके दर्द से राहत पा लेते हैं. लेकिन यह बीमारियां इतनी जल्दी आपका पीछा नहीं छोड़ती इस बीमारी से छुटकारा पाने के लिए आपको प्रॉपर इलाज करवाना होता हैं. अगर आपको भी सर्वाइकल पेन की समस्या हैं.
तब आप इस समस्या को आयुर्वेदिक दवाओं के जरिए ठीक कर सकते हैं. बहुत सारी ऐसी आयुर्वेदिक दवाई आती हैं. जो कि आपको सर्वाइकल पेन या शरीर के दूसरे जोड़ों के दर्द से छुटकारा दिलाने में मदद करती है.
सर्वाइकल पेन के कारण
बहुत सारे लोग ऐसा समझते हैं. कि सर्वाइकल पेन हमारे शरीर में अपने आप होता हैं. लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता किसी भी बीमारी के उत्पन्न होने के पीछे कोई ना कोई वजह जरुर होती हैं. इसी तरह से सर्वाइकल पेन के पीछे भी काफी सारे कारणों का हाथ होता हैं. जैसे
- गलत तरीके से सोने की आदत होना
- ज्यादा भारी वजन सर उठाना
- किसी एक ही पोजीशन में सिर को झुकाए रखना
- लंबे समय तक कंप्यूटर पर काम करना
- ज्यादा लंबे समय तक मोबाइल फोन चलाना या टीवी देखना
- काफी देर तक एक साथ पढ़ते रहना
- बहुत लंबे समय तक एक जगह पर बैठे रहना या लेटे रहना
- ज्यादा ऊंचे व कठोर तकिए का इस्तेमाल करना
- लंबे समय तक एलमेंट डालकर बाइक चलाना
- गलत तरीके से अपने सिर पर वजन उठाना
- रोगी की गर्दन पीठ या कमर पे चोट लगना
- रोगी का ज्यादा मानसिक तनाव में रहना
- शारीरिक गतिविधियों से दूरी बनाए रखना
- रोगी के शरीर में मोटापा आना
- रोगी की मांसपेशियों में खिंचाव आना
इसके अलावा भी सर्वाइकल पेन की पीछे काफी सारे और कारण हो सकते हैं. क्योंकि हम अपनी दैनिक गतिविधियों में कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं. जो कि सर्वाइकल पेन का कारण बनते हैं.
सर्वाइकल पेन के लक्षण
वैसे तो जब किसी करूंगी को सर्वाइकल पेन की समस्या होती हैं. तब उसकी पीठ कमरिया गर्दन में दर्द होने लगता हैं. लेकिन इसके अलावा भी इस समस्या के बहुत सारे और ऐसे लक्षण होते हैं. जिन से आप इस बीमारी को आसानी से पहचान सकते हैं. जैसे
- रोगी की गर्दन पीठ या कमर में दर्द होना
- रोगी को उठते बैठते समय ज्यादा दर्द होना
- रोगी को उठने बैठने और चलने में परेशानी होना
- रोगी की मांसपेशियों में अकड़न आना
- रोगी को लंबे समय तक सिरदर्द की समस्या रहना
- रोगी के गर्दन के आसपास की मांसपेशियों में सूजन आना
- रोगी को मानसिक तनाव की समस्या रहना
- रोगी को बार-बार घबराहट की समस्या होना
- रोगी को गर्दन या कमर को इधर-उधर करते समय आवाज महसूस होना
- रोगी के हाथ पैरों में सुन्न होना
- रोगी की बाजू और उंगलियों में कमजोरी आना
- रोगी का अपने सिर पर वजन उठा ना पाना
- धीरे-धीरे रोगी को दर्द की समस्या बढ़ना
- रोगी की गर्दन पीठ और कमर में मालिश करने पर राहत महसूस होना
इसके अलावा भी इस समस्या के शुरुआती और इसके खतरनाक रूप धारण करने पर भी आपको और काफी सारे लक्षण दिखाई दे सकते हैं.
सर्वाइकल पेन की आयुर्वेदिक दवा
अगर आप सर्वाइकल पेन की समस्या का शिकार हो गए हैं. वह आप इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं. तो आप आयुर्वेदिक दवाओं का इस्तेमाल करके भी इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं. क्योंकि बहुत सारी हैं. की आयुर्वेदिक दवाई आती हैं. जो कि आपको इस दर्द से छुटकारा दिला सकती हैं. जैसे
1. Basic Ayurveda Joint Sutra Capsule
अगर सर्वाइकल पेन के कारण आपकी हड्डियों में आवाज आ रही हैं. या आपको शरीर के जोड़ों में दर्द की समस्या उत्पन्न हो गई हैं. तब आप Basic Ayurveda Joint Sutra Capsule का सेवन कर सकते हैं.
यह आपके शरीर में विटामिन की कमी को पूरा करती हैं. और आप सर्वाइकल पेन की समस्या को भी ठीक करने में मदद करती है.
2. Basic Ayurveda Mahamasha Tail
सर्वाइकल पेन की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए भी एक अच्छी दवा हैं. यह तेल के रूप में आता हैं. सर्वाइकल पेन समस्या होने पर आपको अपने दर्द वाली समस्या पर इस तेल को लगाना होता हैं.
नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करने से आपको सर्वाइकल पेन की समस्या से छुटकारा मिल जाता हैं. यह तेरी काफी सारी अलग-अलग जड़ी बूटियों को मिलाकर तैयार किया गया है.
3. Vicco Narayani Cream
इस क्रीम का नाम तो आपने पहले भी बहुत बार सुना होगा लेकिन यह ऐसी क्रीम हैं. जो कि आपको सर्वाइकल पेन की समस्या से बहुत जल्द छुटकारा दिलाने में मदद करती हैं.
इस क्रीम को नियमित रूप से दर्द वाली जगह पर लगाना होता हैं. और ऐसा करने पर आपको सर्वाइकल पेन की समस्या से राहत मिलती हैं. इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता.
4. Kerala Ayurveda Balaswagandhadi Thailam
करेला एक ऐसी गुणकारी चीज हैं. जो कि आपको काफी सारी समस्याओं से छुटकारा दिलाने में मदद करता हैं. अगर आपको सर्वाइकल पेन की समस्या हैं.
तब आप Kerala Ayurveda Balaswagandhadi Thailam इस्तेमाल करके अपने दर्द से राहत पा सकते हैं. यह आपके लिए काफी फायदेमंद होता हैं. इस तेल को आप को नियमित रूप से अपने दर्द की जगह पर लगाना होता है.
5. Sri Sri Tattva Trayodashanga Guggulu
सर्वाइकल पेन की समस्या को ठीक करने के लिए Sri Sri Tattva Trayodashanga Guggulu भी एक काफी गुणकारी दवाई हैं. यह दवाई टेबलेट के रूप में आती हैं.
नियमित रूप से इस टेबलेट का इस्तेमाल करने पर यह आपको कमर दर्द, जोड़ों के दर्द,गर्दन और पीठ के दर्द से छुटकारा दिलाने में मदद करती है.
इनके अलावा भी बहुत सारी ऐसी और आयुर्वेदिक दवाई तेल में क्रीम आती हैं. जो कि आपको सर्वाइकल पेन की समस्या से छुटकारा दिला सकती है.
हम उम्मीद करते हैं. कि हमारे द्वारा बताए गए सर्वाइकल पेन आयुर्वेदिक दवा के बारे में जानकारियों को पसंद आई होगी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आई हैं. और आप ऐसी जानकारियां पाना चाहते हैं. तो हमारी वेबसाइट को जरूर विजिट करें.
cervical spondylosis treatment,ayurvedic treatment for cervical,ayurvedic treatment for cervical spondylosis,ayurvedic medicine for cervical problems