ऑडियो रिकॉर्डिंग में से Noise कैसे हटाये

ऑडियो रिकॉर्डिंग में से Noise कैसे हटाये

ऑडियो रिकॉर्डिंग करते समय अगर आप अच्छी क्वालिटी का MIC का इस्तेमाल नहीं करते तो आपकी ऑडियो रिकॉर्डिंग में नॉइज़ जरूर आएगा . लेकिन अगर आप बढ़िया क्वालिटी का MIC नहीं खरीद सकते तो आपको मैं कुछ टिप्स बताऊंगा जिस से आप लो क्वालिटी के MIC से की गई रिकॉर्डिंग को भी बढ़िया बना सकते है ,उसका नॉइज़ हटा कर वोकल को क्लियर कर सकते है .

ऑडियो एडिटिंग के लिए सबसे बढ़िया Adobe Audition  सॉफ्टवेर है जिस में आप ऑडियो की एडिटिंग बहुत ही बढ़िया तरह से कर सकते है . इस सॉफ्टवेर में बहुत सारे इफेक्ट्स है जिस से आप ऑडियो की क्वालिटी को बहुत ही अछि बना सकते है .तो चलिए देखिये कैसे आप किसी ऑडियो में से नॉइज़ हट सकते है ,उसकी क्वालिटी बड़ा सकते है .

ऑडियो रिकॉर्डिंग में से Noise कैसे हटाये

  • Adobe audition को ओपन करे
  • जिस ऑडियो की एडिटिंग करनी है उसे Import करे
  • अब Channel Rack में  “Noise Reduction ” इफ़ेक्ट ऐड करे
  • अब आपके सामने एक बॉक्स ओपन हो गया होगा इसे क्लोज करदे
  • अब आप  “Filter and EQ > Graphic EQ (10 Bands) ” को ऐड करे
  • अब शुरू के 3 बैंड्स को 0 Db सेट करदे और  Master Gain को  2 या  3 Db तक ज्यादा करदे .

अब इस बॉक्स भी बंद कर दे और इफेक्ट्स को अप्लाई कर दे

  • अब ये इफेक्ट्स ऑडियो पर लगते ही ऑडियो में नॉइज़ हट जायेगा
  • गर आपको ऑडियो को और बढ़िया क्लियर करना है तो आप Noise Reduction के इफेक्ट्स को और Adujust कर सकते है और Master gain  से ऑडियो की वॉल्यूम ज्यादा कर सकते है .
  • फिर मेनू बार में जाकर File > Export पर क्लिक करके अपनी वौइस् को कंही पर सेव कर.

Yeh Bhi Dekhe

इस तरह के और भी टिप्स के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी वेबसाइट पर

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top