अपनी फोटो को जोड़ कर वीडियो कैसे बनाए

अपनी फोटो को जोड़ कर वीडियो कैसे बनाए

आज मैं आपको वीडियो एडिटिंग की एक और छोटी सी और बहुत ही बढ़िया ट्रिक बताऊंगा जिसकी मदद से आप अपने कई सारे अलग अलग फोटो को आप में जोड़ कर एक वीडियो बना सकते है ,उसे youtub पर भी अपलोड कर सकते है

लेकिन यूट्यूब पर अपलोड करने से पहले आपको उसमे ऑडियो ऐसी लगये जो फ्री हो कोई सांग न लगाये नहीं तो यूबे उसे कॉपीराइट्स क्लेम करके डिलेट कर देगा . और आपके अपने वीडियो के लिए अपना खुद का म्यूजिक भी बना के लगा सकते है , अपना खुद का Music kaise Banaye Yanha Dekhe

Adobe Premiere Pro से विडियो में Background कैसे बदलें 

How to change background in video with Adobe Premiere Pro in Hindi

  • सबसे पहले ये सॉफ्टवेयर डाउनलोड करे ,ये छोटा सा सॉफ्टवेर है Video Pad Editor
  • अब इसे इनस्टॉल करे और ओपन करे
  • अगर कोई notifications आये उसे काट दे
  • अब Add File के ऊपर क्लिक करे ,और जिस जिस फोटो को जोड़के विडियो बनानी है वो साडी सेलेक्ट करके ऐड करे
  • अब उस फाइल को पकड़ कर नीचे Timeline में रख दे (Drag Into Timeline)
  • अब ऐसे ही ऑडियो फाइल ऐड करके Timeline में डाले.
  • अगर आपकी फोटो कम और ऑडियो ज्यादा बड़ी है तो ऑडियो के End Point को पकड़ कर ऑडियो को फोटो के हिसाब से सेट कर दे.
  • ऑडियो ट्रैक के सामने वॉल्यूम कंट्रोल का बटन है जिसकी मदद से audio की आवाज कम कर सकते है
  • अगर आप इस वीडियो को खास लुक देना चाहते है तो इसमें Transaction इफ़ेक्ट लगा सकते है
  1. अप्पकी फोटो के ऊपर ट्रांजीशन का बटन है ऊपर क्लिक करे
  2. आपके सामने लिस्ट आएगी उसमें से किसी भी इफ़्फ़ेक्ट पर क्लिक करे ,क्लिक करते ही आपको टाइम भरना है की कितनी सेकंड मे इफ़ेक्ट खत्म होना चाहिए .
  3. ऎसे आप साडी फोटो पर इफ़ेक्ट लगा सकते है
  4. अब ऐसे वीडियो बनाने के लिए इसे सेव करना पड़ेगा
  1. अब Export Video पर क्लिक करे अब आपको बॉक्स दिखेगा
  2. इसमें आप कंप्यूटर सेलेक्ट करे
  3. अब Video Size सेलेक्ट जो आपकी विडियो का था अगर आपको साइज नहीं पता तो अगर HD विडियो है तो का 720P ऑप्शन सेलेक्ट करदे ,अगर फ़ोन के लिए है तो 480P सेलेक्ट कर दे
  4. OK करने से पहले Number 5 को देखे की आपकी विडियो कंहा सेव होगी ,
  5. अब ओके पर क्लिक करदे , अप्पकी विडियो कम्पलीट होते ही आपके सामने बॉक्स आएगा जंहा से आपus फोल्डर में जा सकते है जंहा आपकी वीडियो सेव हुई है .

यह भी देखे

  • विडियो का साइज कम कैसे करे
  • बेस्ट 5 वीडियो Editing के लिए सॉफ्टवेर
  • वीडियो में दूसरी ऑडियो कैसे लगाये

इस पोस्ट में आपको अपने फोटो से वीडियो बनाना फोटो से वीडियो कैसे बनाएं अपनी फोटो का वीडियो बनाना वीडियो पर फोटो लगाना फोटो से वीडियो बनाने वाला एप्प फोटो वीडियो में किसी भी विडियो पर अपना फोटो या चेहरा कैसे लगाए

वीडियो पर फोटो लगाने वाला ऐप्स के बारे में बताया गया है अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें. और इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि दूसरे भी इस जानकारी को जान सकें.

6 thoughts on “अपनी फोटो को जोड़ कर वीडियो कैसे बनाए”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top