बिना कंप्यूटर Android Phone को Root और Unroot कैसे करे

बिना कंप्यूटर Android Phone को Root और Unroot कैसे करे
एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है. Android OS पर दुनिया के सबसे ज्यादा स्मार्ट फोन चलते हैं और इसके पीछे  Android फोन की सबसे ज्यादा एप्लीकेशन और एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का इंटरफ़ेस का हाथ है . जिसके कारण android बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है लेकिन एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में कुछ फीचर ऐसे होते हैं जो कि आपको नहीं मिलते हैं और आप वह फीचर android फोन को रूट करके और लगा सकते हैं रुट करने से पहले आपको बता दूँ की इसके फायदे और नुकशान दोनों होते है आप यंहा फायदे और नुकशान देख सकते है .
यंहा पर मैं आपको बिना पक के कैसे आप अपने फ़ोन को रुट कर सकते है वो बताऊंगा ,अगर आपके पास PC हो या नहो इस से आपको कोई दिक्कते नहीं होगी .तो जानिए कैसे आप अपने फ़ोन को रुट कर सकते (ध्यान दे :- रुट करने से पहले अपने कांटेक्ट ,मैसेज और कॉल लोग का Backup बना ले क्यूंकि रुट करते ही आपका डेटा खत्म हो जायेगा,और आपके फ़ोन की बैटरी 60 % होनी चाहिए )
Note :- रुट करते समय अगर आपके फ़ोन को कुछ हो जाता है तो हमारी कोई जिमेवारी नहीं होगी ,तो रुट करने से पहले सोच समझ कर रुट करे
आप अपने फोन के Android वर्जन के हिसाब से अपने फोन में एंड्रॉयड ऐप इंस्टॉल करें जिससे कि आप अपने फोन को ज्यादा सही तरीके से हर रूठ कर पाओगे तुम नीचे आपको कुछ ऐप्स के नाम दिए गए हैं और android वर्जन के भी नाम है जिस के हिसाब से आप अपने फोन में एंड्रॉयड ऐप्प इंस्टाल करेंगे
Android 4.0 Ice Cream Sandwich, 4.1, 4.2 & 4.3 Jelly Bean और उस से ऊपर के 
Framaroot
Kingo Android ROOT
Android 2.3 Gingerbread  और उस से ऊपर के 
GingerBreak
SuperOneClick
Android 2.2 Froyo  और उस से ऊपर के 
Universal Androot
Z4Root

Android फ़ोन को Root कैसे करे

तो आप कोई भी एक ऐप इंस्टाल कर लीजिए और यहां पर जो तरीका बताया गया है उस तरीके से आप किसी भी आप से अपने फोन को रूट कर सकते हैं यहां पर हम आपको KingoRoot ऐप से बताएंगे कि कैसे आप अपने फोन को रूट कर सकते हैं और यह बताएंगे कैसे आप अपने फोन को अनरूट कर सकते हैं
सबसे पहले अपने मोबाइल में  KingoRoot.apk डाउनलोड और इनस्टॉल करे .ये अप्प इनस्टॉल करने के लिए आपको अपने फ़ोन की सेटिंग में “Unknown Sources” के आप्शन को ओंन करना पड़ेगा .इनस्टॉल करने के बाद इसे ओपन करे .


एप्प ओपन करते ही आपके सामने One Click Root का ऑप्शन दिखेगा .वहां पर आपको अपने फोन का मॉडल और android वर्जन भी दिखेगा तो आपको वहां पर One Click Root पर क्लिक करना है और यह कुछ देर में ही आपका फोन ROOT कर देगा और 100% होते ही आप का फोन हो तो रूट हो जाएगा.

Rooted Android फ़ोन में Busybox App कैसे Install करे

आपका फोन सही तरीके से और हो तो हो गया है लेकिन कई बार हमारा फोन रूट सिर्फ दिखाता है लेकिन वह पूरी तरह से रुठ नहीं होता है इसके लिए हम उसे किसी दूसरी ऐप से चैक कर सकते हैं यहां पर मैं Busybox App Install करके दिखाऊंगा और अगर आपके फोन को आप चेक करना चाहते हैं कि यह पूरी तरह से रुठ है तो आप भी अपने फोन में Busybox App Install करके देखें.

  1. सबसे पहले आप अपने एंड्राइड फ़ोन में Busybox install software को install करे .
  2. अब आप इस एप्प को खोले ,जैसे ही आप इसको खोलेंगे आपको ये रूट करने के लिए पूछेगा
  3. अब आप इसे रुट करने की परमिशन दे  , फिर आपका फ़ोन स्कैन होना शुरू हो जायेगा
  4. ब आपको इनस्टॉल पर क्लिक करके Busybox को इनस्टॉल करना है
  5. Install होते ही आपका फ़ोन रुट हो जायेगा
  6. आपका फ़ोन सही तरीके से रुट हुआ है या नहीं ये देखनेके लिए आप Root Checker app को इनस्टॉल कर सकते है
  7. इसे इनस्टॉल करके खोले और इसे भी permission दे दे .
  8. अगर आपका फ़ोन ये दिखाए की “Congratulation ,Your Phone is rooted
  9. तो आपका फ़ोन रुट हो गया है

अगर ये अप्प काम न करे तो आप अपने फ़ोन को रुट कर ने के लिए दूसरी एप्प का इस्तेमा कर सकते है इसमें से कुछ एप्प के नाम नीचे दिए गए है .

  • Framaroot
  • KingoRoot
  • Root Master
  • z4root
  • Universal Androot

Android फ़ोन को Unroot कैसे करे

अगर आपका फोन सही तरीके से रूट हो गया है क्या आपको लगता है कि यह सही तरीके से रूठ नहीं हुआ है और आप आप इसे Unroot करना चाहते हैं तो आप एक दूसरी एंड्रॉयड एप की मदद से से Unroot कर सकते हैं

  1. तो अब उनरूट करने के लिए आप Supersu app install करे
  2. अब इस एप्प को खोले
  3. इसे खोल के बाद वंहा बहुत ऑप्शन दिखेंगे
  4. आपको फुल उनरूट पर क्लिक करना है
  5. Unroot होते ही आप अपने फ़ोन को रीस्टार्ट करे

रुट करते समय अगर आपके फ़ोन को कुछ हो जाता है तो हमारी कोई जिमेवारी नहीं होगी ,तो रुट करने से पहले सोच समझ कर रुट करे 

13 Comments

Leave a Comment