Technical

Android Mobile Phones Secret Codes

Android Mobile Phones Secret Codes

हर device में कुछ न कुछ secret कोड होते है जिसकी मदद से आप device में दूसरी एसी setting change  कर सकते या देख सकते है जो simple process से पॉसिबल नही होती है आज इस article  में हम उन्ही secret codes के बारे में बताएँगे जिसकी मदद से आप अपने mobile की कई setting change कर सकते है

Secret code सामान्यत user से छुपा के रखे जाते है जिससे कोई user इसको misuse ना करे और अपने device को damage न कर बेठे. Android OS नया प्लेटफार्म तो नही लेकिन इसके ज्यादा android mobile code भी नही है

फिर भी एक mobile की internal setting बदलने के लिए यह बहुत है. यह codes आप android 2.2 version से लेकर 8.0 Oreo version में भी use कर सकते है.

फ़ोन की पूरी information

*#*#4636#*#*

इस code की मदद से आपको अपने mobile की information जैसे phone detail और battery मिलेगी इस code से आपको 4 menu अपने screen पर देखने को मिलेगे जिनकी  लिस्ट नीचे दी गई है

  • Phone information
  • Battery information
  • Battery history
  • Usage statistics

Factory Data Reset Code

*#*#7780#*#*

यह चीजे आपके फ़ोन से डिलीट हो जाएगी.

  • Google account setting जो आपके mobile में store है
  • System account setting जो आपके mobile में store है
  • downloaded applications

यह चीजे डिलीट नही होगी.

  • Current system software और bundled application
  • SD card files जैसे photos, music files.
  • Current system software और bundled

नोट:- जब आप इस code के use करेंगे तो आपके सामने एक screen आएगी जिसमे आपको “Reset Phone” का option दिया होगा अगर आप अपने phone को reset नही करना चाहते है तो आप cancel कर सकते है.

Format Android Phone

*2767*3855#

आप इस code का use कर रहे है तो आपको यह ध्यान रखे की इसमें आपको mobile का सारा data remove हो जाएगा सभी files setting और इसके साथ जितना आपको internal data है वो सारा का सारा data delete हो जाएगा. लेकिन ध्यान रखे की आपको mobile कम से कम 50% charge होना चाहिए

Note:- इसमे भी वही normal reset option है, जब इस code को apply करेंगे तो आपको इसमें cancelऔर reset phone का option दिखाया जाएगा.

Phone Camera Update

*#*#34971539#*#*

इस code से आपको mobile की कैमरा information मिलेगी इसमें आपको 4 menu मिलेगे.

  • Update camera firmware  (इसको ना बदले )
  • Update camera firmware
  • camera firmware version
  • firmware update count

WARNING:- आपको यह खास ध्यान रखना है के आपको इसके पहले option को नही बदलना है अगर आप इस option में कुछ बदलाव करते है तो आपका camera काम करना बंद कर सकता है इसके बाद में आपको अपने mobile में service center से नया camera firmware डलवाना होगा

End Call/Power

*#*#7594#*#*

नए mobile में यह accessibility option दिया हुआ है जिससे आप अपने power button को call disconnect करने के लिए भी कर सकते है. कई बार क्या होता है की हमारे mobile का light sensor काम करना बंद कर देता है

जिसकी वजह से आप किसी की call disconnect नही कर सकते, क्योकि call उठाने के बाद में screen off हो जाती है इस कंडीशन में आप इस code का use कर सकते है वैसे normal में power key, silent mode, airplane mode और power off करने के लिए काम आते है.

इस code का use करके आप अपने mobile call को disconnect कर सकते है और इसके अलावा आप direct अपने mobile को power off कर सकते है

Backup लेने के लिए codes

*#*#273283*255*663282*#*#*

इस code से आपको screen पर एक file copy system open होगा जहाँ से आप अपने मीडिया फाइल जैसे की image,audio,video, और song का backup ले सकते है

Service Mode

*#*#197328640#*#*

इस code की मदद से आपको service में enter करने का access मिलता है. service mode में आपको कई तरह के test और setting change करने का मौका मिलता है

WLAN, GPS और Bluetooth Secret Codes

*#*#232339#*#* और *#*#526#*#* और *#*#528#*#*           – WLAN test (इसमें अलग test के menu भी है)

*#*#1472365#*#*                – GPS test

*#*#1575#*#*                      – 2nd GPS test

*#*#232331#*#*                  – Bluetooth test

*#*#232337#*#                    –Bluetooth device address

Firmware version information

*#*#4986*2650468#*#* – PDA, Phone, H/W, RFCallDate

*#*#1234#*#* – PDA और Phone

*#*#1111#*#* – FTA SW Version

*#*#2222#*#* – FTA HW Version

*#*#44336#*#* – PDA, Phone, CSC, Build Time, Change list number

Factory Tests Codes

*#*#0283#*#* – Packet Loopback

*#*#0*#*#* – LCD test

*#*#0673#*#* और *#*#0289#*#* – Melody test

*#*#0842#*#* – Device test (Vibration test और BackLight test)

*#*#2663#*#* – Touch screen version

*#*#2664#*#* – Touch screen test

*#*#0588#*#* – Proximity sensor test

*#*#3264#*#* – RAM version

निष्कर्ष

तो यह कुछ secret code है जिसकी मदद से आप android की hidden setting भी open कर सकते है इसके अलावा अगर आप कोई secret setting change करना चाहते है तो भी आप इन code का use कर सकते है. लेकिन जहाँ पर हमने warning और नोट लिखे हुआ है उन्हें पहले पढ़ कर ही कोई setting change करे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button