TechnicalTutorial

वीडियो एडिटिंग के Top 10 Best Software

वीडियो एडिटिंग के Top 10 Best Software

आज वीडियो बनाने का शौक बहुत लोगों को है कोई शौक के लिए वीडियो बना रहा है तो कोई पैसे कमाने के लिए वीडियो बना रहा है लेकिन यदि वीडियो फोन या कैमरे से बनाई गई है तो आप उसे किसी जगह अपलोड करने से पहले उसे अच्छी एडिट करना चाहे तो वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना पड़ता है

और आज इतने अच्छे-अच्छे वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर आएंगे की आप वीडियो को किसी भी तरह एडिट कर सकते हैं और उसे एक अलग और नया रूप दे सकते हैं

यदि आप YouTube पर अपने वीडियो अपलोड करते हैं तो आपको इन वीडियो को अच्छी तरह से एडिट करना पड़ता है  क्योंकि यदि आप वीडियो को अच्छी तरह एडिट नही करेंगे  तो नहीं करेंगे तो यूजर के कम समझ जाएगी और यूजर उसकी ओर आकर्षित नहीं होगा इसके लिए आपको वीडियो को अच्छी तरह एडिट करना

और उसे अच्छा बनाना पड़ता है तो हम आपको बताएंगे कि वीडियो एडिट करने के लिए आप कौन-कौन से वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं तो कुछ अच्छे और बेस्ट वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर के बारे में देखते हैं.

वीडियो एडिटिंग के Top 10 Best Software

  1. Adobe Premier Pro
  2. Final Cut Pro
  3. Sony Vegas Movie Studio
  4. Lightworks
  5. Sony Vegas Pro
  6. Video Pad Editor
  7. Corel VideoStudio
  8. iMovie
  9. CyberLink PowerDirector
  10. AVS Video Editor

लेकिन अगर आप बिलकुल फ्री में बढ़िया विडियो एडिटिंग का सॉफ्टवेर चाहते है तो इसका नाम है Hitfilm लेकिन इसे डाउनलोड करना का एक तरीका है तभी आपको ये फ्री मिलेगा . पूरी जानकारी यंहा देखे .(Video Editing Software फ्री डाउनलोड)

1 . Adobe Premier Pro

Adobe Premier Pro यह वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर विंडो और MAC  के लिए है इसको Adobe Inc.  ने डेवलप किया है और बहुत ही हाई क्वालिटी वीडियो एडिट सॉफ्टवेयर है यदि आप किसी प्रोफेशनल काम के लिए वीडियो एडिटर का इस्तेमाल करना चाहते हैं आप इसको खरीद सकते हैं क्योंकि यह किसी मामूली काम के लिए तो कम ही इस्तेमाल किया जाता है

लेकिन किसी बड़े बड़े प्रोफेशनल वीडियो स्टूडियो मैं इस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जाता है और यह सॉफ्टवेयर सभी पॉपुलर फॉर्मेट की वीडियो इनपुट और आउटपुट में सपोर्ट करता है और उसकी कीमत की बात करें तो हर ऑनलाइन वेबसाइट पर इस सॉफ्टवेयर के कीमत अलग अलग है

अलग अलग प्लान के साथ क्या खरीदा जा सकता है क्योंकि इस सॉफ्टवेयर की कीमत किसके लिए टूल्स के हिसाब से लगाई जाती है |

2 . Final Cut Pro

Final Cut Pro  भी बेस्ट वीडियो एडिटर में से एक है जिसको आप विंडो में वीडियो एडिटिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं इस वीडियो को बड़े-बड़े स्टूडियो में इस्तेमाल किया जाता है यह इतना लोकप्रिय वीडियो एडिटर है की बड़े-बड़े प्रोफेशनल एडिटर भी इसको इस्तेमाल करते हैं  इस एडिटर की खास बात यह है कि इसके अंदर बहुत ही बढ़िया इंटरफ़ेस है

और इसमें कंप्यूटर की बहुत शॉर्टकट की का इस्तेमाल किया जा सकता है और इसको विंडो के साथ साथ इसको MAC में भी चलाया जा सकता है इसको Apple ने  डेवलप किया है

यह एडिटर इनपुट में AVI, MP4, MKV, FLV, AMV, 3GP, MPG, DAT, VCD आदि और लगभग सभी फाइल सपोर्ट करता है और आउटपुट में AVI, MP4, WMV, SWF, FLV, MPG सभी फाइल सपोर्ट करता है और यदि आप इसको इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसे खरीदना होगा इसका मूल्य $299 है |

3 . Sony Vegas Movie Studio

Sony Vegas Movie Studio एक बेस्ट वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है यदि आप ज्यादा रिश्वत सोर्स इस्तेमाल ना करके एक बढ़िया वीडियो बनाना चाहते हैं तो आप इस वीडियो एडिटर का इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि यह वीडियो एडिटर Sony Vegas Movie का सबसे छोटा वर्जन है वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर को कई प्रोफेशनल इस्तेमाल करते हैं

क्योंकि इसके अंदर जल्दी से वीडियो एडिट हो जाती है और ना ही ज्यादा इस्तेमाल करने में मुश्किल है इस वीडियो एडिटर विंडो में ही काम करता है यह एडिटर इनपुट में MP4, AVI, WAV, WMV, QuickTime, MPEG-4 आदि फाइल्स को सपोर्ट करता है और आउटपुट मेंAVI, MP4, MPEG-4, WMV, WAV आदि फाइल्स को सपोर्ट करता है

इस एडिटर के सभी वर्जन का ट्रायल बिल्कुल फ्री है और यदि आप इसको इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसे खरीदना होगा इसका मूल्य $49.95 है |

4 . Lightworks

Lightworks भी एक वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर है यदि आप अलग-अलग वीडियो प्लेटफार्म के लिए अलग-अलग वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बता दूं

कि यह वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर लगभग सभी वीडियो प्लेटफार्म को सपोर्ट करता है और आपको अलग-अलग वीडियो एडिटर के फीचर इसके अंदर मिलेंगे जिससे आप अलग प्लेटफार्म की वीडियो को भी इसी के अंदर एडिट कर सकते हैं

इसके अंदर मल्टी कैंप एडिटिंग फीचर और बहुत सारे वीडियो इफेक्ट फीचर मिलेंगे जिसे आप कोई भी प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं इसके अंदर वेब एक्सपोर्ट ऑप्शन और बैक्ग्राउंड एक्सपोर्ट इंपोर्ट आदि फीचर भी मिलते हैं

यह माइक्रोसॉफ्ट विंडो और OS X and Linux. में ही चलता है इसकी इनपुट में लगभग सभी फॉर्मेट की वीडियो स्पोर्ट होती है और आउटपुट में भी लगभग सभी फॉर्मेट की विंडो स्पोर्ट की जाती है |

5 . Sony Vegas Pro

Sony Vegas Pro वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर Sony Vegas Movie Studio को अपग्रेड करके बनाया गया है इस सॉफ्टवेयर के अंदर बहुत ज्यादा फीचर है और यह  पावरफुल इफेक्ट के साथ है इस सॉफ्टवेयर की सबसे खास बात यह है कि यह 3d एडिटिंग करता है और 4 के वीडियो को भी सपोर्ट करता है

यदि आप प्रोफ़ेशनल काम के लिए वीडियो एडिटर का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप इस वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके लिए आपको थोड़ी सी ज्यादा कीमत देनी पड़ेगी पर बहुत ही बेस्ट सॉफ्टवेयर एडिटर है

यह एडिटर इनपुट मेंAVI, MP4, WMV, WMA, OMA, OGG, AAF, AIF आदि फाइल्स को सपोर्ट करता है और आउटपुट मेंMP4, WAV, WMV, MVC, MP3 आदि फाइल्स को सपोर्ट करता है  इस एडिटर के सभी वर्जन का ट्रायल बिल्कुल फ्री है और यदि आप इसको इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसे खरीदना होगा इसका मूल्य $599.95 है |

6 . Video Pad Editor

 Video Pad Editor वीडियो एडिटर Window  यूजर के लिए बहुत ही उपयोगी है क्योंकि इसके अंदर पावरफुल फीचर्स और यह सिंपल है बिल्कुल इस वीडियो एडिटर के अंदर तीन सेक्शन होते हैं जिसकी मदद से आप वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं टाइमलाइन Viewer, Resource  इसको सिर्फ आप Window  में इस्तेमाल कर सकते हैं

क्योंकि यह सिर्फ उसके अंदर सपोर्ट किया जाता है और इसके अंदर सभी प्रकार की hd वीडियो फॉर्मेट सपोर्ट होती है चाहे आउटपुट होता इनपुट हो और आप इसको फ्री डाउनलोड कर सकते हैं|

7 .Corel VideoStudio

Corel VideoStudio एक सिंपल वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर है जिसको आप यदि किसी वीडियो को एडिट करने के लिए इस्तेमाल करते हैं तो इसे इस्तेमाल करने में बहुत ही आसान है और यह पॉपुलर ग्राफिक्स सूट है यदि आप सिंपल घर पर वीडियो एडिटिंग करने के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं तेरे बिल्कुल बढ़िया वीडियो एडिटर है

और यदि आप इसे किसी प्रोफेशनल इस्तेमाल के लिए यूज़ करना चाहते हैं तो आपको इसका अल्टीमेट वर्जन खरीदना पड़ेगा जिसके लिए आपको कुछ पेमेंट करनी पड़ेगी उसके अंदर आपको कुछ अलग फीचर मिलेगी जैसे मल्टी मॉनिटर सपोर्ट और स्टॉप मोशन एनिमेशन आदि

और यह इनपुट के अंदर सभी फॉर्मेट की वीडियो को सपोर्ट करता है चाहे वह DSLR या आईपैड या स्मार्टफोन से बनाई गई हो  और इनपुट के अंदर आउटपुट के अंदर सभी पॉपुलर वीडियो फॉर्मेट को सपोर्ट करता है और इसका अल्टीमेट वर्जन की $79.99 कीमत है और यह hd वीडियो को भी सपोर्ट करता है इसके अंदर 6 वीडियो ट्रैक 4 ऑडियो ट्रैक है|

8 . iMovie

 iMovie  भी एक पॉपुलर वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर है जिसको एप्पल ने डेवलप किया है एप्पल ने डेवलप किया है और यह केवल Macintosh और iOS डिवाइस में ही चलता है इसके अंदर आप को बहुत सारे अलग-अलग फीचर मिलेंगे और इसको आप iphone, iPod iPad के अंदर इस्तेमाल भी कर सकते हैं

और इसके अंदर सभी प्रकार की hd वीडियो फॉर्मेट सपोर्ट होती है चाहे आउटपुट होता इनपुट हो और आप इसको फ्री डाउनलोड कर सकते हैं और यदि आप इसको इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसे खरीदना होगा इसका मूल्य $14.99  है |

9 . CyberLink PowerDirector

CyberLink PowerDirector  एक वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर है यह एक सिंपल और शानदार इंटरफ़ेस  वीडियो एडिटर सॉफ्टवेयर है इसके अंदर सिंपल UI और बहुत सारे फीचर्स टूल है इसमें टूल्स इतने ज्यादा है कि वीडियो के अंदर हर प्रकार का एफक्ट  डाल सकते हैं यह  यह सॉफ्टवेयर विंडो में चलता है  इसकी एप्लीकेशन भी है जिससे आप स्मार्ट फोन के अंदर कर सकते हैं

यह एडिटर इनपुट में FLV, AVI, 3GP, AVI, DAT, WMV, MPEG-4, MP4 आदि फाइल्स को सपोर्ट करता है और आउटपुट मेंMVC, MPEG-4, MKV, WMV, QuickTime आदि फाइल्स को सपोर्ट करता है  इस एडिटर के सभी वर्जन का ट्रायल बिल्कुल फ्री है और यदि आप इसको इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसे खरीदना होगा इसका मूल्य $74.99 है |

10. AVS Video Editor

AVS विडियो एडिटर टॉप विडियो एडिटर में से एक है यदि आप एक अच्छी क्वालिटी की विडियो को एडिट करना चाहते है अपने विंडो कंप्यूटर से तो आप इस विडियो एडिटर को इस्तेमाल कर सकते है यह विडियो एडिटर ऑनलाइन मीडिया टेक्नोलॉजी से बनाया गया है इसके अंदर बहुत सारे फीचर होते हैं जिससे आप वीडियो में बहुत प्रकार से इफेक्ट डाल सकते हैं

इस वीडियो एडिटर विंडो में ही काम करता है यह एडिटर इनपुट में AVI, MP4, MKV, FLV, AMV, 3GP, MPG, DAT, VCD आदि फाइल्स को सपोर्ट करता है और आउटपुट में AVI, MP4, WMV, SWF, FLV, MPG आदि फाइल्स को सपोर्ट करता है  इस एडिटर के सभी वर्जन का ट्रायल बिल्कुल फ्री है और यदि आप इसको इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको इसे खरीदना होगा इसका मूल्य $59 है |

यह भी देखे

इस पोस्ट में आपको video editing software for pc professional video editing software free download free video editing software for windows 7 video editing software list के बारे में बताया गया है अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें. और इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि दूसरे भी इस जानकारी को जान सकें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button