Tutorial

Sony Vegas Pro में Video Editing कैसे करे

Sony Vegas Pro में Video Editing कैसे करे

जैसा की मैने पहले ही बताया था सोनी vegas pro भी एक Best Video Editing का सॉफ्टवेर है, और Professionalकाम के लिए इस्तेमाल किया जाता है , इसमें आप वीडियो एडिटिंग बहुत ही अछी तरह से और बहुत ही जल्दी सीख सकते है .

आज इस पोस्ट में मैं अप्पको सोनी वेगास प्रो के बारे में बेसिक जानकारी दूँगा कैसे आप शुरू में इसे इस्तेमाल कर सकते है , कंहा से फाइल आती है उसे कैसे एडिट कर सकते है.तो चलिए शुरू करते है .

Sony Vegas Pro Me Video Editing Kaise Kare

  • आप जैसे ही सोनी वेगास प्रो को ओपन करते है तो आपको सिर्फ कुछ आप्शन ही दिखाई देते है
  • जब तक आप इसमें कोई विडियो नहीं डालते तब तक इसके बहुत सारे ऑप्शन Disable ही रहते है
  • तो पहले बिना कोई फाइल इम्पोर्ट इसके बारे में जानते है .

जैसे की आपको अगर कोई इफ़ेक्ट लगाना है तो वो आपको प्रोजेक्ट मीडिया में ही मिलेगा

मैंने इसको कुछ पार्ट में डिवाइड किया जिस से ये आपको अच्छे से समझ में आ जायेगा , और आपको सीखने में आसानी होगी
,जैसे की मैने अलग अलग पार्ट को अलग अलग नाम भी दिए है तो इनको अच्छे से याद भी कर सकते है

1. Project Media :-

  • प्रोजेक्ट मीडिया में आपको वीडियो एडिटिंग के लिए जो एक्स्ट्रा सोर्स की जरूरत पड़ेगी वो आपको यंही पर मिलेंगे
  • इसके टूल्स भी है जो इसी पनेल के ऊपर है इनका इस्तेमाल आपको बद बताऊँगा.
  • जैसे की आपको अगर कोई इफ़ेक्ट लगाना है तो वो आपको प्रोजेक्ट मीडिया में ही मिलेगा
  • या विडियो के बिच में  translations लगनी है तो आपको यही पर मिलेंगीअगर कोई टेक्स्ट या सॉलिड कलर का बैकग्राउंड लगाना है तो भी आपको यंहा पर सब मिलेगा
  • इनका इस्तेमाल मैं आपको बाद में बताऊंगा कैसे आप इन्हें विडियो पर लगा सकते है

2.Primary Monitor :-

  • ये मॉनिटर सिर्फ आपकी ओरिजिनल वीडियो का प्रीव्यू दिखायेगा या कोई फोटो का
  • जो फाइल विडियो फोटो आप एडिटिंग के लिए सलेक्ट करोगे उसे पहले आप यंहा प्ले करके देख सकते है

3. Project Monitor :-

  • ये मॉनिटर आपकी finale विडियो का प्रीव्यू दिखाए
  • जो एडिटिंग आपने की है उसका प्रीव्यू आप इस मॉनिटर पर देख सकते है

4. Audio Control :-

  • यंहा से आप अपने प्रोजेक्ट की जो मैं वॉल्यूम है उसे कंट्रोल कर सकते है
  • उसे कम या ज्यादा कर सकते है या उसमें कोई इफ़ेक्ट लगा सकते है

5. Timeline :-

  • ये हमारे वीडियो एडिटिंग का खास हिस्सा है यंहा पर ही आपकी सारी विडियो आएगी
  • यंहा पर आप विडियो को सेट करते है ऑडियो सेट करते
  • विडियो पर Effets Varga लगते है
  • यंहा पर आप सब ऑडियो वीडियो फोटो टेक्स्ट को सेट करके एक पूरी वीडियो बनाते है

6. Tools :-

  • आप टूल की मदद से ही विडियो को ट्रिम करते है
  • प्ले पॉज करते है
  • उसे लूप्स में प्ले कर सकते है
  • उस पर मार्क कर सकते है

ये थी sony vegas pro के बारे में बेसिक जानकारी , आगे आने वाली पोस्ट में आपको बताया जायेगा कैसे आप इफ़ेक्ट लगा सकते है , कैसे टेक्स्ट लिख सकते , कैसे आप लोगो ऐड कर सकते , तब तक के लिए कोसुझाव या सवाल हो तो कमेंट करे
यह भी देखे

इस तरह के और भी टिप्स के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी वेबसाइट पर

One Comment

  1. Hlo sir mera ek sawal
    M एक video m ek effects lagana chata hu
    Fast chalta huwa video ko slow speed kese karteh or usko normal speed kese karte h wo bhi ek hi clip m hi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button