Tutorial

फोटोशॉप में फोटो का साइज कम कैसे करे

फोटोशॉप में फोटो का साइज कम कैसे करे

सबसे पहले ये जान लेते है की हमें फोटो का साइज कम क्यों करना है . तो इसके बहुत सारे कारण हो सकते है. जैसे कंही पर passport साइज फोटो की जरूरत होती है तो साइज कम करना पड़ता है. या मानलो आपको Fcebook ,twiiter पर फोटो अपलोड करनी है और उसका साइज ज्यादा बड़ा है तो उसका साइज कम करके उसे जल्दी अपलोड कर सकते है.

अब साइज काम कैसे कर सकते है . इसके भी 2 तरीक़े है फोटो को क्रॉप करके साइज कम करना या उसे Compress या Resize करके साइज कम करना .Crop करने पर आपकी फोटो साइड से कट हो जाएगी उसमें एक नुकसान है आपकी फोटो में से कई object कट हो जायेगा और शायद आप वो भी फोटो में दिखाना चाहे

लेकिन इस से फोटो का साइज कम हो जायेगा. दूसरा उसका साइज को रेसीज़ करे जैसे वो फोटो 1920X1080 pixel की है तो आप उसे 1280×720 pixel क़ि बना कर साइज कम कर सकते है इस से फोटो की quality कम हो जाएगी लेकिन आपको फोटो complete मिलेगी बिना क्रॉप किए .

फोटोशॉप में फोटो का साइज कम कैसे करे How to reduce photo size in photoshop in Hindi

  • सबसे से पहले फोटो फोटोशॉप में डाले
  • अब क्रॉप टूल पर क्लिक करे
  • और फोटो को क्रॉप कर दीजिए जितनी आपको  चाहिए उतनी रखिए
  • अगर फोटो क्रॉप नहीं करनी आती तो यंहा देंखे (फोटोशॉप में Crop टूल का इस्तेमाल कैसे करे)
  • “Ctrl+Shift+S ” Dabae
  • अब फोटो को कोई नाम दे और और Format  में JPEG सेलेक्ट करके
  • Save पर क्लिक करे अब बॉक्स आएगा यंहा इमेज क्वालिटी  अपने हिसाब से सेलेक्ट करे
  • अब ओके  पर क्लिक करे आपकी फोटो सेव हो गई

अगर आपको फोटो को काटनी नहीं है और उसका साइज कम करना है तो देखिये कैसे करेंगे

बिना फोटो काते फोटो का साइज कम कैसे करे How to reduce photo size without cropping photo in Hindi

सबसे पहले फोटो ले अब “Alt+Ctrl+I” Key Dabae Ya Image Ke Option par Click karke Image Size Par Click करे

  1. अब Width या  Height में से एक कम कर दे और ओके पर क्लिक करे
  2. कोई या अगर आपको   Fix Size बनाना है तो”Constrain Proportions” को Untik करे
  3. और  Fix Width or height भरे  और ओके पर  क्लिक करे
  4. आपकी  फोटो का साइज़ कम हो जायेगा .Photoshop Me 3d Pop up Photo Kaise

अगर जानकारी  अच्छी लगे तो शेयर करना ना भूले , अगर कंही पर कोई दिक्कत आ रही है तो कमेंट करके जरुर पूछे , अगर फोटोशोप  के बारे में और  कुछ  पूछना  चाहते  है तो  कमेंट करे .

Yeh Bhi Dekhe

इस तरह के और भी टिप्स के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी वेबसाइट पर
फेसबुक पेज 
YouTube चैनल 

7 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button