इंटरनेट

Google Adsense Account Approve Tips हिंदी

Google Adsense Account Approve Tips हिंदी

पैसे कमाने के लिए मेहनत करना बहुत ही जरुरी है चाहे आप फिर इंटरनेट से पैसे कमा रहे हो क्या आप बिना इंटरनेट के पैसे कमा रहे हो अगर आप मेहनत नहीं करोगे तो पैसे कमाने के बारे में ना सोचे तो इसी तरह अगर आप इंटरनेट पर भी अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं

तो उसी के हिसाब से आपको अच्छी मेहनत करनी पड़ेगी इंटरनेट पर अच्छी मेहनत करना मतलब आपको अपने काम में सबसे अच्छा होना होगा फिर चाहे आप You tube पर वीडियो बनाते हो तो आपको वीडियो का कंटेंट बहुत ही अच्छा देना होगा या आप ब्लॉग लिखते हैं तो ब्लॉग में आपको बहुत ही काम की बातें या जानकारी देनी होगी.

ऑनलाइन इंटरनेट से अच्छा पैसा कमाने का सबसे बढ़िया तरीका गूगल ऐडसेंस है गूगल एंड संस वेबसाइट और YouTube दोनों पर ही काम करता है इसलिए मैंने पहले बोला की YouTube पर वीडियो बनाते हो या चाहे ब्लॉग पर ब्लॉग पोस्ट डालते हो दोनों में आपको मेहनत करनी पड़ेगी तो आपको आपकी वेबसाइट या YouTube चैनल के लिए अच्छी मेहनत करनी पड़ती है

आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे क्या आपको अपनी वेबसाइट के बारे में क्या क्या करना होगा जिससे कि आपका google adsense account approved kaise kare  और आपकी earning जल्दी शुरू हो जाएगी

Google Adsense Approval कैसे कराये

How to get Google Adsense Approval in Hindi – अब हम आपको बताएँगे की आप adsense approve kaise kare. और youtube se adsense kaise approve kare. youtube से adsense approve करवाना आसान है और यह सिर्फ 48 घंटे में ही शुरू हो जाता है लेकिन youtube पर earning 10000 view आने के बाद में ही शुरू हो सकती है.

  1. अच्छी Quality का  Content डाले
  2. SEO Friendly Blog होना चाहिए
  3. पर्यापत मात्रा में content होना चाहिए
  4. 6 महीने पुराना Domain होना चाहिए
  5. Adult Content या Copyright content ना डाले
  6. User Friendly Website
  7. भाषाओं का समर्थन
  8. Website के लिए जरुरी पेज
  9. ज्यादा फोटो ना डालें
  10. दुसरे Ads. Network

1. अच्छी Quality का  Content डाले Put good quality content in Hindi

अगर आपकी वेबसाइट पर बढ़िया कंटेंट है तो आपका गूगल ऐडसेंस बहुत ही जल्दी अप्रूव होगा बहुत से ब्लॉगर का गूगल एडसेंस अकाउंट एक या दो दिन में भी अप्रूप हुआ है और उनका सबसे बड़ा कारण यही है कि उनका कंटेंट सबसे अलग और सबसे बढ़िया था तो अपनी वेबसाइट पर आप ज्यादा से ज्यादा बढ़िया कंटेंट पोस्ट करें

और कम से कम एक पोस्ट में 300 से 500 वर्ल्ड होने चाहिए और जिस भी चीज के बारे में बताएं उसके बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप दें ताकि Visitor को वह जानकारी अच्छे से समझ में आए और Visitor आपकी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा समय रहे की है

2. SEO Friendly Blog होना चाहिए Blog should be SEO friendly in Hindi

अगर आपकी वेबसाइट की पोस्ट SEO फ्रेंडली है तो आपकी वेबसाइट पर Visitor गूगल सर्च से ज्यादा आएंगे और आपकी वेबसाइट की रैंकिंग उतनी ही ज्यादा बढ़ेगी और  आपका गूगल एडसेंस अकाउंट और भी जल्दी अप्रूव हो जाएगा तो अपनी  वेबसाइट को SEO फ्रेंडली बनाएं इसके लिए आप अपनी वेबसाइट में बढ़िया क्वालिटी के कीबोर्ड इस्तेमाल करें .(SEO क्या है और कैसे काम करता है)

3. Paryapat Matra में content होना चाहिए The content should be in Paryapat Matra in Hindi

जो वेबसाइट आपने बनाई है उस पर कम से कम 30-40 पोस्ट होनी चाहिए हर category में 3-4 पोस्ट जरूर होनी चाहिए ,हर टैग पर  भी 3-4 पोस्ट होनी चाहिए और हर पोस्ट के अंदर कम से कम 5 से 10 कंटेंट होनी चाहिए

और कम से कम 500 से 1000 टैक्स एक पोस्ट में होने चाहिए जितने ज्यादा टैक्स आपके पोस्ट के अंदर होंगे उतना ही जल्दी आपका गूगल एडसेंस अकाउंट अप्रूव होगा क्योंकि गूगल ऐडसेंस आपके पोस्ट के कंटेंट को ज्यादा महत्व देता है सही और ज्यादा टैक्स वाले कंटेंट ही अपनी ब्लॉक क्यों पर डालें |

4. 6 महीने पुराना Domain होना चाहिए  

Domain must be 6 months old in Hindi- आपका डोमेन कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए क्योंकि 6 महीने में वेबसाइट गूगल सर्च में आने लगेगी और आपका गूगल एडसेंस approval होने की सम्भावना ज्यादा हो जाती है और जितना पुराना डोमेन होगा उतने ही ज्यादा विजिटर होंगे

आपके ब्लॉग के ऊपर और आपके ब्लॉक का रैंक भी अच्छा होगा जिससे गूगल ऐडसेंस आपके एडसेंस अकाउंट को रिजेक्ट नहीं करेगा और जल्दी जल्दी अप्रूव करेगा

5.  Adult Content या Copyright content ना डाले Domain must be 6 months old in Hindi

Google addsense approove न होने का ये भी सबसे बड़ा कारण है ,कभी भी अपनी वेबसाइट पर adult content या दूसरे की वेबसाइट से कॉपी पेस्ट करके ब्लॉग न बनाएं क्योंकि गूगल इसके खिलाफ है औरअगर आपने ऐसा किया तो गूगल कभी भी आपका एडसेंस अकाउंट approal नहीं करेगा क्योंकि यदि आप अपने ब्लॉक के ऊपर एडल्ट कंटेंट डालेंगे

तो आपकी वेबसाइट या ब्लॉग वैसे ही इल्ल्ग्ल होगा वही इल्ल्ग्ल ब्लॉक का गूगल एडसेंस अकाउंट अप्रूव कभी नहीं होगा तो यदि आपने ब्लॉग बनाया हुआ है और उसके ऊपर एडल्ट कंटेंट डाले हुए हैं तो उनको डिलीट कर के अच्छे से अच्छे कंटेंट डालने की कोशिश करें ताकि आपका ब्लॉग ज्यादा से ज्यादा विजिट हो और गूगल एडसेंस अकाउंट आपका जल्दी से अप्रूव हो |

6 . User Friendly Website

अपनी वेबसाइट को यूजर फ्रेंडली बनाना आप बहुत ही जरूरी है अगर आपकी वेबसाइट पर मोबाइल के विजिटर  ज्यादा आते हैं तो आपको ऐसी वेबसाइट बनानी पड़ेगी जो मोबाइल में बिल्कुल अच्छे से दिखे  और बहुत ही जल्दी लोड हो और विजिटर को आपके कंटेंट पढ़ने में दिक्कत ना हो

अगर आपने अपनी वेबसाइट मोबाइल के हिसाब से नहीं बनाई तो आपके मोबाइल के यूजर आपकी वेबसाइट को विजिट नहीं करेंगे और आपको बहुत ज्यादा नुकसान होगा  इसी तरह अगर आपकी वेबसाइट पर कंप्यूटर के विजिटर ज्यादा है तो आपको वेबसाइट कंप्यूटर  के हिसाब से बनानी पड़ेगी.

अगर आप अपनी वेबसाइट में ऐड लगा रहे हैं तो आपको ऐसी आज लगानी पड़ेगी जो कि मोबाइल में मोबाइल के हि अब से दिखे और डेक्सटॉप पर डेक्सटॉप के हिसाब से उनका साइज बदल जाए इसके लिए आप रिस्पांस बेड का इस्तेमाल करें

ताकि मोबाइल में मोबाइल के साइज के हिसाब से दिखेगी और कंप्यूटर पर वह कंप्यूटर के साइज के हिसाब से दिखेगी इससे आपके बीच को भी आपकी वेबसाइट पर कंटेंट पढ़ने में दिक्कत नहीं होगी और आपकी वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा विजिट करेंगे और इससे आपकी अर्निंग भी बढ़ेगी

7 . भाषाओं का समर्थन Languages Support in Hindi

गूगल एंड संस सभी भाषाओं को सपोर्ट नहीं करता यह केवल कुछ गिनी-चुनी भाषाओं को सपोर्ट करता है जिसकी लिस्ट नीचे दी गई है तो अगर आपका ब्लॉग इन सभी भाषाओं में से किसी एक भाषा में है तभी आप गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई करें.

Arabic German Polish
Bulgarian Greek Portuguese
Chinese (simplified) Hebrew Romanian
Chinese (traditional) Hindi Russian
Croatian Hungarian Serbian
Czech Indonesian Slovak
Danish Italian Slovenian *
Dutch Japanese Spanish
English Korean Swedish
Estonian * Latvian Thai
Filipino Lithuanian Turkish
Finnish Malay Ukrainian
French Norwegian Vietnamese

8 . Website के लिए जरुरी पेज Important pages for website in Hindi

सभी ब्लॉग के ऊपर कुछ जरूरी पेज अपलोड करने पड़ते हैं जैसे Blog , About ,Contact , Declaimer इनको भी चेक करता है और फिर अकाउंट को वेरीफाई करता है कई ब्लॉक तो इन पेज के बिना भी approve हो जाते हैं लेकिन आपको यह सब पेज आपने ब्लॉक के उपर अपलोड करने चाहिए  ताकि आपका गूगल एडसेंस अकाउंट approve होने के ज्यादा चांस हो |
ये भी देखे : –
Website में Privacy Policy पेज कैसे बनाये ,
वेबसाइट में Contact US फॉर्म कैसे लगाये

9 . ज्यादा फोटो ना डालें Don’t post too many photos in Hindi

यदि आप अपने ब्लॉक के ऊपर टैक्स के साथ बहुत ज्यादा इमेज अपलोड करके अपना अकाउंट वेरिफाई के लिए अप्लाई करेंगे तो गूगल ऐडसेंस उसे रिजेक्ट कर देगा क्योंकि गूगल ऐडसेंस इमेज को नहीं देखता केवल आपके ब्लॉग पर डाले हुए टैक्स को ज्यादा देखता है आप जितने  ज्यादा टैक्स अपने कंटेंट के अंदर डालेंगे उतना ही जल्दी आपका अकाउंट वेरीफाई होगा

10 . दुसरे Ads. Network Other Ads. network in Hindi

यदि आपने अपने ब्लॉग के ऊपर गूगल ऐडसेंस से अलग कोई और नेटवर्क लगाया हुआ है तो उसको हटा दें क्योंकि  गूगल एडसेंस अकाउंट वेरिफाई

यह भी देखे

निष्कर्ष

तो इन 10 टिप्स में हमने आपको google adsense account approve kaise kare इसके बारे में हमने आपको बताया. बाकी हमने आपको youtube के बारे में भी बताया अगर आपका adsense approve nhi ho rha है तो आप youtube पर अपने एक दो विडियो खुद की बना कर अपलोड कर दे जिससे आपको adsense जल्दी approve करने में मदद मिलेगी.

4 Comments

  1. hello sir mujhe bloging karte hue 3 month ho chuke hai mere blog me 70 post hai trafic bhi aa raha hai par jab maine google adsense aplly kiya to disaproved kar diya gaya iskar karan
    insufficient content bta raha hai par mujhe samjh nahi aa rahi hai ki mere sabhi post uniqe 1000 se 3000 word me hai mujhe samjh me nahi aa raha google adsense kaisa contant chahta hai maine kuch aise log ko dekha hai jo sirf 500 word me likhte hai wo bhi copy kar ke tab par me bhi unka aproved ho jata hai aap bataye kya kare

  2. Sir mera ek sawal he ki ?mera pehle se hi banaya huwa adsence he to o youtube se conected hai par approval nhi h. To kya me aprovl kra sakta hun blog me

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button