सामान्य ज्ञान

दुनिया की 10 सबसे महंगी शराब

दुनिया की 10 सबसे महंगी शराब

ड्रिंक्स या शराब का नाम सुनते ही आपको पता चल जाता है की ये क्या चीज है क्योकि हम सभी लोग जानते है की शराब क्या चीज है और क्या काम आती है हमे दिन भर में कितने लोग मिलते है जिसने शराब पी रखी है और ये कुछ लोगो का तो शोंक होता है पर कुछ लोग इसे आदत बना लेते है वो हर रोज इसको पीते है

वैसे तो दोस्तों आपको पता ही है वैसे तो आपको पता है कि शराब का ज्यादा सेवन करने से हमारे शरीर में बहुत सी ऐसी बीमारी हो जाती है जिससे कि हमारी मौत भी नहीं हो पाती है और हम जी भी नहीं पाते हैं क्योंकि शराब एक ऐसी चीज है जो कि एक बार किसी को अगर लत लग गई तो शायद मैं उसकी जिंदगी में कभी भी नहीं छूट पाएगी

शराब एक बहुत बड़े आदत हो गई है लोगों की कुछ लोगों को शराब पीने से ही मतलब होता है चाहे उसके लिए उसे कुछ भी करना पड़े कई लोग तो शराब के लिए अपने आप को ही बेच देते हैं क्योंकि बस उन्हें इतनी बुरी आदत लग जाती है शराब की कि वे उस शराब के लिए कुछ भी कर सकते हैं चाहे वह कोई भी काम करना पड़ा पढ़ें

कई बार तो लोग शराब के लिए पैसे लेकर किसी का खून तक कर देते हैं किसी की जान के साथ भी खेल जाते हैं लेकिन इतनी बुरी आदत लग जाना किसी के लिए ठीक नहीं होता क्योंकि अगर एक बार किसी को इतनी बुरी आदत शराब की लग जाती है तो उसके पीछे उसका सारा परिवार भी दुखी होता है

और वह खुद भी दुखी होता है इससे दूसरों को भी परेशानी होती है और उसको खुद को तो होती ही है लेकिन वह भी कुछ नहीं कर पाता क्योंकि उसको इतनी बुरी आदत लग जाती है उसे वह 1 मिनट भी नहीं रह सकता उसके लिए वह तरस नहीं लगता है अगर किसी को शराब की इतनी बुरी आदत लत लग जाए

तो उसके लिए मर मिटने के लिए तैयार हो जाता है शराब पीना वैसे कोई बुरी बात नहीं है लेकिन अगर हम शराब को बहुत ही ध्यान और थोड़ी पीते हैं तो यह हमारे शरीर के लिए फायदा भी करती है क्योंकि पुराने समय में लोगों को दवा के तौर पर ही शराब दी जाती थी शराब के हमारे शरीर में वैसे तो बहुत ही फायदे होते हैं

अगर हम इसे दवा के तौर पर लेते हैं तो यह हमारे लिए किसी वरदान से कम नहीं होती है लेकिन कई लोग बस सिर्फ इसे नशे के तौर पर ही इस्तेमाल करते हैं उनको सिर्फ शराब से नशा ही करना होता है और शराब ज्यादा पीने से हमारे शरीर में बहुत बड़ी बड़ी बीमारियां हो सकती है जैसे कैंसर होना किडनी खराब होना

गुर्दे खत्म हो जाना इस तरह के और भी बहुत सी बीमारियां हो जाती है जिससे कि उसकी मौत भी होना अच्छी बात है लेकिन इतनी ज्यादा शराब पीना सेहत के लिए आवश्यक नहीं है पर कुछ ड्रिंक या शराब तो बिलकुल सस्ती आती है जिससे लोग इन्हें बहुत ज्यादा पीते है और ये बहुत खराब होती है जिससे कई बार लोगो की इससे मोत भी हो जाती है

और कुछ ड्रिंक बड़िया होती है जिन्हें लोग शोंक के लिए उपयोग करते है पर कुछ शराब इतनी महंगी होती है की आप उसे पिने की सोच भी नही सकते उन्हें मुंह से लगाना तो दूरआपने उनकी बोतल भी हाथ में नहीं थामी होगी.

हमें ये पता तो होना चाहिए कि दुनिया में आखिर ऐसी कौन-सी ड्रिंक्स हैं, जिनकी कीमत हज़ारों, लाखों में नहीं, बल्कि करोड़ों में हैं. यह शराब है तो इतनी महंगी है और इसके साथ साथ है इन शराब को बनाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी और यह कोई आज की शराब नहीं है यह बहुत पुराने समय की शराब की बोतल है

तो आज हम आपको इस पोस्ट के अंदर दुनिया की 10 सबसे महंगी शराब के बारे में बताएंगे शायद इन शराब के बारे में आपने कभी सुना भी नहीं होगा लेकिन आज हम आपको सपोर्ट है

इन दुनिया की 10 सबसे महंगी शराब के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी देंगे एक-एक की पूरी जानकारी हम आपको बताएंगे और इसके अंदर हम आपको इनकी पूरी कीमत भी बताएंगे और यह अब कहां पर है और इनको कब बनाएगा इस तरह की कुछ जानकारी इसके अंदर आपको देंगे तो नीचे आप इन 10 महंगी शराब को देखें

1 . Tequila Ley .925

इस शराब की बोतल दुनिया की सबसे महंगी है और आज तक कुछ ही लोगो ने इसे खरीदा है वो भी बस घर में रखने के लिए और इसको पीने के बारे में तो सोच भी नही सकते है इसे 1600 के आसपास, डॉन पेड्रो डी सांचेज़ Tagle, Altamira के Marquis, ने बनाया था इसको तराई और हाइलैंड रामबांस पौधों से बनाया जाता

टकीला के बीच स्वाद में मतभेद साफ दिखती है। हाइलैंड्स में बड़े पौधों अक्सर मीठा और fruitier चखने टकीला उपज है, जबकि तराई agaves टकीला एक earthier स्वाद दे क्योकि इस शराब की कीमत ज्यादा सबसे महंगे होने के पीछे आधा कारण तो इसकी बोतल का है.

दरअसल ये बोतल गोल्ड और प्लैटेनियम के साथ-साथ 6,400 हीरों से ढकी हुई है. इसकी एक कीमत $3,500,000 है यानि की 23,79,12,325.00 रुपए है तो आप सोच सकते है की ये ड्रिंक कोन पी सकता है |

2 . Henri IV Dudognon Heritage Cognac Grande Champagne

यह भी दुनिया की महंगी में से एक ड्रिंक है इसको फ्रांस में बनाया गया और Henri IV Dudognon हेरिटेज शराब ग्रांडे शैम्पेन Henri IV के सम्मान में नाम एक शराब है। यह भी “सभी शराब की डीएनए” कहा जाता है। यह पहली बार 1776 में उत्पादन किया है

और 100 साल के लिए कोक बैरल में थी इसमें 41% अल्कोहल की मात्रा है इस ड्रिंक की बोतल पर भी प्लैटेनियम और 24 कैरेट सोने की परत चढ़ी है, साथ ही इस पर 6000 हीरे लगाए गए हैं.इसलिए यह इतनी महंगी है इसकी कीमत $2 million है यानि 13,59,49,900.00 रुपए है |

3 . Diva Vodka

Diva Vodka भी दुनिया की कुछ महंगी में से एक ड्रिंक है अगर आप सोच रहे होंगे कि क्या यह विशेष रूप से वोदका वो है जो हमे दुकानों पर मिलती है पर ऐसा नही है ये सबसे महंगी वोडका में से एक Diva Vodka ट्रिपल फिल्टर्ड है।

इसकी हर बोतल के बीच एक अलग तरह का सांचा होता है, जिसमें Swarovski Crystals रखे गए हैं. इनका इस्तेमाल आप अपनी ड्रिंक को Garnish करने के लिए कर सकते हैं. इसकी कीमत के ज्यादा होने में इसकी बोतल का हाथ है क्योकि बोतल का डिजाईन बहुत अलग है इसकी एक बोतल की कीमत $ 1 मिलियन है यानि 6,79,74,950.00 इंडियन रुपया है |

4 . Mendis Coconut Brandy

मेंडिस एक ऐसी ड्रिंक जो नारियल ब्रांडी Borassus फूलों के रस ( “ताड़ी”) है बनती है जो केवल श्रीलंका, मिलता है और उन्हें एक स्पष्ट मेंडिस ब्रांडी है इसको 2009 सामने लाया गया था

और इसको पूरी तरह से एक विशेष Halmilla लकड़ी से बना पीपों में बंद किया जाता है और बहुत प्रसिद्ध ब्रांडी है और दुनिया की कुछ महंगी में से एक है इसकी एक बोतल की कीमत $ 1 मिलियन है यानि 6,79,74,950.00 इंडियन रुपया है |

5 . The Macallan ‘M’ Six Litre In Lalique

Macallan दुनिया का एक प्रसिद्ध स्कॉच ब्रांड हैं इसके पास काफी पुरानी व्हिस्की भी है इसे जनवरी 2014 में अमेरिका $ 628,000 के लिए हांगकांग में नीलामी में बेचा गया और इसकी बोतल 6 लीटर ‘एम’ शीशे की सुराही सबसे बड़ा कभी Lalique द्वारा बनाई गई है

और खाली 24.9lbs वजन का होता है और 37.03lbs भरा है, हर एक को 50 घंटे से अधिक 17 कारीगरों को पूरा करने के लिए ले लिया और यह बहुत महंगी स्कॉच ब्रांड है ,इसकी कीमत $628,000 है यानि 4,26,38,374.00 रुपए है |

6 . Macallan 64 Year Old in Lalique

Macallan एकल माल्ट व्हिस्की की सबसे महंगी बोतल के लिए रिकॉर्ड तोड़ने के लिए बनाया गया था, इस विशेष बोतल का वजन बहुत ज्यादा था और वहाँ केवल दुनिया में चार रही है, बोतलक्रिस्टल की एक बहुत की एक शीशे की सुराही बनाने होने के साथ, यह प्रतीत होता हैऔर इस व्हिस्की की एक बोतल महंगा हो जाएगा कौन जानता था

कि नंबर 1 हो जाएगी है कि खाली कंटर 25 पाउंड के करीब वजन का होता है, और हर एक 17 कारीगरों और 50 घंटे बनाने के लिए पदभार संभाल लिया है, हो सकता है अपनी 150वीं सालगिरह पर इन्होंने एक अलग तरह की बोतल निकाली थी, जिसकी कीमत $460,000 है. यानि 3,1,29,630.00 रुपए है|

7 . Dalmore 62

Dalmore 62 दुनिया की सबसे महंगी व्हिस्की में से एक है रिचर्ड पैटरसन ने बनाई थी और इसकी पहले दो बोतलें £ 100,000 से प्रत्येक के लिए बेच दिया। आसवनी वेबसाइट के मुताबिक, अंतिम बोतल हैरोड्स में लंदन में £ 120,000 के लिए 2011 में बेच दिया गया था

यह इतनी महंगी की आज तक इसकी केवल 12 बोतलें ही बनाई गई हैं.इसकी एक बोतल की आज कीमत $215,000 डोलर है यानी 14,60,1821.75 रुपए है |

8. Armand de Brignac Midas

Armand de Brignac Midas को दुनिया की सबसे महंगी Champagne में से एक है. इसकी बोतल की गर्दन नीचे से एक धातु की की बनी है, यह 30 लीटर वैट यह भी है इस ब्रांड 2013 में गायक और उद्यमी जे-जेड द्वारा खरीदा गया था

और बोतल एक 14 वर्षीय Flavor Flav, द्वारा डिजाइन किया गया था जो इस कंपनी के मालिक के बेटे थे और उन्होंने ही इस बोतल को लाने के लिए कहा इसकी बोतल का बड़ा साइज़ इसकी कीमत की एक बड़ी वजह है. इसकी कीमत $215,000 है यानी की इतने 14,60,1821.75 रुपया है |

9 . Tribute to Honour by Royal Salute

Royal Salute के बेहतरीन व्हिस्की है इसको रॉयल सलाम स्कॉच व्हिस्की Chivas Brothers, एबरडीन, स्कॉटलैंड में 1801 में इसकी कंपनी स्थापित किया गया और ये उनके द्वारा उत्पादित का एक ब्रांड हैजो कि कम से कम 45 साल में बनी थी है

यह दुर्लभ मिश्रण, नायाब और सबसे महंगी व्हिस्की में से एक है। कहा जा रहा है इसकी बोतल में बोतल 413 सफेद और काले हीरे, और 22 कैरेट रत्न शामिल हैं कि सभी या तो सोने या चांदी के लगाये हैं इस लिए इसकी कीमत बहुत ज्यादा है . इसकी कीमत $215,000 है यानी की इतने 14,60,1821.75 रुपया है |

10 . Bombay Sapphire Revelation

Bombay Sapphire Revelation एक दुनिया की सबसे महंगी , जिन ब्रांड व्हिस्की है जो 1987 में शुरू किया गया था जिन का एक ब्रांड है और 1997 में डियाजियो बकार्डी के लिए ब्रांड बेच दिया।इसका नाम ब्रिटिश राज के दौरान भारत में जिन की लोकप्रियता थी इसकी बोतल एक फ्लैट तरफा, नीलम रंग की है

और उस पर लेबल पर महारानी विक्टोरिया की एक तस्वीर भालू छापा गया है इसके अंदर अल्कोहल की मात्रा अलग अलग देसो में अलग है जैसे 40% (ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया) 47% (अमेरिका और निर्यात)प्रमाण (अमेरिका) 80 (ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया) 94 (अमेरिका और निर्यात) है और इसकी कीमत एक बोतल $200,000 अमेरिकन डोलर है यानि 1,35,82,110.00 रुपया है |

तो आज हमने आपको इस पोस्ट के अंदर दुनिया की 10 सबसे महंगी और पुरानी शराब के बारे में बताया इन शराब के बारे में हमने आपको पूरी जानकारी दी और शराब के बारे में कुछ अन्य अभी जानकारी विधि इसमें हमने आपको दुनिया की 10 सबसे महंगी शराब के बारे में उनकी कीमत और उनको कब बनाएगा और कैसे बनाया गया

और अब यह कहां पर है और यह कैसे किस तक पहुंची स्त्री की कुछ जानकारियां हमने आपको इस पोस्ट में दी तो यदि आपको यह जानकारी पसंद आए तो शेयर करना ना भूलें और यदि आपका इसके बारे में कोई सवाल है सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button