Technical

कंप्यूटर में Android Apps कैसे इनस्टॉल करके चलाये

कंप्यूटर में Android Apps कैसे इनस्टॉल करके चलाये

आज लगभग बहुत से लोगों के पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है और एंड्रॉयड दुनिया का सबसे  पॉपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम है आज बहुत से डिवाइस में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया जा रहा है और एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम को इस्तेमाल करने में एंड्रॉयड एप्लीकेशन का बहुत बड़ा महत्व है

लेकिन यदि हमारे पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन नहीं है और हम एंड्रॉयड एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप अपने Computer से एंड्रॉयड एप्लीकेशन को चला सकते हैं आज बहुत से सॉफ्टवेयर आए हुए हैं जिनकी सहायता से एंड्रॉयड एप्लीकेशन को अपने पीछे के अंदर चला सकते हैं

इन सॉफ्टवेयर की सहायता से आप लगभग सभी एंड्रॉयड एप्लीकेशन को अपने Computer के अंदर ओपन कर सकते हैं तो हम आज आपको कुछ बेस्ट एंड्रॉयड एमुलेटर  सॉफ्टवेयर के बारे में बताएंगे जिनकी सहायता से आप अपने Computer के अंदर एंड्रॉयड एप्लीकेशन को चला सकते हैं तो देखिये |

1. BlueStacks

BlueStacks सबसे बेस्ट एंड्रॉयड एम्यूलेटर सॉफ्टवेयर है आज जितने भी सॉफ्टवेयर एंड्रॉयड एप्लीकेशन को पीसी में चलाने के लिए  करने के लिए इस्तेमाल किये जाते है उनमे से सबसे पोपुलर सॉफ्टवेयर है इस सॉफ्टवेयर को pc मैं चलाने के लिए स्ट्रांग हार्ड वेअर की आवश्यकता होती  हैऔर यह सॉफ्टवेयर मैक और विंडो में दोनों में काम करता है

यह  सॉफ्टवेयर लगभग सभी एंड्रॉयड एप्लीकेशन एंड्रॉयड करता  है आज इस सॉफ्टवेयर के पुरे दुनिया में एक मिलियन से ऊपर यूज़र है इस सॉफ्टवेयर के सिंपल वर्जन के अंदर थोड़े से कम फीचर होते हैं और कुछ एप्लीकेशन उस में अच्छे से काम नहीं करते

लेकिन उसके प्रीमियम वर्जन में बहुत सारे फीचर होते हैं और सभी एप्लीकेशन सपोर्ट करता है लेकिन इसके लिए आपको दो डॉलर प्रति महीना देने पड़ते हैं तो यदि आप इंडिया के अंदर विंडो या मैक के अंदर एंड्रॉयड एप्लीकेशन को चलाना चाहते हैं तो आप इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करें.

 Download App Here

 BlueStacks के अंदर एप्लीकेशन को कैसे इस्तेमाल करें

How to use applications inside BlueStacks in Hindi – तो यदि आप जल्दी आ ब्लूस्टैक्स को डाउनलोड कर लेते हैं और और आपको अप्प इस्तेमाल नही करनी आती तो हम आज आपको बताएंगे की कैसे आप इस सॉफ्टवेयर के अंदर एप्लीकेशन को चला सकते हो तो देखिए |
1 . सबसे पहले आप इस सॉफ्टवेयर को अपने पीसी के अंदर डाउनलोड कर के इंस्टॉल करें |
2 . फिर डाउनलोड करने के बाद ओपन करें ओपन करेंगे तब आपके सामने एक सर्च का ऑप्शन आएगा आपको जो भी एप्लीकेशन इंस्टॉल करनी है उसको सर्च करें |
3 .  फिर आपके सामने  एक विंडो खुलेगी उसके अंदर आपको अपना गूगल अकाउंट ऐड करना होगा आप अपना नया या पुराना कोई भी अकाउंट एड कर सकते हैं |
4 . फिर पूरा अकाउंट  ऐड होने के बाद नीचे Let,s Go  का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें|
5 . फिर आप इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के लिए नीचे दिए गए इंस्टॉल की ऑप्शन पर क्लिक करें और एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाएगी फिर आप उसको चला सकते हैं |
तो आप इस तरह से इस सॉफ्टवेयर के अंदर कोई भी एप्लीकेशन इनस्टॉल करके इस्तेमाल कर सकते हैं

 Genymotion

Genymotion एक एंड्रॉयड एम्यूलेटर सॉफ्टवेयर है जो एंड्रॉयड एप्लीकेशन को पीसी में चलाने के लिए  करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है इस सॉफ्टवेयर को चलाने के लिए आपको आप के pc में ज्यादा स्ट्रांग हार्डवेयर की आवश्यकता नहीं होती है यदि आपका पीसी थोड़ा बहुत पुराना भी है और कम कैपेसिटी का है तो भी यह सॉफ्टवेयर आपके पीसी में काम करेगा

और ब्लूस्टैक्स के बाद  यह है एंड्रॉयड एम्यूलेटर दूसरा बेस्ट सॉफ्टवेयर है इसके अंदर आप सभी  एंड्रॉयड ऐप्स को इसी के अंदर चला सकते हैं यदि आपके पास android स्मार्टफोन नहीं है तो आप इस सॉफ्टवेयर को अपने पीसी का अंदर डाउनलोड करके इंस्टॉल करें और पीसी के अंदर और एंड्रॉयड एप्लीकेशन को चलाएं |

 Download App Here

 Andyroid

Andyroid एक एंड्रॉयड एम्यूलेटर सॉफ्टवेयर है लेकिन यह सॉफ्टवेयर सभी विंडो में काम नहीं करता और कुछ ही विंडो में काम करता है जैसे Windows 7/ 8/ 8.1/ 10  में ही काम करता है इस  सॉफ्टवेयर बहुत से फीचर है जो और एंड्राइड एमुलेटर सॉफ्टवेयर के अंदर नहीं मिलते है.

और यह सॉफ्टवेयर के अंदर लगभग सभी एंड्राइड एप्लीकेशन सपोर्ट करता  है इस सॉफ्टवेयर का सबसे खास फीचर इसके अंदर फोन को रिमोट की तरह इस्तेमाल कर सकते है और यदि आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन नहीं है वह आपको एंड्रॉयड एप्लीकेशन इस्तेमाल करनी है तो आप इस सॉफ्टवेयर को अपने पीसी के अंदर इंस्टॉल करें और एंड्रॉयड एप्लीकेशन को चला सकते हैं |

Windory

इस सॉफ्टवेयर को भी  पीसी  के अंदर एंड्रॉयड एप्लीकेशन चलाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है यह भी एक एम्यूलेटर सॉफ्टवेयर है यह सॉफ्टवेयर और सॉफ्टवेयर से ज्यादा स्पीड से काम करता है और इसके अंदर उनसे कुछ अलग फीचर में मिलते हैं इसको भी इस्तेमाल करने के लिए आपको ज्यादा स्ट्रांग  हार्डवेयर की आवश्यकता नहीं है.

क्योंकि यह एक लाइटवेट सॉफ्टवेयर है और थोड़े से पुराने pc में भी काम कर सकता है इस सॉफ्टवेयर के अंदर सभी एंड्रॉयड एप्लीकेशन काम करती है और या इस्तेमाल करने में बिल्कुल आसान है और यदि आपको एंड्रॉयड एप्लीकेशन अपने pc के अंदर की इस्तेमाल करनी है

तो आप इस सॉफ्टवेयर को इंस्टॉल करें और अपने पीसी के अंदर एंड्रॉयड एप्लीकेशन को चलाएं यह सॉफ्टवेयर बिल्कुल फ्री डाउनलोड होता है और इसके लिए कोई पेमेंट नहीं करनी पड़ती.

तो हमने आपको क्या बेस्ट एंड्रॉयड एम्यूलेटर सॉफ्टवेयर के बारे में बताया है जिनसे आप pc के अंदर एंड्रॉयड एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी देखे

इस पोस्ट में आपको कंप्यूटर एप्प्स डाउनलोड लैपटॉप में एप्प कैसे डाउनलोड करे कंप्यूटर अप्प कंप्यूटर में एंड्राइड एप्प्स कैसे चलाये लेपटॉप ऐप कंप्यूटर में एप्प इनस्टॉल कैसे करे एंड्राइड एप्प डाउनलोड के बारे में बताया गया है

अगर इसके अलावा आपका कोई भी सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछें. और इस पोस्ट को शेयर जरूर करें ताकि दूसरे भी इस जानकारी को जान सकें.

13 Comments

    1. Install karo Aur Start karo ,Upar Android Ki TAB par Click karo ,Phir search me vo app Search kar Jo Aapko Chahiye aur install karo

  1. यह ग्राफिक्‍स का एरर तो दे रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button