Technical

एंड्राइड फ़ोन के लिए 5 बेस्ट एंटीवायरस और सिक्योरिटी अप्प्स

एंड्राइड फ़ोन के लिए 5 बेस्ट एंटीवायरस और सिक्योरिटी अप्प्स
आपके एंड्राइड फ़ोन की सुरक्षा बढ़ाने के लिए आपको एंड्राइड Apps का इस्तेमाल करना चाहिए तो आज मैं आपे कुछ ऐसी ही 5 बहुत ही अच्छी android Apps बताने जा रहा हु जिन से आप आपने फ़ोन वायरस फ्री रख सकते है ,

और एक बात का ध्यान हमेशा रखें कभी भी एंड्राइड फ़ोन में अप्प्स इनस्टॉल करे तो सिर्फ गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store ) ही करे क्यूंकि गूगल पे जो भी android Apps  है वो सारी जांच की हुई  apps होती है जिन से आपके फ़ोन में वायरस नहीं आ सकता

1. 360 Security

  • 360 Security सबसे अच्छा antivirus है इसका नाम पहले Qihoo था जो हर समय काम करता रहता है, अगर आप कोई फाइल इंटरनेट  Bluetooth या computer से अपने फ़ोन में डाले ये अपने आप उसे उसी समय स्कैन करता है और अगर वायरस हो तो   उसी समय आपको बता देता है। और ये एक cleaner की तरह भी काम करता जो आपकी बिना काम की Temprary फाइल है उसी भी Delete कर देता है तो इसी के साथ ये फ़ोन की स्पीड भी बढ़ाने का काम करता है
  • 360 Security – Antivirus Boost यंहा से आप इसे  Google Play  store  से सीधे डाउनलोड कर सकते हो

2. DU Speed Booster & Antivirus

  • ये भी बहुत ही अच्छी अप्प है ये एक साथ बहुत सरे काम करती है जैसे वायरस को रोकती है , phone की स्पीड तेज करती ,आपके फोने की बैटरी को कम से कम उपयोग हो और आपके phone की बैटरी ज्यादा से ज्यादा चले  , अभी तक इसे 230 करोड़ ने उपयोग किया है
  • DU Speed Booster & Antivirus यंहा से आप इसे  Google Play  store  से सीधे डाउनलोड कर सकते हो

3. CM Security Antivirus AppLock

  • ये अप्प खास आपके फोन की सुरक्षा को और ज्यादा बढ़ाने के लिए बनाया गया है , इस से आप अपने फ़ोन पर Pattren लॉक लगा सकते हो,अभी आप सोचोगे की Pattren लॉक तो हमारे फ़ोन में पहले से ही है, लेकिन इस में एक खास बात ये कि अगर किसी ने Pattren लॉक 2 बार गलत भरा तो ये फ़ोन उसकी फोटो लेगा और आपको ईमेल Send करेगा
  • इस apps से आप ने photo Gallery, मोबाइल सेटिंग, मैसेज पर भी अलग से लॉक लगा सकते है
  • CM Security Antivirus AppLock यंहा से आप इसे  Google Play  store  से सीधे डाउनलोड कर सकते हो

4. Mobile Security & Antivirus

  • इसका नाम तो शायद सभी ने सुना ही होगा ये computer के लिए इस्तेमाल होता है , और अब फ़ोन में भी ,ये जो भी ख़राब फाइल होती  है उसे ये ठीक करने की कोशिस करता है या उसे डिलीट कर देता और आपके फ़ोन को ज्यादा से ज्यादा सुरक्षित रखता है ,
  • ये आपके phone को इंटरनेट से आने वाले वायरस से भी बचता है फिर चाहे आपने wi-fi से ही इंटरनेट क्यों न किया हो
  • Mobile Security & Antivirus यंहा से आप इसे  Google Play  store  से सीधे डाउनलोड कर सकते हो

5. Kaspersky Internet Security

  • ये antivirus भी computer में इस्तेमाल होता है और अब फ़ोन में भी ये भी आपके  फ़ोन को इंटरनेट से आने वाले virus से बचता है
  • इससे आप अपने फ़ोन को इंटरनेट चलते समय भी सुरक्षित रख सकते हो
  • इस में Remotely अलार्म सिस्टम भी है जिससे अगर आपका फोने साइलेंट है तो भी आप इसे ढूंढ सकते हो
  • इससे आप जब चाहो तब अपने phone को स्कैन कर सकते हो
  • इसका Premium Version भी आता है $14 एक साल के
  • Kaspersky Internet Security यंहा से आप इसे  Google Play  store  से सीधे डाउनलोड कर सकते हो

तो ये थे एंड्राइड फ़ोन के लिए 5 बेस्ट एंटीवायरस और सिक्योरिटी अप्प्स
ये जानकारी आपको कैसी लगी जरूर बताये अगर आपके पास भी ऐसी जानकारी है तो ज़रूर शेयर कीजिये

यह भी देखे

इस तरह के और भी टिप्स के लिए आप हमारे फेसबुक पेज को Like कर सकते हैं, और YouTube चैनल को Subscribe कर सकते हैं. या Visit कीजिये हमारी वेबसाइट पर
फेसबुक पेज 
YouTube चैनल 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button