WordPress के लिए 5 Best Backup Plugins
अगर आप अपनी वेबसाइट का बैकअप हर रोज लेते है तो आप अपनी वेबसाइट को बहुत के लिए बढ़िया काम कर रहे है . अगर आपके पास आपकी वेबसाइट का बैकअप है तो आपको वेबसाइट पर दिक्कत आने से या हैक होने से कोई खतरा नहीं होगा है और आप टेंशन फ्री रह सकते है .
इन्टरनेट पर आपको वेबसाइट बैकअप के लिए कई प्लगइन मिल जायेगे जो कुछ तो फ्री है कुछ Paid है .इस पोस्ट में हम आपको ऐसे 5 बेस्ट प्लगइन बताएँगे जिस से आप अपनी वेबसाइट का बैकअप ले सकते है .
लेकिन आपको आपको बतादे की आपकी वेबसाइट के Hosting providers भी आपकी वेबसाइट का बैकअप रखते है लेकिन वो आपकी वेबसाइट का वेबसाइट कभी कभी लेते है . तो आप उनके भरोसे न रहे .आप अपनी वेबसाइट का बैकअप खुद बनके रखे .
अगर आपने अपनी वेबसाइट का बैकअप अभी तक नहीं लिया है तो इन Plugin की मदद से आपको अपनी वेबसाइट का बैकअप ले लेना चाहिए .
1. VaultPress
VaultPress plugin को Matt Mullenweg ने बनया है जो की WordPress के co-founder भी है .ये plugin फ्री नहीं है इसके लिए आपको कोई न कोई प्लान लेना पाएगा इसका बेसिक प्लान $5 का है मतलब लगभग 300 रूपए हर महीने देने पड़ेगे . VaultPress आपका Real टाइम cloud backup देता है वो भी सिर्फ $5 per month में .
इस की मदद से आप अपनी वेबसाइट का बैकअप और रिस्टोर सिर्फ एक क्लिक से कर सकते है .ये बहुत ही आसन कान है .
2. BackupBuddy
BackupBuddy WordPress के लिए एक बहुत ही बढ़िया प्लगइन है .इसमें आप अपनी वेबसाइट के बैकअप के लिए टाइम सेट कर सकते है daily, weekly या monthly backups और उस बैकअप को आप Dropbox, Amazon S3, Rackspace Cloud, FTP, Stash और अपनी email पर भी सेव कर सकते है .
सबसे बढ़िया बात ये है की ये plugin Subscription based नहीं है . आप अपने प्लान में कितनी भी वेबसाइट लगा सकते है . आपको अपने प्लान में premium support forums, updates और 1GB की cloud storage मिलती है जिसका इस्तेमाल आप अपनी वेबसाइट का बैकअप ले कर स्टोर कर सकते है
इसका सबसे बड़ा फायदा ये भी है की आप अपनी पुरानी वेबसाइट को भी new पर Migrate कर सकते है और आपकी वेबसाइट डाउन भी नहीं होगी .
3. BackWPup
BackWPup एक बिलकुल फ्री प्लगइन जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट का बैकअप बना सकते है और उसे Dropbox, Amazon S3, Rackspace, FTP ,email या अपने computer में स्टोर भी सकते है .ये बहुत ही सिंपल सॉफ्टवेर है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसनी से बैकअप ले सकते है .
अपनी वेबसाइट की Restoring भी बहुत ही आसानी से अपने बैकअप को रिस्टोर कर सकते है . अगर आप BackWPup Pro version ले सकते है तो आपके इसके और दुसरे feature का इस्तेमाल कर सकते है .
4. BackUpWordPress
- BackupWordPress से आप आटोमेटिक बैकअप ले सकते है .
- इसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट का database और filesका भी बैकअप ले सकते है .
- फ्री Version में आप अपना बैकअप स्टोर नहीं कर सकते .
- Pro वर्जन में आप बैकअप को Dropbox, Google Drive, FTP पर स्टोर कर सकते है
5. UpdraftPlus
UpdraftPlus एक बिलकुल फ्री प्लगइन जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट का बैकअप बना सकते है और उसे Dropbox, Amazon S3, Rackspace, FTP ,email या अपने computer में स्टोर भी सकते है .ये बहुत ही सिंपल सॉफ्टवेर है जिसकी मदद से आप बहुत ही आसनी से बैकअप ले सकते है .
ये 5 बेस्ट plugin है जिसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट का बैकअप ले सकते हो और उसे कंही पर स्टोर भी कर सकते है .