HealthTips

लिंग कैंसर होने के कारण लक्षण बचाव व उपचार

लिंग कैंसर होने के कारण लक्षण बचाव व उपचार

जैसा कि हम सभी जानते हैं आजकल बहुत बड़ी बड़ी और खतरनाक बीमारियां फैली हुई है जिनसे कुछ समय में ही रोगी की मौत हो जाती है इसी तरह की एक बीमारी कैंसर भी है जो की बहुत खतरनाक बीमारी होती है इस बीमारी के लगने पर रोगी को बचाना बहुत मुश्किल होता है लेकिन कैंसर कई प्रकार का होता है कुछ कैंसर बहुत खतरनाक होते हैं.

जो कि रोगी के शरीर में दस्तक देने पर कुछ समय बाद ही उसको मौत के मुंह में धकेल देते हैं तो इसी तरह से ही लिंग कैंसर भी एक ऐसा ही खतरनाक कैंसर है तो इस ब्लॉग में कैंसर से जुड़ी हुई जानकारी देने वाले हैं इस ब्लॉग में हम आपको कैंसर होने के कारण, लक्षण, बचाव और उपचार आदि के बारे में विस्तार से बताएंगे.

 

लिंग कैंसर कैसे होता है ?

How does penis cancer occur? in Hindi  – लिंक का कैंसर भी दूसरे कैंसर की तरह खतरनाक व जानलेवा होता हैजो कि रोगी के लिए बहुत परेशानी खड़ी करता है और समय पर इलाज न मिलने से रोगी की मौत भी हो सकती है यह एक अलग प्रकार का कैंसर होता है यह कैंसर तब होता है जब किसी इंसान के लिंग में मौजूद कोशिकाएं सामान्य से ज्यादा बढ़ने लगती है

और उनमें ट्यूमर बनने लगता है धीरे-धीरे यह ट्यूमर और कोशिकाएं इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि रोगी की कुछ समय बाद मौत भी हो सकती है जब किसी इंसान को लिंक का कैंसर होता है तब उसके लिंग की त्वचा और उसके ऊतकों पर सबसे ज्यादा प्रभाव पड़ता है और यह कैंसर शरीर के दूसरे भागों में भी आसानी से फैल सकता है

लिंक का कैंसर रोगी के लिंग की त्वचा के आगे की ओर होता है लेकिन कई मामलों में है पीछे की तरफ पाया गया है लिंक का कैंसर ज्यादातर 40 से 70 वर्ष की आयु के व्यक्तियों में उत्पन्न होता है और कई बार यह रोग 20 वर्ष से कम आयु के लोगों में भी देखा गया है

लिंग कैंसर के कारण

Causes of penile cancer in Hindi – लिंग कैंसर उत्पन्न होने के कारण के बारे में बात की जाए तो यह कैंसर भी शरीर में उत्पन्न होने वाले दूसरे कैंसर की तरह ही उत्पन्न होता है और इसके भी वैसे ही कारण होते हैं जैसे कठोर परिश्रम करना, लगातार हस्तमैथुन करना, ज्यादा शारीरिक संबंध बनाना,अपने लिंग की सफाई न रखना,

ज्यादा बीड़ी सिगरेट तंबाकू व नशीली चीजों का सेवन करना, ज्यादा मिर्च मसालेदार व तले हुए भोजन का सेवन करना, ज्यादा गंदे खाद्य पदार्थों का सेवन करना, लिंक के ऊपर गहरी चोट लगना, ज्यादा दवाइयों का सेवन करना आदि समस्या के मुख्य कारण होते हैं लेकिन इसके अलावा इस समस्या के उत्पन्न होने के बारे में अभी तक कोई वैज्ञानिक कारण सामने नहीं आए हैं

लिंग कैंसर के लक्षण

Symptoms of penis cancer in Hindi – अगर लिंग कैंसर होने के लक्षणों के बारे में बात की जाए तो जब भी किसी इंसान को यह समस्या उत्पन्न होती है तब रोगी में इसके कई लक्षण दिखाई देते हैं जैसे रोगी के लिंग पर खुजली होना, रोगी के लिंग के ऊपर जलन होना, रोगी के लिंग से रिसाव होना,

रोगी के लिंग की त्वचा मोटी होना, रोगी के लिंग में दर्द होना, रोगी के लिंग से खून बाहर निकलना, रोगी के लिंग का रंग बदल जाना, रोगी की लिंग के ऊपर लाली दिखाई देना, रोगी के पेट और जांघों के बीच सूजन आना, रोगी को शारीरिक संबंध बनाते समय परेशानियां होना, रोगी के शरीर में आलस्य व चिड़चिड़ापन रहना,

धीरे-धीरे रोगी के शरीर में लिंग में दर्द बढ़ जाना, रोगी के लिंग के अंदर दर्द होना, रोगी लिंग की कोशिकाएं बाहर निकलना, रोगी की कोशिकाओं का मोटा होना, रोगी के लिंग की त्वचा अंदर की तरफ मुड़ जाना, रोगी के लिंग से दुर्गंध आना, आदि की समस्या के मुख्य लक्षण होते हैं इसके अलावा भी लिंग का कैंसर होने पर रोगी में कई अलग-अलग प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं

लिंग कैंसर के बचाव

Penis cancer prevention in Hindi – अगर किसी इंसान के लिंग पर कैंसर हो जाता है या लिंक कैंसर की कोई शुरुआती लक्षण दिखाई दे रहे हैं तब उस इंसान को किसी कई ऐसी बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है जो कि उसकी समस्या को आगे बढ़ने से रोकेंगे और उसके लिए फायदेमंद हो सकती है

  • रोगी को लगातार शारीरिक संबंध नहीं बनाने चाहिए
  • रोगी को ज्यादा हस्तमैथुन नहीं करना चाहिए
  • रोगी को बीड़ी सिगरेट तंबाकू आदि का सेवन बंद कर देना चाहिए
  • रोगी को ज्यादा एलोपैथिक दवा आदि का सेवन नहीं करना चाहिए
  • रोगी को मिर्च मसालेदार भोजन से परहेज करना चाहिए
  • रोगी को नियमित रूप से व्यायाम करने चाहिए
  • रोगी को खुली हवा में शेयर करनी चाहिए
  • अगर डॉक्टर आपको लिंग कैंसर के बारे में बता देते हैं तब आपको घबराना नहीं चाहिए
  • संबंध बनाते समय कंडोम का इस्तेमाल करना चाहिए
  • रोगी को अपने लिंग की साफ सफाई रखनी चाहिए
  • रोगी को अपने ऊपर चोट लगने पर तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाना चाहिए
  • अगर आपकी लिंक पर कैंसर की कोई भी लक्षण दिखाई दे रहे हैं तब आपको अपने लिंग के कैंसर की जांच करवानी चाहिए
  • आपको अपने लिंग के ऊपर अलग-अलग प्रकार की साबुन क्रीम व केमिकल युक्त शैंपू आदि का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
  • आपको अपने लिंग के ऊपर फोड़े होने पर उनको फ़ोड़ना नहीं चाहिए

लिंग कैंसर के उपचार

Penile Cancer Treatment in Hindi – अगर किसी इंसान के लिंग में कैंसर की समस्या हो जाती है तब उसको तुरंत किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाना चाहिए डॉक्टर रोगी के शरीर लिंग कैंसर के कई अलग-अलग प्रकार के टेस्ट करते हैं जैसे बायोप्सी, स्टीटोस्कोपी, शारीरिक परीक्षण और m.r.i. जैसे टेस्ट करने के बाद के इनके रिजल्ट के आधार पर डॉक्टर आपके कैंसर का इलाज शुरू करते हैं

समय पर इलाज मिलने से आपकी इस समस्या को ठीक किया जा सकता है लेकिन यदि आप इस समस्या को शुरू में हल्के में ले लेते हैं आप को जान का खतरा हो सकता है अगर आपके शरीर में इस समस्या की कोई भी शुरुआती लक्षण हो जाते हैं तब आपको झाड़-फूंक आदि में विश्वास नहीं करना चाहिए और डॉक्टर से अपने लिंग कैंसर की जांच करवानी चाहिए

लिंग कैंसर होने के कारण लक्षण बचाव व उपचार आदमी के प्राइवेट पार्ट में फंगल इंफेक्शन पेनिस स्किन प्रॉब्लम इन हिंदी पेनिस पर दाने का इलाज Ling par safed parat jamna पेनिस स्किन कट in Hindi medicine पेनिस पर लाल निशान पेनिस इन्फेक्शन के घरेलू उपाय पेनिस का इलाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button